सोमवार, 4 अगस्त 2025

पंडित स्वर्गीय श्री झूरी चौबे "दादा जी" सामाजिक प्रतिष्ठान... द्वारा दो सौ महिलाओं को ले जाकर कुंडेश्वर महादेव का कराया गया दर्शन

पंडित स्वर्गीय श्री झूरी चौबे "दादा जी" सामाजिक प्रतिष्ठान... द्वारा दो सौ महिलाओं को ले जाकर कुंडेश्वर महादेव का कराया गया दर्शन


लोकेशन अंबरनाथ 


रिपोर्टर राकेश दुबे




"दादा जी फाउंडेशन"द्वारा आयोजित श्रावण के पवित्र मास में अंबरनाथ महाडा कॉलोनी शिव मंदिर से श्री कुंडेश्वर महादेव मंदिर क्षेत्र बदलापुर तक रक्षाबंधन के उपलक्ष में सभी माता बहनों के लिए इस धार्मिक यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें तमाम माता और बहनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और इस यात्रा को सफल बनाया श्री कुंडेश्वर महादेव क्षेत्र बदलापुर में पहुंचकर सभी माता बहनों ने बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद और दर्शन प्राप्त किया इस कार्यक्रम का शोभा बढ़ाने के लिए अंबरनाथ के विख्यात हिंदूवादी नेता प्रदीप नाना पाटील की उपस्थिति में अंबरनाथ महाडा कॉलोनी श्री महादेव मंदिर में पूजा अर्चना करके बस स्वरूप में मां भगवती का पूजा अर्चना करके नारियल फोड़ कर यात्रा प्रारंभ करवाया गया फाउंडेशन के अध्यक्ष अजीत चौबे संस्था के सदस्य संदीप चौबे हर्षवर्धन उमाशंकर तिवारी रजनीश तिवारी बृजेश दुबे बृजेश यादव सुजीत पांडे बबलू सिंह धर्मेंद्र मिश्रा इत्यादि लोगों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अथक परिश्रम किया कार्यक्रम और संस्था के मार्गदर्शन के रूप में श्री गुलाबचंद चौबे जी का मार्गदर्शन सर्वोपरि रहा संस्था के अध्यक्ष श्री अजीत चौबे ने इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए सभी माता बहनों अतिथियों का सहृदय धन्यवाद दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें