मंगलवार, 26 जनवरी 2021

श्री रावेन्द्र सिहं सरस्वती हायर सेकेण्डरी स्कूल जमुनिहा त्योथर जिला रीवा मे गणतन्त्र दिवस धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा. मधुकर द्विवेदी जी (वरिष्ठ पत्रकार)

 श्री रावेन्द्र सिहं सरस्वती हायर सेकेण्डरी स्कूल जमुनिहा त्योथर जिला रीवा मे गणतन्त्र दिवस धूमधाम से मनाया गया ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा. मधुकर द्विवेदी जी (वरिष्ठ पत्रकार) ने ध्वजारोहण किया। और राष्ट्गान से कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ।मुख्य अतिथि श्री द्विवेदी ने माॅ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यर्पण एव दीप प्रज्जवलित किया ।विशिष्ट अतिथि श्री बी. एल. सिह पूर्व प्राचार्य सूती ,श्री इन्द्रसेन सिह ‌संचालक हीरालाल सिह टीचर टेनिगं कालेज चौखडा ,श्री लल्ला सिहं पूर्व ब्याख्याता पटहट, श्री बबऊ सिह ब्याख्याता पटहट,जे. बी. सिह पटहट के.बी. सिह रोहणी प्रसाद सिह ने महापुरुषो के छाया चित्र पर माल्यर्पण किया।अतिथियो का स्वागत विद्यालय के शिक्षक श्री राजेन्द्र प्रसाद यादव ,सतेन्द्र सिह,राकेश सिह, अजीत सिह,अजय यादव,धीरज सिह ,रजनीश बर्मा,सोनकुमार यादव,रूमन सिह,शिवानी सिह,मान सिह पाल ने किया। स्वागत भाषण संस्था के संचालक श्री राकेश सिहं ने किया ।

मुख्य अतिथि श्री द्विवेदी ने । छात्रो को और मेहनत करने की शलाह दी और बडो का सम्मान करे उनसे सीख ले माता पित का सम्मान करे ।विशिष्ट अतिथि श्री बी एल सिहं ने बच्चो को मन लगाकर पढने की बात कही । श्री इन्द्र सेन सिहं ने गणतन्त्र के महत्व को बताया ।श्री लल्ला सिह ने  संविधान पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम की अध्यक्षता समर जीत सिह ने किया अन्त मे सभी अतिथियो का आभार ब्यक्त किया और कार्यक्रम का समापन विद्यालय प्राचार्य श्री समर जीत सिह ने किया । इस अवसर पर प्रदीप सिह,बृजेन्द्र सिह (प्रबन्धक) राम लाल सिह,आनन्द सिह, पुष्पेन्द्र सिह, बिक्रमा सिह, शनी सिह ,मान सिह,तुलसीदास सिह, कमलाकर सिह एव अविभावक गण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक श्री राकेश कुमार सिह बघेल ने किया।।






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें