शनिवार, 22 अप्रैल 2023

नगर परिषद डभौरा के बड़ी हनुमान मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा के पूर्व निकली भव्य कलश यात्रा

नगर परिषद डभौरा के बड़ी हनुमान मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा के पूर्व निकली भव्य कलश यात्रा



लोकेशन      ड़भौरा रीव


रिपोर्ट       राकेश दुबे 



    कलश यात्रा में जनपद अध्यक्ष श्रीमती रन्नू पांडे सहित हजारों लोग शामिल


वियो

     डभौरा नगर परिषद डभौरा के वार्ड क्रमांक 4 स्थिति बड़ी हनुमान मंदिर में होने वाली श्रीमदभागवत कथा के उपलक्ष्य में भव्य कलश यात्रा निकाली गई जो हनुमान मंदिर डभौरा से होते हुए देवी मंदिर से बाजार में भ्रमण करते हुए शंकर जी के मंदिर बस स्टैंड का भ्रमण करते हुए संतोषी माता के मंदिर तक निकाली गई इस भागवत कथा का आयोजन व्यापार मंडल डभौरा द्वारा किया जा रहा है कलश यात्रा में प्रमुख रूप से जनपद पंचायत जवा की अध्यक्ष श्रीमती रन्नू पांडे पूर्व सरपंच डभौरा श्रीमती अनीता गुप्ता श्रीमती सरिता देवी पूजा केसरवानी रेनू केसरवानी शिल्पा केसरवानी बबीता केसरवानी शशि केसरवानी सरिता केसरवानी पलक केसरवानी के अलावा वरिष्ठ समाजसेवी सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी बीडी पांडे व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय केसरवानी उपाध्यक्ष रितेश केसरवानी धोनी भैया आशुतोष केसरवानी विनोद केसरवानी बाबूलाल केसरवानी बनवारीलाल केसरवानी दीपू केसरवानी संजीव केसरवानी धीरेंद्र गुप्ता पुनीत केसरवानी गजेंद्र पांडे भगत द्विवेदी राजेश अग्निहोत्री देवीदयाल तिवारी आनंद राय दीक्षित अनिल दिक्षित निमित शुक्ला शंकरलाल केसरवानी विनोद मिश्रा विनय शुक्ला बबलू तिवारी आदि प्रमुख रूप से रहे भागवत के मुख्य स्रोत शत्रुघ्न प्रसाद केसरवानी श्रीमती लालमणि केसरवानी हैं तथा कथा वाचक आचार्य कृष्ण मुरारी जी महाराज है जो कल से श्रीमद् भागवत कथा का 7 दिनों तक प्रवचन करेंगे व्यापार मंडल डभौरा ने श्रीमद् भागवत कथा सुनने एवं श्रवण करने के लिए तमाम क्षेत्रवासियों से हनुमान मंदिर डभौरा में पहुंचने की अपील की है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें