मंगलवार, 24 अक्टूबर 2023

विजयादशमी पर रीवा जिले के थाना जनेह में हुआ शस्त्र पूजन,थानाप्रभारी समेत स्टाफ रहा मौजूद

 विजयादशमी पर रीवा जिले के थाना जनेह  में हुआ शस्त्र पूजन,थानाप्रभारी समेत स्टाफ रहा मौजूद

थाना प्रभारी बोले बुरे कार्यो को त्याग कर अच्छे कार्य की तरफ उठाये कदम





बुराई पर अच्छाई तथा असत्य पर सत्य की विजय के पर्व विजयादशमी पर पुलिस विभाग में भी शस्त्र पूजन करने की परंपरा है।इसी परंपरा के अनुसार शस्त्र पूजन के लिए जनेह थानाप्रभारी शैल यादव ने बकायदा शस्त्र सजाकर रखे थे,मौजूद पंडित ने मंत्रोच्चारण एवं पूरे विधि विधान से शस्त्र पूजन एवं वाहन पूजन अनुष्ठान संपन्न कराया।साथ ही क्षेत्र की खुशहाली एवं उन्नति के लिए हवन का भी आयोजन किया गया।शस्त्र पूजन एवं हवन कार्यक्रम की समाप्ति के उपरांत थानाप्रभारी शैल यादव के द्वारा उपस्थिति सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मुंह मीठा कराने के साथ ही समस्त क्षेत्र वासियों को दशहरा पर्व की शुभकामनाएं दी गयी।


इस मौके पर थानाप्रभारी शैल यादव ने कहा कि पूर्व की परंपरा के अनुसार दशहरा पर्व पर पुलिस विभाग में थानों में शस्त्रों का पूजन किया जाता है।जिसके चलते जनेह थाने में पंडित द्वारा शस्त्रों का पूजन कर सभी को रक्षा सूत्र बांधे गए है।थानाप्रभारी ने कहा कि आज के दिन को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है,इसलिए हमें सभी बुरे कार्यो का त्याग कर अच्छे कार्यो की ओर कदम उठाना चाहिए।जिससे आज का दिन सार्थक हो।थानाप्रभारी ने थाना के सभी कर्मचारियों से कहा कि आचार संहिता प्रभावशील होने के कारण आचार संहिता का पालन करने का सुझाव दिया साथ क्षेत्रवासियों से प्रेम एवं सद्भाव से इस त्योहार को मनाने की अपील की।इस मौके पर थानाप्रभारी शैल यादव,सहा.उपनि. कल्याण चन्द्र पांडेय,सहा.उपनि प्रमोद पांडेय,प्रधान आरक्षक सतेंद्र मिश्रा,आ.अतुल सिंह,विपिन यादव,अखिलेश मौर्य,ओपी नामदेव,रंजीत रावत समेत स्टाफ एवं क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।


जारी करता

विवेक सिंह पत्रकार रजिस्टर्ड मीडिया मध्य प्रदेश


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें