टीकमगढ़ पुलिस ने जन संवाद को बनाया प्राथमिकता, जिलाभर में जनसुनवाई शिविरों का सफल आयोजन
मध्य प्रदेश टीकमगढ़ संवाददाता धर्मेंद्र सिंह लोधी
जन विश्वास और पारदर्शी प्रशासन
की दिशा में पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई के नेतृत्व में जिले में जनसुनवाई शिविरों का आयोजन आज दिनांक 29 जुलाई 2025 मंगलवार के दिन जिला मुख्यालय पर आयोजित शिविर में एसपी मंडलोई एवं एएसपी विक्रम सिंह कुशवाह ने स्वयं नागरिकों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याएं गंभीरता से सुनीं और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया।नागरिकों द्वारा प्रस्तुत व्यक्तिगत शिकायतों एवं सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों की प्राथमिकता से सुनवाई की गई। प्रत्येक आवेदन पर तथ्यपरक, निष्पक्ष व समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
टीकमगढ़, जतारा अनुभागीय थानों में थाना प्रभारी द्वारा जन समस्याएं प्रत्यक्ष रूप से सुनी गईं।
जन सहभागिता को बढ़ावा देने हेतु सीधे संवाद और त्वरित निस्तारण पर बल दिया गया। एसपी मंडलोई ने आश्वस्त किया कि —"पुलिसिंग को जनोन्मुखी बनाना हमारी प्रतिबद्धता है। सभी शिकायतों का समाधान संवेदनशीलता और पारदर्शिता के साथ किया जाएगा।"

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें