त्योंथर//चाकघाट
मध्यप्रदेश व उत्तरप्रदेश सीमा पर चाकघाट बाजार सहित 38 गावों की जनता के सुरक्षा के लिहाज से इस समय चाकघाट थाने मे थाना प्रभारी नही है जिससे कानून ब्यवस्था भगवान भरोशे चल रही है वता दे कि गाली गलौज का विडियो वायरल होने के बाद थाना चाकघाट प्रभारी शैल यादव को हटाया गया है जबकि हफ्ते भर वाद भी नये थाना प्रभारी की नियुक्ति नही हुई उधर पदस्थ पुलिस कर्मियों की कार्य प्रणाली भी प्रभारी के न होने से श्री दिख रही है इस संदर्भ में नागरिकों का कहना है कि इस समय पुलिस ब्यवस्था के लिहाज से थाने मे प्रभारी की नियुक्ति का न होना आश्चर्य है क्योंकि थाना के सामने से ही मोटरपार्ट कि दुकान में चोरों ने धवा बोला आष्चर्य की बात है कि थाने के सामने से ही, एक तरफ जनता की सुरक्षा और उधर प्रयागराज का माघमेला है और आगे अमावस्या बसंत पंचमी जैसे पर्वो पर चाकघाट से हजारों लोग आवागमन करते है जबकि आपराधिक व असामाजिक तत्वों को भी थाना प्रभारी के पदस्थ न होने से खुली छूट है ऐसे मे अगर विभागीय अधिकारी ध्यान नही देते तो कभी भी कोई घटना हो सकती है

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें