रीवा परंपरागत तरीके से हुआ रावण वध
रीवा रियासत की परंपरा के अनुसार आज दशहरा के दिन किला परिसर में महाराजा पुष्पराज सिंह अपने पूरे वेशभूषा के साथ गद्दी पूजन के लिए पहुंचे थे इस अवसर पर युवराज दिव्यराज सिंह सहित राज घराने से संबंधित कई नामी-गिरामी हस्तियों ने शिरकत किया है
गद्दी पूजन के पश्चात राजघराने की परंपरा अनुसार नीलकंठ के लोगों को दर्शन कराए गए अपने प्रिय जनों से पान का बीड़ा खाने के बाद समाज के कुछ विशिष्ट लोगों का सम्मान किया गया तत्पश्चात महाराजाधिराज की शोभायात्रा निकाली गई महाराजाधिराज की सवारी पहुंचने के बाद रामचंद्र जी के हाथों किला परिसर में बनाए गए रावण का वध किया गया आपको बता दें कि राजतंत्र के समय पहले भी दशहरा में किला परिसर के अंदर ही रावण वध किया जाता था इसके बाद यह कार्यक्रम एनसीसी ग्राउंड में संपन्न होने लगा था कोरोना काल के चलते एक बार फिर किला परिसर में रावण वध का कार्यक्रम संपन्न कराया गया है
रिपोर्ट विवेक सिंह पत्रकार त्योंथर रीवा


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें