गुरुवार, 31 जुलाई 2025

145 बल्क लीटर अवैध महुआ शराब जब्त एवं 690 किलोग्राम महुआ लाहन किया गया नष्ट।

 बलौदा बाजार न्यूज

रिपोर्टर - सोना कुमार


145 बल्क लीटर अवैध महुआ शराब जब्त एवं 690 किलोग्राम महुआ लाहन किया गया नष्ट।



बलौदाबाजार,31 जुलाई 2025/आबकारी आयुक्त श्याम धावड़े के निर्देश पर कलेक्टर दीपक सोनी एवं जिला आबकारी अधिकारी मुकेश अग्रवाल के मार्गदर्शन में बुधवार को आबकारी की टीम ने 145 बल्क लीटर अवैध महुआ शराब जब्त एवं 690 किलोग्राम महुआ लाहन नष्ट किया।



कसडोल वृत्त ग्राम हसुआ बलौदा में अवैध कच्ची महुआ शराब का निर्माण की सूचना पर आरोपी का विधिवत तलाशी लेने पर 15 ली. क्षमता वाली 4 प्लास्टिक जरीकेन में कुल 60 बल्क ली. महुआ मदिरा, 10 ली. क्षमता वाली 3 प्लास्टिक जरीकेन में लगभग 30 बल्क ली. महुआ मदिरा, 20 ली. क्षमता वाली 1 प्लास्टिक जरीकेन में कुल 20 बल्क ली. महुआ मदिरा कुल 110 बल्क ली. महुआ मदिरा जब्त किया गया और नदी किनारे 23 प्लास्टिक झिलियो में 690 किलोग्राम मदिरा निर्माण योग्य लाहन को विधिवत नष्ट किया गया। महुआ शराब का बाजार मूल्य 22,000 रुपये एवं महुआ लाहन का बाजार मूल्य 41,400 रुपये होना पाया गया । अज्ञात आरोपी के विरूद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क)(च), 34(2),59(क) प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया है।


 इसी तरह गुरूवार को पलारी वृत्त के थाना पलारी अंतर्गत ग्राम रामपुर में आबकारी विभाग की टीम द्वारा आरोपी अनिल जांगड़े पिता चेतन जांगड़े के कब्जे से 35.0 बल्क ली. महुआ मदिरा जब्त किया गया। महुआ शराब का बाजार मूल्य 7,000रूपये है। आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 59(क) का उल्लंघन होना पाया गया। आरोपी पर प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालयीन अभिरक्षा में भेजा गया।  


  उक्त कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी जलेश कुमार सिंह, आबकारी उपनिरीक्षक मनराखन नेताम, दिनेश कुमार साहू, पी.माधव राव ,आबकारी मुख्य आरक्षक मदन लाल ध्रुव, नगर सैनिक राजकुमारी पैकरा मौजूद रहे।

बुधवार, 30 जुलाई 2025

जनपद ढीमरखेड़ा क्षेत्र के ग्राम पंचायत पाली में सीसी रोड निर्माण में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए हैं। आरोप है कि सरपंच और इंजीनियर की मिलीभगत से घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है

 लोकेशन ढीमरखेड़ा कटनी , मध्य प्रदेश

सीसी सड़क निर्माण में भसुआ रेत का उपयोग 


बिना बेस हो रहा सीसी निमार्ण न समतलीकरण न बेश बन रहा रोड 



ढीमरखेड़ा। जनपद ढीमरखेड़ा क्षेत्र के ग्राम पंचायत पाली में सीसी रोड निर्माण में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए हैं। आरोप है कि सरपंच और इंजीनियर की मिलीभगत से घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है और शासन की राशि का दुरुपयोग हो रहा है। ऐसा लगता है कि इस मामले में उच्च अधिकारियों की अनदेखी या मिलीभगत हो सकती है

 सीसी रोड निर्माण में नाले की घटिया भसुआ रेत लगाकर बनाई जा रही है, जो कि गुणवत्ता के मानकों को पूरा नहीं करती।

शासन की राशि का बंदरबांट किया जा रहा है, जिससे सरकारी योजनाओं का उद्देश्य प्रभावित हो रहा है। सरपंच और इंजीनियर की मिलीभगत से यह भ्रष्टाचार हो रहा है, जिसमें उच्च अधिकारियों की अनदेखी या मिलीभगत सामने दिखाई दे रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 

ग्राम पंचायत पाली में हनुमान मंदिर के समीप वार्ड नं 4,5 में सीसी रोड का निर्माण कार्य प्रगति पर जहां देखा गया कि सड़क निर्माण   करने के पहले निचले स्तर पर बोल्डर मुर्म डालकर समतलीकरण कर सीमेंट रेता गिट्टी का मसाला डालकर सड़क का निर्माण होना चाहिए किन्तु इसके विपरीत निर्माण कार्य कराया जा रहा है। सीसी सड़क में न बेस डाला गया और न ही समतलीकरण किया गया। सरपंच इंजीनियर की मिली भगत से सीसी रोड निर्माण किया जा रहा है जो कुछ ही महीनों में उखड़ कर बिखर जायेगा। संबंधित जिम्मेदार अधिकारीयों ने समय रहते निर्माण कार्य में ध्यान नहीं दिया गया तो यह सवाल खड़ा हो रहा है कि मिलजुल कर शासन की राशि का बंदरबांट किया जा रहा है। वही सूत्रों ने बताया कि लाखों के सीसी सड़क निर्माण में नाले की भसुआ रेत का उपयोग किया जा रहा है और निर्माण कार्य में मिट्टी के ऊपर ही सीमेंट रेता गिट्टी का मसाला डालकर निर्माण किया जा रहा है। रिपोर्टर सत्येंद्र बर्मन

मंगलवार, 29 जुलाई 2025

टीकमगढ़ पुलिस ने जन संवाद को बनाया प्राथमिकता, जिलाभर में जनसुनवाई शिविरों का सफल आयोजन

टीकमगढ़ पुलिस ने जन संवाद को बनाया प्राथमिकता, जिलाभर में जनसुनवाई शिविरों का सफल आयोजन


मध्य प्रदेश टीकमगढ़  संवाददाता धर्मेंद्र सिंह लोधी 




 जन विश्वास और पारदर्शी प्रशासन 

की दिशा में पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई के नेतृत्व में जिले में जनसुनवाई शिविरों का आयोजन आज दिनांक 29 जुलाई 2025 मंगलवार के दिन जिला मुख्यालय पर आयोजित शिविर में एसपी मंडलोई एवं एएसपी विक्रम सिंह कुशवाह ने स्वयं नागरिकों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याएं गंभीरता से सुनीं और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया।नागरिकों द्वारा प्रस्तुत व्यक्तिगत शिकायतों एवं सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों की प्राथमिकता से सुनवाई की गई। प्रत्येक आवेदन पर तथ्यपरक, निष्पक्ष व समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

टीकमगढ़, जतारा अनुभागीय थानों में थाना प्रभारी द्वारा जन समस्याएं प्रत्यक्ष रूप से सुनी गईं।

 जन सहभागिता को बढ़ावा देने हेतु सीधे संवाद और त्वरित निस्तारण पर बल दिया गया। एसपी  मंडलोई ने आश्वस्त किया कि —"पुलिसिंग को जनोन्मुखी बनाना हमारी प्रतिबद्धता है। सभी शिकायतों का समाधान संवेदनशीलता और पारदर्शिता के साथ किया जाएगा।"

शनिवार, 26 जुलाई 2025

शासकीय हाई स्कूल चंदपुरा में छात्र - छात्रों को आज 42 साइकिलों का वितरण किया गया

शासकीय हाई स्कूल चंदपुरा में छात्र - छात्रों को आज 42 साइकिलों का वितरण किया गया



मध्य प्रदेश टीकमगढ़ संवाददाता धर्मेंद्र सिंह लोधी 




बल्देवगढ़: ग्राम पंचायत चंद्रपुरा में छात्र - छात्राओ को नि शुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया ।जिसमें ग्राम के सरपंच प्रतिनिधि एवं जनपद पंचायत प्रतिनिधि एवं एवं प्राचार्य अरुण कुमार शर्मा तथा समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे एवं स्थानीय अभिभावक भी मौजूद रहे। इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि,जनपद प्रतिनिधि, पत्रकार धर्मेंद्र सिंह लोधी संस्था के प्राचार्य अरुण कुमार शर्मा तथा शिक्षक रमेश कुमार अहिरवार, अपूर्वी शर्मा, ज्योति तिवारी, उमाकांत तिवारी, मजीद खान, तथा समस्त अभिभावक मौजूद रहे जिनकी उपस्थिति में आज 42 साइकिलों का वितरण किया गया।।

शुक्रवार, 25 जुलाई 2025

वन विभाग के अधिकारी- कर्मचारी पहुंचे कोतवाली, मामले की दर्ज कराई शिकायत।

 वन विभाग के अधिकारी- कर्मचारी पहुंचे कोतवाली, मामले की दर्ज कराई शिकायत।

-- एक दर्जन खनिज माफियाओं ने की मारपीट और छुड़ा ले गए ट्रैक्टर।


मध्य प्रदेश टीकमगढ़ संवाददाता धर्मेंद्र सिंह लोधी 



-- एक सुरक्षा श्रमिक की संलिप्तता, होगी कार्यवाही।

टीकमगढ़ - आज रात्रि में टीकमगढ़ के मधुवन वन क्षेत्र अंतर्गत आने बाली बडमाडई बीट में रात्रि में खनिज माफियाओ के द्वारा वन क्षेत्र से रेत निकाली जा रही थी, जैसे ही वन बिभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंचे तो उन्होंने एक ट्रैक्टर को पकड़ लिया और लेकर आते एक दर्जन बाइक से आये खनिज माफियाओ ने वन कर्मियों से मारपीट कर गाली-गलौज की और ट्रैक्टर-ट्राली छुड़ा कर ले गए, जिसमें वन विभाग के ही एक सुरक्षा श्रमिक महेंद्र सिंह ठाकुर की संलिप्तता रही, जिन्होंने खनिज माफियाओ का सहयोग किया और वन विभाग कर्मचारियों के साथ अभद्रता की, जिसके बाद सभी वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी कोतवाली पहुंचे जंहा उन्होंने एक दर्जन खनिज माफियाओ के खिलाफ कार्यवाही के लिए आवेदन सौपा है, जिसे कोतवाली पुलिस ने संज्ञान में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है, वही वन विभाग के रेंज ऑफिसर सौरभ जैन ने बताया कि हमारे विभाग के एक सुरक्षा श्रमिक की मिलीभगत सामने आई है जिस पर भी विभाग कार्यवाही कर रहा है और पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई है







गुरुवार, 24 जुलाई 2025

विकासखंड बल्देवगढ़ में हरियाली अमावस्या के पावन पर्व पर नवांकुर सखी हरियाली यात्रा कार्यक्रम सम्पन्न

 विकासखंड बल्देवगढ़ में हरियाली अमावस्या के पावन पर्व पर नवांकुर सखी हरियाली यात्रा कार्यक्रम सम्पन्न 

----


मध्य प्रदेश टीकमगढ़ संवाददाता धर्मेंद्र सिंह लोधी 




कलेक्टर श्री विवेक श्रोत्रिय के निर्देशानुसार जन अभियान परिषद जिला समन्वयक श्री सुनील कटियार के मार्गदर्शन में आज मप्र जन अभियान परिषद टीकमगढ़  के विकासखंड बल्देवगढ़ में हरियाली अमावस्या के पावन पर्व पर नवांकुर सखी  हरियाली यात्रा कार्यक्रम के तहत सेक्टर देरी का मुख्य कार्यक्रम नगर खरगापुर स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में नवांकुर संस्था पुण्यभूमि समाज सेवा समिति खरगापुर द्वारा आयोजित किया गया।

 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य श्री छत्रपाल सिंह छोटूराजा के द्वारा नवांकुर सखियों को बीज रोपित थैली का वितरण किया गया। नवांकुर सखी द्वारा हरियाला यात्रा रैली भी निकाली गई । विकासखंड समन्वयक ललित शर्मा द्वारा विकास खंड के 5 सैक्टर में आयोजित किये जाने वाले नवांकुर सखी योजना के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि नवांकुर संस्था पुण्यभूमि समाज सेवा समिति के श्री मनीष कुमार सोनी द्वारा अपने सेक्टर में नर्सरी का संचालन भी किया जा रहा है। आज उनके सहयोग से प्रतीक के रूप में 500 नवांकुर सखी को बीज रोपित पौधे का वितरण किया गया है सभी नवांकुर सखी को आज पर्यावरण सखी के रूप में संकल्प लेकर दिये गये पौधे का रोपण कर उसकी जानकारी देने हेतू समझाईश दी गई। संस्था प्रतिनिधि श्री मनीष कुमार सोनी द्वारा अपने सेक्टर के ग्राम में 5 दिन तक चलने वाले नवांकुर सखी हरियाली यात्रा कार्यक्रम  के विषय में बताया गया । इसी प्रकार अन्य ग्राम में भी पर्यावरण संरक्षण का कार्यक्रम चलाया जाएगा । 


नवांकुर सखी को बीज रोपित पौधे की थैली वितरण कर मातृशक्ति को पर्यावरण संरक्षण कार्य से जोड़ा जाएगा। मुख्य अतिथि श्री छत्रपाल सिंह ने मप्र जन अभियान परिषद द्वारा चलाये गये नवांकुर सखी हरियाली यात्रा कार्यक्रम की सराहना करते हुए सभी नवांकुर सखियों से एक पेड़ मां के नाम पौधारोपण करने में पर्यावरण सखी के रूप में अपनी सक्रिय भागीदारी करने का संकल्प दिलाया। परामर्शदाता   द्वारका तिवारी द्वारा मंच का संचालन किया गया। आभार प्रदर्शन श्री आनंद मोहन शर्मा ने किया। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के संस्था प्रभारी प्राचार्य श्री मोतीलाल असाटी द्वारा पौधा वितरण किया गया। जिला पंचायत सदस्य द्वारा नवांकुर सखी के साथ शाला परिसर में एक पेड़ मां के नाम पौधारोपण भी किया गया।सनद रहे कि मप्र जन अभियान परिषद द्वारा विकास खंड बल्देवगढ़ को राज्य कार्यालय द्वारा 500 नवांकुर सखी बनाने का लक्ष्य दिया गया था जिसे विकास खंड बल्देवगढ़ ने सभी नवांकुर संस्था परामर्शदाता सीएमसीएलडीपी छात्रों ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति सदस्यों के सहयोग से पूरा करते हुए 543 नवांकुर सखी बनायी गयी । संभाग जिला समन्वयक के निर्देश अनुसार हरियाली अमावस्या पर सभी सेक्टर में नवांकुर सखी योजना का कार्यक्रम तैयार कर आज हरियाली अमावस्या से उक्त कार्य का शुभारंभ किया गया। 


इस अवसर पर नवांकुर सखी श्रीमती मालती कर्ण,रश्मि जैन, तरुणानंम बानो ,रोशनी जैन, राजकुमारी कोरी, मीनू सोनी, राखी तिवारी, मीरा बाल्मिकी, आदि उपस्थित रही

संस्था से सुरेन्द्र सिंह,धनीराम अहिरवार, रामसेवक अहिरवार, जितेंद्र अहिरवार, अबधेश तिवारी, कपिल खरे, संजय अहिरवार, भागीरथ लोदी, जयविंद साहू आदि समस्त स्टाफ छात्राएं शामिल रहे।

बुधवार, 23 जुलाई 2025

कुडीला पुलिस द्वारा बलात्कार करने वाले आरोपी को फरीदाबाद हरियाणा से गिरफ्तार कर भेजा जेल

 कुडीला पुलिस द्वारा बलात्कार करने वाले आरोपी को फरीदाबाद हरियाणा से गिरफ्तार कर भेजा जेल


टीकमगढ़ संवाददाता धर्मेंद्र सिंह लोधी 



पुलिस अधीक्षक टीकमगढ मनोहर सिंह मण्डलोई के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह कुशवाह एवं एसडीओपी राहुल कटरे के दिशा निर्देशनमें थाना कुडीला के अप.क्र. 101/25 धारा 69,351 (3) बीएनएस के फरार आरोपी भरत अहिरवार निवासी ग्राम चिनगुवां थाना कुद्धीला की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय के कार्यालय से अनुमति उपरान्त आरोपी भरत अहिरवार पिता स्वं. रामबगस अहिरवार उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम चिनगुवां थाना कुडीला को फरीदाबाद हरियाणा से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय टीकमगढ़ पेश किया गया। जो आरोपी का जेल वारंट बनने पर जिला जेल दाखिल किया गया।पुलिस टीम का सराहनीय योगदान-उपरोक्त कार्यवाही में उनि. बृजेन्द्र सिंह घोषी थाना प्रभारी कुडीला, सउनि. असलम खान, प्र.आर. 711 ताहिर खांन, आर. 726 गिरजेश लोधी, आरए) चन्द्रकान्त उपाध्याय, आर. वेदप्रकाश शर्मा, आर. सुनील कुमार, आर, योगेन्द्र, आर. अशोक की महत्वपूर्ण भूमिका रही।




24 घण्टे के अन्दर दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन मे थाना बल्देवगढ़ पुलिस द्वारा किया गिरफ्तार

 24 घण्टे के अन्दर दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन मे थाना बल्देवगढ़ पुलिस द्वारा किया गिरफ्तार 



 मध्य प्रदेश टीकमगढ़ संवाददाता धर्मेंद्र सिंह लोधी 





दिनांक 22/07/25 को पीडिता ने थाना आकर स्वंय का एक लिखित आवेदन पत्र आरोपी नरेन्द्र लोधी पिता रामदयाल लोधी निवासी गनयारी थाना बुड़ेरा के विरूद्ध दिनांक 27/04/25 को शाम 8.00 बजे करीव घर के अंदर कमरा में जबरदस्ती पकड़कर पर गलत काम (दुष्कर्म) करने चिल्लाने व बिरोध करने पर मुंह दाबा देना व जाते समय जान से मारने की धमकी देने के संबंध में प्रस्तुत किया आवेदन पत्र पर आरोपी नरेन्द्र लोधी पिता रामदयाल लोधी निवासी गनयारी थाना बुड़ेरा के विरूद्ध अपराध क्र० 286/25 धारा 64,64(2)(f),332(b), 351 (3) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना में पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री मनोहर मंडलोई द्वारा आरोपी शीघ्र गिरफ्तारी पर हेतु निर्देशित किया । इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशावाह एवं एसडीओपी टीकमगढ श्री राहुल कटरे के मार्गदर्शन में आरोपी की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई। जिसे दिनांक 22/07/25 को थाना बल्देवगढ़ पुलिस द्वारा आरोपी नरेन्द्र लोधी पिता रामदयाल लोधी उम्र 20 साल निवासी लक्ष्मनपुरा गनयारी थाना बुड़ेरा को इंदौर से गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय टीकमगढ़ भेजा गया 


पुलिस टीम का सराहनीय योगदान -उक्त कार्यवाही में निरीक्षक प्रीति भार्गव थाना प्रभारी बल्देवगढ़, उनि० जे०एन० भगत, उनि० मयंक सायवर सेल प्रभारी टीकमगढ़, प्र०आर० रहमान खांन, प्रआर0 212 हरेन्द्र सिंह तोमर, आर0 139 पंकज खरे, आर0 492 नीरज पाल, आर0 531 अजय बहरोलिया की विशेष भूमिका रही ।

विद्युत विभाग अधिकारी बल्देवगढ़ जी को नगर वासी बल्देवगढ़ और क्षेत्र वासियों के द्वारा लाइट कटौती को लेकर देना था ज्ञापन


 विद्युत विभाग अधिकारी बल्देवगढ़ जी को नगर वासी बल्देवगढ़ और क्षेत्र वासियों के द्वारा लाइट कटौती को लेकर देना था ज्ञापन


मध्य प्रदेश टीकमगढ़ संवाददाता धर्मेंद्र सिंह लोधी 


 मौके पर विद्युत विभाग अधिकारी नहीं मिले तो बाबू को दिया ज्ञापन 

ज्ञापन में सम्मिलित रहे मुलायम सिंह लोधी प्रदेश अध्यक्ष मध्य प्रदेश लोधी क्रांति सेना अरविंद श्रीवास जी कमलेश चौरसिया जी दीपक रैकवार जी दिनेश लोधी जी कौशल जी भान सिंह जी रामकेश राजपूत जी नगर वासी व क्षेत्र वासियों के द्वारा दिया गया ज्ञापन अगर लाइट कटौती होती है तो आगे बड़ा आंदोलन किया जाएगा जिसमें जिम्मेदारी शासन प्रशासन की रहेगी आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद जो आप सभी उपस्थित हुए आभार करते हुए प्रदेश अध्यक्ष मुलायम सिंह लोधी ने कहा आप सभी साथी एक रहे संगठित रहे हमेशा अपनी लड़ाई को लड़ते रहे




मंगलवार, 22 जुलाई 2025

मछुआरों की समस्याओं का हो जल्द हो निराकरण, जिले मे मत्स्यउधोग सहकारी समितियो के कई वर्षों से चुनाव लंबित....

 मध्यप्रदेश मांझी महासभा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए सौपा ज्ञापन


मछुआरों की समस्याओं का हो जल्द हो निराकरण, जिले मे मत्स्यउधोग सहकारी समितियो के कई वर्षों से चुनाव लंबित.... 


मध्य प्रदेश टीकमगढ़ संवाददाता धर्मेंद्र सिंह लोधी 


ज़िला कलेक्टर कार्यालय टीकमगढ़ में मध्यप्रदेश माझी महासभा के नेतृत्व में संपूर्ण रैकवार माझी समाज के लोगों ने अपनी समस्याओं ज़िले के तालाबों की मत्स्यउधोग सहकारी समितियों के चुनाव लंबित समय से अधिकारियों की लापरवाही के कारणों से नहीं हुए उन सभी सहकारी समितियों के चुनाव कराये जाये और तालाबों को दबंग लोगों से मुक्त कराकर समिति सदस्यों को दिलाया जाये सरकारी मत्स्य योजनाओं में रैकवार माझी समाज के लोगों को 50% आरक्षित किया जाये। मध्यप्रदेश माझी महासभा ने माँगों को लेकर ज़िला प्रशासन को चेतावनी ज्ञापन दिया है जिसमें यदि एक माह में माँगे पूरी नहीं की गईं तो मध्यप्रदेश माझी महासभा संपूर्ण मध्यप्रदेश के ज़िलों में तहसील स्तर पर आंदोलन किया जायेगा जिसका ज़िम्मेदार स्वयं प्रशासन होगा आज़ाद अरविंद रैकवार ने कहा है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव मछुआरों के लिए योजनाये चला रही लेकिन वही ज़िला सहकारिता एवं मत्स्य विभाग के अधिकारी मछुवारों के रोज़गार छीन रही है जिससे क्षेत्र के 80% मछुवारे अन्य राज्यों में मज़दूरी करने के लिए विवश है आज इस चेतावनी ज्ञापन में माझी महासभा को विभिन्न संगठनों ने समर्थन किया भीम आर्मी, सुकेंदर अहिरवारओबीसी महासभा,जयस, वही सामाजिक जनप्रतिनिधि ज़िला अध्यक्ष आशीष रैकवार , सरपंच चद्रेश रैकवार, सरपंच चंदा रैकवार , बिक्की रैकवार सरपंच , बाली पार्षद, प्यारेलाल पार्षद, हरिराम विधायक प्रतिनिधि, आज़ाद अरविंद ,अखिलेश, बिट्टू रैकवार हरिराम रैकवार दशरथ ,लखन,महेश ,मोती,घनश्याम,करन, आदि सैकड़ों लोग सम्मिलित हुए।




कैसे पड़ेगी बेटी, कैसे बढ़ेगी बेटी, शाला में मुलभुत सुविधाओं से बंचित हैं बेटियां

 कैसे पड़ेगी बेटी, कैसे बढ़ेगी बेटी, शाला में मुलभुत सुविधाओं से बंचित हैं बेटियां

कैसे पड़ेगी बेटी, कैसे बढ़ेगी बेटी, शाला में मुलभुत सुविधाओं से बंचित हैं बेटियां


मध्य प्रदेश टीकमगढ़ संवाददाता धर्मेंद्र सिंह लोधी



बेटियों को पढ़ाने और आगे बढ़ाने के लिए शासन और प्रशासन के द्वारा विभिन्न तरीको से प्रोत्साहित किया जाता हैं क्योंकि कहा जाता की जब बेटी शिक्षित होती है तो दो परिवारों को शिक्षित करती है लेकिन प्रशासन की उदासीनता बेटियों को पढ़ने और आगे बढ़ने में कितनी सहायक हैं यह सब जानते हैं आज हम आपको शहर के मध्य में स्थित शासकीय कन्या माध्यमिक शाला नज़र की बात कर रहें स्कूल की बाउंड्री बॉल टूटी हुई हैं जिसको तक़रीबन दो हफ्ते से ज्यादा हो गया हैं उसी टूटे हुए हिस्से से बच्चियां निकलती हैं जहाँ कोई हादसा ही सकता हैं उसी के पास शौचालय हैं जिसमें ताले लगे हुए हैं एक का ताला खुला हैं जिसमें काफ़ी गंदगी हैं और तो और बहा पर शराब के खाली क्वाटर भी देखे गए जिससे लगता हैं की बहा पर शराबीयो का अड्डा बनता जा रहा हो बही छात्राओं को हैंडपम्प से पानी पीना पड़ता हैं उस हैंडपम्प से आसपास की शालाओं के बच्चे पानी भरते हैं पानी के लिए जो व्यवस्था बनाई गई थी बह ख़राब हैं बहा से नल की टोंटिया गायब हैं इस विषय में स्कूल की एक शिक्षिका से बात की तो उनके द्वारा बताया गया कि बाउंड्री वॉल को लेकर संबंधित विभाग को पत्र लिख दिया गया है 

मोहन सरकार शिवराज मामा की भांजीयो की थाने की पुलिस नहीं कर रही सुनवाई,बल्देवगढ़ थाने का हैं मामला,ए.एस. पी ने लिया संज्ञान

मार्च 4, 2025

प्रधान आरक्षक रहमान खान ने अपनी बेटी का जन्मदिन मनाया अलग अंदाज में


खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7081748887 HINDI NEWS MPCG 

कुंडेश्वर मार्ग पर विद्युतीकरण के संबंध में बैठक आयोजित, 48 घंटे के अंदर बिजली व्यवस्था प्रारंभ किए जाने के कलेक्टर ने दिए निर्देश

 कुंडेश्वर मार्ग पर विद्युतीकरण के संबंध में बैठक आयोजित, 48 घंटे के अंदर बिजली व्यवस्था प्रारंभ किए जाने के कलेक्टर ने दिए निर्देश !



मध्य प्रदेश टीकमगढ़ संवाददाता धर्मेंद्र सिंह लोधी 


कुंडेश्वर मार्ग पर विद्युतीकरण के संबंध में बैठक आयोजित,

48 घंटे के अंदर  बिजली व्यवस्था प्रारंभ किए जाने के कलेक्टर ने दिए निर्देश



टीकमगढ़: कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय के द्वारा आज टीकमगढ़ नगर को कुंडेश्वर से जोड़ने वाले मार्ग की प्रकाश व्यवस्था की समीक्षा के संबंध में बैठक आयोजित की गई।


बैठक में कलेक्टर श्रोत्रिय ने कुंडेश्वर - टीकमगढ़ मार्ग पर विद्युतीकरण की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली तथा मार्ग की विद्युत व्यवस्था को लेकर तात्कालिक एवं दीर्घकालिक रणनीति बनाने पर विचार किया तथा तात्कालिक तौर पर  एम.पी.ई. बी. को शाम तक पूरे वितरण प्रणाली की रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा


बैठक में एस.डी.एम. टीकमगढ़ लोकेंद्र सरल, तहसीलदार टीकमगढ़ सत्येंद्र गुर्जर, नगर पालिका टीकमगढ़ सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया, कार्यपालन अभियंता एम.पी.ई.बी. सुधीर कुमार सोनी ,सहायक यंत्री बाथम कुंडेश्वर मंदिर समिति के अध्यक्ष अभिषेक पस्तोर सचिव  राजेंद्र मिश्रा, ग्राम पंचायत कुंडेश्वर के सरपंच प्रतिनिधि  दिनेश खटीक उपस्थित रहे।


कलेक्टर श्रोत्रिय ने जनसुविधा को ध्यान में रखते हुए संबंधित अधिकारियों को 48 घंटे के अंदर  बिजली व्यवस्था प्रारंभ किए जाने के निर्देश दिए।

नगर परिषद पलेरा को आखिर कब तक मिलेगी एसडीएम कोर्ट की सौगात,कब तक करना पड़ेगा इंतजार समाजसेवियों के द्वारा हर ज्ञापन में उल्लेख किया जाता है

संवाददाता: धर्मेंद्र सिंह लोधी 

राज्य: एम पी

संभाग: सागर 

जिला: टीकमगढ़ 

विधानसभा: खरगापुर 

समाचार: नगर परिषद पलेरा को आखिर कब तक मिलेगी एसडीएम कोर्ट की सौगात,कब तक करना पड़ेगा इंतजार समाजसेवियों के द्वारा हर ज्ञापन में उल्लेख किया जाता है कि पलेरा नगर में एसडीएम कोर्ट खोला जाए। यह मुद्दा निरंतर उठाया जा रहा है ।लेकिन अब सवाल यह उठता है कि आखिर कब तक यहां के रहवासियों को एसडीएम कोर्ट का इंतजार करना पड़ेगा 




रविवार, 20 जुलाई 2025

अहिरवार समाज संगठन भारत समाज के द्वारा कुरीतियां प्रतिभोज मिटाने समाज को शिक्षित संगठित आगे बढ़ाने के लिए प्रयास किए गए

मध्य प्रदेश टीकमगढ़ 



अहिरवार समाज संगठन भारत समाज के द्वारा कुरीतियां प्रतिभोज मिटाने समाज को शिक्षित संगठित आगे बढ़ाने के लिए प्रयास किए गए स्थान में तो फोटो स्थान मां विंध्यवासिनी प्रांगण में हवा समाज संगठन भारत का कार्यक्रम आयोजित किया गया 

जिला अध्यक्ष अशोक अहिरवार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे विशिष्ट अतिथि सुंदर लाल प्राचार्य उमराव अहिरवार शिक्षक सियाराम शिक्षक मर्दन अहिरवार ग्रामीण क्षेत्र से अहिरवार समाज के वरिष्ठ युवा सुरेश अहिरवार समाज की उपस्थिति में राकेश अहिरवार बनेरा को अहिरवार समाज बल्देवगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया गया एवं तहसील अध्यक्ष बृजलाल को नियुक्त किया गया 

जिला अध्यक्ष के निर्देशानुसार कार्यकारी गठित आगे की जाएगी जनपद सदस्य जालम अहिरवार मायाराम चौधरी मुकेश अहिरवार बालचंद राजेंद्र अहिरवार


संवाददाता धर्मेंद्र सिंह लोधी 




शुक्रवार, 11 जुलाई 2025

रीवा के थाना जनेह पुलिस ने 119 शीशी नशीली कफ सिरफ के साथ दो आरोपीयों को किया गिरफ्तार थाना प्रभारी कन्हैया सिंह बघेल के नेतृत्व मे हुई कार्यवाही

 रीवा के थाना जनेह पुलिस ने 119 शीशी नशीली कफ सिरफ के साथ दो आरोपीयों को किया गिरफ्तार थाना प्रभारी कन्हैया सिंह बघेल के नेतृत्व मे हुई कार्यवाही



पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक लाल के निर्देशन में एसडीओपी त्यौथर उदित मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जनेह कन्हैया सिंह बघेल के नेतृत्व में मुखबिर से प्राप्त सूचना की दो व्यक्ति जिनकी उम्र लगभग 20 से 25 वर्ष है एक काले नीले रंग की हीरो मोटर साइकिल क्रमांक up/70/GV/0038 एक नीले रंग के झोले में नशीली कफ सिरफ बिक्री हेतु लेकर शंकरगढ़ से चंदपुर तरफ जा रहे हैं मुखबिर की सूचना के आधार पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को इस मामले से अवगत करवाया व टीम लेकर खभरा सुधाकर सिंह के पानी प्लांट के सामने उक्त दोनों व्यक्तियों को पकड़ा गया व उक्त व्यक्तियों की तलाशी ली गई जहा उनके पास से एक नीले रंग के झोले से 119 शीशी नशीली कफ सिरफ जिसकी कीमत 23205 रुपए की बरामद हुई वही पकड़े गए दोनो आरोपी प्रतीक कोरी पिता पन्नालाल कोरी उम्र 25 वर्ष निवासी झोटिया थाना जानेह व रवी आदिवासी पिता जयनारायण आदिवासी उम्र 19 वर्ष निवासी डाढा कला थाना जनेह को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ अपराध क्रमांक 151/25 धारा 8,21,22 एनडीपीएस एक्ट 5/13 औषधि नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्यवाही कर न्यायालय मे पेश किया गया उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक थाना प्रभारी कन्हैया सिंह बघेल प्रधान आरक्षक धर्मेन्द्र विश्वकर्मा प्रधान आरक्षक श्यामलाल पाठक प्रधान आरक्षक जीएल रावत आरक्षक अतुल सिंह आरक्षक अखिलेश मौर्य आरक्षक अतुल द्विवेदी आरक्षक अमन सेन की भूमिका सराहनीय रही



विवेक सिंह पत्रकार रजिस्टर्ड मीडिया 

जनसंपर्क रजिस्ट्रेशन नंबर 082020002949

गुरुवार, 10 जुलाई 2025

रीवा में विभन्न मांगो को लेकर संयुक्त ट्रेड यूनियनों की राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल जारी आशा ऊषा कर्मचारियो ने शहर में रैली निकालकर जताया विरोध।

रीवा में विभन्न मांगो को लेकर संयुक्त ट्रेड यूनियनों की राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल जारी आशा ऊषा कर्मचारियो ने शहर में रैली निकालकर जताया विरोध।



रीवा मध्य प्रदेश 

एंकर-संयुक्त ट्रेड यूनियनों की आज रीवा में राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल किया जा रहा है। जिसमे किसान, मजदूर,आशा ऊषा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ, दैनिक वेतन भोगी,सरकार की जनविरोधी नीतियों, श्रम कानूनों में परिवर्तन, निजीकरण का विरोध, आउट सोर्स के माध्यम से कर्मचारियो की नियुक्त बन्द हो सहित कई मुद्दों को लेकर हड़ताल किया जा रहा है। उस दौरान आशा ऊषा के महिला कर्मचारियो ने शहर में रैली निकालकर नारेबाजी करते हुए शासन के खिलाफ विरोध दर्ज कराया गया।

 जहा पर सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष मौजूद रहे

 जिसमे मुख्य रूप से काली श्रम सहितायें वापस लो, मजदूरों आशा ऊषा कर्मचारियो को 26000 रुपये न्यूनतम वेतन सुनिश्चित किया जाय।

 बैंक/बीमा/पोस्टल एवं सार्वजनिक क्षेत्रों के निजीकरण पर रोक लगाया जाय।

आँगन बाड़ी/आशा-ऊषा/मध्यान भोजन कर्मी सहित सभी योजना कर्मियों को कर्मचारी का दर्जा दिया जाय।

सेवा निवृत्त कर्मचारियों/मजदूरों के लिये 9000/-रु. न्यूनत पेंशन सुनिश्चित किया जाय।

समान काम समान वेतन सुनिश्चित किया जाय,बेरोजगारी महँगाई पर रोक लगाई जाय । आउट सोर्स/टेका/संविदा/दैनिक वेतन भोगी/विनियमित योजना के अंशकालिक अस्थाई श्रेणी के श्रमिकों को स्थाई कर्मचारी का दर्जा दिया जाय।

पुरानी पेंशन बहाली, NPS और UPS बंद किया जाय।

जहा पर हड़ताल के दौरान सेन्ट्रल आफ इंडियन ट्रेड यूनियन्स (CITU), इंटक, एटक, आल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोशियेशन (AIBEA) आल इंडिया इंश्योरेंस एम्प्लाइज एसोशियेशन (AIIEA), आल इंडिया पोस्टल एम्प्लाइज यूनियन (AIPEU), बी.एस.एन.एल यूनियन सहित कई संस्था के कर्मचारी एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।


HINDI NEWS MPCG