रीवा के त्यौंथर में पंचायती राज व्यवस्था में दबंगों की हो गई एंट्री स्वतंत्रता दिवस पर सरपंच की मौजूदगी पर खुद को भाजपा नेता बताता कर दिया ध्वजारोहण
यह कैसी है पंचायती राज की अर्थव्यवस्था जो संविधान की उड़ाई गई धज्जियां मामला विस्तार से *रीवा जिले विधानसभा त्यौंथर क्षेत्र के ग्राम पंचायत सरुई में पंचायती राज कानून की उड़ाई गई धज्जियां सोशल मीडिया में वायरल हुआ* फोटो और वीडियो में साफ-साफ दिखाई दे रहा है कि महिला सरपंच पीछे खड़ी हुई है जबकि कोई बाहरी व्यक्ति दबंग आ कर खुद को भाजपा नेता बताता कर हरिजन महिला सरपंच श्री मति सूरजकली के ऊपर दबाव डालकर खुद ही ध्वजारोहण कर दिया जबकि पंचायती राज कानून व्यवस्था कुछ और है यह बात बहुत कम लोग जानते होंगे की पंचायत में ध्वजारोहण कौन कर सकता है तो बता दें आपको स्वतंत्रता दिवस या गणतंत्र दिवस के दौरान ग्राम सभा आयोजित होती है और लोग इकट्ठे होते हैं फिर ध्वजारोहण होता है कौन कर सकता है ध्वजारोहण जाने ग्राम पंचायत के निर्वाचित प्रतिनिधि, जैसे कि प्रधान या सरपंच, आमतौर पर ध्वजारोहण करते हैं। इसके अलावा अगर सरपंच चाहे तो ग्राम सभा द्वारा आमंत्रित कोई सम्मानित व्यक्ति, जैसे कि स्वतंत्रता सेनानी या कोई विशिष्ट अतिथि, भी ध्वजारोहण कर सकता है पर कोई बाहरी व्यक्ति नहीं
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार हरिजन महिला सरपंच के ऊपर दबाव बनाया गया उसके बाद दबंग व्यक्ति अपने आप को भाजपा नेता बात कर ग्राम पंचायत में ध्वजारोहण कर दिया यहां साफ और स्पष्ट है कि यह पंचायती राज अधिनियम के नियमों का उल्लंघन है और इसे अनुशासनात्मक कार्रवाई के योग्य माना जा सकता है और यदि कोई व्यक्ति पंचायती राज अधिनियम के नियमों का उल्लंघन करता है, तो यह अनुशासनात्मक कार्रवाई के योग्य हो सकता है, और इसे IPC (भारतीय दंड संहिता) के तहत भी देखा जा सकता है
*फिलहाल जांच का विषय है*





