शनिवार, 14 अगस्त 2021

रीवा तहसील त्योंथर अंतर्गत ग्राम पंचायत कुड़ी सरपंच खुशबू सिंह की ओर से स्वतंत्रता दिवस पर समस्त छेत्र वासियों को शुभकामनाएं

 रीवा तहसील त्योंथर अंतर्गत ग्राम पंचायत कुड़ी सरपंच खुशबू सिंह की ओर से स्वतंत्रता दिवस पर समस्त छेत्र वासियों को शुभकामनाएं



न मस्जिद को जानते हैं , न शिवालों को जानते हैं

जो भूखे पेट होते हैं, वो सिर्फ निवालों को जानते हैं

मेरा यही अंदाज ज़माने को खलता है

की मेरा चिराग हवा के खिलाफ क्यों जलता है

में अमन पसंद हूँ, मेरे शहर में दंगा रहने दो

लाल और हरे में मत बांटो, मेरी छत पर तिरंगा रहने दो

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें