साक्षी ज्वेलर्स के अवैध कब्जे के दबंगई से शहर के कई व्यापारी है परेशान।
साक्षी ज्वेलर्स के द्वारा कब्जा किये गए भूमि को वापस दिलवाने हेतु डिप्टी सीएम को दिया गया आवेदन।
रीवा । मामला रीवा का है जहा पर साक्षी ज्वेलर्स के दबंगई से परेशान राजकुमार गुप्ता निवासी फोर्ट रोड रीवा ने डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला को शिकायती आवेदन देकर सीमांकन कर कब्जा किये भूमि को वापिस दिलवाने का निवेदन किया है
उन्होंने बताया कि अपनी पत्नी ममता गुप्ता के नाम से समान टंकी के सामने दिनांक 02/01/2011 और 08/01/2011 को क्रमशः 519/99/2, 517/4/325, 519/110/1, 519/6/6/3 और 517/4/325/5 जिसका कुल रकबा 40x157 टोटल 6280 वर्ग फुट क्रय किया था। लेकिन उक्त प्लाट पर साक्षी ज्वेलर्स के द्वारा पक्की बाउंड्री का निर्माण करवा दिया गया था। और वर्ष 2022 को साक्षी ज्वेलर्स के प्रोपराइटर मिथलेश गुप्ता, कमलेश गुप्ता और रमेश गुप्ता के द्वारा पूरी जमीन पर बलपूर्वक बदमाशों और बंदूक के दम पर रातोरात अतिक्रमण कर बब्जा कर लिया गया।
इसी तरह से एक व्यापारी शुभम ताम्रकार निवासी फोर्ड रोड ने भी साक्षी ज्वेलर्स के द्वारा किये गए भूमि कब्जा को लेकर डिप्टी सीएम को आवेदन दिए है जिसमे बताया गया कि मैंने अपने पिता चंद्र कुमार और चाचा कृष्ण कुमार ताम्रकार के नाम से समान टंकी के सामने वर्ष 2011 को क्रमशः खसरा नंबर 325/5/1/1, 519/99/1, 325/5/2 एवं 519/99 जिसका कुल रकबा 30X157 टोटल 4710 वर्ग फुट क्रय किया था। लेकिन उनके द्वारा उक्त प्लाट में अतिक्रमण कर कब्जा कर लिया गया।
जो व्यापारी होकर व्यापारी की ही जमीन पर कब्जा कर लिया गया है।
जिनके दबंगई का नमूना अभी हाल ही में चोरहटा में साक्षी ज्वेलर्स और सेवानिवृत्त सीएसपी पन्नालाल अवस्थी के बीच भूमि को लेकर विवाद चल रहा है। जबकि साक्षी ज्वेलर्स के द्वारा पन्नालाल अवस्थी के ऊपर भूमि को कब्जा करने का आरोप लगा रहे है लेकिन सीमांकन कराने को तैयार नही है सीमांकन भी टीम दो बार जा चुकी है। सीमांकन न कराना, कहीं न कहीं उक्त भूमि पर साक्षी ज्वेलर्स कब्जा करने की फिराक में है
सवाल यही की साक्षी ज्वेलर्स वाले उक्त भूमि का सीमांकन क्यो नही करा रहे है है क्या वाकई में साक्षी ज्वेलर्स के द्वारा अवैध कब्जा किया गया है जो सीमांकन से भाग रहे है।
वही सेवानिवृत्त सीएसपी पन्नालाल अवस्थी ने निष्पक्ष सीमांकन कराकर जो जिसकी भूमि है प्रशासन से उसे देने की बात कही है।
जबकि पूरे मामले में शहर के कई प्रतिष्ठित व्यापारी सेवानिवृत्त सीएसपी पन्नालाल के समर्थन में आकर साक्षी ज्वेलर्स के कारनामो की पोल खोल रहे है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें