सोमवार, 24 अप्रैल 2023

टीकमगढ़ पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया गया

 टीकमगढ़ पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह का  शुभारंभ किया गया 



पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेश से दिनांक 24.04.23 से 30.04.23 तक संपूर्ण मध्यप्रदेश में संयुक्त सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके पालन में पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री रोहित काशवानी के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री सीताराम के मार्गदर्शन में ,डीएसपी सुश्री प्रिया सिंधी ,यातायात थाना प्रभारी श्रीमती पूर्णिमा मिश्रा के नेतृत्व में  सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया गया।

इसी तारतम्य में सर्वप्रथम आज पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री रोहित काशवानी द्वारा स्वयं टीकमगढ़ नगर के श्री गुरु हरिकिशन सीनियर सेकेंडरी स्कूल पहुंचकर स्कूल के छात्र/ छात्राओं को यातायात नियमों, सड़क पर चलने के नियमों, ट्रैफिक नियमों कि हमारे दैनिक जीवन में आवश्यकता के संबंध में "यातायात वर्कशॉप" ली साथ ही थाना प्रभारी निरीक्षक श्री मति पूर्णिमा मिश्रा  के द्वारा भी ट्रैफिक नियमों की जानकारी छात्र /छात्राओं को दी गई। इसके पश्चात स्कूल के छात्र/ छात्राओं द्वारा यातायात विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें अच्छी पेंटिंग बनाने वाले छात्र/छात्राओं 1.अनुष्का खरे 2.वेदिका तिवारी 3.मंजरी रावत 4.जानवी खत्री 5.लक्ष्य नवानी 6. हिमांशु द्विवेदी को सर्टिफिकेट एवं मेडल देकर पुरस्कृत किया गया l

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें