रविवार, 29 अगस्त 2021

आज आदर्श पूर्व माध्यमिक विद्यालय चुदवा शंकरगढ़ में कुर्मी समाज की बैठक हुई । कार्यक्रम का शुभारंभ भारत रत्न ,लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुआ।

 आज आदर्श पूर्व माध्यमिक विद्यालय चुदवा शंकरगढ़ में कुर्मी समाज की बैठक हुई । कार्यक्रम का शुभारंभ भारत रत्न ,लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुआ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. टी. पी. सिंह ने किया कार्यक्रम में विवेक सिंह दीपू ने RTI के माध्यम से जानकारी निकाल कर राज्य सूचना आयोग में अपील कर पटहट से शंकरगढ़ फाटक तक सड़क को पास कराने के लिए लड़ाई लडी इस उल्लेखनीय योगदान एवं कार्य के लिए विवेक सिंह दीपू को श्री रावेन्द्र सिंह सरस्वती हायर सेकेण्डरी स्कूल जमुनिहा द्वारा साल और श्री फल से सम्मानित किया गया।और समाज के सभी प्रबुद्ध जनों द्वारा उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया ।

इसकेे बाद 31अक्टुबर को भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को बड़े पैमाने पर मनाएं जाने पर चर्चा हुई। सामाजिक एकता ,भाई चारा और सामाजिक समरसता बनाने पर

 भी चर्चा हुई। 




कार्यक्रम का संचालन श्री समर जीत सिंह प्राचार्य जमुनिहा ने किया कार्यक्रम में श्री इन्द्रसेन सिंह संचालक हीरालाल सिंह टीचर्स ट्रेनिंग कालेज चौखड़ा,श्री गिरीश सिंह प्राचार्य सूती,श्री लल्ला सिंह पूर्वशिक्षक,जे .बी. सिंह, पूर्व शिक्षक,श्री रोहिणी सिंह पूर्व शिक्षक, श्रीअनिल सिंह किसान नेता,श्री कुशमेन्द्र सिंह पत्रकार, श्री विवेक सिंह दीपू, कमलाकर सिंह, सतेन्द्र सिंह,अमित सिंह, प्रदीप सिंह , अभिषेक सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह, अरविंद सिंह, राजबहादुर सिंह,उदय पटेल,सोनू सिंह, शिवेंद्र सिंह, अरुण सिंह,सुनील सिंह, प्रमोद सिंह, नवीन सिंह, आलोक सिंह, पुष्पराज सिंह,गौरव सिंह,सौरभ सिंह,सप्पू पटेल,प्रसन्न सिह, आदित्य सिंह, अंशुमान सिंह, दिलराज सिंह,अनुज सिंह, आशीष सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह, कुलदीप सिंह, अनूप सिंह, विकास पटेल, सरदार पटेल,अभय सिंह, सचिनसिह ,अजय सिंह,राजा भैय्या,कुंवर सजीत सिंह, रोहित सिंह,सुबोध सिंह,सौरभ प्रताप सिंह,जय सिंह केके सिंह, विवेक सिंह पत्रकार,आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

बुधवार, 18 अगस्त 2021

रीवा तहसील त्योंथर अंतर्गत सरुई पंचायत मे झूठी शिकायत एवं झूठा आरोप सरपंच एवं सचिव के ऊपर लगा रहे हैं सरपंच के विरोधी लोग जबकि असल मायने में जनपद सीओ महो जी द्वारा पूर्व में जांच का आदेश एवं जांच कराई गई थी जिसमें ऐसा कोई फर्जीवाड़ा नहीं मिला

 रीवा तहसील त्योंथर अंतर्गत सरुई  पंचायत  मे झूठी शिकायत एवं झूठा  आरोप सरपंच  एवं सचिव के ऊपर लगा रहे हैं सरपंच के विरोधी लोग जबकि असल मायने में जनपद सीओ महो जी द्वारा  पूर्व में जांच का आदेश एवं जांच कराई गई थी जिसमें ऐसा कोई फर्जीवाड़ा नहीं मिला फिर भी  181 के ऊपर के अधिकारी कहते हैं शिकायतकर्ता से  शिकायत बंद कराएं 

लेकिन असल मायने में सच्चाई क्या है जनपद सीईओ महोदय ने साफ कर दिया है जांच करने के बाद फर्जी शिकायत करता  निम्न है जैसे


 दिलीप पिता रमेश सिंह 181 पर फर्जी शिकायत दर्ज कराते हैं शिकायत क्रमांक 14662636

बृजेश सिंह झूठी शिकायत करता 14653603

रवि सिंह शिकायत करता शिकायत क्रमांक 14680478,,, एवं दूसरी 14706996

शिकायतकर्ता आशीष सिंह शिकायत क्रमांक 14680612 

रणवीर  राय यादव झूठी शिकायत करता 14656447 

सरपंच एवं सचिव निराकरण देने के बाद भी शिकायत बंद नहीं होती है अतः पंचायत राज शिकायत बंद करने का कष्ट करें एवं

मान्यवर ऐसे फर्जी शिकायत करता कि भविष्य में कोई शिकायत दर्ज ना करें और फर्जी झूठी शिकायत  बंद करें एवं मान्यवर एक ही  ग्रुप के हैं सारे  झूठे शिकायत करता

रविवार, 15 अगस्त 2021

रीवा तहसील त्योंथर अंतर्गत ग्राम पंचायत मानिका त्योंथर सरपंच राम मिलन जी की ओर .से स्वतंत्रता दिवस पर समस्त छेत्र वासियों को शुभकामनाएं

रीवा तहसील त्योंथर अंतर्गत ग्राम पंचायत मानिका त्योंथर 

सरपंच राम मिलन  जी की ओर से स्वतंत्रता दिवस पर समस्त छेत्र वासियों को शुभकामनाएं




भूल न जाना भारत मां के सपूतों का बलिदान

इस दिन के लिए हुए थे जो हंसकर कुरबान

आजादी की ये खुशियां मनाकर लो ये शपथ

कि बनाएंगे देश भारत को और भी महान

श्री रावेन्द्र सिंह सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जमुनिहा त्योथर जिला रीवा मप्र में स्वतन्त्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, कार्यक्रम के मुख्य

 श्री रावेन्द्र सिंह सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जमुनिहा त्योथर जिला रीवा मप्र में स्वतन्त्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री कमलाकर सिंह पूर्व जनपद पंचायत सदस्य, विशिष्ट अतिथि श्री रामकरन सिंह कठार समाजसेवी,श्री कमलाकर सिंह कठार, डा.आनन्द सिंह ,श्री पुष्पेन्द्र सिंह, श्री पवन कुमार सिंह कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्राचार्य- श्री समर जीत सिंह ने किया, कार्यक्रममे  विद्यालय शिक्षक/ शिक्षिका श्री राजेन्द्र प्रसाद यादव श्री सतेन्द्र सिंह श्री अजय यादव ,श्री रजनीश वर्मा, श्री अजीत सिंह ,श्री धीरज सिंह , रूमन सिंह, शिवानी सिंह,सोनकुमार यादव, एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।



रिपोर्ट विवेक सिंह

रीवा तहसील त्योंथर अंतर्गत ग्राम पंचायत कुड़ी त्योंथर रीवा सचिव श्री नाथ दीपांकर जी .की ओर से स्वतंत्रता दिवस पर समस्त छेत्र वासियों को शुभकामनाएं

 रीवा तहसील त्योंथर अंतर्गत ग्राम पंचायत कुड़ी त्योंथर रीवा सचिव श्री नाथ दीपांकर जी की ओर से स्वतंत्रता दिवस पर समस्त छेत्र वासियों को शुभकामनाएं




यदि प्रेरणा शहीदों से नहीं लेंगे
तो ये आजादी ढलती हुई साँझ हो जायेगी
और पूजे न गए, वीर
तो सच कहता हूँ कि नौजवानी बाँझ हो जायेगी


शनिवार, 14 अगस्त 2021

रीवा तहसील त्योंथर अंतर्गत ग्राम पंचायत देउपा कोठार त्योथर सरपंच रावेन्द्र सिंह जी की ओर से स्वतंत्रता दिवस पर समस्त छेत्र वासियों को शुभकामनाएं

 रीवा तहसील त्योंथर अंतर्गत ग्राम पंचायत देउपा कोठार त्योथर  सरपंच  रावेन्द्र सिंह जी  की ओर से स्वतंत्रता दिवस पर समस्त छेत्र वासियों को शुभकामनाएं




रीवा तहसील त्योंथर अंतर्गत ग्राम पंचायत पनासी त्योथर सरपंच मंनपुण कोरी जी की ओर से स्वतंत्रता दिवस पर समस्त छेत्र वासियों को शुभकामनाएं

 रीवा तहसील त्योंथर अंतर्गत ग्राम पंचायत पनासी त्योथर सरपंच  मंनपुण कोरी जी  की ओर से स्वतंत्रता दिवस पर समस्त छेत्र वासियों को शुभकामनाएं




रीवा तहसील त्योंथर अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटरा कला त्योथर सरपंच सरस्वती सिंह जी की ओर से स्वतंत्रता दिवस पर समस्त छेत्र वासियों को शुभकामनाएं

रीवा तहसील त्योंथर अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटरा कला त्योथर      सरपंच सरस्वती सिंह जी  की ओर से स्वतंत्रता दिवस पर समस्त छेत्र वासियों को शुभकामनाएं





भारत में स्वतंत्रता दिवस हर साल 15 अगस्त को मनाया जाता है। सभी देशवासियों के लिए ये गौरव का क्षण होता है जिसे लोग राष्ट्र भक्ति की भावना से ओतप्रोत होकर मनाते हैं। इंडिपेंडेंस डे पर देश में राष्ट्रीय अवकाश घोषित रहता है। उत्साह और जश्न के इस माहौल में दिल्ली के लाल किला पर प्रधानमंत्री तिरंगा फहराते हैं। लेकिन ये जानना भी बहुत जरूरी है कि 15 अगस्त को ही स्वतंत्रता दिवस क्यों मनाया जाता है।

साल 1947 देश को 15 अगस्त के दिन आजादी मिली थी। अंग्रेजों के जुल्मों को करीब 200 साल तक झेलने के बाद मिली मुक्ति में कई स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने खून की आहुति दी। ऐसे में हर भारतीय के लिए ये दिन बहुत महत्वपूर्ण होता है। लोग स्वतंत्रता दिवस पर सेनानियों द्वारा किये गए अप्रतिम त्याग और बलिदान को याद करते हैं।


ब्रिटिश की गुलामी से आजादी पाना भारत के लिए किसी चुनौती से कम नहीं थी लेकिन भारतीयों के अथक प्रयासों और दृढ़ निश्चय से देश स्वतंत्र हुआ। 15 अगस्त, 1947 को भारतीय विधान सभा को पूर्ण विधायी शक्तियां प्रदान की गईं। स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने और अपने परिवार का ख्याल किये बिना नई पीढ़ियों के लिए देश छोड़ गए।


ADVERTISEMENT


अंग्रेज शासक इस दिन नहीं करना चाहते थे आजाद: बताया जाता है कि अंग्रेजों ने लॉर्ड माउंटबेटन को वाइसरॉय बनाकर भारत भेजा था। उन्हें ब्रिटिश पार्लियामेंट से आदेश मिला था कि वो 30 जून, 1948 को भारत के समक्ष सत्ता के हस्तांतरण की घोषणा करें। हालांकि बाद में भारत के आखिरी गर्वनर जनरल सी. राजागोपाली ने माउंटबेटन पर 15 अगस्त 1947 को भारत की आजादी की घोषणा करने के लिए दबाव डाला।


ADVERTISEMENT


कैसे मनाया जाता है स्वतंत्रता दिवस: स्वतंत्रता की वर्षगांठ पर लोग वीर बलिदानियों को नमन करते हैं और उनके त्याग को याद करते हैं। प्रधानमंत्री तिरंगा फहराते हैं और देश को संबोधित भी करते हैं। इस दिन पतंगबाजी का प्रचलन भी कई जगहों पर है। वहीं, लोग जलेबी खाकर भी आजादी की खुशियां मनाते हैं।


पढें जीवन-शैली समाचार (Lifestyle News). हिंदी समाचार (Hindi News) के ल‍िए डाउनलोड करें Hindi News App. ताजा खबरों (Latest News) के लिए फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम पर जुड़ें।


अगली खबर के लिए नीचे स्क्रॉल करें

Tips To Reduce Belly Fat: बेली फैट घटाने में कारगर है खीरे का पानी, इस तरह करें सेवन



NEXT STORY

Hindi Newsजीवन-शैलीTips To Reduce Belly Fat: बेली फैट घटाने में कारगर है खीरे का पानी, इस तरह करें सेवन

Tips To Reduce Belly Fat: बेली फैट घटाने में कारगर है खीरे का पानी, इस तरह करें सेवन

खीरे का पानी शरीर को डिटॉक्स कर, सभी विषाक्त पदार्थों को बाहर कर देता है। साथ ही यह डिहाइड्रेशन से भी बचाता है।

जनसत्ता ऑनलाइनEdited By Pratibha GaurAugust 13, 2021 6:13 pm


खीरे का पानी बेली फैट और मोटापे को कम करने में करता है मदद (फोटो क्रेडिट- Thinkstock Images/Instagram)

वर्तमान समय में बेली फैट यानी पेट की चर्बी की समस्या आम हो गई है। अनियमित जीवन-शैली, खराब खानपान और तनाव के कारण लोग मोटापे का शिकार हो जाते हैं। मोटापे के कारण अन्य बीमारियों की चपेट में आने का खतरा भी बढ़ जाता है। ऐसे में वजन को नियंत्रित रखना बेहद ही जरूरी है। हालांकि मोटापा कम करना, खासकर बेली फैट घटाना किसी चुनौती से कम नहीं होता। क्योंकि बेली फैट घटाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है।


ADVERTISEMENT

बेली फैट घटाने के लिए आप अपने रूटीन में एक्सरसाइज के साथ-साथ कुछ फल, सब्जियों और पेय पदार्थों को भी शामिल कर सकते हैं। इससे आपको पेट की चर्बी कम करने में मदद मिल सकती है। वजन कम करने में खीरे का पानी बेहद ही कारगर है। हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो खीरे का पानी तेजी से बेली फैट को कम कर सकता है।


खीरे का पानी शरीर को डिटॉक्स कर, सभी विषाक्त पदार्थों को बाहर कर देता है। साथ ही यह डिहाइड्रेशन से भी बचाता है। ऐसे में आप अपने रूटीन में खीरे के पानी को शामिल कर सकते हैं।


ADVERTISEMENT

खीरे का पानी बनाने का तरीका: इसके लिए एक खीरे को अच्छी तरह से धोकर उसकी स्लाइस काट लें। फिर इन स्लाइस को पानी से भरे जार में डाल दें। इसके बाद एक नींबू को काटकर खीरे के पानी में उसे मिला डाल दें। रात भर फ्रिज में इस पानी को रखें। सुबह उठकर खाली पेट आप इस पानी का सेवन कर सकते हैं। आप चाहें तो खीरे के पानी में काला नमक भी मिला सकते हैं।


ADVERTISEMENT


खीरे: खीरे में बेहद ही कम मात्रा में कैलोरी होती हैं, यह शरीर को हाइड्रेटेड रख, बेली फैट को घटाने में मदद करता है। खीरे के पानी का नियमित सेवन पाचन तंत्र को भी दुरुस्त रखता है। यह भूख को कम करने में मदद करता है, जिससे आप बाहर की चीजें खाने से बचते हैं। खीरे का पानी लिवर को भी हेल्दी बनाए रखता है।


खीरे के पानी में कई तरह के पोषक तत्व मौजूद होते हैं। विटामिन और इलेक्ट्रोलाइट्स से भरपूर खीरे का पानी गर्मियों के मौसम में शरीर में पानी की कमी नहीं होने देता।


पढें जीवन-शैली समाचार (Lifestyle News). हिंदी समाचार (Hindi News) के ल‍िए डाउनलोड करें Hindi News App. ताजा खबरों (Latest News) के लिए फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम पर जुड़ें।


Tags:"Lifestyle""lifestyle news""lose belly fat"

पढ़ना जारी रखें

अगली खबर के लिए नीचे स्क्रॉल करें

पिंपल्स की समस्या से हैं परेशान? स्किन केयर रूटीन में शामिल करें पुदीना के पत्ते

NEXT STORY

लॉर्ड्स में भारतीय खिलाड़ी के साथ बदसलूकी, केएल राहुल के ऊपर फेंके गए शराब के ढक्कन; देखें Video

ये पढ़ा क्या?लॉर्ड्स में भारतीय खिलाड़ी के साथ बदसलूकी, केएल राहुल के ऊपर फेंके गए शराब के ढक्कन; देखें Video

X



रीवा तहसील त्योंथर अंतर्गत मध्यांचल ग्रामीण बैंक पटहट शाखा प्रबंधक श्री नरेश सिंगरौली सर की ओर से स्वतंत्रता दिवस पर समस्त छेत्र वासियों को शुभकामनाएं

 रीवा तहसील त्योंथर अंतर्गत  मध्यांचल ग्रामीण बैंक पटहट शाखा प्रबंधक  श्री नरेश सिंगरौली सर की ओर से स्वतंत्रता दिवस पर समस्त छेत्र वासियों को शुभकामनाएं



है नमन उनको, जो यशकाय को अमरत्व देकर

इस जगत में शौर्य की जीवित कहानी हो गये हैं

है नमन उनको, जिनके सामने बौना हिमालय

जो धरा पर गिर पड़े, पर आसमानी हो गये हैं


भूल न जाना भारत मां के सपूतों का बलिदान

इस दिन के लिए हुए थे जो हंसकर कुरबान

आजादी की ये खुशियां मनाकर लो ये शपथ

कि बनाएंगे देश भारत को और भी महान

रीवा तहसील त्योंथर अंतर्गत ग्राम पंचायत सूती सरपंच रामदयाल सिंह की ओर से स्वतंत्रता दिवस पर समस्त छेत्र वासियों को शुभकामनाएं

 रीवा तहसील त्योंथर अंतर्गत ग्राम पंचायत  सूती सरपंच  रामदयाल सिंह की ओर से स्वतंत्रता दिवस पर समस्त छेत्र वासियों को शुभकामनाएं




भूल न जाना भारत मां के सपूतों का बलिदान
इस दिन के लिए हुए थे जो हंसकर कुरबान
आजादी की ये खुशियां मनाकर लो ये शपथ
कि बनाएंगे देश भारत को और भी महान

रीवा तहसील त्योंथर अंतर्गत ग्राम पंचायत महुली सरपंच दिनकर प्रसाद द्विवेदी की ओर से स्वतंत्रता दिवस पर समस्त छेत्र वासियों को शुभकामनाएं

 रीवा तहसील त्योंथर अंतर्गत ग्राम पंचायत  महुली सरपंच दिनकर प्रसाद द्विवेदी की ओर से स्वतंत्रता दिवस पर समस्त छेत्र वासियों को शुभकामनाएं



भूल न जाना भारत मां के सपूतों का बलिदान
इस दिन के लिए हुए थे जो हंसकर कुरबान
आजादी की ये खुशियां मनाकर लो ये शपथ
कि बनाएंगे देश भारत को और भी महान

रीवा तहसील त्योंथर अंतर्गत ग्राम पंचायत रेही सरपंच सुनीता सिंह की ओर से स्वतंत्रता दिवस पर समस्त छेत्र वासियों को शुभकामनाएं

 रीवा तहसील त्योंथर अंतर्गत ग्राम पंचायत रेही सरपंच    सुनीता सिंह की ओर से स्वतंत्रता दिवस पर समस्त छेत्र वासियों को शुभकामनाएं

                  

यदि प्रेरणा शहीदों से नहीं लेंगे
तो ये आजादी ढलती हुई साँझ हो जायेगी
और पूजे न गए, वीर
तो सच कहता हूँ कि नौजवानी बाँझ हो जायेगी

रीवा तहसील त्योंथर अंतर्गत ग्राम पंचायत राजापुर सरपंच विद्यावती की ओर से स्वतंत्रता दिवस पर समस्त छेत्र वासियों को शुभकामनाएं

 रीवा तहसील त्योंथर अंतर्गत ग्राम पंचायत  राजापुर  सरपंच   विद्यावती की ओर से स्वतंत्रता दिवस पर समस्त छेत्र वासियों को शुभकामनाएं





मुकम्मल है इबादत और मैं वतन ईमान रखता हूँ
वतन के शान की खातिर हथेली पे जान रखता हूँ
क्यु पढ़ते हो मेरी आँखों में नक्शा पाकिस्तान का
मुस्लमान हूँ मैं सच्चा, दिल में हिंदुस्तान रखता हूँ


रीवा तहसील त्योंथर अंतर्गत ग्राम पंचायत शंकरपुर सरपंच यशोदा देवी की ओर से स्वतंत्रता दिवस पर समस्त छेत्र वासियों को शुभकामनाएं

 रीवा तहसील त्योंथर अंतर्गत ग्राम पंचायत  शंकरपुर  सरपंच   यशोदा देवी की ओर से स्वतंत्रता दिवस पर समस्त छेत्र वासियों को शुभकामनाएं


रीवा तहसील त्योंथर अंतर्गत ग्राम पंचायत खाम्हा सरपंच मीना सिंह की ओर से स्वतंत्रता दिवस पर समस्त छेत्र वासियों को शुभकामनाएं

 रीवा तहसील त्योंथर अंतर्गत ग्राम पंचायत  खाम्हा  सरपंच   मीना सिंह की ओर से स्वतंत्रता दिवस पर समस्त छेत्र वासियों को शुभकामनाएं


यदि प्रेरणा शहीदों से नहीं लेंगे
तो ये आजादी ढलती हुई साँझ हो जायेगी
और पूजे न गए, वीर
तो सच कहता हूँ कि नौजवानी बाँझ हो जायेगी

रीवा तहसील त्योंथर अंतर्गत ग्राम पंचायत फूलेदेउर सरपंच सत्यभामा सिंह की ओर से स्वतंत्रता दिवस पर समस्त छेत्र वासियों को शुभकामनाएं

 रीवा तहसील त्योंथर अंतर्गत ग्राम पंचायत  फूलेदेउर  सरपंच     सत्यभामा सिंह की ओर से स्वतंत्रता दिवस पर समस्त छेत्र वासियों को शुभकामनाएं



भूल न जाना भारत मां के सपूतों का बलिदान
इस दिन के लिए हुए थे जो हंसकर कुरबान
आजादी की ये खुशियां मनाकर लो ये शपथ
कि बनाएंगे देश भारत को और भी महान

रीवा तहसील त्योंथर अंतर्गत ग्राम पंचायत लखवार सरपंच श्रीनाथ मिश्रा की ओर से स्वतंत्रता दिवस पर समस्त छेत्र वासियों को शुभकामनाएं

 रीवा तहसील त्योंथर अंतर्गत ग्राम पंचायत  लखवार  सरपंच     श्रीनाथ मिश्रा की ओर से स्वतंत्रता दिवस पर समस्त छेत्र वासियों को शुभकामनाएं



मुकम्मल है इबादत और मैं वतन ईमान रखता हूँ

वतन के शान की खातिर हथेली पे जान रखता हूँ

क्यु पढ़ते हो मेरी आँखों में नक्शा पाकिस्तान का

मुस्लमान हूँ मैं सच्चा, दिल में हिंदुस्तान रखता हूँ

रीवा तहसील त्योंथर अंतर्गत ग्राम पंचायत मलपार सरपंच राम भवन की ओर से स्वतंत्रता दिवस पर समस्त छेत्र वासियों को शुभकामनाएं

 रीवा तहसील त्योंथर अंतर्गत ग्राम पंचायत  मलपार सरपंच   राम भवन की ओर से स्वतंत्रता दिवस पर समस्त छेत्र वासियों को शुभकामनाएं



रीवा तहसील त्योंथर अंतर्गत ग्राम पंचायत गंगतीरा कला सरपंच .लाल.जी की ओर से स्वतंत्रता दिवस पर समस्त छेत्र वासियों को शुभकामनाएं

 रीवा तहसील त्योंथर अंतर्गत ग्राम पंचायत  गंगतीरा कला सरपंच    लाल जी की ओर से स्वतंत्रता दिवस पर समस्त छेत्र वासियों को शुभकामनाएं



मुकम्मल है इबादत और मैं वतन ईमान रखता हूँ

वतन के शान की खातिर हथेली पे जान रखता हूँ

क्यु पढ़ते हो मेरी आँखों में नक्शा पाकिस्तान का

मुस्लमान हूँ मैं सच्चा, दिल में हिंदुस्तान रखता हूँ

रीवा तहसील त्योंथर अंतर्गत ग्राम पंचायत बोना कोठार सरपंच छोटे लाल की ओर से स्वतंत्रता दिवस पर समस्त छेत्र वासियों को शुभकामनाएं

 रीवा तहसील त्योंथर अंतर्गत ग्राम पंचायत   बोना कोठार सरपंच    छोटे लाल की ओर से स्वतंत्रता दिवस पर समस्त छेत्र वासियों को शुभकामनाएं



रीवा तहसील त्योंथर अंतर्गत ग्राम पंचायत परसिया सरपंच इंद्र कली की ओर से स्वतंत्रता दिवस पर समस्त छेत्र वासियों को शुभकामनाएं

 रीवा तहसील त्योंथर अंतर्गत ग्राम पंचायत  परसिया सरपंच   इंद्र कली की ओर से स्वतंत्रता दिवस पर समस्त छेत्र वासियों को शुभकामनाएं



भूल न जाना भारत मां के सपूतों का बलिदान
इस दिन के लिए हुए थे जो हंसकर कुरबान
आजादी की ये खुशियां मनाकर लो ये शपथ
कि बनाएंगे देश भारत को और भी महान

रीवा तहसील त्योंथर अंतर्गत ग्राम पंचायत नौबस्ता सरपंच राज बिहारी की ओर से स्वतंत्रता दिवस पर समस्त छेत्र वासियों को शुभकामनाएं

 रीवा तहसील त्योंथर अंतर्गत ग्राम पंचायत  नौबस्ता सरपंच   राज बिहारी की ओर से स्वतंत्रता दिवस पर समस्त छेत्र वासियों को शुभकामनाएं



हम आजाद हैं, ये आजादी कभी छिनने नहीं देंगे

तिरंगे की शान को हम कभी मिटने नहीं देंगे

कोई आंख भी उठाएगा जो हिंदुस्तान की तरफ

उन आंखों को फिर दुनिया देखने नहीं देंगे




रीवा तहसील त्योंथर अंतर्गत ग्राम पंचायत गढ़ी सरपंच राम भुवन कुशवाहा की ओर से स्वतंत्रता दिवस पर समस्त छेत्र वासियों को शुभकामनाएं

रीवा तहसील त्योंथर अंतर्गत ग्राम पंचायत  गढ़ी सरपंच   राम भुवन कुशवाहा की ओर से स्वतंत्रता दिवस पर समस्त छेत्र वासियों को शुभकामनाएं




रीवा तहसील त्योंथर अंतर्गत ग्राम पंचायत सराई सरपंच ललिता देवी जी की ओर से स्वतंत्रता दिवस पर समस्त छेत्र वासियों को शुभकामनाएं

 रीवा तहसील त्योंथर अंतर्गत ग्राम पंचायत  सराई  सरपंच     ललिता देवी जी की ओर से स्वतंत्रता दिवस पर समस्त छेत्र वासियों को शुभकामनाएं



यदि प्रेरणा शहीदों से नहीं लेंगे
तो ये आजादी ढलती हुई साँझ हो जायेगी
और पूजे न गए, वीर
तो सच कहता हूँ कि नौजवानी बाँझ हो जायेगी

रीवा तहसील त्योंथर अंतर्गत ग्राम पंचायत सोहर्वा सरपंच रामेश्वरम देवी जी की ओर से स्वतंत्रता दिवस पर समस्त छेत्र वासियों को शुभकामनाएं

 रीवा तहसील त्योंथर अंतर्गत ग्राम पंचायत  सोहर्वा  सरपंच    रामेश्वरम देवी जी की ओर से स्वतंत्रता दिवस पर समस्त छेत्र वासियों को शुभकामनाएं

यदि प्रेरणा शहीदों से नहीं लेंगे
तो ये आजादी ढलती हुई साँझ हो जायेगी
और पूजे न गए, वीर
तो सच कहता हूँ कि नौजवानी बाँझ हो जायेगी

रीवा तहसील त्योंथर अंतर्गत ग्राम पंचायत सरुई सरपंच दिलीप कुमार गुप्ता जी की ओर से स्वतंत्रता दिवस पर समस्त छेत्र वासियों को शुभकामनाएं

रीवा तहसील त्योंथर अंतर्गत ग्राम पंचायत  सरुई  सरपंच   दिलीप कुमार गुप्ता जी की ओर से स्वतंत्रता दिवस पर समस्त छेत्र वासियों को शुभकामनाएं


भूल न जाना भारत मां के सपूतों का बलिदान
इस दिन के लिए हुए थे जो हंसकर कुरबान
आजादी की ये खुशियां मनाकर लो ये शपथ
कि बनाएंगे देश भारत को और भी महान

रीवा तहसील त्योंथर अंतर्गत ग्राम पंचायत गोद कला सरपंच महेंद्र प्रजापति जी की ओर से स्वतंत्रता दिवस पर समस्त छेत्र वासियों को शुभकामनाएं

  रीवा तहसील त्योंथर अंतर्गत ग्राम पंचायत  गोद कला  सरपंच  महेंद्र प्रजापति जी की ओर से स्वतंत्रता दिवस पर समस्त छेत्र वासियों को शुभकामनाएं



भूल न जाना भारत मां के सपूतों का बलिदान
इस दिन के लिए हुए थे जो हंसकर कुरबान
आजादी की ये खुशियां मनाकर लो ये शपथ
कि बनाएंगे देश भारत को और भी महान

रीवा तहसील त्योंथर अंतर्गत ग्राम पंचायत रिसदा सरपंच छबी लाल कोल जी की ओर से स्वतंत्रता दिवस पर समस्त छेत्र वासियों को शुभकामनाएं

 रीवा तहसील त्योंथर अंतर्गत ग्राम पंचायत  रिसदा  सरपंच  छबी लाल कोल  जी  की ओर से स्वतंत्रता दिवस पर समस्त छेत्र वासियों को शुभकामनाएं


यदि प्रेरणा शहीदों से नहीं लेंगे

तो ये आजादी ढलती हुई साँझ हो जायेगी

और पूजे न गए, वीर

तो सच कहता हूँ कि नौजवानी बाँझ हो जायेगी

रीवा तहसील त्योंथर अंतर्गत ग्राम पंचायत सरपंच प्रभा द्विवेदी जी की ओर से स्वतंत्रता दिवस पर समस्त छेत्र वासियों को शुभकामनाएं

 रीवा तहसील त्योंथर अंतर्गत ग्राम पंचायत  सरपंच प्रभा द्विवेदी  जी  की ओर से स्वतंत्रता दिवस पर समस्त छेत्र वासियों को शुभकामनाएं


यदि प्रेरणा शहीदों से नहीं लेंगे
तो ये आजादी ढलती हुई साँझ हो जायेगी
और पूजे न गए, वीर
तो सच कहता हूँ कि नौजवानी बाँझ हो जायेगी

रीवा तहसील त्योंथर अंतर्गत ग्राम पंचायत कुड़ी सरपंच खुशबू सिंह की ओर से स्वतंत्रता दिवस पर समस्त छेत्र वासियों को शुभकामनाएं

 रीवा तहसील त्योंथर अंतर्गत ग्राम पंचायत कुड़ी सरपंच खुशबू सिंह की ओर से स्वतंत्रता दिवस पर समस्त छेत्र वासियों को शुभकामनाएं



न मस्जिद को जानते हैं , न शिवालों को जानते हैं

जो भूखे पेट होते हैं, वो सिर्फ निवालों को जानते हैं

मेरा यही अंदाज ज़माने को खलता है

की मेरा चिराग हवा के खिलाफ क्यों जलता है

में अमन पसंद हूँ, मेरे शहर में दंगा रहने दो

लाल और हरे में मत बांटो, मेरी छत पर तिरंगा रहने दो

रीवा तहसील त्योंथर अंतर्गत ग्राम पंचायत बरहा सरपंच वंश गोपाल सिंह की ओर से स्वतंत्रता दिवस पर समस्त छेत्र वासियों को शुभकामनाए

 रीवा तहसील त्योंथर अंतर्गत ग्राम पंचायत  बरहा सरपंच  वंश गोपाल सिंह की ओर से स्वतंत्रता दिवस पर समस्त छेत्र वासियों को शुभकामनाए



यदि प्रेरणा शहीदों से नहीं लेंगे
तो ये आजादी ढलती हुई साँझ हो जायेगी
और पूजे न गए, वीर
तो सच कहता हूँ कि नौजवानी बाँझ हो जायेगी

रीवा तहसील त्योंथर अंतर्गत प्रबंधक राकेश सिंह श्री रावेन्द्र सिंह सरस्वती उच्च माध्यमिक विद्यालय बरहा जमुनिहा की ओर से स्वतंत्रता दिवस पर समस्त छेत्र वासियों को शुभकामनाएं

 रीवा तहसील त्योंथर अंतर्गत   प्रबंधक राकेश सिंह श्री रावेन्द्र सिंह सरस्वती उच्च माध्यमिक विद्यालय बरहा जमुनिहा  की ओर से स्वतंत्रता दिवस पर समस्त छेत्र वासियों को शुभकामनाए



है नमन उनको, जो यशकाय को अमरत्व देकर

इस जगत में शौर्य की जीवित कहानी हो गये हैं

है नमन उनको, जिनके सामने बौना हिमालय

जो धरा पर गिर पड़े, पर आसमानी हो गये हैं

रीवा तहसील त्योंथर अंतर्गत प्राचार्य समर जीत सिंह श्री रावेन्द्र सिंह सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जमुनिहा त्योथर जिला रीवा मप्र की ओर से स्वतंत्रता दिवस पर समस्त छेत्र वासियों को शुभकामनाए

रीवा तहसील त्योंथर अंतर्गत  प्राचार्य समर जीत सिंह  श्री रावेन्द्र सिंह सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जमुनिहा त्योथर जिला रीवा मप्र  की ओर से स्वतंत्रता दिवस पर समस्त छेत्र वासियों को शुभकामनाए



यदि प्रेरणा शहीदों से नहीं लेंगे

तो ये आजादी ढलती हुई साँझ हो जायेगी

और पूजे न गए, वीर

तो सच कहता हूँ कि नौजवानी बाँझ हो जायेगी

रीवा तहसील त्योंथर अंतर्गत ग्राम पंचायत घटेहा सरपंच रामजी यादव की ओर से स्वतंत्रता दिवस पर समस्त छेत्र वासियों को शुभकामनाए

 रीवा तहसील त्योंथर अंतर्गत ग्राम पंचायत घटेहा सरपंच  रामजी यादव की ओर से स्वतंत्रता दिवस पर समस्त छेत्र वासियों को शुभकामनाए


मुकम्मल है इबादत और मैं वतन ईमान रखता हूँ
वतन के शान की खातिर हथेली पे जान रखता हूँ
क्यु पढ़ते हो मेरी आँखों में नक्शा पाकिस्तान का
मुस्लमान हूँ मैं सच्चा, दिल में हिंदुस्तान रखता हूँ

रीवा तहसील त्योंथर अंतर्गत ग्राम पंचायत कांकर सरपंच घनश्याम सिंह की ओर से स्वतंत्रता दिवस पर समस्त छेत्र वासियों को शुभकामनाए

 रीवा तहसील त्योंथर अंतर्गत ग्राम पंचायत कांकर सरपंच घनश्याम सिंह की ओर से स्वतंत्रता दिवस पर समस्त छेत्र वासियों को शुभकामनाए



मुकम्मल है इबादत और मैं वतन ईमान रखता हूँ
वतन के शान की खातिर हथेली पे जान रखता हूँ
क्यु पढ़ते हो मेरी आँखों में नक्शा पाकिस्तान का
मुस्लमान हूँ मैं सच्चा, दिल में हिंदुस्तान रखता हूँ

रीवा तहसील त्योंथर अंतर्गत ग्राम पंचायत ककरहा सरपंच संतोष .सिंह की ओर से स्वतंत्रता दिवस पर समस्त छेत्र वासियों को शुभकामनाए

 रीवा तहसील त्योंथर अंतर्गत ग्राम पंचायत ककरहा सरपंच संतोष सिंह की ओर से स्वतंत्रता दिवस पर समस्त छेत्र वासियों को शुभकामनाए



ए मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा
यह शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा
पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गंवाए
कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर ना आए

रीवा तहसील त्योंथर अंतर्गत ग्राम पंचायत डोडकीया सरपंच सुनीता देवी सिंह की ओर से स्वतंत्रता दिवस पर समस्त छेत्र वासियों को शुभकामनाए

 रीवा तहसील त्योंथर अंतर्गत ग्राम पंचायत  डोडकीया सरपंच  सुनीता देवी सिंह की ओर से स्वतंत्रता दिवस पर समस्त छेत्र वासियों को शुभकामनाए



ना सरकार मेरी है ना रौब मेरा है

ना बड़ा सा नाम मेरा है

मुझे तो एक छोटी सी बात का गौरव है

मै हिन्दुस्तान का हूँ और हिन्दुस्तान मेरा है

रीवा तहसील त्योंथर अंतर्गत ग्राम पंचायत पटहट कला सरपंच अशोक सिंह की ओर से स्वतंत्रता दिवस पर समस्त छेत्र वासियों को शुभकामनाए

रीवा तहसील त्योंथर अंतर्गत ग्राम पंचायत  पटहट कला सरपंच  अशोक सिंह की ओर से स्वतंत्रता दिवस पर समस्त छेत्र वासियों को शुभकामनाए



कुछ नशा तिरंगे की आन का हैं

कुछ नशा मातृभूमि की शान का हैं

हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा

नशा ये हिन्दुस्तान की शान का हैं

तहसील त्योंथर अंतर्गत ग्राम पंचायत गोंद खुर्द सरपंच अनूप सिंह की ओर से स्वतंत्रता दिवस पर समस्त छेत्र वासियों को शुभकामनाए

तहसील त्योंथर अंतर्गत ग्राम पंचायत गोंद खुर्द सरपंच  अनूप सिंह की  ओर से  स्वतंत्रता दिवस पर समस्त छेत्र वासियों को शुभकामनाए


मैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ

यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ

मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की

तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ

सोमवार, 9 अगस्त 2021

रीवा तहसील त्योंथर अंतर्गत ग्राम पंचायत सरुई सचिव देवेंद्र तिवारी ऑडियो आया सामने भ्रष्टाचार का मामला 30,000 रुपये सरपंच से मांग रहे हैं कमीशन

 रीवा तहसील त्योंथर अंतर्गत ग्राम पंचायत  सरुई सचिव देवेंद्र तिवारी



ऑडियो  आया सामने भ्रष्टाचार का 
मामला  30,000 रुपये सरपंच से मांग रहे हैं कमीशन  सचिव देवेंद्र तिवारी जब तक 30,000 नहीं दिया जाएगा सचिव को तब तक पंचायत के विकास का कार्य नहीं होगा तो वही सरपंच का कहना है ₹15000 आपका हो रहा है ले लीजिए ₹30000 नहीं हो पाएगा
लेकिन सचिव का कहना है कमीशन देने पर ही पंचायत का कार्य होगा और बिल लगेगी अन्यथा कोई कार्य नहीं होगा क्या यही रवैया रहेगी सचिव की
रीवा के  त्योंथर ग्राम पंचायत सरुई सचिव देवेंद्र तिवारी ऐसे  भ्रष्ट कर्मचारी के ऊपर उचित कार्रवाई करें   अन्यथा ऐसे भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारी को पद से हटा दिया जाए ताकि भविष्य में ऐसी कोई कल्पना ना कर सके  

*#रीवा कलेक्टर महोदय जी*
*# त्योथर सीओ महोदय जी*
*#त्योथर एसडीएम महोदय जी*

शुक्रवार, 6 अगस्त 2021

जिला कांग्रेस कमेटी रीवा के कार्यकारी अध्यक्ष गिरीश सिंह ने किया तराई अंचल के विभिन्न गांवों का दौरा।। जवा क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं के संबंध में चर्चा हेतु जवा जनपद सीईओ से की मुलाकात।

 जिला कांग्रेस कमेटी रीवा के कार्यकारी अध्यक्ष गिरीश सिंह ने किया तराई अंचल के विभिन्न गांवों का दौरा।।


जवा क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं के संबंध में चर्चा हेतु जवा जनपद सीईओ से की मुलाकात।


 रीवा/जवा मध्यप्रदेश



जिला कांग्रेस कमेटी रीवा के कार्यकारी अध्यक्ष गिरीश सिंह ने तराई अंचल के भनिगवा,अतरैला जवा सहित विभिन्न गांवों का दौरा किये जहां पर लोगो की समस्याएं सुनकर वर्तमान बीजेपी सरकार के कारनामो पर सवाल उठाते हुए कहा कि आज बीजेपी के शाशनकाल में जनता त्रस्त हो चुकी है ,अतरैला में बिजली विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन सहित भनिगवा के चरपरिहन पुरवा में पेयजल की समस्या देख संबंधित विभाग के अधिकारियों तक बात पहुचकर पेयजलापूर्ति के लिए आश्वासन दिया साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द पेयजल आपूर्ति हेतु निराकरण के लिए पी एच ई विभाग व जिम्मेदारो तक बात रखकर समस्या के निवारण हेतु प्रयाश किया जाएगा।

जवा जनपद सीईओ से मुलाकतात कर क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं पर हुई चर्चा।

गिरीश सिंह ने जवा जनपद सीईओ अरुण कुमार भारद्वाज से मुलाकात कर जवा क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं को अवगत कराया साथ ही जवा जनपद मैदान के सौंदर्यीकरण हेतु चर्चा किये जिस पर सीईओ अरुण कुमार भारद्वाज ने आश्वासन देते हुए जल्द जनपद मैदान को संवारने के प्रयाश की बात कही तत्पश्चात जवा तहसील में अधिवक्ताओ से मिल हाल जाना एवं टीन शेड हेतु आगे बात बढ़ाने की बात कही।।श्री सिंह ने जनता के बीच आश्वासन देते हुए कहा कि कोई भी समस्या हो तो बेझिझक हमे बताए हम आपकी बातों को सरकार तक पहुचाकर हो रही समस्याओं के निराकरण हेतु प्रयाश करेंगे।।।।

गुरुवार, 5 अगस्त 2021

त्योंथर। प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर पूर्व प्रत्याशी त्योंथर रमाशंकर सिंह पटेल के निर्देशानुसार कांग्रेस पार्टी द्वारा बिजली विभाग

 बिजली विभाग की तानाशाही के खिलाफ कांग्रेस का धरना सम्पन्न



त्योंथर। प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर पूर्व प्रत्याशी त्योंथर रमाशंकर सिंह पटेल के निर्देशानुसार कांग्रेस पार्टी द्वारा बिजली विभाग त्योंथर के सामने धरना देकर ज्ञापन सौंपा गया।भाजपा सरकार द्वारा लगातार बिजली बिल की बढोत्तर और किसानों को बिल का माध्यम से लुटाई कर अघोषित कटौती करते हुए परेशान कर रही है जिससे जनता में काफी आक्रोश है किसानी के समय होने के कारण लगातार ट्रांसफार्मर जल रहे हैं लेकिन बिजली विभाग किसी की सुनने को तैयार नही है जिसके चलते त्योंथर बिजली विभाग में धरना देकर क्षेत्र में जले ट्रांसफार्मर बदलने,बढ़े बिजली के बिल को कम करने सहित अन्य मुद्दों के निराकरण की मांग की है।

कार्यक्रम को मुख्य रूप से अगुवाई कर रहे जिला उपाध्यक्ष रामायण सिंह,बिंद्रा तिवारी,लक्ष्मीशंकर मिश्रा,सनत कुमार मिश्रा,मधुसूदन सिंह,पताली सिंह,प्रभात वर्मा,विवेक सिंह दीपू,रामपाल आदिवासी,रामबहादुर कुशवाहा,इंजी हरिशंकर मिश्रा,प्रेमनारायण वर्मा,इलाही बक्स, त्रिभुअन मांझी आदि लोगो ने संबोधित किया तथा क्षेत्र के सैकड़ो किसान,कार्यकर्ता और कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

रविवार, 1 अगस्त 2021

तहसील त्योंथर अंतर्गत ग्राम पंचायत बरहा के दमोती गांव का मामला समाने आया है जहां रोजगार सहायक अंकित सिंह ने वित्तीय प्रभार पाते ही सरपंच बंशगोपाल के साथ मिलकर किया रोड़ का घटिया निर्माण कार्य

 तहसील त्योंथर अंतर्गत ग्राम पंचायत बरहा के दमोती गांव का मामला  समाने आया है जहां रोजगार  सहायक अंकित सिंह ने वित्तीय प्रभार पाते ही सरपंच बंशगोपाल के साथ मिलकर किया रोड़ का घटिया निर्माण कार्य 

2 माह मे ही बनी पीसीसी सडक जर्ज़र हो गई l क्रेसर की  डस्ट से बनाई गई थी l  पीसीसी रोड इसी तरह कई कार्य गुड़बत्ता विहीन हुए है 35दिन मे

 44 लाख की रकम निकल कर घटिया कार्य करा कर पैसो का बन्दर बाट कर लिए  जनपद सीईओ एवं कलेक्टर महोदय जी से अनुरोध है ऐसे भ्रष्ट  कर्मचारियों को  पद से हटा दें