सरदार पटेल गार्डेन सुरवलसहनी प्रयागराज में बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जयंती मनाई गई ।
संविधान निर्माता भारत रत्न डा.भीमराव अम्बेडकर जी की 132वी जयन्ती सरदार पटेल गार्डेन सुरवलसहनी नारीवारी प्रयागराज में मनाई गई ,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि -मा. संदीप पटेल जी विधायक मेजा कार्यक्रम की अध्यक्षता -श्री विक्रमाजीत सिंह (बाबा जी) पूर्व प्रधान भेलाव।
विशिष्ट अतिथि -श्रीमती निर्मला देवी ब्लाक प्रमुख शंकरगढ़,श्री सर्वजीत सिंह एडवोकेट अध्यक्ष कमेरा समाज पार्टी, पुष्पराज सिंह अध्यक्ष प्रधान संघ शंकरगढ़, इन्द्र सेन सिंह संचालक चौखड़ा कालेज, नारायण सिंह अध्यक्ष किसान मोर्चा,समर जीत सिंह प्राचार्य जमुनिहा, प्रोफेसर गिरीश सिंह, एड.सुरेन्द्र सिंह किसान नेता, मनीष सिंह संचालक जेनिथ माडल स्कूल शंकरगढ़, कुंवर राजेश सिंह, रामराज सिंह वरिष्ठ समाजसेवी, महेंद्र सिंह एंड .रहे ।
सर्व प्रथम मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि द्वारा भारत रत्न डा.भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा का हुआ अनावरण ।
उसके बाद मुख्य अतिथि, अध्यक्ष एवं अन्य अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण एवं बैंच लगाकर किया गया। प्रमुख वक्ताओ में श्री इन्द्र भान सिंह पूर्व शिक्षक,बलवन्त सिंह श्रीमती सुनीता आदिवासी, राजेश सिंह शिक्षक, गुलाब सिंह पूर्व प्रवक्ता, जंग बहादुर सिंह पूर्व शिक्षक, महेंद्र सिंह एंड.,डा. मंगलेश सिंह प्रधान मवैया पहलवान, गुलाब सिंह प्रधान पगुवार,राजकरन सिंह प्रधान बसहरा,विमल सिंह पूर्व प्रधान जूही,ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।
मुख्य अतिथि मा. संदीप पटेल विधायक मेजा ने कहा कि संविधान निर्माता एक दूरदर्शी विचारों के पोषक थे।भारतीय जननायक बाबा साहब अम्बेडकर ने विभिन्न श्रेणीयों एवं जात पात में विभक्त दलित शोषित अन्य पिछड़े वर्ग के उत्थान के लिए शैक्षणिक, सामाजिक, राजनैतिक असमानता एवं रहन सहन के स्तर को ऊपर उठाने एवं उनके मौलिक अधिकारों के प्रति जागरूक करने का काम बाबा साहब अम्बेडकर ने किया बाबा साहब अम्बेडकर नहीं होते तो भारत देश इतना प्रगति ने कर पाता।इन्द्र सेन सिंह ने बताया कि बाबा साहब को 9भाषाओ का ज्ञान था और विश्व के सबसे विद्वान ब्यक्ति थे , समर जीत सिंह प्राचार्य जमुनिहा ने बताया कि संवैधानिक ब्यवस्था मे सबको समानता का अधिकार है । कोई न ऊच है और न कोई नीच सभी समान है, सभी को बराबरी का हक़ और अधिकार है। संविधान एक पवित्र दस्तावेज है, जिससे पूरा देश चलता है। प्रो.गिरीश सिंह ने कहा कि सभी को संविधान अपने घर में रखना चाहिए और उसे पढना चाहिए। संविधान और शिक्षा से ही हम अपना हक अधिकार पा सकते हैं।
सर्व जीत सिंह एंड ने कहा कि बाबा साहब के बताए रास्ते पर चल कर ही हमारा भला हो सकता है । और उनके कारवां को आगे बढाना होंगा। मनीष सिंह ने कहा कि जिस तरह से किसी भवन की बुनियाद उसकी नींव होती है उसी तरह हमें अपनी नींव को मजबूत करना होगा तभी हम आगे सफल हो सकते हैं। सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि
संविधान के तहत प्रदान शक्तियों से ही दलित शोषित पिछड़े वर्ग के कल्याण के लिए समाज में बिना किसी राग द्वेष के आगे बढ़ने में बाबा साहब के आदर्श सहायक एवं प्रेरक है।बाबा साहब के बताए मार्ग पर चल कर सभ्य समाज का निर्माण कर सकते हैं।
कार्यक्रम में समर जीत सिंह प्राचार्य जमुनिहा एवं जमुनिहा विद्यालय परिवार की ओर से मनीष सिंह,अमर बहादुर सिंह,आलोक सिंह पुष्पेन्द्र सिंह प्रदीप सिंह पत्रकार,कार्यक्रम के आयोजक/संयोजक दीवान सिंह पटेल एडवोकेट को सामाजिक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया ,
कार्यक्रम का सफल संचालन अजय पटेल ने किया कार्यक्रम में अतिथिओ का स्वागत आयोजक दीवान सिंह पटेल एडवोकेट ने किया। कार्यक्रम में स्वरूचि भोज का भी आयोजन किया गया था । कार्यक्रम में मुख्य रूप से नारेन्द्र सिंह,आलोक सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह,अमर बहादुर सिंह शिक्षक, अनसुईया सिंह पूर्व शिक्षक,अरुण सिंह शिक्षक, प्रभाकर सिंह, प्रदीप सिंह पत्रकार,शंकर सिंह, आनन्द सिंह मधूमेडिकल स्टोर शंकरगढ़,आदि हजारों गणमान्य लोग उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें