रविवार, 24 नवंबर 2024

अंबरनाथ शहर में शिवसेना की प्रचंड जीत से कार्यकर्ताओं ने निकाला विजय जुलूस

  

अंबरनाथ शहर में शिवसेना की प्रचंड जीत से कार्यकर्ताओं ने निकाला विजय जुलूस 


लोकेशन अंबरनाथ कल्याण 


रिपोर्ट राकेश दुबे 


 

यह शिवसेना की जीत नहीं  समस्त कार्यकर्ताओं की मेहनत की जीत है प्रमोद चौबे


       आपको बता दें कि महाराष्ट्र के चुनाव में भाजपा एवं शिवसेना गठबंधन सरकार ने 222 सीटों में प्रचंड जीत हासिल की है उसी कड़ी में थाना जिले के अंबरनाथ शहर में शिवसेना से चुनाव लड़े डॉक्टर बालाजी कीड़ीकर ने प्रचंड की हासिल की है जबकि इन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी राजेश वानखेड़े को आगे बढ़ने से पूरी तरह अंकुश लगाने में कामयाब हुए वहीं उनके इस जीत से अंबरनाथ शहर में नगाड़े की धुन पर लगे जय श्री राम के नारे वही इस विजय जुलूस में मुख्य रूप से जुलूस का अगवा कर रहे उत्तर भारतीय शहर प्रमुख प्रमोद चौबे एवं वरिष्ठ समाजसेवी संदीप चौबे पूर्व नगर सेवक सुरेंद्र यादव सहित हजारों लोगों ने विजय जुलूस में शामिल होकर उत्साह वर्धन किया आईये दिखाते हैं वीडियो के माध्यम से




किसान की चक्की में रखी फसल सहित चक्की में लग गई आग, लाखों का नुकसान अन्नदाता परेशान

किसान की चक्की में रखी फसल सहित चक्की में लग गई आग, लाखों का नुकसान अन्नदाता परेशान

जवा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत टिकैतन पुरवा के बधई की पाटी गांव में चक्की की मशीन सहित लाखों की रखी धान व गेहूं में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका. किसान का लगभग डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हो गया है.

पीड़ित किसान रमाशंकर तिवारी ने मुआवजे की मांग की हैं. दरअसल बधई की पाटी में बीती रात्रि उन्हीं की चक्की में रखी मशीन के साथ साथ धान की फसल में अचानक आग लग गई. घटना में करीब 40 क्विटल धान और 10 क्विंटल गेहूं आग में जलकर खाक हो गया. जिसकी जानकारी अतरैला थाने में दी गई है हालांकि पुलिस सारे पहलुओं पर जांच कर रही है.जानकारी के मुताबिक पतिहन टोला निवासी रमाशंकर तिवारी ने बताया कि हमारी चक्की में  लगभग 40 क्विंटल धान और 10 क्विंटल गेहूं रखा हुआ था साथ ही चक्की की मशीन और खाद जवा सबकुछ खेती का सामान रखा था बीती रात करीब 12:30 बजे  के आसपास अचानक से चक्की घर में आग लग गई और पूरा गेहूं धान कुछ ही देर में जलकर राख हो गया. मामले की सूचना ग्रामीण जन को दी गई, मौके पर पहुके ग्रामीण जनों ने जैसे-तैसे आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक किसान को करीब डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हो गया.




शनिवार, 9 नवंबर 2024

जनपद सदस्य का देखने को मिला नवाचार विद्यालय पहुंचकर बच्चों लगे पढ़ाने वीडियो वायरल।

 जनपद सदस्य का देखने को मिला नवाचार विद्यालय पहुंचकर  बच्चों लगे पढ़ाने वीडियो वायरल। 

-------------------------------------------


त्यौंथर रीवा 


विगत कई घंटे से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है आपको बता दें इस वीडियो में एक शख्स द्वारा बच्चों को पढ़ाया जा रहा है प्राप्त जानकारी अनुसार यह व्यक्ति कोई  शिक्षक नहीं बल्कि त्यौंथर जनपद पंचायत अंतर्गत वार्ड क्रमांक 4  गढ़ी के जनपद सदस्य वेद प्रकाश तिवारी है जो समय समय  नवाचार करने के लिए जाने जाते हैं श्री तिवारी रिसदा सरपंच नागेंद्र प्रजापति के साथ अचानक शासकीय माध्यमिक विद्यालय घुसरूम पहुंचे जहां पर उन्होंने बच्चों से मुलाकात की और उन्हें पढ़ाना  प्रारंभ कर दिया इसके बाद से यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। आपको बता दें जनपद सदस्य वेद प्रकाश तिवारी त्यौंथर जनपद पंचायत के श्रमिक कल्याण समिति के अध्यक्ष तथा शिक्षा समिति के सदस्य भी हैं  श्री  तिवारी ने बच्चों से मिलकरके  के जहाँ शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी हासिल की वहीं  विद्यालय के शिक्षकों से  शिक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाने की बात कही ।




शुक्रवार, 1 नवंबर 2024

सरकारी तालाब मोहनैया के खसरा नंबर 669,276 पर पक्का मकान बनाकर किया गया अतिक्रमण।

सरकारी तालाब मोहनैया के खसरा नंबर 669,276 पर पक्का मकान बनाकर किया गया अतिक्रमण।


अतिक्रमणकारी हाई कोर्ट के आदेशों को दे रहे चुनौती।


अतरैला सर्किल नायब तहसीलदार द्वारा हाई कोर्ट के आदेशों की उड़ाई जा रही धज्जियां।


अतिक्रमण हटाने के लिए कई महीनों से आवेदक जनसुनवाई का लगा रहा चक्कर।



 मामला रीवा जिले के जवा तहसील अंतर्गत सर्किल अतरैला के सरकारी तालाब मोहनैया का है जहा पर गांव के ही लोगो द्वारा अतिक्रमण कर पक्का मकान बना लिए है जिसे हटाने के लिए आवेदक विवेक तिवारी ने जवा तहसील में आवेदन दिए थे लेकिन आज दिनांक तक अतिक्रमण नही हटाया गया। जबकि हाई कोर्ट का आदेश है कि सभी अतिक्रमण किये गए सरकारी तालाबो को मुक्त कराया जाय। 

इस प्रकरण का आदेश प्रकरण क्रमांक 0004/ आ 68/2023-24

आदेश दिनांक 27/06/23 को नायब तहसीलदार सर्किल अतरैला द्वारा अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया गया था जिसका पालन न होने से आवेदक द्वारा माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर में पिटीसन नंबर 19157 of 2024 आदेश दिनांक 31/08/24 को माननीय उच्च न्यायालय ने 60 दिवस के अंदर यह आदेश सर्किल अतरैला को दिया गया है तब आवेदक द्वारा माननीय उच्च न्यायालय के प्रमाणित आदेश की 04/09/24 को सर्किल अतरैला से रिसीविंग प्राप्त की है। अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही नायब तहसीलदार के द्वारा नही किये जाने पर आवेदक

लगातार 3 बार से जनसुनवाई में आने से अपर कलेक्टर पीके पांडेय द्वारा मार्क किया गया लेकिन सर्किल अतरैला नायब तहसीलदार दूसरे पक्ष से प्रभावित होकर आदेशो की अवहेलना कर रहे है।

 उन्होंने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर के आदेशानुसार 60 दिन की अवधि पूर्ण होने में कुछ ही दिन शेष हैं दिए समय में आदेश का पालन ना होने पर कन्टेमट ऑफ कोर्ट या माननीय उच्च न्यायालय में प्रस्तुत किया जायेगा।