रविवार, 3 अगस्त 2025

रात्रि के सोते समय मकान का खप्पर गिरने से एक ही परिवार के तीनों सदस्य खप्पर के नीचे दबे घंटों मस्कत के बाद आसपास के व्यक्तियों ने बाहर निकाला हालत गंभीर होने से टीकमगढ़ जिला अस्पताल में किया भर्ती

रात्रि के सोते समय मकान का खप्पर गिरने से एक ही परिवार के तीनों सदस्य खप्पर के नीचे दबे घंटों मस्कत के बाद आसपास के व्यक्तियों ने बाहर निकाला हालत गंभीर होने से टीकमगढ़ जिला अस्पताल में किया भर्ती


मध्य प्रदेश टीकमगढ़ संवाददाता धर्मेंद्र सिंह लोधी 



टीकमगढ़ जिले के लिधौरा तहसील के वार्ड क्रमांक 7 में एक ही परिवार के तीन सदस्य रात्रि में अपने मकान में सो रहे थे तभी अचानक मकान की मिआई टूटने से मकान का खप्पर दीपक यादव कल्पना यादव एवं उसका बच्चा कृष्ण यादव के ऊपर गिरा गिरने के बाद चिल्लाने की आवाज आई तो परिवार के सदस्य एवं आसपास के व्यक्तियों ने घंटों मशक्कत के बाद खप्पर के नीचे दवे तीनों सदस्यों को बाहर निकाला निकलने के बाद 108 की मदद से लिधौरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए वहां कोई सुविधा ना होने से टीकमगढ़ जिला अस्पताल ले गये हालात गंभीर होने से भर्ती किया और घर गृहस्ती का रखा सामान

और लाखों रुपए का नुकसान हो गया है उन्होंने शासन प्रशासन से सहायता की मांग की है 

जब खबर भारत 360 की टीम ने लिधौरा तहसीलदार ओमप्रकाश गुप्ता को इस मामले में अवगत कराया तो सुबह होते ही लिधौरा तहसीलदार ओमप्रकाश गुप्ता यादव परिवार के घर पहुंचे और उनका हाल जाना और शासन से जो सहायता होगी वह सहायता दिलाने का आश्वासन दिया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें