श्री हनुमान चालीसा व महाआरती का कार्यक्रम संपन्न
लगभग 45 माह से अनवरत प्रत्येक शनिवार की भांति श्री हनुमान चालीसा व महाआरती का कार्यक्रम रानीगंज रोड पर स्थित पवन हार्डवेयर के सामने मंदिर प्रांगण लाइनपार मे सभासद प्रतिनिधि दीपक नीर एवं माॅं कामाख्या देवी जन-कल्याण सेवा संस्थान के जिला सत्संग प्रमुख एवं पूर्व सभासद प्रतिनिधि सुजीत कुमार केसरवानी के अगुवाई में सम्पन्न हुआ जो कि प्रत्येक सप्ताह शनिवार के दिन होती है। जिसमें भारी संख्या में मातृशक्ति भी सम्मिलित रहीं। प्रत्येक सप्ताह 1 घंटे तक मंदिर प्रांगण के आसपास उत्सव जैसा माहौल बना रहता है एवं वातावरण भक्तिमय हो जाता है। आरती के पश्चात प्रसाद के रूप में फल, लड्डू व बूंदी वितरण हुआ। सैकड़ों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से यमुनापार व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष मूलचंद गुप्ता, सभासद प्रतिनिधि दीपक नीर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व खंड कार्यवाह नारेन्द्र गुप्ता, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंडल अध्यक्ष अनिल सोनी, पूर्व सभासद ज्योति केसरवानी, शानू गुप्ता, रेखा केसरवानी, नंदिनी, कृपा, राजेश सोनी, महक, लाडो, कृतिका, श्रेया, अपूर्वा, इशिता, निकिता, सचिन केसरवानी, डी•के• सर, चंद्रप्रकाश केसरवानी, विनोद, वीरू, रामजी, भोला, रिन्कू सहित सैकड़ों रामभक्त, राष्ट्रभक्त उपस्थित रहे।।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें