बुधवार, 18 अगस्त 2021

रीवा तहसील त्योंथर अंतर्गत सरुई पंचायत मे झूठी शिकायत एवं झूठा आरोप सरपंच एवं सचिव के ऊपर लगा रहे हैं सरपंच के विरोधी लोग जबकि असल मायने में जनपद सीओ महो जी द्वारा पूर्व में जांच का आदेश एवं जांच कराई गई थी जिसमें ऐसा कोई फर्जीवाड़ा नहीं मिला

 रीवा तहसील त्योंथर अंतर्गत सरुई  पंचायत  मे झूठी शिकायत एवं झूठा  आरोप सरपंच  एवं सचिव के ऊपर लगा रहे हैं सरपंच के विरोधी लोग जबकि असल मायने में जनपद सीओ महो जी द्वारा  पूर्व में जांच का आदेश एवं जांच कराई गई थी जिसमें ऐसा कोई फर्जीवाड़ा नहीं मिला फिर भी  181 के ऊपर के अधिकारी कहते हैं शिकायतकर्ता से  शिकायत बंद कराएं 

लेकिन असल मायने में सच्चाई क्या है जनपद सीईओ महोदय ने साफ कर दिया है जांच करने के बाद फर्जी शिकायत करता  निम्न है जैसे


 दिलीप पिता रमेश सिंह 181 पर फर्जी शिकायत दर्ज कराते हैं शिकायत क्रमांक 14662636

बृजेश सिंह झूठी शिकायत करता 14653603

रवि सिंह शिकायत करता शिकायत क्रमांक 14680478,,, एवं दूसरी 14706996

शिकायतकर्ता आशीष सिंह शिकायत क्रमांक 14680612 

रणवीर  राय यादव झूठी शिकायत करता 14656447 

सरपंच एवं सचिव निराकरण देने के बाद भी शिकायत बंद नहीं होती है अतः पंचायत राज शिकायत बंद करने का कष्ट करें एवं

मान्यवर ऐसे फर्जी शिकायत करता कि भविष्य में कोई शिकायत दर्ज ना करें और फर्जी झूठी शिकायत  बंद करें एवं मान्यवर एक ही  ग्रुप के हैं सारे  झूठे शिकायत करता

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें