त्योंथर कांग्रेस प्रत्यासी रमाशंकर सिंह का त्योंथर विधानसभा क्षेत्र में सघन जन सम्पर्क जारी
लोगो का मिल रहा भरपूर समर्थन।
कांग्रेस कार्यालय दुअरा में लोग प्रतिदिन कांग्रेस प्रत्यासी रमाशंकर सिंह के हाथों ले रहे कांग्रेस की सदस्यता
त्योंथर/ जैसे जैसे मतदान की तारीख पास आते जा रहे है वैसे वैसे त्योंथर विधसनसभ के कांग्रेस प्रत्यासी रमाशंकर सिंह का सघन जनसम्पर्क तेज होता जा रहा है जहा पर प्रतिदिन क्षेत्र के कई गांवों का दौराकर गरीब असहाय लोगो से मुलाकात कर उनके दुख दर्द को जानकर आशीर्वाद ले रहे है जिसमे लोगो का भरपूर समर्थन मिल रहा है क्षेत्र में एक सर्वे के मुताबिक इस बार कांग्रेस प्रत्यासी रमाशंकर सिंह मजबूत प्रत्यासी के रूप में नजर आ रहे है जिसका सबसे बड़ा कारण है एसटी/एससी और ओबीसी एवं सामान्य वर्ग का आपसी तालमेल।
वही आज त्योंथर कांग्रेस प्रत्यासी रमाशंकर सिंह ने बहराईचा, टड़हर, सोनवर्षा,ककरैला, घुसरूम,टगहा, नौबस्ता,भोथी,कैथा सहित अन्य कई गांवों में देर रात्रि 11 बजे तक जनसंपर्क कर लोगो से आशीर्वाद लिए।
उस दौरान प्रत्यासी के साथ सहयोगी साथी बिंद्रा प्रसाद तिवारी,महेंद्र सिंह कैथा,रामचंद्र सिंह होतीपूर्वा, रामलखन भुर्तिया, विजय शंकर भुर्तिया, त्यौंथर ब्लॉक अध्यक्ष शीलध्वज सिंह मौजूद रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें