शनिवार, 23 जनवरी 2021

रीवा/जवा.पंचायत गौहाना के पंचायत भवन में सम्पन्न हुआ कार्यक्रम किशोरी,बालिकाओं सहित बच्चो को कराया गया भोजन।।

 ग्राम पंचायत गौहाना में मनाया गया बालिका दिवस,साथ ही कुपोषित बच्चो को वितरित किया गया थैला व पोषण आहार।।


किशोरी,बालिकाओं सहित बच्चो को कराया गया भोजन।।


ग्राम पंचायत गौहाना के पंचायत भवन में सम्पन्न हुआ कार्यक्रम




         रीवा/जवा मध्यप्रदेश


जवा जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत गौहाना के पंचायत भवन में आज बालिका दिवस मनाया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच कृष्ण शरण दीक्षित व बबंधर आंगनबाड़ी निर्मला यादव ने किया।बालिका दिवस के अवसर सरपंच कृष्ण शरण दीक्षित द्वारा कुपोषित बच्चो को पोषण आहार के साथ साथ पढ़ाई हेतु थैला का वितरण किया गया,वही किशोरी बालिकाओं सहित सभी बच्चो को भोजन भी कराया गया ।बबंधर आंगनवाड़ी निर्मला यादव ने कई कुपोषित बच्चो को एकत्रित कर उनको कार्यक्रम में सम्मिलित कर थैला व पोषण आहार वितरित किया साथ ही उन्होंने संकल्प लिया कि आगे भी ऐसे बच्चो को चिन्हित कर उनके देखभाल व पोषण आहार की व्यवस्था समय समय पर करती रहेंगी।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सरपंच कृष्ण शरण दीक्षित ने कहा कि हम हमेशा से ही गौहाना पंचायत के अन्य गांव में भी कार्यक्रम संचालित करते है जिससे ऐसे परिवारों जहां बच्चे कुपोषित हों लाभ दिलाया जा सके और आगे भी ऐसे आयोजन तथा जनता के हितार्थ कार्य करते रहेंगे ,तत्पश्चात कार्यक्रम में आये हुए सभी बच्चो को थैला व पोषण आहार वितरण सहित भोजन कराकर कार्यक्रम सम्पन्न किया गया।इस अवसर पर प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत गौहाना के सचिव अखिल सिंह तोमर,रोजगार सहायक अखिलेश सिंह,ग्राम सभा की नोडल अधिकारी नीलम सिंह सुपरवाइजर आंगनवाड़ी,शीला सिंह आंगनबाड़ी, उर्मिला सिंह पटेल सहित अन्य ग्रामीणजन मौजूद रहे।।।।।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें