मंगलवार, 25 नवंबर 2025

वनकर्मियों के द्वारा आदिवासियों महिलाओं के साथ की गई अत्याचार पर पनवार पुलिस द्वारा कार्यवाही नही किये जाने पर एसपी रीवा से लगाई गई न्याय की गुहार।

वनकर्मियों के द्वारा आदिवासियों महिलाओं के साथ की गई अत्याचार पर पनवार पुलिस द्वारा कार्यवाही नही किये जाने पर एसपी रीवा से लगाई गई न्याय की गुहार।




लोकेशन-रीवा


 एंकर- रीवा जिले के पनवार थाना अंतर्गत कल्याणपुर में दिनांक 18 नवंबर 2025 को रात्रि करीब 7:00 बजे के आसपास वन अमला डभौरा एवं अतरैला के द्वारा प्रार्थिया रीना कोल के अंदर घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट करते हुए घसीट कर अपनी गाड़ी में बैठाया गया था।

कारण पूछने पर वन अमले के द्वारा बताया गया कि हम लोगों को सूचना मिली है कि वन सुअर का शिकार तुम लोगों के द्वारा किया गया है जबकि प्रार्थिया के घर में किसी भी प्रकार का सूअर का कोई अवशेष मांस बरामद नहीं हुआ तथा प्रार्थिया द्वारा यह भी कहा गया कि मेरे यहां मांस नहीं बनी है इसके बावजूद भी वन कर्मियों का दमन बंद नहीं हुआ।

महिलाओ के साथ वनकर्मी रक्षक अनिल तिवारी व अन्य वनकर्मियों के द्वारा मारपीट, गाली गलौज, जातिसूचक शब्दो का प्रयोग करते हुए महिलाओ को घसीट कर गाड़ी में बैठाया गया और रात्रि 9 बजे घर से कई किलोमीटर दूर सुनसान जंगल में छोड़ दिया गया।  जिन पर वन कर्मियों द्वारा किए गए मारपीट के कई चोट के निशान है।


जिसकी शिकायत पनवार थाने में लिखाई गयी है बावजूद पनवार थाना प्रभारी द्वारा कोई कार्यवाही नही की जा रही है जिस बजह से वन अमले का आतंक से आज भी जारी है

जिनके आतंक से प्रार्थिया का पूरा परिवार सदमे में है।

प्रार्थिया रीना कोल सहित कई महिलाओ ने महिला थाना और रीवा एसपी को आवेदन देकर सही जांच कर दोषी वन रक्षक अनिल तिवारी सहित अन्य वनकर्मियों विरुद्ध न्यायोचित कार्यवाही की गुहार लगाई है।


वही महिलाओ के साथ हुए क्रूरता को देखते हुए अखिल भारतीय जनवादी समिति की मध्यप्रदेश की अध्यक्षया एडवोकेट अंजना कुरलिया ने कहा कि ये तो महिलाओ के साथ सरासर अन्याय है और औरतों के साथ अत्याचार है हम जनवादी महिला इसका विरोध करते है और मांग करते है कि दोषी वनकर्मियों के खिलाफ अपहरण, मारपीट महिला उत्पीड़न की धारा लगनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि बात गंभीर है एक तरफ सरकार महिलाओ को लाडली बहना कहती है उनके उत्थान की बात करती है उनके सशक्तिकरण की बात करती है। दूसरी तरफ वन विभाग के कर्मचारी उनके घरों में घुसकर अत्याचार कर रहे है लेकिन कोई कार्यवाही नही हो रही है।

यानी सरकार का दोहरा रवैया है।



सोमवार, 17 नवंबर 2025

साक्षी ज्वेलर्स के अवैध कब्जे के दबंगई से शहर के कई व्यापारी है परेशान।

 साक्षी ज्वेलर्स के अवैध कब्जे के दबंगई से शहर के कई व्यापारी है परेशान।


साक्षी ज्वेलर्स के द्वारा कब्जा किये गए भूमि को वापस दिलवाने हेतु डिप्टी सीएम को दिया गया आवेदन।





रीवा । मामला रीवा का है जहा पर साक्षी ज्वेलर्स के दबंगई से परेशान राजकुमार गुप्ता निवासी फोर्ट रोड रीवा ने डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला को शिकायती आवेदन देकर सीमांकन कर कब्जा किये भूमि को वापिस दिलवाने का निवेदन किया है 

उन्होंने बताया कि अपनी पत्नी ममता गुप्ता के नाम से समान टंकी के सामने दिनांक 02/01/2011 और 08/01/2011 को क्रमशः 519/99/2, 517/4/325, 519/110/1, 519/6/6/3 और 517/4/325/5 जिसका कुल रकबा 40x157 टोटल 6280 वर्ग फुट क्रय किया था। लेकिन उक्त प्लाट पर साक्षी ज्वेलर्स के द्वारा पक्की बाउंड्री का निर्माण करवा दिया गया था। और वर्ष 2022 को साक्षी ज्वेलर्स के प्रोपराइटर मिथलेश गुप्ता, कमलेश गुप्ता और रमेश गुप्ता के द्वारा पूरी जमीन पर बलपूर्वक बदमाशों और बंदूक के दम पर रातोरात अतिक्रमण कर बब्जा कर लिया गया।


इसी तरह से एक व्यापारी शुभम ताम्रकार निवासी फोर्ड रोड ने भी साक्षी ज्वेलर्स के द्वारा किये गए भूमि कब्जा को लेकर डिप्टी सीएम को आवेदन दिए है जिसमे बताया गया कि मैंने अपने पिता चंद्र कुमार और चाचा कृष्ण कुमार ताम्रकार के नाम से समान टंकी के सामने वर्ष 2011 को क्रमशः खसरा नंबर 325/5/1/1, 519/99/1, 325/5/2 एवं 519/99 जिसका कुल रकबा 30X157 टोटल 4710 वर्ग फुट क्रय किया था। लेकिन उनके द्वारा उक्त प्लाट में अतिक्रमण कर कब्जा कर लिया गया।

जो व्यापारी होकर व्यापारी की ही जमीन पर कब्जा कर लिया गया है।


 जिनके दबंगई का नमूना अभी हाल ही में चोरहटा में साक्षी ज्वेलर्स और सेवानिवृत्त सीएसपी पन्नालाल अवस्थी के बीच भूमि को लेकर विवाद चल रहा है। जबकि साक्षी ज्वेलर्स के द्वारा पन्नालाल अवस्थी के ऊपर भूमि को कब्जा करने का आरोप लगा रहे है लेकिन सीमांकन कराने को तैयार नही है सीमांकन भी टीम दो बार जा चुकी है। सीमांकन न कराना, कहीं न कहीं उक्त भूमि पर साक्षी ज्वेलर्स कब्जा करने की फिराक में है

सवाल यही की साक्षी ज्वेलर्स वाले उक्त भूमि का सीमांकन क्यो नही करा रहे है है क्या वाकई में साक्षी ज्वेलर्स के द्वारा अवैध कब्जा किया गया है जो सीमांकन से भाग रहे है।

वही सेवानिवृत्त सीएसपी पन्नालाल अवस्थी ने निष्पक्ष सीमांकन कराकर जो जिसकी भूमि है प्रशासन से उसे देने की बात कही है।

 जबकि पूरे मामले में शहर के कई प्रतिष्ठित व्यापारी सेवानिवृत्त सीएसपी पन्नालाल के समर्थन में आकर साक्षी ज्वेलर्स के कारनामो की पोल खोल रहे है।

मंगलवार, 11 नवंबर 2025

अखिल भा.ओबीसी, एसटी एससी, संयुक्त मोर्चा, ओबीसी महासभा,मूलनिवासी संघ एवं सरदार सेना के तत्वाधान में टकटैया गांव में मनाई गई सरदार पटेल जी की 150वी पखवारा जयंती।

अखिल भा.ओबीसी, एसटी एससी, संयुक्त मोर्चा, ओबीसी महासभा,मूलनिवासी संघ एवं सरदार सेना के तत्वाधान में टकटैया गांव में  मनाई गई सरदार पटेल जी की 150वी पखवारा जयंती।


किसान कांग्रेस नेता कुँवर सिंह ने सरदार पटेल के पदचिन्हों पर चलने एवं अपने अधिकारों के लिए संधर्ष करने की कही बातें।


रिपोर्टर - कुशमेन्द्र सिंह

             

लोकेशन- चुरहट



 अखिल भारतीय ओबीसी, एसटी एससी, संयुक्त मोर्चा, ओबीसी महासभा,मूलनिवासी संघ एवं सरदार सेना के तत्वाधान में टकटैया गांव  सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की 150वी पखवारा जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई है।

जहा पर मुख्य अतिथि के रूप में मध्यांचल प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी भोपाल के चांसलर श्रीमती प्रीति कमलेश्वर पटेल एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद बुद्धसेन पटेल श्रीमती विद्यावत पटेल, वविता साकेत,

वरिष्ठ कांग्रेस नेता कुँवर सिंह पटेल, विश्वनाथ पटेल चोटीवाला,ओबीसी दिनेश पटेल, राकेश जैसवाल, विराज पटेल, राजेन्द्र जैसवाल, श्रीमती पूनम सोनी, राकेश जैसवाल, हरमान साहू, अशोक पटेल, दिनेश सिंह डायमंड, ईशा पटेल,पीयूष कुशवाहा, हनुमान साहू, रामप्रताप यादव, सीएल यादव मौजूद रहे।

जिसकी अध्यक्षता मनोज कोल द्वारा किया गया।। 

आयोजक के रूप में शिवमंगल सिंह  अखिल भारतीय ओबीसी महासभा  अध्यक्ष मौजूद रहे।


कार्यक्रम के दौरान सबसे पहले मुख्य अतिथि श्रीमती प्रीति पटेल द्वारा सरदार पटेल जी एवं अन्य महापुरुषों को दीप प्रज्ज्वलित कर उन्हें नमन किया गया।


जहा पर सभी वक्ताओं ने सरदार पटेल जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके बताए हुए पदचिन्हों पर चलने की बातें कही और संविधान को बचाने की सपथ दिलाई गई।

वही वरिष्ठ कांग्रेस नेता कुँवर सिंह पटेल ने कहा कि सरदार पटेल एक व्यक्ति नही बल्कि एक बिचारधारा थे यह बात देश को जब ल चली जब वो गृह मंत्री थे। इसके पहले वो कांग्रेस के अध्यक्ष थे बिलायतो अंग्रेजो को उनके औकात बताने का कार्य किया। उन्होंने किसानों के लिए बारडोली सत्याग्रह कर अग्रेजो को बताया था हिंदुस्तान हमारा है हम अपने हिस्से की लड़ाई लड़ना जानते है। जब आज सरदार पटेल नही है तो हम विखंडित क्यो है उन्होंने 562 रियासतों को एक साथ इसलिए मिलाया था कि एक भारत का निर्माण हो सके। और आने वाली पीढ़ियों को स्वतंत्रता का अभाव हो सके। लेकिन क्या स्वतंत्रता का आभास हो रहा है। कोरोना काल मे किसानों के लिए किसान बिल लाकर कमर तोड़ दी। उन्होंने कहा कि यदि आप जगे नही तो कुछ मिलने वाला नही है।

सोमवार, 10 नवंबर 2025

हुतात्मा दिवस के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा किया गया रक्तदान कार्यक्रम

 हुतात्मा दिवस के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा किया गया रक्तदान कार्यक्रम                                                           



        हुतात्मा दिवस रक्तदान कार्यक्रम जो राम मंदिर में बलिदान हुए स्वयंसेवकों की स्मृति के रूप में मनाया जाता है। यमुनापार जिले के शंकरगढ़ प्रखंड में दिनांक 2 नवंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ मे सम्पन्न हुआ। जिसमें विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के जिला टोली के कार्यकर्ताओं से लेकर प्रखंड टोली के कार्यकर्ताओं ने इस रक्तदान के महाअभियान में हिस्सा लिया एवं 11 यूनिट रक्तदान किया।। 

   " रक्त की कमी से- 

न जाएं किसी के प्राण "

हुतात्मादिवस (30 अक्टूबर- 2 नवंबर 1990)

अयोध्या में मुलायम सिंह यादव की सरकार द्वारा निहत्थे रामभक्तों पर चलवाई गईं गोली कांड में बलिदान हुए रामभक्तों की याद में ' न भूले हैं न भूलेंगे ' हुतात्माओं को श्रद्धांजलि  के रूप में बजरंग दल प्रत्येक वर्ष रक्तदान का कार्यक्रम पूरे देश में करता आ रहा है इसी क्रम में काशी में 2 नवंबर को  यमुनापार शंकरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में  आहुत किया गया जिसमें मुख्य रूप जिला संयोजक बजरंग दल शुभम पांडेय के नेतृत्व में हुतात्मा दिवस रक्तदान कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें विशेष उपस्थिति  यमुना पार जिला अध्यक्ष श्री नित्यानंद उपाध्याय जी, जिला मंत्री रवि जी, जिला सह मंत्री मनोज जी, मंदिर अर्चक पुरोहित सुजीत जी, जिला सह संयोजक मनीष जी,बजरंग दल बोलो उपासना प्रमुख अंशु जी, जिला मिलन केंद्र प्रमुख विनय जी, जिला गौ रक्षा प्रमुख आदर्श जी, जिला सुरक्षा प्रमुख दिनेश शुक्ला जी, प्रचार प्रसार प्रमुख राम सिंह जी,नारीबारी प्रखंड संयोजक सौरभ केसरी जी, शंकरगढ़ प्रखंड संयोजक शिवांशु शुक्ला जी, प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद जी, नारीबारी प्रखंड अध्यक्ष बालाजी, जसरा प्रखंड संयोजक प्रमोद सोनकर जी, युवा बजरंगी विजय लाल प्रधान जी, युवा बजरंगी दिवाकर जी आदि कई बजरंगी उपस्थित रहे


विवेक सिंह पत्रकार रजिस्टर्ड मीडिया 

आज सैनिक पैलेश रानीगंज शंकरगढ़ में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 150वी जयन्ती पखवाड़ा मनाया गया।

 आज सैनिक पैलेश रानीगंज शंकरगढ़ में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 150वी जयन्ती पखवाड़ा मनाया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री दीवान सिंह पटेल एडवोकेट , अध्यक्षता -श्री हीरालाल सिंह पूर्व कानूनगो 









विशिष्ट अतिथि -श्री गिरीश कुमार सिंह पूर्व प्राचार्य सूती,श्री इन्द्र सेन सिंह शिक्षक,श्री जंग बहादुर सिंह पूर्व शिक्षक,श्री पुष्पराज सिंह अध्यक्ष प्रधानसंघ ,प्रो.गिरीश कुमार सिंह,श्री अखिलेश सिंह अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति ने सर्व प्रथम भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । 

अतिथियो का स्वागत माल्यार्पण से आयोजन समिति द्वारा किया गया कार्यक्रम में, महेंद्र सिंह जवा, अवधेश प्रताप सिंह झलरी घटेहा,राधाकृष्ण सिंह संविदाकार जवा, सोनू सिंह शिक्षक, प्रदीप सिंह पत्रकार, प्रकाश सिंह सोनू, प्रवन्धक राधाकृष्णा कालेज ,विनय सिंह संचालक दुबरी स्कूल,समर जीत सिंह पूर्व प्राचार्य, कुलदीप सिंह पूर्व मंडल अध्यक्ष दिलीप सिंह जवा डॉ विवेक सिंह पत्रकार पटहट (घटेहा) ने भी सम्बोधित किया,

कार्यक्रम का सफल संचालन राजेश सिंह शिक्षक ने किया कार्यक्रम में सोनू सिंह शिक्षक एवं दिलीप सिंह जवा का जन्मदिन केक काट कर मनाया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने कहा कि हमें सरदार पटेल के बताए रास्ते पर चलना है, अन्धविश्वास,पाखण्ड, आडम्बर से मुक्त समाज का निर्माण करना चाहिए,यूवा शिक्षित हो, संस्कार वान हो, शिक्षा, रोजगार, व्यवसाय पर ध्यान दें, और सत्ता में भागीदारी सुनिश्चित करें। अन्त में आभार सचिन सिंह ने व्यक्त किया।


लेखक 

डॉ विवेक सिंह पत्रकार रजिस्टर्ड मीडिया