सोमवार, 31 मई 2021

हिन्दू युवा संघ द्वारा लगभग 15 दिनों से चलाए जा रहे सेवा समर्पित अभियान के तहत आज कल्याणपुर और जोड़ावर पुर गांव में वितरण किया गया राशन ।

 *कोई भूखा न सोए इसलिए हिन्दू युवा संघ के युवा घर तक पहुंचाकर दे रहे राशन*


हिन्दू युवा संघ द्वारा लगभग 15 दिनों से  चलाए जा रहे सेवा समर्पित अभियान  के तहत आज कल्याणपुर और जोड़ावर पुर गांव में वितरण किया गया राशन ।



जवा। कोरोना के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए हर तरफ से जोर आजमाइश की जा रही है। कोई बीमारी से लड़ रहा तो कोई लागू तालाबंदी में दो वक्त की रोटी मुहैया करवा रहा है। जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में लगातार समाजसेवी, जनप्रतिनिधियों द्वारा गरीब वर्ग के घरों तक राशन पहुंचाने का कार्य कर रहे है। ताकि इस महामारी के दौर में कोई भी गरीब, असहाय व्यक्ति या परिवार भूखा न सोने पाए। तराई क्षेत्र जवा में लगभग हर पंचायत में जहां से गरीब असहायों की जानकारी मिल रही हर जगह पं. शिवम तिवारी के नेतृत्व में राशन वितरण का कार्य किया जा रहा है।

निखिल तिवारी ने जानकारी देते हुए क्षेत्रीय विधायक एवं मंत्री जी से मांग की है की हमारे जोड़ावर पुर ग्राम में गरीब व्यक्ति रतन सिंह जी हैं जो की काफी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं उनके दवा हेतु कुछ राशि मुहैया कराएं और उनका इलाज कराने में सहयोग करें।सहयोगी के रूप में आज अजय मिश्रा,निखिल तिवारी,आशीष तिवारी रिशु सिंह,प्रसून दुबे आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट विवेक सिंह

रीवा के त्योंथर के पंचायत पटहट कला मे बार-बार लोगों को किया जा रहा है वैक्सीन के लिए जागरूकता सहायक सचिव बृजेश तिवारी द्वारा वही आज 27 लोगों को वैक्सिंग लगाई गई

 रीवा के त्योंथर के पंचायत पटहट कला मे बार-बार लोगों को किया जा रहा है वैक्सीन के लिए जागरूकता  सहायक सचिव बृजेश तिवारी  द्वारा  वही आज 27 लोगों को वैक्सिंग लगाई गई  Anm सुमित्रा सिंह  जी  द्वारा  


आज लगभग 30 लोगों की वैक्सीन आई थी जिसमें से 90 परसेंट से ऊपर वैक्सीन लोगों को लगाई गई है वही  कुछ लोगों के अंदर भ्रमित हैं   जो  जोकि पंचायत द्वारा अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा लोगों को भ्रमित दूर कर रहे हैं मुख्य रूप से सहायक सचिव बृजेश तिवारी एवं सरपंच अशोक सिंह सचिव बृजेश सिंह  हल्का पटवारी  चंद्रदेव पांडे  एवं आशा निर्मला ,पाल   सुपरवाइजर सीमा सेन  अध्यापक मंगलेश्वर सिंह  

जहां मुख्य रूप से ग्रामवासी मौजूद थे

रामचंद्र सिंह

पूर्व सरपंच  प्रभाकर सिंह

संदीप  सेन

अध्याप धर्मेंद् सिंह 

सुरेश कुमार सेन 

एवं अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे  


रिपोर्ट विवेक सिंह  त्योथर रीवा मध्य प्रदेश

रविवार, 30 मई 2021

विश्वास ट्रस्ट दिल्ली द्वारा ग्राम पंचायत घटेहा में कोविड 19 के बचाव एवं जन जागरूकता हेतु किया गया कार्यक्रम।

 विश्वास ट्रस्ट दिल्ली द्वारा ग्राम पंचायत घटेहा में  कोविड 19 के बचाव एवं जन जागरूकता हेतु किया गया कार्यक्रम।



    आज ग्राम पंचायत घटेहा में विश्वास ट्रस्ट दिल्ली द्वारा कोरोना संक्रमण के प्रकोप को देखते हुए ग्राम पंचायत  घटेहा के सरपंच सचिव,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा कार्यकर्ता के उपस्थिति में  ग्रामीणों को कोरोना किट, मास्क एवं सेनेटाइजर के साथ  जन जागरण अभियान के तहत लोगो को जागरूक किया गया। जहा पर डॉक्टर विश्वास कुमार और अधिवक्ता पुष्पराज सिंह द्वारा सभी लोगो की जांच कर किट वितरित किया गया। साथ ही उपस्थिति सभी लोगो को जागरूक करते हुए कहा कि सभी लोग मास्क पहने, दो गज की दूरी बना कर रखे, कोविड 19  वैक्सीन के टीके जरूर लगवाए।

  जो एक सराहनीय कार्य था  जहा पर अधिवक्ता पुष्पराज सिंह ने कहा कोरोना के प्रकोप को देखते हुए ऐसे कार्यक्रम करना चाहिए जब लोग जागरूक होंगे तभी इसके जड़ को खत्म कर सकते है।

 जहा पर मुख्य रूप से बलमंत सिंह, गुलाब,श्यामू समदड़िया,लवकुश सिंह,महेन्द्र पाण्डेय,देवदत्त सिंह, देवब्रत सिंह,आलोक कुमार सिंह, कमल सी नह दीपक सिंह अवधेश सिंह सरपंच रामजी यादव ,पीसीओ अन्तमेश उपाध्याय,सचिव सुरेन्द सिंह रोजगार सहायक नित्यानंद मिश्रा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मीना सिंह कार्यकर्ता सियादुलारी आशा गुलाबकली की सराहनीय भूमिका है।


✍ रिपोट विवेक सिंह

त्योंथर रीवा

शनिवार, 29 मई 2021

उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी बोर्ड की दसवीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द कर दी हैं। इस साल दसवीं कक्षा के छात्रों को बिना परीक्षा के ही अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा। दसवीं की परीक्षाओं को रद्द

 विस्तार


उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी बोर्ड की दसवीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द कर दी हैं। इस साल दसवीं कक्षा के छात्रों को बिना परीक्षा के ही अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा। दसवीं की परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला मुख्यमंत्री योगी ने लिया है। दरअसल, कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कारण दसवीं की परीक्षाओं को रद्द करने के कयास काफी पहले से लगाए जा रहे थे, लेकिन इस पर आखिरी फैसला मुख्यमंत्री योगी को करना था। उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने शनिवार को दसवीं कक्षा की परीक्षा को रद्द करने का एलान किया। वहीं, 12वीं की परीक्षा जुलाई के दूसरे सप्ताह में आयोजित की जाएगी। इस संबंध में जल्द ही विस्तृत समय सारिणी जारी की जाएगी।

*रिपोर्ट विवेक सिंह*

जवा तहसील के फिनो पेमेंट बैंक के संचालकों के मनमानी से उपभोक्ता हो रहे परेसान पैसे निकालने के एवज पर यूबीआई बैंक के सामने ही 10 रुपये हजार से 20 रुपये हजार

 जवा तहसील के फिनो पेमेंट बैंक के संचालकों के मनमानी से उपभोक्ता हो रहे परेसान।


 पैसे निकालने के एवज पर यूबीआई बैंक के सामने ही 10 रुपये हजार से 20 रुपये हजार 

तक  उपभोक्ताओं से बसूला जाता पैसा है


एलडीएम आर के सक्सेना जी ने कहा कि उपभोक्ताओं से पैसा लेने एवं नियुक्ति स्थान पर नही होने पर करे एफआईआर।



        जवा/ पूरे जिले में जिस ओर देखा जाय भ्रस्टाचार चरम पर है  और उपभोक्ता इसका शिकार होता जाता है लेकिन उनकी सुनवाई करने वाला कोई नही है। इसी तरह भरस्टाचार का  मामला  फिनो पेमेंट बैंक के संचालकों के द्वारा किया जा रहा  जिसका शिकार गरीब असहाय, एवं किसान हो रहे जो पैसा निकालने के एवज में  पैसा दे रहे है।  कहा जाता है कि बैंक में हर उपभोक्ता के पैसा सुरक्षित है और जहा से गरीब अपने अबश्यक्तानुसार निःशुल्क पैसे निकाल और डाल सकते है  लेकिन आये दिन उपभोक्ताओं द्वारा शिकायते आ रही है कि जब से प्राइवेट फिनो पेमेंट बैंक का संचालन हुआ है तब से उपभोक्ता परेसान है जबकि शासन ने असहाय गरीव, गांव के किसानों जो बैंक तक नही पहुच पाते है उनके सुविधा के लिए फिनो पेमेंट बैंक की अनुमति दी गयी है लेकिन  ऐसा कही भी देखने को नही मिल रहा है फिनो वाले गांव में जाकर अपनी सेवाएं दे रहे है तहसील जवा में जितने भी नियुक्ति हुई है वो सभी संचालक बैंक के आसपास ही अपनी अपनी दुकान लगाकर बैठे रहते है  जिसकी शिकायते पहले भी आ चुकी है कि फिनो पेमेंट संचालकों द्वारा कभी ज्यादा पैसा निकालकर उपभोक्ताओं को कम देना ,या अंगूठा लगवाकर सर्वर नही है कहकर वापिस करना, बाद में पैसे का गोलमाल करने की शिकायते आ चुकी है।

इतना ही नही इनके द्वारा बैंक के सामने ही अपनी अपनी दुकाने लगा कर  खुले आम उपभोक्ताओं से  10 रुपये हजार से लेकर

20 रुपये हजार तक लिया जा रहा है  जब उनसे कहा पूछा जाता है कि ये  उपभोक्ताओ से पैसे क्यो लिया जा रहा है तो उनका जवाव होता है हम प्राइवेट वाले है  पैसा लगे। इसी तरह से वहां पर मौजूद  फिनो पेमेंट बैंक के संचालक बंटू गुप्ता का कहना है कि जो करना हो कर लो हम लोग प्राइवेट वाले है  यूनियन बैंक हमे पैसा नही देता  है ।

हम स्वतंत्र है हमारी मर्जी चाहे जो करे। जब उनसे सवाल किया जा रहा था   तब  बंटू गुप्ता की बहिन और उसकी मा द्वारा 100 नंबर की धौस दिखाई जा रही थी चोरी और सीना जोरी की।

      उन्हें नही मालूम की चाहे कोई प्राइवेट बैंक हो या सरकारी किसी उपभोक्ता से पैसा लेने का कोई हक नही हैं ऐसा करने पर जेल भी भेजा जा सकता है।।

जहा पर यूबीआई बैंक के  शाखा प्रवन्धक मोहन जी का कहना है कि किसी भी फिनो संचालक को किसी उपभोक्ता से पैसे लेने का अधिकार नही है बैंक का नियम सभी के लिए एक समान  होता है चाहे प्राइवेट हो या सरकारी बैंक।

               जब इस संबंध में यूबीआई बैंक के एलड़ीएम आर के सक्सेना जी से जब बातें की गई तो उनका कहना है कि किसी भी फिनो संचालक द्वारा किसी उपभोक्ता से पैसा नही लिया जा सकता है  उनकी नियुक्ति ही  गरीब,असहाय  गांव के किसानों के सुविधा के लिए की गई है ताकि उन्हें गांव में ही पैसे मिल जाये,यदि किसान असहाय लोग 10 से 15 किलोमीटर का सफर तय करके बैंक तक आ जाते तो उन्हें क्या सुविधा मिली, वो तो बैंक से ही पैसे ले सकते है  इसलिए जिनकी जहा नियुक्ति हुई है वो वही रहकर कार्य कर सकता है न कि बैंक के पास ।

 यदि बैंक के सामने फिनो पेमेंट बैंक वाले दुकान लगाते है या उपभोक्ताओं से पैसे लेते है तो उनके ऊपर मुकदमा दर्ज कराया जा सकता है। 

     जहा पर जवा थाना प्रभारी महोदय और यूबीआई बैंक के शाखा प्रवन्धक से ऐसे फिनो संचालकों पर दंडात्मक कार्यवाही करने की मांग की गई

शुक्रवार, 21 मई 2021

रीवा भोपाल NSUI द्वारा फीस माफी के लिए चलाई जा रही मुहिम के साथ हूं

 रीवा भोपाल NSUI द्वारा फीस माफी के लिए चलाई जा रही मुहिम के साथ हूं  मध्य प्रदेश सरकार   सीएम शिवराज सिंह चौहान उर्फ मामा से मांग कर रहे है सारे  विधार्थी कोरोना महामारी में  सभी छात्रों की फीस माफ किया जाए 






#शिक्षा_है_हमारा_मूल_ अधिकार_इससे_न_करो_व्यापार ||


*रिपोर्ट विवेक सिंह

गुरुवार, 20 मई 2021

हिन्दू युवा संघ के "सेवा समर्पित अभियान" के तहत दूसरे दिन ग्राम पंचायत बरहुला में हुआ राशन वितरण युवा समाजसेवी अजीत तिवारी के निर्देशन एवं श्री तरुणेंद्र द्विवेदी जी के मार्गदर्शन

 हिन्दू युवा संघ के "सेवा समर्पित अभियान" के तहत दूसरे दिन ग्राम पंचायत बरहुला में हुआ राशन वितरण


युवा समाजसेवी अजीत तिवारी के निर्देशन एवं श्री तरुणेंद्र द्विवेदी जी के मार्गदर्शन एवं पंडित शिवम तिवारी जी के नेतृत्व में तराई क्षेत्र में गरीब एवं असहाय लोगों की हो रही मदद

युवाओं ने जब राशन वितरण करने के लिए लोगों के पास पहुंचे तो गरीबों ने अपनी सारी समस्याएं युवाओं से बताई युवाओं का कहना है की ग्राम पंचायत बरहुला के मोहनपुर में कुछ ऐसे गरीब असहाय एवं विकलांग लोग हैं जिन्हें शासन प्रशासन द्वारा न पेंशन दी जा रही ना ही राशन दिया जा रहा सरकार से अपील है की इन्हे राशन और पेंशन दिया जाना चाहिए।


जवा। लॉकडाउन के दौरान हिन्दू युवा संघ के युवा साथी



समाजसेवक द्वारा दूसरे बाहरी राज्य से आए मजदूरों और गरीब परिवारों को राशन वितरित कर रहे हैं। सभी झुग्गी झोपड़ियों में प्रवासी मजदूर और गरीबों को राशन दे रहे हैं। लोगों ने बताया कि इस कठिन समय में जब लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है, वहीं उन्होंने सभी के सहयोग से गरीबों और जरूरतमंद की मदद करने का प्रयास किया है। कोरोना वायरस के खिलाफ हमारी लड़ाई में सामाजिक गड़बड़ी प्रमुख कारण है। लॉकडाउन के कारण बाजार, गली मोहल्लों में सन्नाटा है और पुलिस की तरफ से नाकाबंदी की गई है। इसी के साथ हिन्दू युवा संघ महासचिव पंडित शिवम तिवारी द्वारा गरीबों को राशन दिया, साथ ही ग्रामीण जनों को मास्क सेनेटाइजर देकर उन्हें उनका उपयोग करने के तरीके बताए और लोगों को जागरूक भी किया उन्होंने बताया की कोरोना की रोकथाम में हर वर्ग दे रहा देश का साथ कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए गरीब अमीर हर वर्ग देश का साथ दे रहा है। 

सचिव अजय मिश्रा ने युवाओं का हौसला बढ़ाने के लिए एक लाइन कहा गिरने वालों को उठाना है  चाहने वालों को गले से लगाना है और बेसहारा लोगों के लिए सहारा बनना है यही हमारी पहचान है ।

उप सचिव निखिल तिवारी जी ने बताया कि इस मुश्किल घड़ी में बहुत से ऐसे लोग हैं जिनको अपनी दिनभर की रोटी के लिए परेशानी हो रही है,एवं उन्हें भूखे पेट सोना पड़ता है इसलिए हम सबने यह कदम उठाया है।

 इस मौके पर प्रसून दुबे (यशु),सागर मिश्रा,मोनू कोल,अजय वर्मा मौजूद रहे। आज के कार्य में मुख्य रूप से श्री चंदन द्विवेदी, प्राचार्य विनीत मिश्रा जी,श्री धीरज शुक्ला जी,सोनू शुक्ला जी, श्री जन्मेजय तिवारी जी,अभिषेक तिवारी (चौखन्डी), नलिन दुबे, राजजीत चतुर्वेदी जी,जयराम साहू जी, संदीप पटेल जी आदि का मुख्य रूप से सहयोग महत्वपूर्ण रहा।


रिपोर्ट विवेक सिंह

सोमवार, 17 मई 2021

रीवा/जवा मध्यप्रदेश :--जवा विकासखंड के अंतर्गत प्रारंभ में जाति आधारित बीपीएल सूची तैयार की गई पात्रधारी सूची न बनने के कारण जो लोग गरीब थे आज भी गरीब हैं जो अमीर

 बीपीएल सूची से  हटाया जाए अपात्रों का नाम ।


रीवा/जवा मध्यप्रदेश :--जवा विकासखंड के अंतर्गत प्रारंभ में जाति आधारित बीपीएल सूची तैयार की गई पात्रधारी सूची न बनने के कारण जो लोग गरीब थे आज भी गरीब हैं जो अमीर थे वह और अमीर होते जा रहे हैं मुख्य कारण यह है कि कई वर्ष पहले जिनका नाम बीपीएल सूची में जोड़ा गया था उस समय वे बेरोजगार थे जबकि वर्तमान में वे खुद और उनके पुत्र एवं बहू  शासकीय सेवा में आ गए हैं बड़े कारोबारी है भले ही चोरी करते हुए इनकम टैक्स का भुगतान न करते हो उनका भी नाम बीपीएल सूची में जोड़ा गया था उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होने के बावजूद भी बीपीएल धारी श्रेणी में है,सूची का पुनरीक्षण न होने के कारण बहुत से हर वर्ग के गरीब हैं जिनके माता-पिता संपन्न थे किंतु आपसी हिस्सा बांट के बाद बहुत ही छोटी काश्तकारी एवं मजदूरी में अपना जीवन यापन कर रहे लेकिन उनका नाम बीपीएल सूची में नहीं है इस सूची का आधार जाति नहीं अधिकतरआर्थिक होना चाहिए लेकिन दलित शोषित समाज के ऐसे‌ भी परिवारों के नाम जुड़े हैं जो काफी संपन्न है और शासकीय सेवा में है सवर्णों के ऐसे नाम सूची से बाहर है जो भूमिहीन है या तो बहुत ही छोटे काश्तकार हैऔर मजदूरी करके अपना जीवन बिता रहे हैं एक बड़ी विसंगति है। जिला प्रशासन को चाहिए कि जवा विकासखंड की पूरी सूची का पुनर परीक्षण किया जाए जिसमें वास्तविक रुप से पात्र व्यक्ति का नाम सूची में शामिल किया जाए और जिन की श्रेणी इनकम टैक्स एवं सेल टैक्स या तो भरते हैं या तो भरने लायक है लोगो ने कलेक्टर महोदय को ध्यान आकृष्ट कराते हुए ऐसे नाम सूची से बाहर किये जाने की मांग की है ।।।।।


स्वर्गीय पूर्व त्योंथर विधायक रामलखन सिंह की जवा में मनाई पूण्य तिथि। आज 17 मई 2021 को समाजवादी नेता स्वर्गीय रामलखन सिंह के 12वी पूण्य तिथि

 स्वर्गीय पूर्व त्योंथर विधायक रामलखन सिंह की जवा में मनाई पूण्य तिथि।


                     आज 17 मई 2021 को समाजवादी नेता स्वर्गीय रामलखन सिंह के 12वी पूण्य तिथि के अवसर पर नेता जी के अनुयायियों द्वारा जवा में श्रद्धांजिल सभा का आयोजन किया गया। जिसमे कोविड 19 के गाइड लाइंस का पालन करते  उनके प्रतिमा में माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित  करते हुए सच्ची श्रद्धांजिल दी गयी।

           श्रद्धांजलि सभा मे बोलते हुए नेता जी के राजनैतिक शिष्य डॉक्टर टी पी सिंह ने कहा कि स्वर्गीय नेता जी समाजवादी विचारक डॉक्टर राममनोहर लोहिया, जय प्रकाश नारायण एवं सुरेन्द्र मोहन के विचारों से ओतप्रोत थे नेता जी स्वर्गीय यमुना प्रसाद शास्त्री को अपना गुरु मानते थे।

नेता जी विद्द्यार्थी जीवन से ही संघर्षशील एवं दृढ़ता के साथ निर्णय लेने की क्षमता रखते थे 1975 में तत्कालीन प्रधान मंत्री स्वर्गीय इंद्रिरा गांधी के द्वारा लगाई गई इमरजेंसी में अपने संघर्ष शील साथियों स्वर्गीय सीताप्रसाद शर्मा, स्वर्गीय प्रेमलाल मिश्रा, स्वर्गीय चंद्रमणि त्रिपाठी, जनार्दन मिश्रा,रामलखन शर्मा और बृहस्पति सिंह सहित अनेको साथियों के साथ इमरजेंसी का विरोध करते हुए गिरफ्तारी दी थी और 19 माह तक  जेल में बन्द रहे।

जेल में मीसाबंदी रहते हुए तत्कालीन कलेक्टर का भरपूर विरोध के कारण जवलपुर जेल के शिप्ट किया गया।

नेता जी हमेशा किसानों, मजदूरों  और गरीवों के हक की लड़ाई लड़ते रहे एवं किसी के साथ अन्याय बर्दास्त नही किये।

जिले में आज भी नेता जी के विचारों को मानने वाले हजारों लोग है 

     आज उनके राजनीतिज्ञ विरासत को संभालने में  उनके पुत्र रमाशंकर सिंह में दिखती है।

जहा पर मुख्य रूप से डॉक्टर टीपी सिंह,अनिल सिंह ,चंद्रसेन सिंह,पंकज सिंह, कुशमेंद्र सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।




त्योथर रीवा दोहरे कानून के विरुद्ध कांग्रेस का धरना शौपा ज्ञापन विवेक सिंह दीपू आईटी सेल त्योथर पहलाद सिंह शिवाकांत सिंह अरविंद सिंह कांग्रेस कमेटी त्योथर के नेतृत्व में थाना जनेह के सामने धरना

 त्योथर रीवा


दोहरे कानून के विरुद्ध कांग्रेस का धरना शौपा ज्ञापन


विवेक सिंह दीपू  आईटी सेल त्योथर पहलाद सिंह  शिवाकांत सिंह अरविंद सिंह  कांग्रेस कमेटी त्योथर के नेतृत्व में थाना जनेह के सामने धरना


जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष त्रियुगीनारायण शुक्ला शहर अध्यक्ष गुरमीत सिंह मंगू कार्यकारी अध्यक्ष रमाशंकर सिंह के निर्देशानुसार  जनेह थाने के सामने धरना, दिया गया जिसका नेतृत्व विवेक सिंह दीपू आईटी  सेल  द्वारा किया गया, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क लगाकर धरना में ब्लाक त्योथर पहलाद सिंह  शिवाकांत सिंह अरविंद सिंह  शामिल रहे धरना उपरांत एक ज्ञापन पत्र थाना प्रभारी जनेह  प्रदीप सिंह जी  को सौंपा गया।धरना उपरांत विवेक सिंह दीपू आईटी सेल त्योथर पहलाद सिंह  शिवाकांत सिंह अरविंद सिंह  कांग्रेस कमेटी  त्योथर ने कहा कि पुलिस प्रशासन के दोहरे  कानून एवं पक्षपात पूर्ण रवैया का इसी तरह खुलकर विरोध किया जाएगा  और सबके लिए कानून सामान किया जाए वहीं अरविंद सिंह  किसान का कहना है कि शिवराज सरकार पूरी तरह  फेल हो चुकी है  यह लोग सरकार चलाने के काबिल नहीं है ना ही सरकार चला सकते हैं  किसान अपना  गेहूं बेचने के लिए 10 दिन से लाइन में लगा है  ना बोरा हैं ना ही कोई अधिकारी वा कर्मचारी सुनने वाला है  अगर किसान अपना गला लेकर जाता है तो वहीं पुलिस भी परेशान करती है कहती है मार्क्स नहीं है और अन्य तरह की समस्याएं पुलिस खड़ी करती हैं और जमकर नारे लगाए गए शिवराज सरकार  दोहरा कानून बंद करें




रिपोर्ट  विवेक सिंह

जवा 🅱️ब्रेकिंग जवा तहसीलदार सी एम सोनी के चेम्बर में उड़ रही सोशल

 

जवा 🅱️ब्रेकिंग

जवा तहसीलदार सी एम सोनी के चेम्बर में उड़ रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां,लॉक डाउन का खुल्ला उलंघन।लग जाती है भीड़,तहसीलदार रोक नही पा रहे,वही पत्रकार द्वारा कवरेज करने पर दलाल ने कहा यहां फ़ोटो खींचना अलाउ नही है।।


शनिवार, 15 मई 2021

त्योथर रीवा जानलेवा हमलावरों पर कड़ी कार्रवाई किए जाने बावत् यह मामला ग्राम कूडी , तहसील त्योथर , जिला रीवा ( म.प्र . ) का है । ग्राम निवासी आदित्य प्रताप सिंह ( पूर्व सरपंच

 त्योथर रीवा


जानलेवा हमलावरों पर कड़ी कार्रवाई किए जाने बावत् 





यह मामला ग्राम कूडी , तहसील त्योथर , जिला रीवा ( म.प्र . ) 

का है । ग्राम निवासी आदित्य प्रताप सिंह ( पूर्व सरपंच ) व वर्तमान सरपंच के घरवालों के बीच आपसी रंजिश रहती है । कुछ दिन पूर्व वर्तमान सरपंच पति अखिलेश प्रताप सिंह उर्फ विपिन सिंह पिता जयनारायण सिंह व उनके परिवार देवारा गाँव की सड़क पर बैरियर लगाकर लोगों से जबरन वसूली की जा रही थी जिसका आदित्य प्रताप सिंह व गाँव वालों द्वारा विरोध किया गया था और पुलिस से शिकायत के पश्चात ही वो बैरियर हट सका , जिससे ये सबको मारने की धमकी दे रहे थे । दिनांक 14/05/2021 को आदित्य प्रताप सिंह गाँव की एक प्राइवेट अस्पताल से दवा ले रहे थे तभी वहां अखिलेश प्रताप सिंह और महेन्द्र सिंह ने समूह के साथ धावा बोल दिया , उनके पास धारदार हथियार थे जिससे वे जानलेवा हमला करने लगे और जान से मारने की कोशिश करने लगे । लोगों के द्वारा चाकू व डंडे से कई वार किए गए जिससे आदित्य प्रताप सिंह के सिर व शरीर में कई गंभीर घाव हो गए । उनके बचाव में जब अशोक सिंह और राजू सिंह सामने आ गए तो उन पर भी जानलेवा हमला किया गया जिससे उन्हें भी कई गंभीर चोटें भाई । अतः श्रीमान आपसे निवेदन है कि जानलेवा हमलावरों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो और पीडितों को न्याय मिले थाना जनेह प्रभारी 



शनिवार, 8 मई 2021

विश्व रेडक्रास दिवस पर जवा रीवा रेडक्रास सोसायटी के चेयरमैन डा.टी पी सिंह के द्वारा वितरित किया मास्क।

 विश्व रेडक्रास  दिवस पर जवा रीवा रेडक्रास सोसायटी के चेयरमैन डा.टी पी सिंह के द्वारा वितरित किया मास्क।



              आज विश्व रेडक्रास दिवस  के अवसर पर जवा उप रेडक्रास सोसायटी के चेयरमैन डॉक्टर टी पी सिंह ने पूरे जवा बाजार और जवा चौराहे में घूम घूमकर लोगो को मास्क का वितरण  किये । 

आपको बता दे कि आज के दिन डॉक्टर सर हेनरी ड्यूनान्ट के जन्म दिवस के रूप में पूरे विश्व मे  मनाया जा रहा है क्योंकि सर हेनरी  रेडक्रास के जनक थे जहाँ पर हर वर्ष बड़े ही धूमधाम के साथ जवा में कार्यक्रम किया जाता था लेकिन आज पूरे देश मे कोरोना जैसे महामारी के बजह से कलेक्टर रीवा के निर्देश पर सम्पूर्ण लॉक डाउन  लगाया गया है  उसी का परिपालन करते हुए  डॉक्टर साहब ने  सोसल डिस्टेंसिंग के तहत 1000 हजार मास्क बाटे,ताकि लोग स्वयं और दूसरों को भी इस कोरोना के संक्रमण से बचा सके।

इसी तरह से अक्सर देखा जाता है  रेडक्रास सोसायटी समाजहित व देशहित  के लिए सराहनीय कार्य करती रहतीहै जो  चाहे गरीब असहाय की मदद हो या प्राकतिक आपदा, हर कदम में खड़ी रहती है।



बुधवार, 5 मई 2021

विभाग की भ्रस्टाचार हो रही उजागर। हम बात करने जा रहे हैं जवा मुख्यालय से महज आधा किलोमीटर की दूरी पर स्थति सितलहा टमस नदी के पुल पर लगी रेलिंग की। जिसे चोरो द्वारा चोरो कर के गायब

 सितलहा टमस नदी पुल पर लगे रेलिंग हो रही गयाब ।

राहगीरों को सत्ता रहा डर।


विभाग की भ्रस्टाचार हो रही उजागर।


            हम बात करने जा रहे हैं  जवा मुख्यालय से महज आधा किलोमीटर की दूरी पर स्थति सितलहा टमस नदी के पुल पर लगी रेलिंग की। जिसे चोरो द्वारा चोरो कर के गायब किया जा रहा है  जिसके कारण पुल से गुजरने वाले राहगीरों को डर सता रहा है कि रेलिंग न होने से हर आने जाने वालों लोगो को गिरने का खतरा बना हुआ है।


         बताया जाता है कि इसके एक माह पहले ही समाजसेवियों ने तहसीलदार को ज्ञापन देकर शिकायत की गई  एवं पत्रकारो के द्वारा कई बार मामले को सज्ञान में लेकर  मामले को उजागर किये थे  तब कही जाकर लोक निर्माण विभाग जवा द्वारा आनन फानन में रेलिंग लगाने का कार्य किया गया था लेकिन रेलिंग के पिलर विभाग द्वारा ऐसे लगाए गए कि जानकर होश उड़  जाए गे, इसी बजह से सारे पिलर अपने आप उखड़ रहे है।  इसके बावजूद भी पिलर और रेलिंग में सही ढंग से बिल्डिंग भी नही की गई।

जहा पर देखने और चेक करने से पता चला कि विभाग द्वारा गोलमाल करते हुए पिलर के गड्डों में नीचे मिट्टी और ऊपर से सीमेंट का लेप लगाया गया था जिसके कारण कुछ दिनों  के बाद चोरो द्वारा पिलर को उखाड़कर रेलिंग सहित गायब कर रहे है। 

वही विभाग के इस कृत्य को देखते हुए जनमानस में आक्रोश व्याप्त है