शनिवार, 28 अक्टूबर 2023

जनेह पुलिस ने आईटीबीपी व पुलिस जवानों के साथ निकाला फ्लैग मार्च

जनेह पुलिस ने आईटीबीपी व पुलिस जवानों के साथ निकाला फ्लैग मार्च


‼️एरिया डोमिनेंस के तहत हुआ मार्च,भयमुक्त मतदान का दिया संदेश‼️


शांतिपूर्ण मतदान में प्रशाशन की मद्त करने की अपील


मप्र में होने जा रहे आगामी विधानसभा चुनाव में शांतिपूर्ण तरीक़े से मतदान करने,आचार संहिता का सख्त पालन करने,शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव में पुलिस और प्रशासन का सहयोग करने और मतदाताओ को भय मुक्त करने के उद्देश्य को लेकर जनेह पुलिस व आईटीबीपी(इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस) के अधिकारियों व जवानों ने जनेह थानाक्षेत्र के बरहा,गढ़ी,सरुई,पपौरा,पनासी,चंद्रपुर,चौखडा,पटहट कला व अन्य गांवो में फ्लैग मार्च निकाला।विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने व आमजन के मन मे कानून व्यवस्था का अहसाह कराने के लिए एरिया डोमिनेंस के तहत थानाक्षेत्र के प्रमुख स्थानों में फ्लैग मार्च,संवेदनशील मतदान केंद्रों का भ्रमण एवं बॉर्डर नाका पटहट एवं घटेहा चेकिंग का निरीक्षण किया गया।




जनेह थानाक्षेत्र में शनिवार को निकले फ्लैग मार्च का नेतृत्व थानाप्रभारी शैल यादव ने किया।उनके साथ गढ़ी चौकी प्रभारी राहुल सोनकर भी साथ साथ रहे।थानाप्रभारी शैल यादव ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में आईटीबीपी व पुलिस जवानों के द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया और लोगो को जागरूक किया गया।उन्होंने मतदाताओ से कहा कि विधानसभा चुनाव में सभी लोग शांतिपूर्ण व भयमुक्त होकर मतदान करे।किसी भी चीज से घबराने की जरूरत नही है।अपराधियो से किसी प्रकार या फिर चुनाव में बाहुबली से भयमुक्त होकर बगैर लालच और प्रलोभन के साथ मतदान करे।थानाप्रभारी शैल यादव ने कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार की अशांति फैलाने की या कोई अनैतिक कार्य करने का प्रयास नही करेगा।शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखे।विधानसभा चुनाव को लेकर इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस फोर्स के करीब आधा सैकड़ा जवान आ चुके है।ये जवान फ्लैग मार्च,बॉर्डर में बैरियर चेकिंग के साथ ही क्षेत्र में नियंत्रण बनाये रखेंगे।जो भी असमाजिक तत्व चुनाव प्रभावित करने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ त्वरित कार्यवाही के लिए जनेह पुलिस को सूचित करें।चुनाव के चलते आचार संहिता प्रभाव से लागू है सभी लोग आचार संहिता का पालन कर शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराए जाने में सहयोग करे।इस दौरान थाना जनेह के उपनिरीक्षक राहुल सोनकर,सहायक उपनिरीक्षक कल्याणचंद्र पांडेय,सहायक उपनिरीक्षक प्रमोद पांडेय,प्रधान आरक्षक धर्मेंद्र विश्वकर्मा, आ.धनन्जय यादव,आ.रंजीत रावत सहित पुलिस बल मौजूद रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें