जिला बस्ती
उत्तर प्रदेश
पिकअप की टक्कर से बाइक सवार हुआ घायल ।
स्थानीय थाना क्षेत्र के कलवारी चौराहे से पूरब राम जानकी मार्ग के दक्षिण पटरी पर स्थित पोस्ट ऑफिस के सामने पिकअप की जोरदार टक्कर से बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया जिसका इलाज जिला चिकित्सालय बस्ती में चल रहा है।
छावनी थाना क्षेत्र के लोनियापार निवासी 32 वर्षीय योगेंद्र गायघाट बाजार में किसी काम से आया था। दोपहर बाद वापस अपने घर जा रहा था वह अभी कलवारी चौराहे के पास पहुंचा ही था कि पीछे से आ रही पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई और बाइक सवार योगेंद्र के सिर में गंभीर चोटें आई। वहीं ठोकर मारने के बाद ड्राइवर पिकप लेकर फरार हो गया। थानाध्यक्ष कलवारी आलोक श्रीवास्तव के मौजूदगी में एंबुलेंस की सहायता से लोगों ने घायल योगेंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा पहुंचाया जहां योगेंद्र की हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल बस्ती रेफर कर दिया। जहां इलाज चल रहा है।
संवाददाता रिपोर्ट

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें