हुतात्मा दिवस के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा किया गया रक्तदान कार्यक्रम
हुतात्मा दिवस रक्तदान कार्यक्रम जो राम मंदिर में बलिदान हुए स्वयंसेवकों की स्मृति के रूप में मनाया जाता है। यमुनापार जिले के शंकरगढ़ प्रखंड में दिनांक 2 नवंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ मे सम्पन्न हुआ। जिसमें विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के जिला टोली के कार्यकर्ताओं से लेकर प्रखंड टोली के कार्यकर्ताओं ने इस रक्तदान के महाअभियान में हिस्सा लिया एवं 11 यूनिट रक्तदान किया।।
" रक्त की कमी से-
न जाएं किसी के प्राण "
हुतात्मादिवस (30 अक्टूबर- 2 नवंबर 1990)
अयोध्या में मुलायम सिंह यादव की सरकार द्वारा निहत्थे रामभक्तों पर चलवाई गईं गोली कांड में बलिदान हुए रामभक्तों की याद में ' न भूले हैं न भूलेंगे ' हुतात्माओं को श्रद्धांजलि के रूप में बजरंग दल प्रत्येक वर्ष रक्तदान का कार्यक्रम पूरे देश में करता आ रहा है इसी क्रम में काशी में 2 नवंबर को यमुनापार शंकरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आहुत किया गया जिसमें मुख्य रूप जिला संयोजक बजरंग दल शुभम पांडेय के नेतृत्व में हुतात्मा दिवस रक्तदान कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें विशेष उपस्थिति यमुना पार जिला अध्यक्ष श्री नित्यानंद उपाध्याय जी, जिला मंत्री रवि जी, जिला सह मंत्री मनोज जी, मंदिर अर्चक पुरोहित सुजीत जी, जिला सह संयोजक मनीष जी,बजरंग दल बोलो उपासना प्रमुख अंशु जी, जिला मिलन केंद्र प्रमुख विनय जी, जिला गौ रक्षा प्रमुख आदर्श जी, जिला सुरक्षा प्रमुख दिनेश शुक्ला जी, प्रचार प्रसार प्रमुख राम सिंह जी,नारीबारी प्रखंड संयोजक सौरभ केसरी जी, शंकरगढ़ प्रखंड संयोजक शिवांशु शुक्ला जी, प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद जी, नारीबारी प्रखंड अध्यक्ष बालाजी, जसरा प्रखंड संयोजक प्रमोद सोनकर जी, युवा बजरंगी विजय लाल प्रधान जी, युवा बजरंगी दिवाकर जी आदि कई बजरंगी उपस्थित रहे
विवेक सिंह पत्रकार रजिस्टर्ड मीडिया


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें