शुक्रवार, 11 जुलाई 2025

रीवा के थाना जनेह पुलिस ने 119 शीशी नशीली कफ सिरफ के साथ दो आरोपीयों को किया गिरफ्तार थाना प्रभारी कन्हैया सिंह बघेल के नेतृत्व मे हुई कार्यवाही

 रीवा के थाना जनेह पुलिस ने 119 शीशी नशीली कफ सिरफ के साथ दो आरोपीयों को किया गिरफ्तार थाना प्रभारी कन्हैया सिंह बघेल के नेतृत्व मे हुई कार्यवाही



पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक लाल के निर्देशन में एसडीओपी त्यौथर उदित मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जनेह कन्हैया सिंह बघेल के नेतृत्व में मुखबिर से प्राप्त सूचना की दो व्यक्ति जिनकी उम्र लगभग 20 से 25 वर्ष है एक काले नीले रंग की हीरो मोटर साइकिल क्रमांक up/70/GV/0038 एक नीले रंग के झोले में नशीली कफ सिरफ बिक्री हेतु लेकर शंकरगढ़ से चंदपुर तरफ जा रहे हैं मुखबिर की सूचना के आधार पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को इस मामले से अवगत करवाया व टीम लेकर खभरा सुधाकर सिंह के पानी प्लांट के सामने उक्त दोनों व्यक्तियों को पकड़ा गया व उक्त व्यक्तियों की तलाशी ली गई जहा उनके पास से एक नीले रंग के झोले से 119 शीशी नशीली कफ सिरफ जिसकी कीमत 23205 रुपए की बरामद हुई वही पकड़े गए दोनो आरोपी प्रतीक कोरी पिता पन्नालाल कोरी उम्र 25 वर्ष निवासी झोटिया थाना जानेह व रवी आदिवासी पिता जयनारायण आदिवासी उम्र 19 वर्ष निवासी डाढा कला थाना जनेह को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ अपराध क्रमांक 151/25 धारा 8,21,22 एनडीपीएस एक्ट 5/13 औषधि नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्यवाही कर न्यायालय मे पेश किया गया उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक थाना प्रभारी कन्हैया सिंह बघेल प्रधान आरक्षक धर्मेन्द्र विश्वकर्मा प्रधान आरक्षक श्यामलाल पाठक प्रधान आरक्षक जीएल रावत आरक्षक अतुल सिंह आरक्षक अखिलेश मौर्य आरक्षक अतुल द्विवेदी आरक्षक अमन सेन की भूमिका सराहनीय रही



विवेक सिंह पत्रकार रजिस्टर्ड मीडिया 

जनसंपर्क रजिस्ट्रेशन नंबर 082020002949

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें