आचार संहिता के साये में विदा हुई दुर्गा,चाक चौबंद व्यवस्था के बीच हुआ विसर्जन
‼️हुड़दंगों पर थी पुलिस की पैनी नजर,मुस्तैद रही जनेह पुलिस‼️
नवरात्रि के समापन पर दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन इस बार आचार संहिता के साये में हुआ।दरअसल प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के कारण आचार संहिता प्रभावशील है।ऐसे में इस बार नवरात्रि एवं दुर्गा विसर्जन के लिए प्रशासन द्वारा गाइडलाइन जारी की गई थी।ऐसे में पुलिस एवं प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड़ पर रहा।दुर्गा विसर्जन के लिए श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा गया तो कही भक्तो की आंखे नम हुई नजर आयी।बच्चे,बुजुर्ग एवं महिलाएं गाते,झूमते,थिरकते विसर्जन घाट तक पहुंचे।
त्योंथर अंचल में भी जगह-जगह दुर्गा विसर्जन के लिए प्रशासन द्वारा पूर्व से ही विसर्जित घाट चिन्हित किये गए थे।पुलिसकर्मियों ने भी घाटों पर पूरी मुस्तैदी दिखाई और शांतिपूर्ण मूर्ति विसर्जन हुआ।वही जनेह थानाक्षेत्र के पपौरा घाट,सूती बांध व रामघाट पर थाना जनेह का पुलिस बल मुस्तैद रहा।वही थानाप्रभारी शैल यादव ने पुलिकर्मियों संग हुड़दंगियो एवं शराबियो पर नजर बनाए हुए थे।विसर्जन घाटों पर भीड़ को नियंत्रित करने मूर्ति विसर्जित करने के लिए सीमित समय निर्धारित कर सीमित लोगो की ही घाट पर जाने दे रहे थे।इसके साथ ही नदी के गहरे व तीव्र जल प्रवाह के चलते छोटे बच्चों व महिलाओं पर भी पुलिस की नजर बनी हुई थी।सुबह 9 बजे से शुरू हुआ विसर्जन का क्रम शाम ढलने के पहले शांतिपूर्ण तरीके से समाप्त हुआ।विसर्जन के दौरान घाटो पर थानाप्रभारी शैल यादव,गढ़ी चौकी प्रभारी राहुल सोनकर,सहायक उपनिरीक्षक प्रमोद पांडेय,प्रधान आरक्षक धर्मेंद्र विश्वकर्मा,आरक्षक विपिन यादव, आरक्षक अतुल सिंह,आरक्षक धनन्जय यादव,आरक्षक रंजीत रावत सहित आईटीबीपी का बल मौजूद रहा।
【✍️ विवेक सिंह पत्रकार रजिस्टर्ड मीडिया मध्य प्रदेश】




कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें