मंगलवार, 22 जुलाई 2025

मछुआरों की समस्याओं का हो जल्द हो निराकरण, जिले मे मत्स्यउधोग सहकारी समितियो के कई वर्षों से चुनाव लंबित....

 मध्यप्रदेश मांझी महासभा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए सौपा ज्ञापन


मछुआरों की समस्याओं का हो जल्द हो निराकरण, जिले मे मत्स्यउधोग सहकारी समितियो के कई वर्षों से चुनाव लंबित.... 


मध्य प्रदेश टीकमगढ़ संवाददाता धर्मेंद्र सिंह लोधी 


ज़िला कलेक्टर कार्यालय टीकमगढ़ में मध्यप्रदेश माझी महासभा के नेतृत्व में संपूर्ण रैकवार माझी समाज के लोगों ने अपनी समस्याओं ज़िले के तालाबों की मत्स्यउधोग सहकारी समितियों के चुनाव लंबित समय से अधिकारियों की लापरवाही के कारणों से नहीं हुए उन सभी सहकारी समितियों के चुनाव कराये जाये और तालाबों को दबंग लोगों से मुक्त कराकर समिति सदस्यों को दिलाया जाये सरकारी मत्स्य योजनाओं में रैकवार माझी समाज के लोगों को 50% आरक्षित किया जाये। मध्यप्रदेश माझी महासभा ने माँगों को लेकर ज़िला प्रशासन को चेतावनी ज्ञापन दिया है जिसमें यदि एक माह में माँगे पूरी नहीं की गईं तो मध्यप्रदेश माझी महासभा संपूर्ण मध्यप्रदेश के ज़िलों में तहसील स्तर पर आंदोलन किया जायेगा जिसका ज़िम्मेदार स्वयं प्रशासन होगा आज़ाद अरविंद रैकवार ने कहा है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव मछुआरों के लिए योजनाये चला रही लेकिन वही ज़िला सहकारिता एवं मत्स्य विभाग के अधिकारी मछुवारों के रोज़गार छीन रही है जिससे क्षेत्र के 80% मछुवारे अन्य राज्यों में मज़दूरी करने के लिए विवश है आज इस चेतावनी ज्ञापन में माझी महासभा को विभिन्न संगठनों ने समर्थन किया भीम आर्मी, सुकेंदर अहिरवारओबीसी महासभा,जयस, वही सामाजिक जनप्रतिनिधि ज़िला अध्यक्ष आशीष रैकवार , सरपंच चद्रेश रैकवार, सरपंच चंदा रैकवार , बिक्की रैकवार सरपंच , बाली पार्षद, प्यारेलाल पार्षद, हरिराम विधायक प्रतिनिधि, आज़ाद अरविंद ,अखिलेश, बिट्टू रैकवार हरिराम रैकवार दशरथ ,लखन,महेश ,मोती,घनश्याम,करन, आदि सैकड़ों लोग सम्मिलित हुए।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें