शुक्रवार, 6 अगस्त 2021

जिला कांग्रेस कमेटी रीवा के कार्यकारी अध्यक्ष गिरीश सिंह ने किया तराई अंचल के विभिन्न गांवों का दौरा।। जवा क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं के संबंध में चर्चा हेतु जवा जनपद सीईओ से की मुलाकात।

 जिला कांग्रेस कमेटी रीवा के कार्यकारी अध्यक्ष गिरीश सिंह ने किया तराई अंचल के विभिन्न गांवों का दौरा।।


जवा क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं के संबंध में चर्चा हेतु जवा जनपद सीईओ से की मुलाकात।


 रीवा/जवा मध्यप्रदेश



जिला कांग्रेस कमेटी रीवा के कार्यकारी अध्यक्ष गिरीश सिंह ने तराई अंचल के भनिगवा,अतरैला जवा सहित विभिन्न गांवों का दौरा किये जहां पर लोगो की समस्याएं सुनकर वर्तमान बीजेपी सरकार के कारनामो पर सवाल उठाते हुए कहा कि आज बीजेपी के शाशनकाल में जनता त्रस्त हो चुकी है ,अतरैला में बिजली विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन सहित भनिगवा के चरपरिहन पुरवा में पेयजल की समस्या देख संबंधित विभाग के अधिकारियों तक बात पहुचकर पेयजलापूर्ति के लिए आश्वासन दिया साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द पेयजल आपूर्ति हेतु निराकरण के लिए पी एच ई विभाग व जिम्मेदारो तक बात रखकर समस्या के निवारण हेतु प्रयाश किया जाएगा।

जवा जनपद सीईओ से मुलाकतात कर क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं पर हुई चर्चा।

गिरीश सिंह ने जवा जनपद सीईओ अरुण कुमार भारद्वाज से मुलाकात कर जवा क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं को अवगत कराया साथ ही जवा जनपद मैदान के सौंदर्यीकरण हेतु चर्चा किये जिस पर सीईओ अरुण कुमार भारद्वाज ने आश्वासन देते हुए जल्द जनपद मैदान को संवारने के प्रयाश की बात कही तत्पश्चात जवा तहसील में अधिवक्ताओ से मिल हाल जाना एवं टीन शेड हेतु आगे बात बढ़ाने की बात कही।।श्री सिंह ने जनता के बीच आश्वासन देते हुए कहा कि कोई भी समस्या हो तो बेझिझक हमे बताए हम आपकी बातों को सरकार तक पहुचाकर हो रही समस्याओं के निराकरण हेतु प्रयाश करेंगे।।।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें