रविवार, 20 जुलाई 2025

अहिरवार समाज संगठन भारत समाज के द्वारा कुरीतियां प्रतिभोज मिटाने समाज को शिक्षित संगठित आगे बढ़ाने के लिए प्रयास किए गए

मध्य प्रदेश टीकमगढ़ 



अहिरवार समाज संगठन भारत समाज के द्वारा कुरीतियां प्रतिभोज मिटाने समाज को शिक्षित संगठित आगे बढ़ाने के लिए प्रयास किए गए स्थान में तो फोटो स्थान मां विंध्यवासिनी प्रांगण में हवा समाज संगठन भारत का कार्यक्रम आयोजित किया गया 

जिला अध्यक्ष अशोक अहिरवार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे विशिष्ट अतिथि सुंदर लाल प्राचार्य उमराव अहिरवार शिक्षक सियाराम शिक्षक मर्दन अहिरवार ग्रामीण क्षेत्र से अहिरवार समाज के वरिष्ठ युवा सुरेश अहिरवार समाज की उपस्थिति में राकेश अहिरवार बनेरा को अहिरवार समाज बल्देवगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया गया एवं तहसील अध्यक्ष बृजलाल को नियुक्त किया गया 

जिला अध्यक्ष के निर्देशानुसार कार्यकारी गठित आगे की जाएगी जनपद सदस्य जालम अहिरवार मायाराम चौधरी मुकेश अहिरवार बालचंद राजेंद्र अहिरवार


संवाददाता धर्मेंद्र सिंह लोधी 




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें