बुधवार, 27 जनवरी 2021

जवा रीवा सरदार पटेल स्मृति कबड्डी प्रतियोगिता का बेलगवा गांव में हुआ भव्य समापन। फाइनल मैच में ब्लाक जवा रही विजेता एवं ऊँचाडीह रही उप बिजेता

 सरदार पटेल स्मृति कबड्डी प्रतियोगिता का बेलगवा गांव में हुआ भव्य समापन।

फाइनल मैच में ब्लाक जवा रही  विजेता एवं ऊँचाडीह रही उप बिजेता






      आज जवा तहसील के ग्राम पंचायत बेलगवा में सरदार पटेल  स्मृति कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मैच ब्लाक जवा और ऊँचाडीह के बीच खेल गया  जहा पर ब्लाक जवा बिजयी रही।

आज सरदार पटेल स्मृति कबड्डी प्रतियोगिता के समापन के दिन चार टीमो का फाइनल  मैच खेला गया जहा पर पहला  मैच झलबा और जवा ब्लाक के बीच खेला गया जिसमें जवा ब्लाक बिजयी रही इसके बाद दूसरा सेमीफाइनल मैच  ऊँचडीह और स्टूडेंट क्लब जवा के  बीच जबरजस्त मुकाबला देखने को मिला जिसमे ऊँचडीह टीम बिजयी रही। 

इसके बाद  फाइनल मैच का जबरजस्त मुकाबला ऊंचाडीह और जवा ब्लाक के बीच खेला गया जहा पर जवा ब्लाक विजयी।

     प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में त्योंथर विधान सभा के पूर्व प्रत्यासी रमाशंकर सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप  में डॉक्टर टीपी सिंह,नागेन्द्र सिंह, भूपेंद्र सिंह, राजेन्द्र पांडेय ओमपाल सिंह मालिक,रामस्वरूप सिंह अमरबहादुर गुप्ता मौजूद रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता  शम्भू सिंह द्वारा किया गया।

कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी रामसुशील सिंह द्वारा किया।

जहा पर सबसे पहले मुख्य अतिथियों द्वारा सरदार पटेल जी के प्रतिमा में  पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित किया  गया इसके बाद खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद  पहला मैच  जवा ब्लाक और  ऊंचाडीह के बीच खेला गया था।

जहा पर मुख्य अतिथि ने कहा कि खिलाड़ियों को खेल की भावना से खेलना चाहिए,सभी खिलाड़ियों  को हमेशा नशा मुक्त होना चाहिए यदि खिलाड़ी स्वास्थ्य रहेंगे तो अच्छा खेल,खेल पाएंगे।

जहा पर मुख्य रूप से अनिल सिंह किसान नेता,विजय सिंह, विवेक सिंह दीपू, लालजी सिंह बब्बा सिंह,,रामनरेश सिंह, सुखीनन्द सिंह राममनोरथ विश्वकर्मा,कामता पांडेय,संतराज सिंह, रामवकस मिश्रा,दिनेश सिंह ,रामउजागर सिंह, महेंद्र सिंह, सुरेश सिंह, संजय सिंह जनपद सदस्य सहित हजारो खिलाड़ी एवं दर्शक मौजूद रहे।



रिपोर्ट विवेक सिंह


        

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें