रविवार, 17 अगस्त 2025

रीवा के त्यौंथर में पंचायती राज व्यवस्था में दबंगों की हो गई एंट्री स्वतंत्रता दिवस पर सरपंच की मौजूदगी पर खुद को भाजपा नेता बताता कर दिया ध्वजारोहण

 रीवा के त्यौंथर में पंचायती राज व्यवस्था में दबंगों की हो गई एंट्री स्वतंत्रता दिवस पर सरपंच की मौजूदगी पर खुद को भाजपा नेता बताता कर दिया ध्वजारोहण


यह कैसी है पंचायती राज की अर्थव्यवस्था जो संविधान की उड़ाई गई धज्जियां मामला विस्तार से *रीवा जिले विधानसभा त्यौंथर क्षेत्र के ग्राम पंचायत सरुई में पंचायती राज कानून की उड़ाई गई धज्जियां सोशल मीडिया में वायरल हुआ* फोटो और वीडियो में साफ-साफ दिखाई दे रहा है कि महिला सरपंच पीछे खड़ी हुई है जबकि कोई बाहरी व्यक्ति दबंग आ कर खुद को भाजपा नेता बताता कर हरिजन महिला सरपंच श्री मति सूरजकली के ऊपर दबाव डालकर खुद ही ध्वजारोहण कर दिया जबकि पंचायती राज कानून व्यवस्था कुछ और है यह बात बहुत कम लोग जानते होंगे की पंचायत में ध्वजारोहण कौन कर सकता है तो बता दें आपको स्वतंत्रता दिवस या गणतंत्र दिवस के दौरान ग्राम सभा आयोजित होती है और लोग इकट्ठे होते हैं फिर ध्वजारोहण होता है कौन कर सकता है ध्वजारोहण जाने ग्राम पंचायत के निर्वाचित प्रतिनिधि, जैसे कि प्रधान या सरपंच, आमतौर पर ध्वजारोहण करते हैं। इसके अलावा अगर सरपंच चाहे तो ग्राम सभा द्वारा आमंत्रित कोई सम्मानित व्यक्ति, जैसे कि स्वतंत्रता सेनानी या कोई विशिष्ट अतिथि, भी ध्वजारोहण कर सकता है पर कोई बाहरी व्यक्ति नहीं

सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार हरिजन महिला सरपंच के ऊपर दबाव बनाया गया उसके बाद दबंग व्यक्ति अपने आप को भाजपा नेता बात कर ग्राम पंचायत में ध्वजारोहण कर दिया यहां साफ और स्पष्ट है कि यह पंचायती राज अधिनियम के नियमों का उल्लंघन है और इसे अनुशासनात्मक कार्रवाई के योग्य माना जा सकता है और यदि कोई व्यक्ति पंचायती राज अधिनियम के नियमों का उल्लंघन करता है, तो यह अनुशासनात्मक कार्रवाई के योग्य हो सकता है, और इसे IPC (भारतीय दंड संहिता) के तहत भी देखा जा सकता है 


*फिलहाल जांच का विषय है*




शनिवार, 16 अगस्त 2025

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सरकार परिवार के द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है

 स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सरकार परिवार के द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है गांव गांव में जाकर विद्यालयों में बच्चों को कापी किताब पेन इत्यादि वितरण किया गया ये शिक्षा के क्षेत्र मे सराहनीय कदम रहा है ग्रामीणों में सरकार परिवार से उम्मीद जगी है कि शिक्षा के क्षेत्र में सरकार परिवार के द्वारा अनेक सर्वोत्तम कार्य किए जाएंगे जब बात सरकार परिवार से की गई तो उन्होंने बताया कि प्राथमिक शिक्षा कि हालत ग्रामीण क्षेत्र में बहुत ही खराब स्थिति में है खासतौर पर हमारे पिछड़े हुए वर्ग की इसलिए हमारा लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्र में प्राथमिक शिक्षा को बढ़ावा देना है चूंकि प्राथमिक शिक्षा ही हमारा भविष्य तय करती है




सोमवार, 4 अगस्त 2025

पंडित स्वर्गीय श्री झूरी चौबे "दादा जी" सामाजिक प्रतिष्ठान... द्वारा दो सौ महिलाओं को ले जाकर कुंडेश्वर महादेव का कराया गया दर्शन

पंडित स्वर्गीय श्री झूरी चौबे "दादा जी" सामाजिक प्रतिष्ठान... द्वारा दो सौ महिलाओं को ले जाकर कुंडेश्वर महादेव का कराया गया दर्शन


लोकेशन अंबरनाथ 


रिपोर्टर राकेश दुबे




"दादा जी फाउंडेशन"द्वारा आयोजित श्रावण के पवित्र मास में अंबरनाथ महाडा कॉलोनी शिव मंदिर से श्री कुंडेश्वर महादेव मंदिर क्षेत्र बदलापुर तक रक्षाबंधन के उपलक्ष में सभी माता बहनों के लिए इस धार्मिक यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें तमाम माता और बहनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और इस यात्रा को सफल बनाया श्री कुंडेश्वर महादेव क्षेत्र बदलापुर में पहुंचकर सभी माता बहनों ने बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद और दर्शन प्राप्त किया इस कार्यक्रम का शोभा बढ़ाने के लिए अंबरनाथ के विख्यात हिंदूवादी नेता प्रदीप नाना पाटील की उपस्थिति में अंबरनाथ महाडा कॉलोनी श्री महादेव मंदिर में पूजा अर्चना करके बस स्वरूप में मां भगवती का पूजा अर्चना करके नारियल फोड़ कर यात्रा प्रारंभ करवाया गया फाउंडेशन के अध्यक्ष अजीत चौबे संस्था के सदस्य संदीप चौबे हर्षवर्धन उमाशंकर तिवारी रजनीश तिवारी बृजेश दुबे बृजेश यादव सुजीत पांडे बबलू सिंह धर्मेंद्र मिश्रा इत्यादि लोगों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अथक परिश्रम किया कार्यक्रम और संस्था के मार्गदर्शन के रूप में श्री गुलाबचंद चौबे जी का मार्गदर्शन सर्वोपरि रहा संस्था के अध्यक्ष श्री अजीत चौबे ने इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए सभी माता बहनों अतिथियों का सहृदय धन्यवाद दिया।

रविवार, 3 अगस्त 2025

प्रदेश अध्यक्ष मुलायम सिंह लोधी ने कहा जल्द बगाज माता मंदिर लोधी समाज धर्मशाला में जिला स्तरीय बड़ी बैठक का आयोजन किया जाएगा

प्रदेश अध्यक्ष मुलायम सिंह लोधी ने कहा जल्द बगाज माता मंदिर लोधी समाज धर्मशाला में जिला स्तरीय बड़ी बैठक का आयोजन किया जाएगा 

सदस्यता अभियान को लेकर 




मध्य प्रदेश टीकमगढ़ संवाददाता धर्मेंद्र सिंह लोधी 




आज दिनांक 3/8/2025 दिन रविवार समय 12 बजे लोधी क्रांति सेना संगठन द्वारा टीकमगढ़ जिले की टीकमगढ़ विधानसभा क्षेत्र में बगाज माता मंदिर में स्थित लोधी समाज धर्मशाला में  16 अगस्त अमर शहीद वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी जी कर जन्म दिवस मनाने को लेकर और सदस्यता अभियान को लेकर बैठक का आयोजन किया गया अस्तोन की टीम द्वारा भर्ता दाल बाटी पार्टी का कार्यक्रम रखा गया बैठक में उपस्थित लोधी क्रांति सेना संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मध्य प्रदेश लोधी मुलायम सिंह राजपूत ,मनीराम लोधी लोधी समाज धर्मशाला निर्माण समिति अध्यक्ष बगाज माता मंदिर।मानसिंह लोधी लोधी समाज धर्मशाला निर्माण समिति सचिव,जगदीश लोधी डॉ सीताराम लोधी रूप सिंह लोधी मीडिया प्रभारी बगाज माता मंदिर  जिला अध्यक्ष शोभाराम लोधी, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र लोधी, जिला संरक्षक रघुवीर सिंह लोधी , कुंडेश्वर मंडल अध्यक्ष तेजसिंह लोधी , घनश्याम लोधी जनपद सदस्य, दीपक , अभिषेक, नीरज , रामकिशन जी, धर्म समस्त लोधी क्रांति सेना संगठन के पदाधिकारी युवा साथी समाज के वरिष्ठ बंधु उपस्थित रहे बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा की हम सभी साथियों को जिले टीकमगढ़ में सदस्यता अभियान करना है और प्रदेश के सभी जिलों में भी सदस्यता अभियान चलाना है और संगठन का विस्तार जल्द करना है अध्यक्ष जी ने कहा हम सभी साथी संगठित रहे और शिक्षित रहे शिक्षा पर विशेष ध्यान दे

जिला अध्यक्ष जी ने कहा हम  प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश का पालन करे 

घनश्याम लोधी जनपद सदस्य  ने कहा हम माननीय प्रदेश अध्यक्ष महोदय जी के साथ है जहां भी हमारी जरूरत पड़े हम साथ रहेंगे और आगे बढ़ेंगे युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र लोधी जी ने सभी का आभार व्यक्त किया  प्रदेश अध्यक्ष ने कहा हम सभी साथियों को मिलकर के टीकमगढ़ जिले में शिक्षा के क्षेत्र में समाज को सुधारने का प्रयास करना है तथा समाज को नशा मुक्त बनाना है

रात्रि के सोते समय मकान का खप्पर गिरने से एक ही परिवार के तीनों सदस्य खप्पर के नीचे दबे घंटों मस्कत के बाद आसपास के व्यक्तियों ने बाहर निकाला हालत गंभीर होने से टीकमगढ़ जिला अस्पताल में किया भर्ती

रात्रि के सोते समय मकान का खप्पर गिरने से एक ही परिवार के तीनों सदस्य खप्पर के नीचे दबे घंटों मस्कत के बाद आसपास के व्यक्तियों ने बाहर निकाला हालत गंभीर होने से टीकमगढ़ जिला अस्पताल में किया भर्ती


मध्य प्रदेश टीकमगढ़ संवाददाता धर्मेंद्र सिंह लोधी 



टीकमगढ़ जिले के लिधौरा तहसील के वार्ड क्रमांक 7 में एक ही परिवार के तीन सदस्य रात्रि में अपने मकान में सो रहे थे तभी अचानक मकान की मिआई टूटने से मकान का खप्पर दीपक यादव कल्पना यादव एवं उसका बच्चा कृष्ण यादव के ऊपर गिरा गिरने के बाद चिल्लाने की आवाज आई तो परिवार के सदस्य एवं आसपास के व्यक्तियों ने घंटों मशक्कत के बाद खप्पर के नीचे दवे तीनों सदस्यों को बाहर निकाला निकलने के बाद 108 की मदद से लिधौरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए वहां कोई सुविधा ना होने से टीकमगढ़ जिला अस्पताल ले गये हालात गंभीर होने से भर्ती किया और घर गृहस्ती का रखा सामान

और लाखों रुपए का नुकसान हो गया है उन्होंने शासन प्रशासन से सहायता की मांग की है 

जब खबर भारत 360 की टीम ने लिधौरा तहसीलदार ओमप्रकाश गुप्ता को इस मामले में अवगत कराया तो सुबह होते ही लिधौरा तहसीलदार ओमप्रकाश गुप्ता यादव परिवार के घर पहुंचे और उनका हाल जाना और शासन से जो सहायता होगी वह सहायता दिलाने का आश्वासन दिया

शनिवार, 2 अगस्त 2025

श्री हनुमान चालीसा व महाआरती का कार्यक्रम शंकरगढ़ प्रयागराज हुआ संपन्न

 श्री हनुमान चालीसा व महाआरती का कार्यक्रम संपन्न                       

    लगभग 45 माह से अनवरत प्रत्येक शनिवार की भांति श्री हनुमान चालीसा व महाआरती का कार्यक्रम रानीगंज रोड पर स्थित पवन हार्डवेयर के सामने मंदिर प्रांगण लाइनपार मे सभासद प्रतिनिधि दीपक नीर एवं माॅं कामाख्या देवी जन-कल्याण सेवा संस्थान के जिला सत्संग प्रमुख एवं पूर्व सभासद प्रतिनिधि सुजीत कुमार केसरवानी के अगुवाई में सम्पन्न हुआ जो कि प्रत्येक सप्ताह शनिवार के दिन होती है। जिसमें भारी संख्या में मातृशक्ति भी सम्मिलित रहीं। प्रत्येक सप्ताह 1 घंटे तक मंदिर प्रांगण के आसपास उत्सव जैसा माहौल बना रहता है एवं वातावरण भक्तिमय हो जाता है। आरती के पश्चात प्रसाद के रूप में फल, लड्डू व बूंदी वितरण हुआ। सैकड़ों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से यमुनापार व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष मूलचंद गुप्ता, सभासद प्रतिनिधि दीपक नीर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व खंड कार्यवाह नारेन्द्र गुप्ता, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंडल अध्यक्ष अनिल सोनी, पूर्व सभासद ज्योति केसरवानी, शानू गुप्ता, रेखा केसरवानी, नंदिनी, कृपा, राजेश सोनी, महक, लाडो, कृतिका, श्रेया, अपूर्वा, इशिता, निकिता, सचिन केसरवानी, डी•के• सर, चंद्रप्रकाश केसरवानी, विनोद, वीरू, रामजी, भोला, रिन्कू सहित सैकड़ों रामभक्त, राष्ट्रभक्त उपस्थित रहे।।