शनिवार, 16 जनवरी 2021

रीवा/जवा मध्यप्रदेश पानी की किल्लत से झूझ रहा ग्राम पंचायत केचुहा,पी एच ई विभाग के अधिकारियो सहित सरपंच व सचिव खामोश चुनाव के समय पैर तक पकड़ लेते है नेता,चुनाव जीतने के बाद हो जाते है चंपत:- ग्रामीण

 पानी की किल्लत से झूझ रहा ग्राम पंचायत केचुहा,पी एच ई विभाग के अधिकारियो सहित सरपंच व सचिव खामोश।।


दो किलोमीटर दूर पैरा गांव से लाना पड़ता है पीने का पानी,ग्रामवासी परेशान


चुनाव के समय पैर तक पकड़ लेते है नेता,चुनाव जीतने के बाद हो जाते है चंपत:-- ग्रामीण



       रीवा/जवा मध्यप्रदेश


एक तरफ सरकार अपने मजबूत दाबो की ताल ठोकती आ रही है वही जिम्मेदारों की उदासीनता के कारण अत्यधिक पिछड़ा ग्राम पंचायत केचुहा है जहां पीने के पानी की किल्लत लगातार बनी हुई है,कही हैण्डपम्प खराब पड़े है कही हैण्डपम्प है ही नही ग्रामीण पीने के पानी के लिए दो किलोमीटर दूर पैरा गांव जाया करते है।पी एच ई विभाग के अधिकारियों से कई बार शिकायत की गई परंतु इस तरफ ध्यान नही दिया गया और आज हालात यह है कि इतनी कड़कड़ाती ठंड में लोगो को पीने के पानी की किल्लत आन पड़ी है,ग्रामीणों के अनुसार चुनाव के समय नेता भी पैर पकड़ने से बाज नही आते,सब अपने अपने दावे ठोकते रहते है और चुनाव जीतने के बाद गांव की तरफ मुख नही फेरते अगर ऐसा ही बना रहा तो आने वाले चुनाव में अब जनता चुनाव का बहिष्कार करेगी,पानी नही तो वोट नही ।

समाजसेवी पिंटू शुक्ल ने उठाई मांग,जल्द पीने के पानी की व्यवस्था करे सरकार।।

वही गांव के समाजसेवी पिंटू शुक्ला ने जनता का दुख मीडिया के सामने जाहिर किया और सत्ता पक्ष सरकार से मांग उठाई है कि जल्द से जल्द हैण्डपम्प लगवाए जाय तथा खराब हैण्डपम्प की मरम्मत करवाई जाए जिससे ग्रामीणों को हो रही परेशानी से निजात मिल सके।।।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें