शुक्रवार, 15 जनवरी 2021

किसान बिल वापस लेने के लिए आज त्योंथर मुख्यालय के सामने चक्का जाम किया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रमाशंकर सिंह पटेल जी

 किसान बिल वापस करने किया गया चक्का जाम


त्योंथर।मोदी सरकार के द्वारा किसानों के विरुद्ध तीन काले कृषि बिल लागू किये जाने के कारण पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के आह्वान पर पूरे प्रदेश में चक्का जाम कर कृषि बिल को रद्द करने की मांग किये जाने के तत्वाधान में आज कांग्रेस कमेटी त्योंथर द्वारा किसानों के साथ मिल कर कांग्रेस नेता और पूर्व प्रत्याशी रमाशंकर सिंह पटेल जी के नेतृत्व में त्योंथर तहसील के सामने चक्का जाम किया गया और तीनों काले कानूनों को खत्म करने की मांग की गई और किसानों के सम्मान में 16 जनवरी से लगातार 25 जनवरी तक किसानों के साथ क्रमिक धरना देने का निर्णय लिया गया इस धरने की समाप्ति 26 जनवरी को किसानों के साथ ट्रैक्टर रैली निकाल कर की जाएगी।

कांग्रेस नेता रमाशंकर सिंह पटेल जी ने सभी कार्यकर्ताओं से अपील कि है कि कल से आयोजित क्रमिक धरने की ज्यादा से ज्यादा किसानो को जानकारी हो और धरने में पहुचने के साथ साथ 26 जनवरी को धरने की समाप्ति के दिन गाँव गाँव से किसान अपने ट्रैक्टर के साथ त्योंथर में आयोजित विशाल किसान रैली में पहुचे त की किसानों की समस्याओं को सरकार तक पहुचाई जा सके।

कार्यक्रम में मुख्यरूप से रामायण प्रसाद सिंह,मधुसूदन सिंह,बिंद्रा तिवारी,सनत तिवारी,रामनरेश तिवारी,पत्रकार मोहम्मद सफी,रणबहादुर सिंह,लालमणि आदिवासी,दिनेश सिंह, राजबहादुर सिंह,मंगल खान,बलबीर सिंह,समीर पांडेय,विवेक सिंह दीपू,विजय कश्यप,नरेंद्र सिंह,दिनेश पाल सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता और किसान उपस्थित रहे।



।।जय जवान,जय किसान।।

1 टिप्पणी:

  1. आपके विचारो से और काम से मै भी सहमत हूं विवेक भाई जी मोदी अपने तीनो कानून वापस करो

    जवाब देंहटाएं