रविवार, 30 अप्रैल 2023

15 वर्षीय बच्चे का शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी

 

उत्तर प्रदेश



15 वर्षीय बच्चे का शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी।


कलवारी थाना क्षेत्र के एहतमाली गांव के पेट्रोल पंप के बगल रविवार की दोपहर15 वर्षीये किशोर का संदिग्ध परिस्थितियों मे शव मिलने से क्षेत्र मे हडंकप मच गया है। शव तटबंध से चार सौ मीटर दूरी पर मिला है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची कलवारी पुलिस, फॉरेंसिक टीम पहुंच कर जांच में जुटी हुई है। घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक व सीओ कलवारी ने घटना का जायजा लिया। हालांकि अभी तक किशोर के शव की पहचान नहीं हो सकी है।


बुधवार, 26 अप्रैल 2023

जे आर सी इंटर कॉलेज मुसहा हडही बस्ती के छात्र छात्रों ने बोर्ड परीक्षा में लहराया परचम।

 

जिला बस्ती

उत्तर प्रदेश


जे आर सी इंटर कॉलेज मुसहा हडही बस्ती के छात्र छात्रों ने बोर्ड परीक्षा में लहराया परचम।


कक्षा 12 के 5 टॉपर।


रिमझिम पांडे 86%

 जयराम वर्मा 84 %

रामदेव यादव 80%

विरेंदर 80%,पिंकी निषाद 79%

शिवम पांडे 77.6%


कक्षा 10 के 10 टॉपर


अभिषेक पांडे 93.16%

 विशाल विश्वकर्मा 89.66% मंजिली राजभर 88.33% काजल देवी 85.66%

 रचना निषाद 84.33%

 शिवांगी वर्मा 82% 

प्रज्ञान कुंज बोस 83% 

प्राची गुप्ता 81.33 %

संध्या विश्वकर्मा 81%

राजेश कुमार शर्मा 78.3%


कॉलेज के प्रिंसिपल लालजी वर्मा जय राम चौधरी ने सभी बच्चों के परिणामों पर खुशी जाहिर करते हुए बताया कि हमारे स्कूल के बच्चों ने शत-प्रतिशत एग्जाम में अच्छा प्रदर्शन किया ।



राजकीय हाई स्कूल कलवारी एहतमाली के बच्चों ने का परीक्षा फल बहुत ही शानदार रहा।

 

जिला बस्ती

उत्तर प्रदेश


राजकीय हाई स्कूल कलवारी एहतमाली के बच्चों ने का परीक्षा फल बहुत ही शानदार रहा।


पंजीकृत 65

सम्मिलित 62

उत्तीर्ण 59

परीक्षाफल प्रतिशत-95.16%


प्रथम स्थान-काजल कुमारी 79.83%

द्वितीय स्थान -दीक्षा 79.5%


तृतीय स्थान -दीपक 78.33


चतुर्थ स्थान-रवि 78.16 %प्राप्त किया।


स्कूल के प्रिंसिपल संतोष कुमार गौड़ ,और शिक्षक विनय वर्मा, कृष्ण गोपाल ,सर्वेश पटेल, चंद्र लाल,रजनी गुप्ता, आदि ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि बच्चों का परिणाम बहुत ही अच्छा रहा।




यातायात जागरूकता अभियान- रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से किया गया जागरूक

 यातायात जागरूकता अभियान- रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से किया गया जागरूक

पुलिस मुख्यालय  के आदेश से दिनांक 24.04.23 से 30.04.23 तक संपूर्ण मध्यप्रदेश में  सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया है जिसके परिपालन में पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री रोहित काशवानी के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री सीताराम के मार्गदर्शन में ,डीएसपी सुश्री प्रिया सिंधी नेतृत्व में


 सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत नवोदय विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा  गांधी चौराहे  टीकमगढ़ पर रंगोली बनाई गई इसके साथ ही  संस्कार स्कूल में छात्र-छात्राओं की यातायात विषय पर वर्कशॉप एवं चित्रकला प्रतियोगिता  का आयोजन किया गया जिसके माध्यम से जन सामान्य एवं छात्र-छात्राओं को यातायात के नियमों की जानकारी दी गई जैसे दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाएं, दोपहिया वाहन पर तीन या अधिक सवारी ना बैठाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग ना करें  चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने, नशा करके वाहन ना चलाने, साथ ही यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई।

कार्यक्रम में यातायात थाना प्रभारी श्रीमती पूर्णिमा मिश्रा, थाना प्रभारी कोतवाली मनीष कुमार,तथा अन्य पुलिस स्टाफ उपस्थित र


हा।

मंगलवार, 25 अप्रैल 2023

यातायात जागरूकता अभियान- नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया गया जागरूक

 यातायात जागरूकता अभियान- नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया गया जागरूक




पुलिस मुख्यालय  के आदेश से दिनांक 24.04.23 से 30.04.23 तक संपूर्ण मध्यप्रदेश में  सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया है जिसके परिपालन में पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री रोहित काशवानी के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री सीताराम के मार्गदर्शन में ,डीएसपी सुश्री प्रिया सिंधी नेतृत्व में

आज एनजीओ ग्रामीण स्वावलंबन समिति टीकमगढ़ के द्वारा नया बस स्टैंड  पर नुक्कड़ नाटक  कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें जन सामान्य को यातायात के नियमों की जानकारी दी गई जैसे दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाएं दुपहिया वाहन पर तीन या अधिक सवारी ना बैठाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग ना करें साथ ही चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने, नशा करके वाहन ना चलाने, यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई।

कार्यक्रम में यातायात थाना प्रभारी श्रीमती पूर्णिमा मिश्रा, थाना प्रभारी कोतवाली मनीष कुमार, एनजीओ ग्रामीण स्वावलंबन समिति प्रभारी श्री राजकुमार अहिरवार एवं उनकी टीम तथा अन्य पुलिस स्टाफ उपस्थित रहा।

सोमवार, 24 अप्रैल 2023

टीकमगढ़ पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया गया

 टीकमगढ़ पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह का  शुभारंभ किया गया 



पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेश से दिनांक 24.04.23 से 30.04.23 तक संपूर्ण मध्यप्रदेश में संयुक्त सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके पालन में पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री रोहित काशवानी के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री सीताराम के मार्गदर्शन में ,डीएसपी सुश्री प्रिया सिंधी ,यातायात थाना प्रभारी श्रीमती पूर्णिमा मिश्रा के नेतृत्व में  सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया गया।

इसी तारतम्य में सर्वप्रथम आज पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री रोहित काशवानी द्वारा स्वयं टीकमगढ़ नगर के श्री गुरु हरिकिशन सीनियर सेकेंडरी स्कूल पहुंचकर स्कूल के छात्र/ छात्राओं को यातायात नियमों, सड़क पर चलने के नियमों, ट्रैफिक नियमों कि हमारे दैनिक जीवन में आवश्यकता के संबंध में "यातायात वर्कशॉप" ली साथ ही थाना प्रभारी निरीक्षक श्री मति पूर्णिमा मिश्रा  के द्वारा भी ट्रैफिक नियमों की जानकारी छात्र /छात्राओं को दी गई। इसके पश्चात स्कूल के छात्र/ छात्राओं द्वारा यातायात विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें अच्छी पेंटिंग बनाने वाले छात्र/छात्राओं 1.अनुष्का खरे 2.वेदिका तिवारी 3.मंजरी रावत 4.जानवी खत्री 5.लक्ष्य नवानी 6. हिमांशु द्विवेदी को सर्टिफिकेट एवं मेडल देकर पुरस्कृत किया गया l

शनिवार, 22 अप्रैल 2023

नगर परिषद डभौरा के बड़ी हनुमान मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा के पूर्व निकली भव्य कलश यात्रा

नगर परिषद डभौरा के बड़ी हनुमान मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा के पूर्व निकली भव्य कलश यात्रा



लोकेशन      ड़भौरा रीव


रिपोर्ट       राकेश दुबे 



    कलश यात्रा में जनपद अध्यक्ष श्रीमती रन्नू पांडे सहित हजारों लोग शामिल


वियो

     डभौरा नगर परिषद डभौरा के वार्ड क्रमांक 4 स्थिति बड़ी हनुमान मंदिर में होने वाली श्रीमदभागवत कथा के उपलक्ष्य में भव्य कलश यात्रा निकाली गई जो हनुमान मंदिर डभौरा से होते हुए देवी मंदिर से बाजार में भ्रमण करते हुए शंकर जी के मंदिर बस स्टैंड का भ्रमण करते हुए संतोषी माता के मंदिर तक निकाली गई इस भागवत कथा का आयोजन व्यापार मंडल डभौरा द्वारा किया जा रहा है कलश यात्रा में प्रमुख रूप से जनपद पंचायत जवा की अध्यक्ष श्रीमती रन्नू पांडे पूर्व सरपंच डभौरा श्रीमती अनीता गुप्ता श्रीमती सरिता देवी पूजा केसरवानी रेनू केसरवानी शिल्पा केसरवानी बबीता केसरवानी शशि केसरवानी सरिता केसरवानी पलक केसरवानी के अलावा वरिष्ठ समाजसेवी सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी बीडी पांडे व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय केसरवानी उपाध्यक्ष रितेश केसरवानी धोनी भैया आशुतोष केसरवानी विनोद केसरवानी बाबूलाल केसरवानी बनवारीलाल केसरवानी दीपू केसरवानी संजीव केसरवानी धीरेंद्र गुप्ता पुनीत केसरवानी गजेंद्र पांडे भगत द्विवेदी राजेश अग्निहोत्री देवीदयाल तिवारी आनंद राय दीक्षित अनिल दिक्षित निमित शुक्ला शंकरलाल केसरवानी विनोद मिश्रा विनय शुक्ला बबलू तिवारी आदि प्रमुख रूप से रहे भागवत के मुख्य स्रोत शत्रुघ्न प्रसाद केसरवानी श्रीमती लालमणि केसरवानी हैं तथा कथा वाचक आचार्य कृष्ण मुरारी जी महाराज है जो कल से श्रीमद् भागवत कथा का 7 दिनों तक प्रवचन करेंगे व्यापार मंडल डभौरा ने श्रीमद् भागवत कथा सुनने एवं श्रवण करने के लिए तमाम क्षेत्रवासियों से हनुमान मंदिर डभौरा में पहुंचने की अपील की है ।

गुरुवार, 20 अप्रैल 2023

पिकअप की टक्कर से बाइक सवार हुआ घायल ।

 

जिला बस्ती

उत्तर प्रदेश



पिकअप की टक्कर से बाइक सवार हुआ घायल ।


स्थानीय थाना क्षेत्र के कलवारी चौराहे से पूरब राम जानकी मार्ग के दक्षिण पटरी पर स्थित पोस्ट ऑफिस के सामने पिकअप की जोरदार टक्कर से बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया जिसका इलाज जिला चिकित्सालय बस्ती में चल रहा है।


 छावनी थाना क्षेत्र के लोनियापार निवासी 32 वर्षीय योगेंद्र गायघाट बाजार में किसी काम से आया था। दोपहर बाद वापस अपने घर जा रहा था वह अभी कलवारी चौराहे के पास पहुंचा ही था कि पीछे से आ रही पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई और बाइक सवार योगेंद्र के सिर में गंभीर चोटें आई। वहीं ठोकर मारने के बाद ड्राइवर पिकप लेकर फरार हो गया। थानाध्यक्ष कलवारी आलोक श्रीवास्तव के मौजूदगी में एंबुलेंस की सहायता से लोगों ने घायल योगेंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा पहुंचाया जहां योगेंद्र की हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल बस्ती रेफर कर दिया। जहां इलाज चल रहा है।


संवाददाता रिपोर्ट

टीकमगढ़ । पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी को लगातार टीकमगढ़ जिले में आईपीएल ऑनलाइन सट्टा खिलाने एवं खेलने की सूचनाएं प्राप्त हो रही




 टीकमगढ़ । पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी को लगातार टीकमगढ़ जिले में आईपीएल ऑनलाइन सट्टा खिलाने एवं खेलने की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी जिसको पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ द्वारा गंभीरता से लेते हुए उक्त ऑनलाइन आईपीएल सट्टा खेलने और खिलाने वालों की सूचना एवं धरपकड़ हेतु पुलिस टीमों का गठन कर आवश्यक दिशा-निर्देश देकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ सीताराम एवं अनुविभागीय अधिकारी टीकमगढ़ बी.डी त्रिपाठी के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष कुमार एवं थाना प्रभारी मोहनगढ़ निरीक्षक नसीर फारूखी के नेतृत्व में थाना कोतवाली एवं साइबर सेल टीकमगढ़ की टीम का गठन किया गया, उक्त टीम द्वारा कड़ी मेहनत एवं लगन से टीकमगढ़ जिले में आईपीएल ऑनलाइन सट्टा खेलने एवं खिलाने वालों की लगातार सूचनाएं एकत्रित की गई।

उक्त टीम को सूचना प्राप्त हुई की ढोंगा मैदान टीकमगढ़ में एक ब्रेजा कार सफेद रंग की नंबर क्रमांक MP- 36 ZA 1710 में 04 लोग बैठ कर मोबाइल से आईपीएल ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खेल रहे हैं, उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा कर उपरोक्त टीम ने ढोंगा मैदान पर खड़ी ब्रेजा कार की घेराबंदी कर कार को चैक किया जिसमें 04 लोग बैठे हुए पाए गए जो अपने मोबाइलों से क्रिकेट ऑनलाइन आईपीएल सट्टा खेल रहे थे । मौके पर उक्त व्यक्तियों के टीम के द्वारा नाम-पता पूछने पर प्रथम व्यक्ति ने अपना नाम नितिन उर्फ अब्बू यादव पिता स्वामी प्रसाद यादव उम्र 32 साल निवासी रानीपुरा थाना मोहनगढ़ ,दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम प्रकाश यादव पिता मोती लाल यादव उम्र 35 साल निवासी पुरानी टेहरी टीकमगढ़ तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम दीपेंद्र यादव पिता महेंद्र यादव उम्र 22 साल निवासी पहाड़ी तिलवारन एवं चौथे व्यक्ति ने अपना नाम फिरोज उर्फ असीम खान पिता असलम खान उम्र 21 साल निवासी मस्जिद के सामने मोहनगढ़ का होना बताया । चारों के मोबाइल चैक करने पर पाया गया कि उपरोक्त चारों व्यक्तियों के मोबाइलों से ऑनलाइन आईपीएल क्रिकेट सट्टा की वेबसाइट पर क्रिकेट सट्टा खेला जा रहा था एवं अन्य व्यक्तियों को क्रिकेट सट्टा की आईडी पासवर्ड व्हाट्सएप के माध्यम से वितरित की जा रही थी। साथ ही चारों व्यक्तियों को चैक करने पर नगद 6000 रुपये मिले जिसे जप्त किया गया। तत्काल उपरोक्त व्यक्तियों के मोबाइल जप्त कर उन्हें अभिरक्षा में लेकर साइबर सेल टीकमगढ़ में ले जाया गया । पूछताछ एवं मोबाइल चैक करने पर पाया गया कि उक्त व्यक्तियों के द्वारा आईपीएल ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा पिछले कई दिनों से लगातार खेला एवं खिलाया जा रहा है, जिसका लेनदेन उक्त व्यक्तियों द्वारा अपने फोन पे के माध्यम से किया जा रहा है जिसकी जानकारी साइबर सेल द्वारा फोन पे एवं संबंधित बैंक से प्राप्त की गई जिसमें नितिन उर्फ अब्बू यादव के बैंक खाते में कुल लगभग 750000 रूपये आईपीएल ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खेले जाने हेतु ट्रांजैक्शन होना पाए गए एवं फिरोज के फोन पे एवं बैंक खातों की जानकारी से पाया गया कि इसके बैंक खाते में 39700 रुपये का ट्रांजैक्शन आईपीएल सट्टा खेले जाने के लिए किया गया है उक्त बैंक खाते तत्काल सीज करवाए गए। नितिन यादव से पूंछतांछ की गई की आईपीएल सट्टे की जानकारी एवं आई डी किसने दी है तो उसने बताया कि विक्की उर्फ आदित्य तिवारी नि. टिीकमगढ़ से आईपीएल सट्टा की ऐजेंट आई डी खरीदी थी और अन्य लोगो को भी आई डी कमीशन पर आदित्य तिवारी से लेकर विकवाई थी इसके अलावा अन्य व्यक्तियों के नाम बताएं जो आईपीएल क्रिकेट का ऑनलाइन सट्टा संचालित करते एवं खेलते हैं जिनकी धरपकड़ जारी है । अब्बू उर्फ नितिन यादव ने बताया कि उसकी ब्रेजा कार भी आईपीएल ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा से कमाए रुपयों से खरीदी है जिसे जप्त किया गया । चारों व्यक्तियों के मोबाइल जप्त कर थाना कोतवाली में 05 नामजद एवं अन्य 10 से 15 व्यक्तियों पर अपराध क्रमांक 311/2023 धारा-पब्लिक गैंबलिंग मध्यप्रदेश एक्ट 1976 4ए एवं भारतीय दंड संहिता की धारा 109 के अंतर्गत कायम किया गया अग्रिम कार्यवाही व विवेचना जारी है । उपरोक्त व्यक्तियों से कुल मशरुका लगभग 2254000 रूपये जप्त एवं सीज किया गया। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष कुमार, थाना प्रभारी मोहनगढ़ निरीक्षक नसीर फारूखी,साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक मयंक नगायच,उप निरीक्षक रामसेवक झा, सउनि. रामकिशोर पाठक, प्रधान आरक्षक मनोज,प्रधान आरक्षक रहमान खान , प्रधान आरक्षक बृज किशोर , प्र.आर.अनुराग चंदेल, आरक्षक अनिल पचोरी,आरक्षक मुकेश उपाध्याय,आरक्षक शिवशंकर ,आरक्षक अमर आर. चालक आनंद, आर.अरविंद्र निरंजन एवं एनआरएस सेवक अहिरवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

शनिवार, 15 अप्रैल 2023

मछलीशहर तहसील क्षेत्र के बसहटा गांव मे परम पूज्य डॉ बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जयंती

 मछलीशहर तहसील क्षेत्र के बसहटा गांव मे परम पूज्य डॉ बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जयंती बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसके मुख्य अतिथि राष्ट्रीय गौरव पार्टी के युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष और जौनपुर जिला के ब्यूरो चीफ मछली शहर क्राइम रिपोर्टर विशाल कुमार ने फीटा काटकर के परम पूज्य बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण किया इस मौके पर उपस्थित विशिष्ट अतिथि के रूप मे भीमवशी चन्दन ने जिलाध्यक्ष का स्वागत किये इस मौके पर कामेटी के अध्यक्ष अमरजीत गौतम अतुल राव ने भी जिलाध्यक्ष का स्वागत किये इस मौके पर उपस्थित पवन कुमार पंचायत राज विभाग सोनू पंचायत राज विभाग राजेश कुमार पंचायत मित्र डॉ चिन्तमाणी बौद्ध सुरज कुमार सौरभ कुमार रमेश कुमार राहुल राव जितेन्द्र कुमार अंकित कुमार डॉ राहुल गौतम संचालन प्रेमचन्द एडवोकेट हाईकोर्ट इलाहाबाद ने किया


मछलीशहर विधानसभा क्षेत्र के बसहटा गांव मे भारत रत्न

 मछलीशहर विधानसभा क्षेत्र के बसहटा गांव मे भारत रत्न परम पूज्य डॉ बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जयंती बड़ी धूमधाम से मनाया गया और झांकी भी निकाली गई मुख्य अतिथि मछलीशहर क्राइम रिपोर्टर जौनपुर ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय गौरव पार्टी युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष जौनपुर विशाल कुमार ने फीटा काटकर और बाबा साहेब के चित्र पर पुष्प अर्पित किये इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष अमरजीत गौतम और विशिष्ट अतिथि भीमवशी चन्दन ने जिलाध्यक्ष का स्वागत किये कमेटी के उपाध्यक्ष अतुल राव ने भी स्वागत किये इस मौके पर उपस्थित ग्राम सभा के पंचायत मित्र राजेश कुमार और पवन कुमार पंचायत राज विभाग सोनू पंचायत राज विभाग डॉ चिन्तामणी बौद्ध रमेश कुमार  ब्रिजेश कुमार सौरभ कुमार अंकित कुमार राजरतन (UPP) जितेन्द्र कुमार पंकज कुमार सुदर्शन प्रसाद ग्राम सभा के समस्त लोग मौजूद थे






शुक्रवार, 14 अप्रैल 2023

सरदार पटेल गार्डेन सुरवलसहनी प्रयागराज में बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जयंती मनाई गई ।

 सरदार पटेल गार्डेन सुरवलसहनी प्रयागराज में बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जयंती  मनाई गई ।

संविधान निर्माता भारत रत्न डा.भीमराव अम्बेडकर जी की 132वी जयन्ती  सरदार पटेल गार्डेन सुरवलसहनी नारीवारी प्रयागराज में मनाई गई ,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि -मा. संदीप पटेल जी विधायक मेजा कार्यक्रम की अध्यक्षता -श्री विक्रमाजीत सिंह (बाबा जी) पूर्व प्रधान भेलाव। 


विशिष्ट अतिथि -श्रीमती निर्मला देवी ब्लाक प्रमुख शंकरगढ़,श्री सर्वजीत सिंह एडवोकेट अध्यक्ष कमेरा समाज पार्टी, पुष्पराज सिंह अध्यक्ष प्रधान संघ शंकरगढ़, इन्द्र सेन सिंह संचालक चौखड़ा कालेज, नारायण सिंह अध्यक्ष किसान मोर्चा,समर जीत सिंह प्राचार्य जमुनिहा, प्रोफेसर गिरीश सिंह, एड.सुरेन्द्र सिंह किसान नेता, मनीष सिंह संचालक जेनिथ माडल स्कूल शंकरगढ़, कुंवर राजेश सिंह, रामराज सिंह वरिष्ठ समाजसेवी, महेंद्र सिंह एंड .रहे ।

सर्व प्रथम  मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि द्वारा  भारत रत्न डा.भीमराव अम्बेडकर  की प्रतिमा का  हुआ अनावरण ।

उसके बाद मुख्य अतिथि, अध्यक्ष एवं अन्य अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण एवं बैंच लगाकर किया गया। प्रमुख वक्ताओ में श्री इन्द्र भान सिंह पूर्व शिक्षक,बलवन्त सिंह श्रीमती सुनीता आदिवासी, राजेश सिंह शिक्षक, गुलाब सिंह पूर्व प्रवक्ता, जंग बहादुर सिंह पूर्व शिक्षक, महेंद्र सिंह एंड.,डा. मंगलेश सिंह प्रधान मवैया पहलवान, गुलाब सिंह प्रधान पगुवार,राजकरन सिंह प्रधान बसहरा,विमल सिंह पूर्व प्रधान जूही,ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।

मुख्य अतिथि मा. संदीप पटेल विधायक मेजा ने कहा कि संविधान निर्माता एक दूरदर्शी विचारों के पोषक थे।भारतीय जननायक बाबा साहब अम्बेडकर ने विभिन्न श्रेणीयों एवं  जात पात में विभक्त दलित शोषित अन्य पिछड़े वर्ग के उत्थान के लिए शैक्षणिक, सामाजिक, राजनैतिक असमानता एवं रहन सहन के स्तर को ऊपर उठाने  एवं उनके मौलिक अधिकारों के प्रति जागरूक करने का काम बाबा साहब अम्बेडकर ने किया  बाबा साहब अम्बेडकर नहीं होते तो भारत देश इतना प्रगति ने कर पाता।इन्द्र सेन सिंह ने बताया कि बाबा साहब को 9भाषाओ का ज्ञान था और विश्व के सबसे विद्वान ब्यक्ति थे , समर जीत सिंह प्राचार्य जमुनिहा ने बताया कि  संवैधानिक ब्यवस्था मे  सबको समानता का अधिकार है । कोई न ऊच है और न कोई नीच सभी समान है, सभी को बराबरी का हक़ और अधिकार है। संविधान एक पवित्र दस्तावेज है, जिससे पूरा देश चलता है। प्रो.गिरीश सिंह ने कहा कि सभी को संविधान अपने घर में रखना चाहिए और उसे पढना चाहिए। संविधान और शिक्षा से ही हम अपना हक अधिकार पा सकते हैं।

सर्व जीत सिंह एंड ने कहा कि बाबा साहब के बताए रास्ते पर चल कर ही हमारा भला हो सकता है । और उनके कारवां को आगे बढाना होंगा। मनीष सिंह ने कहा कि जिस तरह से किसी भवन की बुनियाद उसकी नींव होती है उसी तरह हमें अपनी नींव को मजबूत करना होगा तभी  हम आगे सफल हो सकते हैं। सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि 

संविधान के तहत प्रदान शक्तियों से ही दलित शोषित पिछड़े वर्ग के कल्याण के लिए समाज में बिना किसी राग द्वेष के आगे बढ़ने में बाबा साहब के आदर्श सहायक एवं प्रेरक है।बाबा साहब के बताए मार्ग पर चल कर सभ्य समाज का निर्माण कर सकते हैं।

कार्यक्रम में समर जीत सिंह प्राचार्य जमुनिहा एवं जमुनिहा  विद्यालय परिवार की ओर से मनीष सिंह,अमर बहादुर सिंह,आलोक सिंह पुष्पेन्द्र सिंह प्रदीप सिंह पत्रकार,कार्यक्रम के आयोजक/संयोजक दीवान सिंह पटेल एडवोकेट को सामाजिक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया ,

कार्यक्रम का सफल संचालन अजय पटेल ने किया कार्यक्रम में अतिथिओ का स्वागत आयोजक दीवान सिंह पटेल एडवोकेट ने किया। कार्यक्रम में  स्वरूचि भोज का भी आयोजन किया गया था । कार्यक्रम में मुख्य रूप से नारेन्द्र सिंह,आलोक सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह,अमर बहादुर सिंह शिक्षक, अनसुईया सिंह पूर्व शिक्षक,अरुण सिंह शिक्षक, प्रभाकर सिंह, प्रदीप सिंह पत्रकार,शंकर सिंह, आनन्द सिंह मधूमेडिकल स्टोर शंकरगढ़,आदि हजारों गणमान्य लोग उपस्थित थे।

 समर जीत सिंह प्राचार्य जमुनिहा के  नाना जी श्री सीताशरण सिंह  मोजरा (गन्ने ) पो. खेरहट खुर्द, शंकरगढ़ ,प्रयागराज का 96 वर्ष की आयु में हुआ निधन अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड कर चले गए।

अन्तिम संस्कार में उमणी भीड

जिसमें समर जीत सिंह प्राचार्य जमुनिहा,राम जी सिंह एड., आनन्द सिंह मधूमेडिकल शंकरगढ़,राम औतार सिंह, राम लखन सिंह किरन मेडिकल स्टोर शंकरगढ़, रमाशंकर सिंह व्याख्याता, चन्द्र प्रताप सिंह शिक्षक, सुनील सिंह प्रवक्ता, कमलाकर सिंह,बरम दीन सिंह, राजेन्द्र सिंह, महेंद्र सिंह,अभिनव सिंह, रुद्रप्रताप सिंह, प्रदीप सिंह पत्रकार,राम सुन्दर सिंह शिक्षक, पुष्पेन्द्र सिंह कुबरी, राहुल सिंह,राम जतन सिंह,आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।



सोमवार, 10 अप्रैल 2023

टीकमगढ़ के होटल, लाज, ढाबा एवं मैरिज गार्डन के संचालकों की बैठक ली गई

टीकमगढ़ के होटल, लाज, ढाबा एवं मैरिज गार्डन के संचालकों की बैठक ली गई




पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री रोहित काशवानी के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री सीताराम, एसडीओपी टीकमगढ़ श्री बी डी त्रिपाठी, थाना प्रभारी कोतवाली एवम देहात की उपस्थिति में  दिनांक 8.4.2022 को पुलिस कंट्रोल रूम टीकमगढ़ में टीकमगढ़  के होटल, ढाबा, लाज, एवं मैरिज गार्डन संचालकों की मीटिंग लेकर उन्हें सुरक्षा एवं व्यवस्था से संबंधित निम्नलिखित दिशा निर्देश दिए गए (1)मैरिज गार्डन का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य होगा।(2) मैरिज गार्डन भवन के सभी दिशाओं में सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य होगा। (3) मैरिज गार्डन के उस हिस्से में, जहाँ सोने चांदी पैसे आदि महंगे सामान रखे जाते हैं वहां सीसीटीवी कैमरे एवं सुरक्षा गार्ड तैनात करना चाहिए। (4) मैरिज गार्डन के 25‌ प्रतिशत  हिस्सा पार्किंग स्थल होगा, जिसमे सीसीटीवी कैमरे एवं सुरक्षा‌ गार्ड भी‌ रखा जाना चाहिए। (5) यदि मैरिज गार्डन में मैरिज के समय कोई संदिग्ध महिला या पुरुष दिखाई दे तो तत्काल पुलिस को सूचना दें।(6) मैरिज गार्डन संचालकों को साफ सफाई, वाहन सुरक्षा, नागरिकों की सुरक्षा एवं अग्निशमन उपकरण रखने होगे। (7) मैरिज गार्डन संचालक अपने पास एक अलमारी अलग से  रखेंगे जिसमें समारोह के दौरान सोने चांदी के जेवरात रखे जा सके।(8)  मैरिज गार्डन संचालक सीसीटीवी कैमरे पर नजर रखने हेतु कंट्रोल रूम बनाकर रखेंगे जहां से मॉनिटरिंग की जा सके(9) मैरिज गार्डन संचालक वॉलिंटियर्स रखें जो सुरक्षा हेतु अवैध गतिविधियों पर नजर रखेंगे।(10) मैरिज गार्डन में रात 10 बजे से सुबह 8 बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग‌ नहीं होगा। (11) किसी भी स्कूल, कालेज या अस्पताल से मैरिज गार्डन की दूरी कम से कम 100 मीटर होना चाहिए।(12) आपके होटल, गार्डन आदि में होने वाले कार्यक्रमों की अनुमति ले/सूचना दें , ताकि पुलिस को भीड़ की संख्या का अंदाजा हो। (13)होटल, धर्मशाला, लॉज में रुकने वाले व्यक्तियों की जानकारी प्रतिदिन संबंधित थाना को उपलब्ध कराएंगे।

(14) सभी होटल , मैरिज गार्डन, धर्मशाला संचालकों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जायेगा , जिसमे पुलिस को सुरक्षा संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदाय की जाएंगी।

इस प्रकार बैठक एक सौहार्दपूर्ण वातावरण में समाप्त हुई और सभी संचालकों ने पुलिस को सहयोग प्रदाय करने का आश्वासन दिया।

सुदरसी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, कई लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ाया आरोपी

 लोकेशन शाजापुर एमपी

संवाददाता रिपोर्ट 




 सुदरसी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, कई लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ाया आरोपी


आरोपी पर पहले भी है कई आपराधिक मामले दर्ज


नवागत पुलिस अधीक्ष यशपाल सिंह राजपूत शाजापुर द्वारा समस्त थाना प्रभारी व राजपत्रित अधिकारी  को जिला शाजापुर में अवैध शराब परिवहन व भंडारण करने वालों के विरुद प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किये जाने पर श्रीमान अति पुलिस अधीक्षक महोदय श्री टी. एस. बघेल के मार्गदर्शन व श्रीमान भविष्य भास्कर, एस. डी. ओ. पी. महोदय, अनुभाग बेरता के निर्देशन में आर. एस. परमार थाना प्रभारी थाना सुंदरसी द्वारा स.उ.नि. प्रदीप सिंह तोमर, आर. ओम प्रकाश पटेल आर आसुचना संकलन मनोज शर्मा की टीम गठीत कर प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये जाने पर दिनांक 08.04.2023 को सउनि प्रदीप सिंह तोमर को मुखबीर द्वारा सुचना प्राप्त होने पर आरोपी दिलीप पिता बने सिंह राठौड़ निवासी रावला चौक सुंदरसी के अवैध कब्जे से दो प्लास्टिक की केन मे भरी करीबन 60 लीटर हाथ भट्टी की अवैध शराब कीमती 6000/- की विधिवत जम की जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस की उक्त कार्यवाही का कस्बा सुंदरसी की महिलाओ का समर्थन मिला और उन्होंने सुंदरसी पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा थाना प्रभारी आर. एस. परमार को धन्यवाद दिया तथा कहा की ऐसी कार्यवाही निरंतर की जावे। आरोपी को विरूद्ध 1 अपराधपूर्व से पंजीबद्ध है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी आर. एस. परमार, सउनि प्रदीप सिंह तोमर, आर. ओम प्रकाश पटेल आर. मनोज शर्मा की भूमिका सराहनीय रही।

रविवार, 9 अप्रैल 2023

टीकमगढ़ के होटल, लाज, ढाबा एवं मैरिज गार्डन के संचालकों की बैठक ली गई

 *प्रेस नोट*

 टीकमगढ़ के होटल, लाज, ढाबा एवं मैरिज गार्डन के संचालकों की बैठक ली गई 



पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री रोहित काशवानी के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री सीताराम, एसडीओपी टीकमगढ़ श्री बी डी त्रिपाठी, थाना प्रभारी कोतवाली एवम देहात की उपस्थिति में  दिनांक 8.4.2022 को पुलिस कंट्रोल रूम टीकमगढ़ में टीकमगढ़  के होटल, ढाबा, लाज, एवं मैरिज गार्डन संचालकों की मीटिंग लेकर उन्हें सुरक्षा एवं व्यवस्था से संबंधित निम्नलिखित दिशा निर्देश दिए गए (1)मैरिज गार्डन का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य होगा।(2) मैरिज गार्डन भवन के सभी दिशाओं में सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य होगा। (3) मैरिज गार्डन के उस हिस्से में, जहाँ सोने चांदी पैसे आदि महंगे सामान रखे जाते हैं वहां सीसीटीवी कैमरे एवं सुरक्षा गार्ड तैनात करना चाहिए। (4) मैरिज गार्डन के 25‌ प्रतिशत  हिस्सा पार्किंग स्थल होगा, जिसमे सीसीटीवी कैमरे एवं सुरक्षा‌ गार्ड भी‌ रखा जाना चाहिए। (5) यदि मैरिज गार्डन में मैरिज के समय कोई संदिग्ध महिला या पुरुष दिखाई दे तो तत्काल पुलिस को सूचना दें।(6) मैरिज गार्डन संचालकों को साफ सफाई, वाहन सुरक्षा, नागरिकों की सुरक्षा एवं अग्निशमन उपकरण रखने होगे। (7) मैरिज गार्डन संचालक अपने पास एक अलमारी अलग से  रखेंगे जिसमें समारोह के दौरान सोने चांदी के जेवरात रखे जा सके।(8)  मैरिज गार्डन संचालक सीसीटीवी कैमरे पर नजर रखने हेतु कंट्रोल रूम बनाकर रखेंगे जहां से मॉनिटरिंग की जा सके(9) मैरिज गार्डन संचालक वॉलिंटियर्स रखें जो सुरक्षा हेतु अवैध गतिविधियों पर नजर रखेंगे।(10) मैरिज गार्डन में रात 10 बजे से सुबह 8 बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग‌ नहीं होगा। (11) किसी भी स्कूल, कालेज या अस्पताल से मैरिज गार्डन की दूरी कम से कम 100 मीटर होना चाहिए।(12) आपके होटल, गार्डन आदि में होने वाले कार्यक्रमों की अनुमति ले/सूचना दें , ताकि पुलिस को भीड़ की संख्या का अंदाजा हो। (13)होटल, धर्मशाला, लॉज में रुकने वाले व्यक्तियों की जानकारी प्रतिदिन संबंधित थाना को उपलब्ध कराएंगे।

(14) सभी होटल , मैरिज गार्डन, धर्मशाला संचालकों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जायेगा , जिसमे पुलिस को सुरक्षा संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदाय की जाएंगी।

इस प्रकार बैठक एक सौहार्दपूर्ण वातावरण में समाप्त हुई और सभी संचालकों ने पुलिस को सहयोग प्रदाय करने का आश्वासन दिया।

शनिवार, 8 अप्रैल 2023

ग्राम समाज के जमीन पर रात्रि में लगाई गई डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति

 ग्राम समाज के जमीन पर रात्रि में लगाई गई डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति


*उपजिलाधिकारी मछली शहर और सी ओ सदर के समझाने पर हटाई गई मूर्ति*


बरईपार, जौनपुर, 


 तेजी बाजार थाना क्षेत्र के धनौआ गांव में  दलित समाज   द्वारा खाद गड्ढा की जमीन पर बिना अनुमति के डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति  लगा दी गई। जिसे शनिवार को सुबह ग्रामीणों ने देखकर विरोध शुरू कर दिया।  ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों को सूचित करते हुए विरोध करने लगे तो मौके पर एसडीएम मछलीशहर राजेश कुमार चौरसिया पुलिस बल के साथ पहुंचकर मूर्ति रखने वालो को समझाने लगे। चार घंटे तक तक प्रशासन के समझाने के बाद दलितों ने मूर्ति हटाया।


 बताते चले की उक्त खाद गड्ढे की जमीन के अगल बगल के काश्तकार अपनी जमीन कम होने के बात कह रहे थे। वही दलित इसे ग्राम समाज की जमीन मानते हुए शनिवार की रात में बाबा साहेब आंबेडकर की प्रतिमा लाकर बिना   अनुमति के लगा दिया। सुबह जब आसपास के काश्तकारों ने उक्त जमीन में प्रतिमा लगी देखा तो पुलिस सहित अधिकारियों को सूचित किया। शनिवार को पुलिस के साथ उपजिलाधिकारी मछलीशहर भी मौके पर पहुंच गए। काफी समझाने के बाद जब मुकदमा दर्ज करने की बात हुई तो मूर्ति हटा दिया गया।


  उपजिलाधिकारी मछली शहर का कहना है उक्त जमीन 132 खाते की जमीन है। बिना अनुमति के मूर्ति नहीं लगाया जा सकता है। इस बात को समझाने के बाद मूर्ति हटवा दिया गया है। इस दौरान थानाध्यक्ष तेजीबाजार राम प्रवेश कुशवाहा पुलिस बल के साथ सुबह से ही डटे रहे । और पीएसी के जवान भी रहे।



शुक्रवार, 7 अप्रैल 2023

लंबे इंतजार के बाद सपा का फर्रुखाबाद में जिलाध्यक्ष को नियुक्त

 फर्रुखाबाद ब्रेकिंग :


लंबे इंतजार के बाद सपा का फर्रुखाबाद में जिलाध्यक्ष को नियुक्त


सपा ने चंद्रपाल सिंह यादव पर जताया भरोसा, पांचवी बार सौंपी कमान


सपा नेता चंद्रपाल सिंह यादव के जिलाध्यक्ष बनने पर समर्थकों में दौड़ी खुशी की लहर


चंद्रपाल सिंह यादव काफी लंबे समय से सपा से जुड़े रहे है


करीब 12 साल से अधिक लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष के तौर पर भी जिले में किया काम


जिले में संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूती प्रदान करने में महत्वपूर्ण योगदान





देश व राज्य से सुबह 11बजे तक की बड़ी खबरें एक साथ लगातार

 देश व राज्य से सुबह 11बजे तक की बड़ी खबरें एक साथ लगातार

➡️लखनऊ- प्रदेश के 10 जिलाधिकारी सबसे फिसड्डी साबित, 10 जिलों के जिलाधिकारियों का सबसे खराब प्रदर्शन, फरियादियों की समस्या न सुनना DM पर पड़ेगा भारी, बलरामपुर,गाजीपुर,मिर्जापुर डीएम का खराब प्रदर्शन, वाराणसी, जौनपुर,एटा डीएम का भी खराब प्रदर्शन, अयोध्या कन्नौज डीएम का भी प्रदर्शन निराशाजनक, संतकबीरनगर,सिद्धार्थनगर DM का भी प्रदर्शन खराब, मुख्य सचिव ने इन अधिकारियों से मांगा स्पष्टीकरण, जल्द ही अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है, खराब प्रदर्शन करने वाले पुलिस कप्तानों की भी लिस्ट, IGRS पर आई शिकायतों का निस्तारण नहीं करते अफसर, पुलिस कमिश्नर,एसएसपी,एसपी की लिस्ट भी जारी हुई, कानपुर नगर,गोंडा,कानपुर देहात पुलिस का प्रदर्शन खराब, सुल्तानपुर, सीतापुर, अमेठी एसपी का प्रदर्शन खराब, कुशीनगर, बांदा, उन्नाव, बहराइच SP का प्रदर्शन खराब, प्रदेश में खराब प्रदर्शन करने वाले 5 मंडलायुक्त भी हैं, प्रयागराज, आजमगढ़, मिर्जापुर मंडलायुक्त का प्रदर्शन खराब, गोरखपुर, वाराणसी मंडलायुक्त का प्रदर्शन भी निराशाजनक, शासन की योजनाओं में खराब प्रदर्शन करने वाले नगर आयुक्त, सहारनपुर, कानपुर, मेरठ नगर आयुक्त का प्रदर्शन खराब, झांसी, गाजियाबाद नगर आयुक्त का प्रदर्शन निराशाजनक, प्रदेश में सबसे खराब प्रदर्शन वाले 5 प्राधिकरण की सूची, मुरादाबाद, उन्नाव, मुजफ्फरनगर प्राधिकरण के वीसी फिसड्डी, सिद्धार्थनगर, कुशीनगर प्राधिकरण के VC का काम खराब, शासन स्तर पर खराब प्रदर्शन करने वाले 10 विभागों की सूची, आयुष, नागरिक उड्डयन,अल्पसंख्यक विभाग का खराब प्रदर्शन, कारागार विभाग, न्याय विभाग, खेल विभाग का प्रदर्शन खराब, MSME, आबकार विभाग, प्राविधिक शिक्षा विभाग फिसड्डी, अवस्थापना एवं औद्योगिक विभाग का भी खराब प्रदर्शन , सबसे खराब प्रदर्शन वाले 10 तहसीलों की भी सूची जारी, मोदीनगर, चांदपुर,, बलरामपुर, मिर्जापुर तहसील का प्रदर्शन खराब, पलिया, गाजियाबाद, उतरौला,रायबरेली तहसील का प्रदर्शन खराब, सवायजपुर, महराजगंज रायबरेली तहसील का प्रदर्शन निराशाजनक, काम में लापरवाही करने वाले 10 थानों की भी सूची जारी, संदीपनघाट कौशांबी,बघौचघाट देवरिया थाने का प्रदर्शन खराब, शिवगढ़ सुल्तानपुर, कोतवाली शामली का प्रदर्शन निराशाजनक, कोतवाली देहात बहराइच, बिलसांडा पीलीभीत थाना फिसड्डी, जहांगीपुर, बुलंदशहर, ग्वालटोली कानपुर थाने का प्रदर्शन फिसड्डी, चितईपुर काशी, बेहटा गोकुल हरदोई थाने का प्रदर्शन खराब.


➡️लखनऊ- मुरादाबाद पुलिस अकादमी को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान ,गृह मंत्रालय ने सेंट्रल जोन की सर्वश्रेष्ठ अकादमी घोषित की, ADG जय नारायण सिंह की अकादमी को राष्ट्रीय पुरस्कार , आईपीएस जय नारायण सिंह इस अकादमी के मुखिया हैं, 2 साल से जेएन सिंह मुरादाबाद अकादमी के ADG हैं, 2 साल से मुरादाबाद अकादमी को राष्ट्रीय पुरस्कार मिल रहा, मुरादाबाद पुलिस अकादमी राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित.


➡️लखनऊ-,अवैध खनन की खबर पर प्रशासन सख्त,बीकेटी,मोहनलालगंज,सरोजिनी नगर में खनन,डीएम ने कार्रवाई करने को लेकर दिए थे आदेश,मलिहाबाद के कोलवा गांव में की गई कार्रवाई,मिट्टी भरे डंपर को राजस्व टीम-पुलिस ने पकड़ा,मिट्टी भरे एक डंपर को पुलिस ने किया सीज. 


➡️लखनऊ- बीजेपी मिशन 2024 को लेकर तैयारियों जुटी,बीजेपी का मिशन 2024 सेवा सप्ताह कार्यक्रम, सेवा सप्ताह में घर घर जाएगी बीजेपी, रामराज्य,राष्ट्रवाद को घर घर पहुंचायेगी बीजेपी , पीएम ने अपने संबोधन में दिया 2024 का लक्ष्य, बूथ स्तर तक जाएंगे बीजेपी के पदाधिकारी.


➡️मेरठ - बसपा नेता दारासिंह ने बनाया अवैध काम्पलैक्स, 1200 वर्ग मीटर में अनअप्रूव्ड कॉम्प्लेक्स बनाया, 18 जनवरी 23 को लगी सील, दारा ने तोड़ डाली, दारा की 'दादागीरी' पर चुप बैठा रहा प्राधिकरण, दारा ने कॉम्प्लेक्स बनाने को 6 फीट घेरा फुटपाथ, अवैध कॉम्प्लेक्स के विस्तार के दौरान लगी सील, दारा के सील तोड़ने पर नहीं दर्ज कराया गया केस, दारा पर पहले मेहरबान रहे है प्राधिकरण अफसर, गंगासागर कॉलोनी के बाहर है दारा का कॉम्प्लेक्स.


➡️नोएडा - नोएडा प्राधिकरण लघु उद्योगों के साथ कर रहा भेदभाव, सूक्ष्म लघु उद्योग की एसोसिएशन ने लगाए गंभीर आरोप, MSME एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री और पंकज सिंह से की शिकायत, नोएडा अथॉरिटी MSME को कार्यक्रमों में नहीं बुलाती, करीब 3 हजार से ज्यादा हैं MSME से जुड़े उद्योग, नोएडा प्राधिकरण पर गंभीर आरोप लगाए गए, सरकार की मंशा के विपरीत काम करने का आरोप, प्राधिकरण पर पेनाल्टी के ज़रिए उत्पीड़न का आरोप, CM से शिकायत कर उद्योगों को बचाने की लगाई गुहार.


➡️हापुड़- हापुड़ में बड़े पैमाने पर अवैध प्लाटिंग का कारोबार , अवैध तरीके से कॉलोनियां काट रहे भूमाफियाओं, भू-माफियाओं को प्राधिकरण के अधिकारियों का संरक्षण , बिना नक्शा पास काटी जा रही अवैध कॉलोनियां , प्राधिकरण के जिम्मेदार अफसर आंख बंदकर बैठक, हापुड और गढ़ क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध प्लॉटिंग.



➡️पीलीभीत- 8 साल की मासूम के साथ गैंगरेप की वारदात,कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दर्ज किया गैंगरेप का मुकदमा, मिठाई में नशीला पदार्थ खिलाकर गैंगरेप को दिया अंजाम, पुलिस से शिकायत करने के बाद भी नही हुई थी कार्रवाई,पीड़ित ने कोर्ट का खटखटाया दरवाजा मुकदमा दर्ज,शहर कोतवाली इलाके का मामला .


➡️रामपुर- आजम खान के आधा दर्जन केसों को सुनवाई आज, अब्दुल्ला के दो जन्म प्रमाणपत्र,दो पैन कार्ड केस में सुनवाई आज, आज़म खान के भड़काऊ भाषण केस में भी सुनवाई आज , अब्दुल्ला के दो पैनकार्ड केस में 28 गवाहों की होगी गवाही , भड़काऊ भाषण और दो जन्म प्रमाण पत्र केस है ट्रायल पर, रानपुर की MP/MLA कोर्ट में होगी सुनवाई.


➡️बरेली- भाजपा जिला पंचायत सदस्य पर हत्या केस, निरंजन यदुवंशी और पत्नी पर मुकदमा दर्ज ,लापता युवक की हत्या के शक में एफआईआर , पुलिस और एसओजी मामले की जांच में जुटी, मीरगंज क्षेत्र के राजेन्द्र नगर मोहोल्ले का मामला.


➡️कन्नौज - सौरिख क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद,शातिर चोरों का सीसीटीवी आया सामने,पिकअप चोरी करने कार से आये बदमाश,पिकअप मालिक को उठा कर मांगा पानी,पानी मांगने के बहाने की जमकर पिटाई,पिकअप को चोरी करने नाकाम रहे शातिर,सौरिख थाना क्षेत्र के नेहरू नगर का मामला.


➡️बिजनौर- सरकारी जमीन पर प्रशासन का चला बुलडोजर, कई बीघा जमीन भू माफिया से कराई कब्ज़ा मुक्त,भू-माफिया सरकारी जमीन में सालों से कर रहे थे खेती,थाना चांदपुर के पावटी क्षेत्र का मामला.


➡️सोनभद्र- संदिग्ध परिस्थितियों में 4 दुकानों में लगी आग , होटल समेत 4 दुकानों में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर पाया काबू, रेलवे क्रॉसिंग के पास चाय समोसे की थी दुकान, हादसे में कोई भी हताहत नहीं, पिपरी थाना क्षेत्र के रेलवे क्रॉसिंग के पास की घटना.


➡️बस्ती - 84 कोशी परिक्रमा आज से शुरू, परिक्रमा मार्ग और पड़ाव पर पुलिस-चिकित्सा टीम मौजूद, श्रद्धालुओं और संतों का जत्था पहुंच रहा मखौड़ाधाम, 24 दिन तक चलेगी परिक्रमा,23 पड़ाव स्थान पर करेगा विश्राम, 5 जनपदों से पदयात्रा करते हुए श्रद्धालु करेंगे परिक्रमा, 7 अप्रैल से शुरू हुई परिक्रमा 30 अप्रैल को होगी समाप्त.


➡️मिर्जापुर- फर्नीचर कारोबारी ने सिपाही पर दर्ज कराया मुकदमा,अवैध वसूली को लेकर सिपाही पर मुकदमा दर्ज,मीट कारोबारी भी सिपाही पर दर्ज करा चुका मुकदमा, लालडिग्गी पुलिस चौकी में तैनात है सिपही तौहीद खां, कटरा कोतवाली के लालडिग्गी चौकी का मामला.


➡️बांदा- फसल खराब होने के सदमे से किसान की मौत, बेमौसम बारिश से किसान की गेहूं की फसल खराब, खेत से खराब फसल देख लोटे किसान को आया अटैक,परिजन आनन-फानन में लेकर आए दुर्गावती मेडिकल कॉलेज, इलाज के दौरान किसान संतोष यादव की हो गई मौत, नरैनी कोतवाली अंतर्गत पनगरा गांव का मामला.


➡️बरेली- 64 कारखास पुलिस कर्मियों को किया लाइन हाजिर, एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने किया लाइन हाजिर ,5 एसआई,14 हेडकांस्टेबल,43 सिपाही लाइन हाजिर, 398 पुलिस कर्मियों को लाइन से थानों में मिली तैनाती, लम्बे समय से थानों में रह कर करते थे वसूली, एसएसपी की गोपनीय जांच में फंसे कारखास.


➡️बदायूं- प्राइवेट अस्पताल में जच्चा-बच्चा की मौत, आक्रोशित परिजनों ने किया जमकर हंगामा , अस्पताल में प्रसूता का किया था ऑपरेशन, हालत बिगड़ने पर रेफर किया, रास्ते में हुई मौत, परिजनों ने गलत तरीके से ऑपरेशन का लगाया आरोप, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, उघैती के नवजीवन ज्योति पॉलीक्लिनिक का मामला.


➡️गोंडा- जिम्मेदारों की नाक के नीचे घटिया निर्माण, शहर के कंपोजिट विद्यालय में घटिया निर्माण, स्कूल की बाउंड्रीवाल निर्माण में हो रहा खेल, घटिया पीली ईंटों से उठ रही बाउंड्रीवाल, हाथ से जोर से दबाने से टूट जा रही ईंट, कंपोजिट विद्यालय मालवीय नगर का मामला.


➡️ग्रेटर नोएडा- यूपी रेरा ने 41 बिल्डरों को दी सख्त चेतावनी, 41 बिल्डरों को खाते सीज करने की चेतावनी,समीक्षा बैठक में 51 बिल्डर तलब किए गए थे, 41 बिल्डरों पर सख्त कार्रवाई की तैयारी में यूपी रेरा, फ्लैट की खरीद -फरोख्त में भी रोक लगाई जाएगी,रेरा सचिव राजेश त्यागी ने दी है जानकारी.


➡️गाजीपुर- राम जन्मभूमि निर्माण के नाम पर मांग रहे चंदा,फर्जी पुलिस अधीक्षक बनकर मांग रहे हैं चंदा,ग्राम प्रधान को फोन कर कहा मैं एसपी बोल रहा हूं,रामजन्मभूमि निर्माण कार्य के लिये 5100 का चंदा दो,फ्रांड ने प्रधान से कहा गांव वालों से भी दिलवाना है चंदा.


➡️बांदा- युवक ने होटल के कमरे में की आत्महत्या, आत्महत्या का वीडियो इंस्टाग्राम में किया पोस्ट, सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे, फतेहगंज के पियर गांव का रहने वाला था युवक, मुंबई में रहकर पेंटिंग का काम करता था युवक, पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी, अतर्रा कोतवाली के एक होटल का मामला.


➡️ललितपुर- युवक की ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत ,ट्रैक्टर चलाते समय मिर्गी आने से हुआ हादसा,ट्रैक्टर से मिट्टी खोदने जा रहा था युवक , बानपुर थाना क्षेत्र विलटा गांव का मामला.


➡️कानपुर- मैरिज लॉन के पास दुकान में लगी आग , सूचना पर पहुंची दमकल ने आग पर पाया काबू, रेलबाजार थाना क्षेत्र के रॉयल गार्डन की घटना , कानपुर के रेलबाज़ार थाना क्षेत्र का मामला.


➡️हापुड़- सरकार के आदेशों के धज्जियां उड़ा रहे अफसर, आदेश के बाद भी अतिक्रमण के खिलाफ अभियान नहीं, हापुड में सड़क किनारे अवैध स्टैंड चालू, हापुड़ में सड़कों पर फैला अतिक्रमण का जाल, सड़क किनारे खड़े किये जा रहे टैम्पो और बस, अवैध स्टैंड,अतिक्रमण से शहर में लगता है जाम, नगर कोतवाली के कई जगहों पर अवैध स्टैंड चालू.


➡️हापुड़- बाजार से घर लौट रही छात्रा के साथ छेड़छाड़, मनचले युवक ने रास्ते में छात्रा को रोककर की छेड़छाड़, पिता के साथ बाजार से घर लौट रही थी छात्रा, आरोपी युवक ने छेड़छाड़ के विरोध करने पर दी धमकी, पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र का मामला.


➡️हरदोई- हरदोई पुलिस लाइन स्थित गपशप कैफे बना, खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण ने दिया सर्टिफिकेट, ईट राइट कैंपस का प्रमाण पत्र प्राप्त किया, सर्टिफिकेट पाने वाला यूपी का पहला पुलिस कैफे, हरदोई की पुलिस लाइन में चल रहा गपशप कैफे.


➡️औरैया- झगड़े के दौरान बुजुर्ग व्यक्ति की मौत , दो पक्षों में विवाद के दौरान वृद्ध की मौत, परिवार के ही लोगों पर हत्या का आरोप, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, फफूंद थाना क्षेत्र के मिश्रीपुर का मामला.


➡️बदायूं- नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, परिजनों ने दहेज हत्या का लगाया आरोप,गला दबाकर हत्या करने का लगाया आरोप, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बिसौली के पेंगा भीकमपुर गांव का मामला.


➡️झांसी - भारत समाचार की खबर का असर , हिरासत में चोरों की पट्टे से पिटाई का मामला, पुलिस गाड़ी चलाने वाला चालक निलंबित, कांस्टेबल और ड्राइवर को किया सस्पेंड, झांसी के चिरगांव थाने का मामला.


➡️बरेली- शादी का झांसा देकर सिपाही हरिओम ने किया दुष्कर्म , पीड़ित की शिकायत पर एसएसपी के आदेश पर केस, सिपाही पर मुकदमा दर्ज,कोतवाली में तैनात है आरोपी हरिओम, पुलिस मामले की जांच में जुटी. 


➡️वाराणसी- अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की आत्हत्या से जुड़ी बड़ी खबर, आरोपी सिंगर समर सिंह को गिरफ़्तार किया गया,सिंगर समर सिंह और उसके भाई पर प्रताड़ना के आरोप.


➡️सुल्तानपुर - अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को रौंदा, हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत, एक गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती, मोतीगरपुर के सुल्तानपुर कला गांव के पास की घटना .


➡️कालाढूंगी- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कालाढूंगी दौरा आज , आज 10.30 बजे कालाढूंगी पहुंचेंगे सीएम धामी, राजकीय इंटर कॉलेज में जनसभा को करेंगे संबोधित, केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट रहेंगे मौजूद , प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट मुख्य रहेंगे मौजूद.


➡️उत्तराखंड- 22 अप्रैल से शुरू हो रही चारधाम यात्रा, केदारनाथ धाम के लिए 27 अप्रैल तक पंजीकरण फुल, बाबा केदार के दर्शन के लिए यात्रियों में काफी उत्साह, केदारनाथ के लिए 3.70 लाख से अधिक पंजीकरण, 3.70 लाख से अधिक तीर्थयात्री करा चुके पंजीकरण.


➡️बाजपुर- बाजपुर के 20 गांव की 5838 एकड़ भूमि का मामला, भूमि विवाद का मामला सुलझने का नाम नहीं ले रहा, भारतीय किसान यूनियन से जुड़े किसानों ने किया धरना, भूमि का मालिकाना हक वापस देने की मांग की गई.


➡️उत्तराखंड - राज्य में बारिश और ओलावृष्टि से नुकसान, रबी और बागवानी फसलों को पहुंचा नुकसान, 35617 हेक्टेयर भूमि पर नुकसान का आकलन,7403 हेक्टेयर भूमि पर फसलों को नुकसान, 33 प्रतिशत से अधिक का हुआ नुकसान, ऊधमसिंहनगर, हरिद्वार, नैनीताल में नुकसान, देहरादून जिले में ज्यादा हुआ नुकसान.


➡️देहरादून- त्यूणी में बहुमंजिला मकान में लगी आग, SDRF ने चलाया राहत एवं बचाव अभियान,मकान के अंदर 4 बच्चे होने की आशंका थी,2 बच्चियों के शवों को रेस्क्यू कर निकाला, 2 लड़कियों की तलाश में SDRF का रेस्क्यू जारी.


➡️देहरादून- एम्स से डिस्चार्ज होते ही आरोपी कोच गिरफ्तार, प्रशिक्षु खिलाड़ियों से अश्लील हरकतें करने का आरोप, 4 अप्रैल को कोच नरेंद्र शाह को एम्स रेफर किया गया था, इमरजेंसी के येलो वार्ड में भर्ती किया गया था, महिला खिलाड़ियों से अश्लीलता के मामले में गिरफ्तार.


➡️देहरादून- 2500 से ज्यादा रोडवेज कर्मियों का महंगाई भत्ता बढ़ा, रोडवेज कर्मियों का महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ा, उत्तराखंड परिवहन निगम ने जारी किया आदेश, जुलाई से रोडवेज कर्मियों को दिया जाएगा एरियर.


➡️दिल्ली- ट्विटर ने नीली चिड़िया की ट्विटर पर वापसी हुई, ट्विटर के पुराने लोगो नीली चिड़िया की वापसी हुई, 4 दिन में ही ट्विटर पर फिर से चिड़िया वापस आ गई, ट्विटर के होम पेज से कुत्ते का लोगो गायब हुआ.


➡️दिल्ली- कोरोना को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री करेंगे बैठक, सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ आज करेंगे बैठक, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री की बैठक,वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए स्वास्थ्य मंत्री करेंगे बैठक, सभी राज्यों का मौजूदा कोरोना स्थिति पर चर्चा करेंगे.


➡️दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का तेलंगाना दौरा , तेलंगाना, तमिलनाडु और कर्नाटक का दौरा करेंगे, प्रधानमंत्री 8 और 9 अप्रैल को दौरा करेंगे, परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे, 2000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाएं, प्रधानमंत्री वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे.


➡️दिल्ली- कर्नाटक को लेकर आज बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक, आज दिल्ली पहुंचेंगे कर्नाटक के मुख्यमंत्री,बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचेंगे मुख्यमंत्री.


जौनपुर ब्यूरो की रिपोर्ट

बदलापुर विधानसभा के अंतर्गत बाबु गंज के बगल के ग्राम- खूँटहनी मे बाबासाहेब की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त

 बदलापुर विधानसभा के अंतर्गत बाबु गंज के बगल के ग्राम- खूँटहनी मे बाबासाहेब की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर के कुछ अराजक तत्व उनका सर भी उठा ले गए गए हैं। कुछ पदाधिकारी मौके पर सड़क जाम कर के धरने पर बैठे हैं। अतः भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी के सभी कार्यकर्ता मौके पर अविलंब पहुचें। प्रशासन भी मौके पर पहुच रहा है।