शुक्रवार, 29 जनवरी 2021

त्योंथर रीवा 30 जनवरी 2021 को श्री रावेन्द्र सिह सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जमुनिहा त्योथर जिला रीवा

30 जनवरी 2021 को श्री रावेन्द्र सिह सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जमुनिहा त्योथर जिला रीवा (म.प्र) मे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को शहादत दिवस (शहीद दिवस) के रूप मे मनाया गया ।महात्मा गाधी को 30 जनवरी 1948  शाम 5.15 बजे  दिल्ली के बिडला मन्दिर मे नाथूराम गोडसे ने गोली मार कर हत्या

कर दी थी ।।

जमुनिहा विद्यालय  परिवार ने राष्ट्रपिता  महात्मा गांधी के चरणो मे श्रद्धा सुमन अर्पित किया

 ‌श्री समर जीत सिह प्राचार्य एव शिक्षक राजेन्द्र प्रसाद यादव ,सतेन्द्र सिह,अजय यादव, अजीत सिह,धीरज सिह, मान सिह,रजनीश बर्मा राकेश कुमार सिह ,सोनकुमार यादव ने महात्मा गाधी के छायाचित्र पर माल्यर्पण कर श्रद्धाजली अर्पित की




बुधवार, 27 जनवरी 2021

जवा रीवा सरदार पटेल स्मृति कबड्डी प्रतियोगिता का बेलगवा गांव में हुआ भव्य समापन। फाइनल मैच में ब्लाक जवा रही विजेता एवं ऊँचाडीह रही उप बिजेता

 सरदार पटेल स्मृति कबड्डी प्रतियोगिता का बेलगवा गांव में हुआ भव्य समापन।

फाइनल मैच में ब्लाक जवा रही  विजेता एवं ऊँचाडीह रही उप बिजेता






      आज जवा तहसील के ग्राम पंचायत बेलगवा में सरदार पटेल  स्मृति कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मैच ब्लाक जवा और ऊँचाडीह के बीच खेल गया  जहा पर ब्लाक जवा बिजयी रही।

आज सरदार पटेल स्मृति कबड्डी प्रतियोगिता के समापन के दिन चार टीमो का फाइनल  मैच खेला गया जहा पर पहला  मैच झलबा और जवा ब्लाक के बीच खेला गया जिसमें जवा ब्लाक बिजयी रही इसके बाद दूसरा सेमीफाइनल मैच  ऊँचडीह और स्टूडेंट क्लब जवा के  बीच जबरजस्त मुकाबला देखने को मिला जिसमे ऊँचडीह टीम बिजयी रही। 

इसके बाद  फाइनल मैच का जबरजस्त मुकाबला ऊंचाडीह और जवा ब्लाक के बीच खेला गया जहा पर जवा ब्लाक विजयी।

     प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में त्योंथर विधान सभा के पूर्व प्रत्यासी रमाशंकर सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप  में डॉक्टर टीपी सिंह,नागेन्द्र सिंह, भूपेंद्र सिंह, राजेन्द्र पांडेय ओमपाल सिंह मालिक,रामस्वरूप सिंह अमरबहादुर गुप्ता मौजूद रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता  शम्भू सिंह द्वारा किया गया।

कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी रामसुशील सिंह द्वारा किया।

जहा पर सबसे पहले मुख्य अतिथियों द्वारा सरदार पटेल जी के प्रतिमा में  पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित किया  गया इसके बाद खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद  पहला मैच  जवा ब्लाक और  ऊंचाडीह के बीच खेला गया था।

जहा पर मुख्य अतिथि ने कहा कि खिलाड़ियों को खेल की भावना से खेलना चाहिए,सभी खिलाड़ियों  को हमेशा नशा मुक्त होना चाहिए यदि खिलाड़ी स्वास्थ्य रहेंगे तो अच्छा खेल,खेल पाएंगे।

जहा पर मुख्य रूप से अनिल सिंह किसान नेता,विजय सिंह, विवेक सिंह दीपू, लालजी सिंह बब्बा सिंह,,रामनरेश सिंह, सुखीनन्द सिंह राममनोरथ विश्वकर्मा,कामता पांडेय,संतराज सिंह, रामवकस मिश्रा,दिनेश सिंह ,रामउजागर सिंह, महेंद्र सिंह, सुरेश सिंह, संजय सिंह जनपद सदस्य सहित हजारो खिलाड़ी एवं दर्शक मौजूद रहे।



रिपोर्ट विवेक सिंह


        

मंगलवार, 26 जनवरी 2021

रीवा/जवा मध्यप्रदेश महर्षि वेदव्यास पब्लिक स्कूल जवा में किया गया ध्वजारोहण आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर महर्षि वेदव्यास पब्लिक स्कूल जवा में श्री जगदीश प्रसाद पांडेय

 रीवा/जवा मध्यप्रदेश


महर्षि वेदव्यास पब्लिक स्कूल जवा में किया गया ध्वजारोहण

 


आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर महर्षि वेदव्यास पब्लिक स्कूल जवा में श्री जगदीश प्रसाद पांडेय (से.नि.शिक्षक) द्वारा ध्वजारोहण किया गया ।जिसमे सर्वप्रथम महापुरुषों की प्रतिमाओं में माल्यार्पण कर भारत माता के जयघोष के साथ ध्वजारोहण किया गया ,एवं राष्ट्रगान  गाया गया,इस अवसर पर राम सभा द्विवेदी,मनीष मिश्रा,तरुणेंद्र द्विवेदी,केशवेंद्र द्विवेदी,पूनम पांडेय, सुयश मिश्रा,पीयूष मिश्रा,शिवम मिश्रा,ऋषभ मिश्रा एवं विद्यालय के प्राचार्य उमेश मिश्रा एवं संचालक बृजेन्द्र द्विवेदी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।।।।।।


जवा थाना परिसर में किया गया ध्वजारोहण।। आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर जवा थाना परिसर में ध्वजारोहण किया गया,

https://youtu.be/7fsDvS3R39g

        रीवा जवा मध्यप्रदेश



 जवा थाना परिसर में किया गया ध्वजारोहण।।

आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर जवा थाना परिसर में ध्वजारोहण किया गया,जिसमे सर्वप्रथम ध्वजारोहण कोय गया तथा राष्ट्रगान गाया गया एवं भारत माता के जयकारे लगाए गए ,जिसमें जवा थाना उप निरीक्षक प्रज्ञा पटेल ,हेमन्त बागरी,अनन्तराम तिवारी सहित समस्त जवा थाना पुलिसकर्मी मौजूद रहे।।।।

श्री रावेन्द्र सिहं सरस्वती हायर सेकेण्डरी स्कूल जमुनिहा त्योथर जिला रीवा मे गणतन्त्र दिवस धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा. मधुकर द्विवेदी जी (वरिष्ठ पत्रकार)

 श्री रावेन्द्र सिहं सरस्वती हायर सेकेण्डरी स्कूल जमुनिहा त्योथर जिला रीवा मे गणतन्त्र दिवस धूमधाम से मनाया गया ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा. मधुकर द्विवेदी जी (वरिष्ठ पत्रकार) ने ध्वजारोहण किया। और राष्ट्गान से कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ।मुख्य अतिथि श्री द्विवेदी ने माॅ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यर्पण एव दीप प्रज्जवलित किया ।विशिष्ट अतिथि श्री बी. एल. सिह पूर्व प्राचार्य सूती ,श्री इन्द्रसेन सिह ‌संचालक हीरालाल सिह टीचर टेनिगं कालेज चौखडा ,श्री लल्ला सिहं पूर्व ब्याख्याता पटहट, श्री बबऊ सिह ब्याख्याता पटहट,जे. बी. सिह पटहट के.बी. सिह रोहणी प्रसाद सिह ने महापुरुषो के छाया चित्र पर माल्यर्पण किया।अतिथियो का स्वागत विद्यालय के शिक्षक श्री राजेन्द्र प्रसाद यादव ,सतेन्द्र सिह,राकेश सिह, अजीत सिह,अजय यादव,धीरज सिह ,रजनीश बर्मा,सोनकुमार यादव,रूमन सिह,शिवानी सिह,मान सिह पाल ने किया। स्वागत भाषण संस्था के संचालक श्री राकेश सिहं ने किया ।

मुख्य अतिथि श्री द्विवेदी ने । छात्रो को और मेहनत करने की शलाह दी और बडो का सम्मान करे उनसे सीख ले माता पित का सम्मान करे ।विशिष्ट अतिथि श्री बी एल सिहं ने बच्चो को मन लगाकर पढने की बात कही । श्री इन्द्र सेन सिहं ने गणतन्त्र के महत्व को बताया ।श्री लल्ला सिह ने  संविधान पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम की अध्यक्षता समर जीत सिह ने किया अन्त मे सभी अतिथियो का आभार ब्यक्त किया और कार्यक्रम का समापन विद्यालय प्राचार्य श्री समर जीत सिह ने किया । इस अवसर पर प्रदीप सिह,बृजेन्द्र सिह (प्रबन्धक) राम लाल सिह,आनन्द सिह, पुष्पेन्द्र सिह, बिक्रमा सिह, शनी सिह ,मान सिह,तुलसीदास सिह, कमलाकर सिह एव अविभावक गण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक श्री राकेश कुमार सिह बघेल ने किया।।






समस्त ग्रामवासियों एवं क्षेत्रवासियों एवं देश वासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं सरपँच सुनीता देवी रेही तहसील त्योंथर रीवा

 समस्त ग्रामवासियों एवं क्षेत्रवासियों एवं देश वासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं सरपँच सुनीता देवी रेही तहसील त्योंथर रीवा


सोमवार, 25 जनवरी 2021

त्योंथर रीवा समस्त ग्रामवासियों एवं क्षेत्रवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं सरपंच दिनकर प्रसाद द्विवेदी ग्राम पंचायत महुली तहसील त्योंथर रीवा मध्यप्रदेश

  समस्त ग्रामवासियों एवं क्षेत्रवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं    सरपंच  दिनकर प्रसाद द्विवेदी  ग्राम पंचायत महुली तहसील त्योंथर रीवा मध्यप्रदेश



Republic Day Speech Ideas: हर साल 26 जनवरी हम गणतंत्र दिवस (Gantantra Diwas) मनाते हैं। पूरे देश में जगह-जगह झंडे (Tiranga) फहराए जाते हैं। लेकिन क्या आपने कभी गौर किया है, कि गणतंत्र दिवस (Republic Day) और स्वतंत्रता दिवस (Indpendence Day) पर झंडा फहराने का तरीका अलग होता है।

समस्त ग्रामवासियों एवं क्षेत्रवासियों एवं देश वासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं डॉ विवेक सिंह पत्रकार त्योंथर रीवा मध्यप्रदेश

 समस्त ग्रामवासियों एवं क्षेत्रवासियों एवं देश वासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं  डॉ विवेक सिंह पत्रकार त्योंथर रीवा मध्यप्रदेश


ना सर झुका है कभी और ना झुकाएंगे कभी
जो अपने दम पे जिए सच्चा  भारतीय है वही'
ये आन तिरंगा है,ये शान तिरंगा है,
अभिमान तिरंगा है, 
मुझे गर्व है में  एक भारतवासी हु !!!! 
71 वा गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर आप सभी को हार्दिक बधाइयां..!! 
जय हिन्द 
'वन्दे मातरम् 

समस्त ग्रामवासियों एवं क्षेत्रवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं सरपँच उषा देवी पाल पंचायत बारी कला तहसील त्योंथर रीवा मध्यप्रदेश

 समस्त ग्रामवासियों एवं क्षेत्रवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं  सरपँच उषा देवी पाल पंचायत बारी कला  तहसील त्योंथर रीवा मध्यप्रदेश





राष्ट्रपति क्यों फहराते हैं ध्वज?
राष्ट्रपति देश के संवैधानिक प्रमुख हैं और प्रधानमंत्री राजनीतिक। भारत का संविधान 26 जनवरी, 1950 को लागू किया गया था। जिस उपलक्ष्य में इस दिन गणतंत्र दिवस मनाया जाता है। इसी दिन देश को अपने पहले राष्ट्रपति (First President of India) भी मिले थे। डॉ. राजेंद्र प्रसाद (Dr Rajendra Prasad) ने इसी दिन राष्ट्रपति के रूप में कार्यालय संभाला था। इसलिए 26 जनवरी को राष्ट्रपति ध्वज फहराते हैं।


समस्त ग्रामवासियों एवं क्षेत्रवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं सरपंच विद्यावती ग्राम पंचायत राजापुर तहसील त्योंथर रीवा मध्यप्रदेश

 समस्त ग्रामवासियों एवं क्षेत्रवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं    सरपंच विद्यावती ग्राम पंचायत राजापुर तहसील त्योंथर रीवा मध्यप्रदेश




समस्त ग्रामवासियों एवं क्षेत्रवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं सरपँच। मीना सिंह तहसील त्योंथर रीवा मध्यप्रदेश

 समस्त ग्रामवासियों एवं क्षेत्रवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं   सरपँच मीना सिंह ग्राम पंचायत खमहा तहसील त्योंथर रीवा मध्यप्रदेश



समस्त ग्रामवासियों एवं क्षेत्रवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं सरपँच अशोक सिंह बघेल तहसील त्योंथर रीवा मध्यप्रदेश

 समस्त ग्रामवासियों एवं क्षेत्रवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं   सरपँच अशोक सिंह बघेल तहसील त्योंथर रीवा मध्यप्रदेश

Republic Day Speech Ideas: हर साल 26 जनवरी हम गणतंत्र दिवस (Gantantra Diwas) मनाते हैं। पूरे देश में जगह-जगह झंडे (Tiranga) फहराए जाते हैं। लेकिन क्या आपने कभी गौर किया है, कि गणतंत्र दिवस (Republic Day) और स्वतंत्रता दिवस (Indpendence Day) पर झंडा फहराने का तरीका अलग होता है।

समस्त ग्रामवासियों एवं क्षेत्रवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं सरपंच अनूप सिंह ग्राम पंचायत गोंद खुर्द तहसील त्योंथर रीवा मध्यप्रदेश

समस्त ग्रामवासियों एवं क्षेत्रवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं सरपंच अनूप सिंह ग्राम पंचायत गोंद खुर्द तहसील त्योंथर रीवा मध्यप्रदेश



26 जनवरी  और 15 अगस्त, दोनों  में ही मुख्य समारोह नई दिल्ली में आयोजित होता है। लेकिन जगह अलग -अलग होती है। 26 जनवरी में झंडोतोलन राजपथ (Rajpath) / इंडिया गेट (India Gate) पर किया जाता है। जबकि 15 अगस्त को लाल किला (Lal Qila) पर झंडा फहराया जाता है.....


समस्त ग्रामवासियों एवं क्षेत्रवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं समर जीत सिंह प्राचार्य,श्री रावेन्द्र सिंह सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जमुनिहा त्योथर जिला रीवा (मप्र) & अध्यक्ष प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ब्लाक त्योंथर जिला रीवा मप्र

 समस्त ग्रामवासियों एवं क्षेत्रवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं  समर जीत सिंह प्राचार्य,श्री रावेन्द्र सिंह सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जमुनिहा त्योथर जिला रीवा (मप्र) & अध्यक्ष प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ब्लाक त्योंथर जिला रीवा मप्र


राष्ट्रपति क्यों फहराते हैं ध्वज?
राष्ट्रपति देश के संवैधानिक प्रमुख हैं और प्रधानमंत्री राजनीतिक। भारत का संविधान 26 जनवरी, 1950 को लागू किया गया था। जिस उपलक्ष्य में इस दिन गणतंत्र दिवस मनाया जाता है। इसी दिन देश को अपने पहले राष्ट्रपति (First President of India) भी मिले थे। डॉ. राजेंद्र प्रसाद (Dr Rajendra Prasad) ने इसी दिन राष्ट्रपति के रूप में कार्यालय संभाला था। इसलिए 26 जनवरी को राष्ट्रपति ध्वज फहराते हैं।

समस्त ग्रामवासियों एवं क्षेत्रवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं सरपंच रामदयाल सिंह सूती त्योंथर रीवा

 समस्त ग्रामवासियों एवं क्षेत्रवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं सरपंच रामदयाल सिंह ग्राम पंचायत सूती तहसील त्योंथर रीवा



 वतन हमारा ऐसा की कोई ना छोड़ पाए

रिश्ता हमारा ऐसा की कोई ना तोड़ पाए
दिल एक है एक जान है हमारी
ये हिंदुस्तान शान है हमारी
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

रविवार, 24 जनवरी 2021

लोकार्पण माननीय शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री विडियो कानफ्रेंसिंग त्योंथर ग्राम पंचायत पटहट कला में नवनिर्मित केन्द्र क्रं .4 खमरा कला आँगनवाड़ी हुआ उद्घाटन

 लोकार्पण माननीय शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री म.प्र.द्वारा दिनांक 24-01-2021को विडियो कानफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला - रीवा वि.सं. त्योंथर ग्राम पंचायत पटहट कला में नवनिर्मित आँगनवाड़ी केन्द्र हुआ उद्घाटन क्रं .4 खमरा कला के भवन का लोकार्पण किया गया सरपँच अशोक सिंह एवं सचिव एवं सहायक सचिव







शनिवार, 23 जनवरी 2021

रीवा/जवा.पंचायत गौहाना के पंचायत भवन में सम्पन्न हुआ कार्यक्रम किशोरी,बालिकाओं सहित बच्चो को कराया गया भोजन।।

 ग्राम पंचायत गौहाना में मनाया गया बालिका दिवस,साथ ही कुपोषित बच्चो को वितरित किया गया थैला व पोषण आहार।।


किशोरी,बालिकाओं सहित बच्चो को कराया गया भोजन।।


ग्राम पंचायत गौहाना के पंचायत भवन में सम्पन्न हुआ कार्यक्रम




         रीवा/जवा मध्यप्रदेश


जवा जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत गौहाना के पंचायत भवन में आज बालिका दिवस मनाया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच कृष्ण शरण दीक्षित व बबंधर आंगनबाड़ी निर्मला यादव ने किया।बालिका दिवस के अवसर सरपंच कृष्ण शरण दीक्षित द्वारा कुपोषित बच्चो को पोषण आहार के साथ साथ पढ़ाई हेतु थैला का वितरण किया गया,वही किशोरी बालिकाओं सहित सभी बच्चो को भोजन भी कराया गया ।बबंधर आंगनवाड़ी निर्मला यादव ने कई कुपोषित बच्चो को एकत्रित कर उनको कार्यक्रम में सम्मिलित कर थैला व पोषण आहार वितरित किया साथ ही उन्होंने संकल्प लिया कि आगे भी ऐसे बच्चो को चिन्हित कर उनके देखभाल व पोषण आहार की व्यवस्था समय समय पर करती रहेंगी।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सरपंच कृष्ण शरण दीक्षित ने कहा कि हम हमेशा से ही गौहाना पंचायत के अन्य गांव में भी कार्यक्रम संचालित करते है जिससे ऐसे परिवारों जहां बच्चे कुपोषित हों लाभ दिलाया जा सके और आगे भी ऐसे आयोजन तथा जनता के हितार्थ कार्य करते रहेंगे ,तत्पश्चात कार्यक्रम में आये हुए सभी बच्चो को थैला व पोषण आहार वितरण सहित भोजन कराकर कार्यक्रम सम्पन्न किया गया।इस अवसर पर प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत गौहाना के सचिव अखिल सिंह तोमर,रोजगार सहायक अखिलेश सिंह,ग्राम सभा की नोडल अधिकारी नीलम सिंह सुपरवाइजर आंगनवाड़ी,शीला सिंह आंगनबाड़ी, उर्मिला सिंह पटेल सहित अन्य ग्रामीणजन मौजूद रहे।।।।।।

बुधवार, 20 जनवरी 2021

रीवा के जवा में आयोजित दिव्यांग शिविर में 590 दिव्यांगजनों को 730 सहायक उपकरण वितरित किये गये जिला प्रशासन, एलिम्को, भारतीय रेडक्रास

 रीवा के जवा में आयोजित दिव्यांग शिविर में 590 दिव्यांगजनों को 730 सहायक उपकरण वितरित किये गये




 जिला प्रशासन, एलिम्को, भारतीय रेडक्रास सोसायटी, सामाजिक न्याय, डीडीआरसी के संयुक्त तत्वाधान में एलिम्को कंपनी के सहयोग से जवा में दिव्यांग शिविर विधायक त्योंथर श्यामलाल द्विवेदी के मुख्य आतिथ्य में तथा दिव्यराज सिंह विधायक सिरमौर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्यामलाल द्विवेदी विधायक त्योंथर ने दिव्यांगों को उपकरण देने हेतु एलिम्को, जिला प्रशासन एवं भारतीय रेडक्रास सोसायटी रीवा को इस पुनीत कार्य के लिये धन्यवाद देते हुए कहा कि जो दिव्यांग वंचित रह गये हैं उन्हें भी अतिशीघ्र समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जायेगा। मुख्य अतिथि ने इस शिविर हेतु डॉ. इलैयाराजा टी कलेक्टर रीवा एवं श्री शैलेन्द्र सिंह संयुक्त कलेक्टर एवं एसडीएम संजीव पाण्डेय को ह्मदय से धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में दिव्यराज सिंह विधायक सिरमौर ने दिव्यांगों को दिये जा रहे 4 करोड़ 81 लाख के उपकरण उपलब्ध कराने हेतु शासन व रेडक्रास तथा एलिम्को के प्रयास को भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा कहा कि इस कार्य को आगे भी जारी रखा जाये।उन्होंने विधायक निधि से दिव्यांगों को राशि उपलब्ध कराने हेतु आश्वस्त किया। उन्होंने कहा कि मोटराइज्ड ट्राइसाइकल, स्मार्ट फोन, जैसे महंगे उपकरण/सहायक उपकरण पाकर दिव्यांग भी स्मार्ट हो गये हैं। मै सभी दिव्यांगजनों को उनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाये देता हूँ। एसडीएम श्री संजीव पाण्डेय एवं श्री राहुल नायक डिप्टी कलेक्टर ने शिविर के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। डॉ. बीके श्रीवास्तव सचिव रेडक्रास ने बताया कि शिविर में मोटराइज्ड ट्राइसाइकल 18, ट्राइसाइकल 130, व्हील चेयर 90, वैशाखी 122, वाकिंग स्टिक 100, स्मार्ट फोन 25, स्मार्ट केन 50, कृत्रिम हाथ पैर 70, एमएसआईडी किट 50, श्रवण यंत्र 130, सीपी चेयर 12, बेल स्लेट 2, रोलेटर 2 वितरित किये गये। 

कार्यक्रम में श्री कमलेश्वर सिंह जनपद अध्यक्ष जवा, श्री एके खान वाइस चेयरमैन रेडक्रास, श्री डीपी सिंह प्रदेश प्रतिनिधि रेडक्रास, डॉ. टीपी सिंह चेयरमैन जवा, एलिम्को टीम के प्रभारी नेता जी हरिचंदन सहित शिवांगी तिवारी, अर्पिता शुक्ला, संदीप सिंह, सतीश, अमित कुमार, खण्ड पंचायत अधिकारी अभयराज मिश्रा, नागेन्द्र सिंह, नितिन मिश्रा, नीरज कुमार मिश्र, श्यामशंकर सिंह, नंदलाल, केशव प्रसाद वर्मा, उपस्थित रहे। 

सोमवार, 18 जनवरी 2021

त्योंथर के ग्राम पंचायत अतरैला 12 में सचिव ने लगा दी भ्रष्टाचार की झड़ी... आवास योजना सहित विभिन्न योजनाओं में हितग्राहियों से मोटी रकम की करते रहे है मांग

 त्योंथर रीवा


त्योंथर के ग्राम पंचायत अतरैला 12 में सचिव ने लगा दी भ्रष्टाचार की झड़ी... आवास योजना सहित विभिन्न योजनाओं में हितग्राहियों से मोटी रकम की करते रहे है मांग व जो मोटी रकम देने में है असमर्थ उन्हें योजनाओ से कर रहे वंचित... साथ ही मोटी रकम लेकर अपात्र लोगों को दे रहे हैं आवास सहित विभिन्न योजनाओं का लाभ... ग्रामीणों के मुताबिक सचिव आकाश त्रिपाठी द्वारा ग्राम पंचायत में जमकर कर रहे फर्जीवाड़ा परंतु लिखित शिकायत के बाद भी अधिकारियों द्वारा नहीं दिया जा रहा है ध्यान। मीडिया कर्मी को देख समस्या को अवगत कराते बूढ़ी अम्मा की आंखों से छलके आंसू 



त्योंथर//चाकघाट मध्यप्रदेश व उत्तरप्रदेश सीमा पर चाकघाट बाजार सहित 38 गावों की जनता के सुरक्षा के लिहाज से इस समय चाकघाट थाने मे थाना प्रभारी नही है जिससे कानून ब्यवस्था

 त्योंथर//चाकघाट


मध्यप्रदेश व उत्तरप्रदेश सीमा पर चाकघाट बाजार सहित 38 गावों की जनता के सुरक्षा के लिहाज से इस समय चाकघाट थाने मे थाना प्रभारी नही है जिससे कानून ब्यवस्था भगवान भरोशे चल रही है वता दे कि गाली गलौज का विडियो वायरल होने के बाद थाना चाकघाट प्रभारी शैल यादव को हटाया गया है जबकि हफ्ते भर वाद भी नये थाना प्रभारी की नियुक्ति नही हुई उधर पदस्थ पुलिस कर्मियों की कार्य प्रणाली भी प्रभारी के न होने से श्री दिख रही है इस संदर्भ में नागरिकों का कहना है कि इस समय पुलिस ब्यवस्था के लिहाज से थाने मे प्रभारी की नियुक्ति का न होना आश्चर्य है क्योंकि थाना के सामने से ही मोटरपार्ट कि दुकान में चोरों ने धवा बोला आष्चर्य की बात है कि थाने के सामने से ही, एक तरफ जनता की सुरक्षा और उधर प्रयागराज का माघमेला है और आगे अमावस्या बसंत पंचमी जैसे पर्वो पर चाकघाट से हजारों लोग आवागमन करते है जबकि आपराधिक व असामाजिक तत्वों को भी थाना प्रभारी के पदस्थ न होने से खुली छूट है ऐसे मे अगर विभागीय अधिकारी ध्यान नही देते तो कभी भी कोई घटना हो सकती है

रविवार, 17 जनवरी 2021

रीवा तहसील त्योंथर अंतर्गत ग्राम पंचायत गोंद खुर्द में अरुण सिंह द्वारा लगाई आरटीआई

बड़ी खबर 

त्योंथर रीवा 

मिनिस्ट्री ऑफ पंचायती राज आरटीआई अपडेट

 तहसील त्योंथर अंतर्गत ग्राम पंचायत गोंद खुर्द  में अरुण सिंह द्वारा लगाई आरटीआई 


पंचायत के रक्षक ही बने  भ्रष्टाचारी


अगर जल्द सुनवाई नहीं हुई तो रोज लगेगा आरटीआई


 अपात्र लोगों को मिलता है पंचायत से राशन 


फर्जी तरीके से नाम जोड़कर डाले जाते हैं बैंक अकाउंट में पैसे सबका लेंगे हम जल्दी हिसाब 


हम आप लोगो को बताना चाहता हूँ कि ग्राम पंचायत गोंद खुर्द में जो भी विकास के नाम पर कार्य हुआ है सरपंच सचिव के मर्जी से हुआ है  जो भी अभी तक कार्य हुआ है  पूरा पैसा निकाल कर कम पैसों में कार्य करवाते हैं और  उसी  पैसे से भरते हैं अपना बैंक अकाउंट 


अब चोरों कि नहीं गलेगी दाल जो फर्जी तरीके से बनवाते थे पंचायत के हर कार्य का स्लीप


अब जल्द देना पड़ेगा 2015 से 2020 तक का हिसाब 


रीवा तहसील त्योंथर अंतर्गत ग्राम पंचायत कूड़ी सरपंच सचिव के कृपा से कूड़ी पंचायत में भ्रष्टाचार बाढ़ रहा है कूडी के बेलहा गाव मे आज तक

 तहसील त्योंथर अंतर्गत ग्राम पंचायत कूड़ी सरपंच सचिव के कृपा से कूड़ी पंचायत में भ्रष्टाचार बाढ़ रहा है


 कूडी के बेलहा गाव मे आज तक कोई पहुच मार्ग न होने से बच्चो को पढने जाने एव गाव के लोगो को बाजार,तहसील त्योथर ,पंचायत भवन कूंडी आने जाने मे भारी परेशानी होती है। वही कूडी के ग्राम फुटौधा मे कई जगह पानी भर जाने से आवागमन  बाधित  हो जाता है  रास्ते मे चार - पाच फिट के गढ्ढे है जो मौत को दे रहे है दावत छोटे छोटे बच्चे इसी रास्ते से हो कर स्कूल जाते है  जिसे  टूटने फूटने की आशंका बनी रहती है। 

अगर गढ्ढे जल्द पटाया नहीं गया तो कोई बडी घटना घट सकती है

शनिवार, 16 जनवरी 2021

रीवा/जवा मध्यप्रदेश पानी की किल्लत से झूझ रहा ग्राम पंचायत केचुहा,पी एच ई विभाग के अधिकारियो सहित सरपंच व सचिव खामोश चुनाव के समय पैर तक पकड़ लेते है नेता,चुनाव जीतने के बाद हो जाते है चंपत:- ग्रामीण

 पानी की किल्लत से झूझ रहा ग्राम पंचायत केचुहा,पी एच ई विभाग के अधिकारियो सहित सरपंच व सचिव खामोश।।


दो किलोमीटर दूर पैरा गांव से लाना पड़ता है पीने का पानी,ग्रामवासी परेशान


चुनाव के समय पैर तक पकड़ लेते है नेता,चुनाव जीतने के बाद हो जाते है चंपत:-- ग्रामीण



       रीवा/जवा मध्यप्रदेश


एक तरफ सरकार अपने मजबूत दाबो की ताल ठोकती आ रही है वही जिम्मेदारों की उदासीनता के कारण अत्यधिक पिछड़ा ग्राम पंचायत केचुहा है जहां पीने के पानी की किल्लत लगातार बनी हुई है,कही हैण्डपम्प खराब पड़े है कही हैण्डपम्प है ही नही ग्रामीण पीने के पानी के लिए दो किलोमीटर दूर पैरा गांव जाया करते है।पी एच ई विभाग के अधिकारियों से कई बार शिकायत की गई परंतु इस तरफ ध्यान नही दिया गया और आज हालात यह है कि इतनी कड़कड़ाती ठंड में लोगो को पीने के पानी की किल्लत आन पड़ी है,ग्रामीणों के अनुसार चुनाव के समय नेता भी पैर पकड़ने से बाज नही आते,सब अपने अपने दावे ठोकते रहते है और चुनाव जीतने के बाद गांव की तरफ मुख नही फेरते अगर ऐसा ही बना रहा तो आने वाले चुनाव में अब जनता चुनाव का बहिष्कार करेगी,पानी नही तो वोट नही ।

समाजसेवी पिंटू शुक्ल ने उठाई मांग,जल्द पीने के पानी की व्यवस्था करे सरकार।।

वही गांव के समाजसेवी पिंटू शुक्ला ने जनता का दुख मीडिया के सामने जाहिर किया और सत्ता पक्ष सरकार से मांग उठाई है कि जल्द से जल्द हैण्डपम्प लगवाए जाय तथा खराब हैण्डपम्प की मरम्मत करवाई जाए जिससे ग्रामीणों को हो रही परेशानी से निजात मिल सके।।।


शुक्रवार, 15 जनवरी 2021

कलेक्टर के निर्देशन पर शासकीय विभागों के कर्मचारी अधिकारियों ने चलाया नगर में सफाई अभियान अस्पताल की पार्किंग व हॉकर्स कॉर्नर मैं अव्यवस्था देख भड़के कलेक्टर पार्किंग ठेकेदार को जुर्माने की नोटिस दिए जाने का निर्देश

 कलेक्टर के निर्देशन पर शासकीय विभागों के कर्मचारी अधिकारियों ने चलाया नगर में सफाई अभियान अस्पताल की पार्किंग व हॉकर्स कॉर्नर मैं अव्यवस्था देख भड़के  कलेक्टर पार्किंग ठेकेदार को जुर्माने की नोटिस दिए जाने का  निर्देश



अस्पताल की पार्किंग व्यवस्था को देखते हुए कलेक्टर इलैया राजा टी के द्वारा पार्किंग ठेकेदार को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए वहीं अस्पताल चौराहे में हॉकर कॉर्नर में व्याप्त गंदगी  को देखकर वहां की व्यवस्थाओं को जल्द से जल्द सुधार  करने के निर्देश जारी किए हैं साथ ही कर्मचारियों के साथ मिलकर खुद सफाई करते नजर आए

आपको बता दें कि कलेक्टर इलैया राजा टी के निर्देशन पर आज सभी शासकीय  कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी नगर में सफाई करने के लिए निकले हुए थे वहीं दूसरी ओर कलेक्टर इलैयाराजा टी संजय गांधी अस्पताल आउटडोर सहित गांधी मेमोरियल अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद वहां के सफाई व्यवस्था का जायजा लिया उनके द्वारा कर्मचारियों के साथ मिलकर सफाई भी की गई 

इस दौरान अस्पताल के पार्किंग में अव्यवस्था को देखते हुए अस्पताल प्रशासन को सख्त निर्देश दिए हैं कि जितने भी प्राइवेट वाहन एवं एंबुलेंस खड़े रहते हैं उन्हें कैंपस से बाहर किया जाए साथ ही आउटडोर में बनी पार्किंग को हटाने का निर्देश दिया है हॉकर्स कॉर्नर में पर्याप्त   गंदगी को देखते हुए खुद सफाई करने उतरे कलेक्टर इलैयाराजा टी ने वहां के दुकानदारों सहित नगर निगम प्रशासन को हॉकर्स कॉर्नर में साफ-सफाई सहित वहां की व्यवस्था संबंधी निर्देश दिए है

किसान आंदोलन के समर्थन में सड़क में उतरी कांग्रेस,किया धरना प्रदर्शन व चकाजाम मध्यप्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव तरुणेंद्र द्विवेदी की अगुवाई में सम्पन्न हुआ प्रदर्शन।

किसान आंदोलन के समर्थन में सड़क में उतरी कांग्रेस,किया धरना प्रदर्शन व चकाजाम।।


मध्यप्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव तरुणेंद्र द्विवेदी की अगुवाई में सम्पन्न हुआ प्रदर्शन।


         रीवा/जवा मध्यप्रदेश




मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी व जिला कांग्रेस कमेटी रीवा के निर्देशानुसार आज जवा ब्लॉक के अतरैला बाजार में किसान विरोधी बिल वापस लेने तथा किसान आंदोलन के समर्थन में मध्यप्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव तरुणेंद्र द्विवेदी की अगुवाई में धरना प्रदर्शन व चकाजाम किया गया,इस अवसर पर किसान विरोधी बिल वापस लेने की बातें कही गई तथा एवं किसान एकता के नारे लगाए गए साथ ही संबोधन के बाद चकाजाम किया गया एवं जवा तहसीलदार भुवनेश्वर सिंह एवं अतरैला थाना प्रभारी बी एस बागरी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौप कर धरना प्रदर्शन स्थगित किया गया,,आपको अवगत करा दें कि कार्य्रकम को संबोधित करते हुए जवा जनपद अध्यक्ष कमलेश्वर सिंह पटेल ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा पारित कृषि कानून को वापस लेने की मांग को लेकर ये धरना प्रदर्शन व चकाजाम किया जा रहा है एवं आवश्यकता पड़ने पर हम दिल्ली तक कूच करेंगे तथा किसानों के समर्थन में हमेशा तत्पर रहेंगे वही कार्यक्रम में सराहनीय योगदान देते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता डाँक्टर अरुणेंद्र शेखर मिश्रा ने कहा कि किसान विरोधी कानून के खिलाफ हर मोर्चे पर किसानों के साथ कांग्रेस खड़ी है व कांग्रेस का हर कार्यकर्ता व हर युवा एक साथ उठ खड़ा हुआ है हम किसानो के समर्थन में सदैव लगे रहेंगे एवं कार्यक्रम की अगुवाई कर रहे किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव तरुणेंद्र द्विवेदी ने कहा कि अभी यह कार्यक्रम नम्र है अगर जल्द से जल्द किसान विरोधी नया कृषि कानून वापस नही लिया गया तो हम सब उग्र आंदोलन करने मजबूर होंगे एवं आवश्यकता अनुसार धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे साथ ही दिल्ली में धरना में शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आये हुए किसानों का आभार व्यक्त किया।वही पूर्व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामनरेश तिवारी,नहर अध्यक्ष धनेन्द्र द्विवेदी,अल्पसंख्यक के अध्यक्ष अजहर खान,प्रभाकर सिंह पटेल सहित कई कांग्रेसियो ने कार्यक्रम को संबोधित कर अपने अपने विचार व किसानों के हितार्थ अपनी बातें रखते हुए धरना प्रदर्शन सम्पन्न कराते हुए सफल योगदान दिया,इस अवसर पर मुख्य रूप से साधुशरण मिश्रा,कमलेश पांडेय,विष्णु देव तिवारी,प्रवीण सिंह भौठी ऋषभ द्विवेदी,हिमांशू द्विवेदी,अमित द्विवेदी,गुड्डू शुक्ला,संदीप तिवारी,आशीष तिवारी,जगदीश आदिवासी,शशि भूषण द्विवेदी,राजू सिंह,अतुल तिवारी,दिनेश मिश्रा सहित सैकड़ों किसान ,समाजसेवी ,कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।।।।।।

किसान बिल वापस लेने के लिए आज त्योंथर मुख्यालय के सामने चक्का जाम किया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रमाशंकर सिंह पटेल जी

 किसान बिल वापस करने किया गया चक्का जाम


त्योंथर।मोदी सरकार के द्वारा किसानों के विरुद्ध तीन काले कृषि बिल लागू किये जाने के कारण पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के आह्वान पर पूरे प्रदेश में चक्का जाम कर कृषि बिल को रद्द करने की मांग किये जाने के तत्वाधान में आज कांग्रेस कमेटी त्योंथर द्वारा किसानों के साथ मिल कर कांग्रेस नेता और पूर्व प्रत्याशी रमाशंकर सिंह पटेल जी के नेतृत्व में त्योंथर तहसील के सामने चक्का जाम किया गया और तीनों काले कानूनों को खत्म करने की मांग की गई और किसानों के सम्मान में 16 जनवरी से लगातार 25 जनवरी तक किसानों के साथ क्रमिक धरना देने का निर्णय लिया गया इस धरने की समाप्ति 26 जनवरी को किसानों के साथ ट्रैक्टर रैली निकाल कर की जाएगी।

कांग्रेस नेता रमाशंकर सिंह पटेल जी ने सभी कार्यकर्ताओं से अपील कि है कि कल से आयोजित क्रमिक धरने की ज्यादा से ज्यादा किसानो को जानकारी हो और धरने में पहुचने के साथ साथ 26 जनवरी को धरने की समाप्ति के दिन गाँव गाँव से किसान अपने ट्रैक्टर के साथ त्योंथर में आयोजित विशाल किसान रैली में पहुचे त की किसानों की समस्याओं को सरकार तक पहुचाई जा सके।

कार्यक्रम में मुख्यरूप से रामायण प्रसाद सिंह,मधुसूदन सिंह,बिंद्रा तिवारी,सनत तिवारी,रामनरेश तिवारी,पत्रकार मोहम्मद सफी,रणबहादुर सिंह,लालमणि आदिवासी,दिनेश सिंह, राजबहादुर सिंह,मंगल खान,बलबीर सिंह,समीर पांडेय,विवेक सिंह दीपू,विजय कश्यप,नरेंद्र सिंह,दिनेश पाल सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता और किसान उपस्थित रहे।



।।जय जवान,जय किसान।।

माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा चलाए जा रहे 'सम्मान' कार्यक्रम महिला जागरूकता के संबंध में श्रीमान पुलिस अधीक्षक रीवा श्री राकेश कुमार सिंह

 माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा चलाए जा रहे 'सम्मान' कार्यक्रम महिला जागरूकता के संबंध में श्रीमान पुलिस अधीक्षक रीवा श्री राकेश कुमार सिंह व एडिशनल एसपी  श्री शिवकुमार वर्मा के निर्देश पर सीएसपी महोदय श्री एस. एन. प्रसाद  थाना प्रभारी विस्वविद्यालय श्री एसपी चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक अभिषेक पाण्डेय, उप निरीक्षक रामनरेश तिवारी द्वारा स्टाफ के साथ महिला जागरूकता अभियान के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं को  उनके अधिकारों एवं कानूनी प्रावधानों के संबंध में जानकारी दी गई एवं उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया|


बुधवार, 13 जनवरी 2021

जवा सीईओ के संरक्षण में फर्जी अंकसूची से नौकरी करने वाले रोजगार सहायक और सचिवों की हो रही बल्ले बल्ले। जवा सीईओ अरुण कुमार भारद्वाज के सह पर पूरे पंचायतों में खेला जा रहा है भ्रस्टाचार का खेल।

 जवा सीईओ के संरक्षण में फर्जी अंकसूची से नौकरी करने वाले रोजगार सहायक और सचिवों की हो रही बल्ले बल्ले। 


जवा सीईओ अरुण कुमार भारद्वाज के सह पर पूरे पंचायतों में खेला जा रहा है भ्रस्टाचार का खेल।


शिकायतों पर नही  होती कार्यवाही, किया जाता है सेटेलमेंट।



                   जवा जनपद पंचायत के कई ऐसे ग्राम पंचायत है जहाँ पर शिकायतों के बावजूद जवा सीईओ द्वारा लीपापोती करके उनके ऊपर कार्यवाही नही की गई। बल्कि जब से पद भार ग्रहण किया गया है तब से भ्रस्टाचार चरम पर हो गया है सभी सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक  निश्चिंत हो गए है क्योंकि उन्ही के जांच पर ही कार्यवाही की जाएगी,ऐसा जवा सीईओ का कहना है

तो भ्रस्टाचार में लगाम कैसे लगाई जा सकती है।

                   जहा पर एक बार पुनः फर्जी तरह से नौकरी हथियाने वालो को संरक्षण देने का आरोप लगाया जा रहा है कि ग्राम पंचायत गडेहरा के रोजगार सहायक प्रकाश मिश्रा द्वारा कक्षा 12 की कूट रचित फर्जी अंकसूची तैयार कर रोजगार सहायक की नियुक्ति हथियाने के मामले में कलेक्टर रीवा इलैया राजा टी द्वारा दिए गए जांच आदेश पर जिला पंचायत रीवा द्वारा कराई गई जांच उपरांत रोजगार सहायक की सेवा समाप्त करने तथा पुलिस प्रकरण पंजीबद्ध कराने का आदेश सीईओ जिला पंचायत रीवा द्वारा 30/11/2020 को दिया गया था। कि रोजगार सहायक की नियुक्ति निरस्त कर संविदा समाप्त करने का आदेश जवा  जनपद सीईओ नें जारी तो किया,लेकिन कूटरचना और धोखाधड़ी पर पुलिस प्रकरण नहीं दर्ज कराया गया।

बरिष्ठ अधिकारियों के आदेश, जहा पर जिला पंचायत सीईओ के निर्देश को दरकिनार कर सीईओ जवा आरोपी का बचाव कर संरक्षण दे रहें हैं। जैसा कि पूर्व में किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि रोजगार सहायक प्रकाश मिश्रा का इसके पूर्व मेट का प्रमाण पत्र भी कूटरचित फर्जी पाया गया था,जिस पर तत्कालीन कलेक्टर राहुल जैन ने संविदा समाप्त कर आपराधिक मामला दर्ज करनें का आदेश दिया था। इस मामले में जवा जनपद पंचायत के तत्कालीन सीईओ खरे नें आरोपी के साथ दुरभि संधि कर कलेक्टर रीवा के आदेश दिनांक15/3/2016 के परिपालन में संविदा समाप्त करने का आदेश 20/7/2018 जारी किया था  इसके ठीक दूसरे दिन बाद 23/7/2018 को अपना ही आदेश निरस्त कर संविदा यथावत कर दी थी सीईओ खरे नें आरोपी को बचाने के उद्देश्य से एक बार फिर तीसरा आदेश 03/08/2018 को जारी कर  प्रकाश मिश्रा की संविदा समाप्त करने का आदेश जारी कर दिया। सीईओ जवा द्वारा आदेश जारी करनें उन्हें खुद निरस्त कर देनें की बार बार दूषित प्रक्रिया को आधार बनाकर आरोपी ने हाईकोर्ट से स्थगन का लाभ ले लिया। जवकि कलेक्टर रीवा का आदेश दिनांक 15/3/2016 आज भी प्रभावशील है।

मेट के इस फर्जी प्रकरण के बाद कक्षा 12वी की फर्जी अंकसूची लगानें का दूसरा प्रकरण उजागर हुआ।

जिस पर तत्कालीन कलेक्टर रीवा में प्रथम दृष्टया अपराध प्रमाणित मानते हुए दिनांक 08/11/2019 को समय सीमा में जांच निर्देश दिए गया था इस समय सीमा के आदेश के परिपालन में साल भर से अधिक का समय बीत जाने के बाद जिला पंचायत पंचायत सीईओ द्वारा अब की गई कार्यवाही पर जवा सीईओ  अरुण भारद्वाज लंबित कर एक बार फिर आरोपी को बचाने की साज़िश रच रहे हैं। ऐसे ही कई मामले जवा जनपद अंतर्गत देखने को मिल रहे है जहाँ पर  नवागत सीईओ दिखाने के लिए कार्यवाही की रचना रचते है लेकिन आगे कुछ भी नही होता है  अब देखना यही होगा है कि कूट रचना जालसाजी और धोखाधड़ी के अभ्यस्त आरोपी पर जिला प्रशासन पुलिस प्रकरण पंजीबद्ध कर पाता है या पुराने प्रकरण की तरह कोई मौका देकर‌ किसी न्यायालयीन स्थगन का लाभ दिला दिया जाएगा।

भोपाल पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाई गई महिलाओं की सुरक्षा के लिए अभियान वही रीवा के थाना जनेह प्रभारी प्रदीप सिंह जी द्वारा एवं थाना जनेह सिपाही द्वारा महिलाओं

 भोपाल पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाई गई महिलाओं की सुरक्षा के लिए अभियान वही रीवा के


थाना जनेह प्रभारी प्रदीप सिंह जी द्वारा एवं थाना जनेह सिपाही द्वारा महिलाओं को सुरक्षा को देखते हुए दिए किये

निम्न जगहों पर भ्रमण जैसे समस्त ग्रामों एवं बस स्टैंड आगनबाडी प्रतिक्षालय विद्यालय आदि स्थानों पर पोस्टर लगाए और निम्न बातें कहे जैसे 100 नम्बर  पुलिस को सूचना दें एवं महिला हेल्पलाइन नंबर पर एवं निम्न नंबरों पर फोन कर अपनी समस्या बताएं पुलिस आपके साथ है


रिपोर्ट विवेक सिंह







मंगलवार, 12 जनवरी 2021

श्री रावेन्द सिंह सरस्वती हायर सेकेण्डरी स्कूल स्वामी विवेकानन्द की जयन्ती जमुनिहा विद्यालय परिवार विनम्र श्रद्धाजली अर्पित करता है।।

श्री रावेन्द सिंह सरस्वती हायर सेकेण्डरी स्कूल जमुनिहा त्योथर जिला रीवा मे स्वामी विवेकानन्द की जयन्ती को राष्र्टीय यूवा दिवस के रूप मे मनाया गया।

  सर्व प्रथम स्वामी जी के छायाचित्र पर     श्री समर जीत सिह प्राचार्य एव राजेन्द प्रसाद यादव, सतेन्द सिह,राकेश कुमार सिह, धीरज सिह,अजय यादव,अजीत सिह,रजनीश वर्मा, मान सिह सोनकुमार यादव , ने पुष्पगुच्छ एव श्रद्धाजलि अर्पित कर उन्हे याद किया  ।। 







 स्वामी विवेकानन्द जी को शत शत नमन।।

जमुनिहा विद्यालय परिवार विनम्र श्रद्धाजली अर्पित करता है।।

बुधवार, 6 जनवरी 2021

त्योंथर। मोदी सरकार के द्वारा किसानों के विरोध में पारित तीनों काले कानूनों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी द्वारा 12 जनवरी को पद्मधर पार्क रीवा में आयोजित किसान सम्मेलन

 कांग्रेस कमेटी त्योंथर की बैठक सम्पन्न



त्योंथर। मोदी सरकार के द्वारा किसानों के विरोध में पारित तीनों काले कानूनों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी द्वारा 12 जनवरी को पद्मधर पार्क रीवा में आयोजित किसान सम्मेलन में सभी विधानसभा के गाँव गाँव से किसानों के सम्मलित होने को लेकर आज विश्राम गृह पचामा में कांग्रेस पदाधिकारियो एवं किसानों की बैठक की गयी जिसमे कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष भगत शुक्ला जी,कार्यकारी अध्यक्ष गिरीश सिंह जी और कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व प्रत्याशी त्योंथर रमाशंकर सिंह पटेल जी सहित त्योंथर के वरिष्ठ नेता सभी मोर्चा संगठन के पदाधिकारी एवं भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और किसान उपस्थित रहे जिसमे 12 जनवरी को रीवा में आयोजित कार्यक्रम में भारी संख्या में पहुचने की अपील की गई।