अखिल भा.ओबीसी, एसटी एससी, संयुक्त मोर्चा, ओबीसी महासभा,मूलनिवासी संघ एवं सरदार सेना के तत्वाधान में टकटैया गांव में मनाई गई सरदार पटेल जी की 150वी पखवारा जयंती।
किसान कांग्रेस नेता कुँवर सिंह ने सरदार पटेल के पदचिन्हों पर चलने एवं अपने अधिकारों के लिए संधर्ष करने की कही बातें।
रिपोर्टर - कुशमेन्द्र सिंह
लोकेशन- चुरहट
अखिल भारतीय ओबीसी, एसटी एससी, संयुक्त मोर्चा, ओबीसी महासभा,मूलनिवासी संघ एवं सरदार सेना के तत्वाधान में टकटैया गांव सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की 150वी पखवारा जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई है।
जहा पर मुख्य अतिथि के रूप में मध्यांचल प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी भोपाल के चांसलर श्रीमती प्रीति कमलेश्वर पटेल एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद बुद्धसेन पटेल श्रीमती विद्यावत पटेल, वविता साकेत,
वरिष्ठ कांग्रेस नेता कुँवर सिंह पटेल, विश्वनाथ पटेल चोटीवाला,ओबीसी दिनेश पटेल, राकेश जैसवाल, विराज पटेल, राजेन्द्र जैसवाल, श्रीमती पूनम सोनी, राकेश जैसवाल, हरमान साहू, अशोक पटेल, दिनेश सिंह डायमंड, ईशा पटेल,पीयूष कुशवाहा, हनुमान साहू, रामप्रताप यादव, सीएल यादव मौजूद रहे।
जिसकी अध्यक्षता मनोज कोल द्वारा किया गया।।
आयोजक के रूप में शिवमंगल सिंह अखिल भारतीय ओबीसी महासभा अध्यक्ष मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान सबसे पहले मुख्य अतिथि श्रीमती प्रीति पटेल द्वारा सरदार पटेल जी एवं अन्य महापुरुषों को दीप प्रज्ज्वलित कर उन्हें नमन किया गया।
जहा पर सभी वक्ताओं ने सरदार पटेल जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके बताए हुए पदचिन्हों पर चलने की बातें कही और संविधान को बचाने की सपथ दिलाई गई।
वही वरिष्ठ कांग्रेस नेता कुँवर सिंह पटेल ने कहा कि सरदार पटेल एक व्यक्ति नही बल्कि एक बिचारधारा थे यह बात देश को जब ल चली जब वो गृह मंत्री थे। इसके पहले वो कांग्रेस के अध्यक्ष थे बिलायतो अंग्रेजो को उनके औकात बताने का कार्य किया। उन्होंने किसानों के लिए बारडोली सत्याग्रह कर अग्रेजो को बताया था हिंदुस्तान हमारा है हम अपने हिस्से की लड़ाई लड़ना जानते है। जब आज सरदार पटेल नही है तो हम विखंडित क्यो है उन्होंने 562 रियासतों को एक साथ इसलिए मिलाया था कि एक भारत का निर्माण हो सके। और आने वाली पीढ़ियों को स्वतंत्रता का अभाव हो सके। लेकिन क्या स्वतंत्रता का आभास हो रहा है। कोरोना काल मे किसानों के लिए किसान बिल लाकर कमर तोड़ दी। उन्होंने कहा कि यदि आप जगे नही तो कुछ मिलने वाला नही है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें