रीवा
तहसील त्योंथर अंतर्गत ग्राम पंचायत परसिया क्षेत्र की भोली-भाली को जनता बना रहे हैं सरपंच सचिव जूतिया रोड नाली बाउंड्री वृक्षारोपण एवं अन्य कार्य का पैसा निकल गया लेकिन कार्य नहीं हुआ और पैसे तो ऐसे निकाल रहे हैं जैसे कि कार्य कराना ही नहीं है पंचायत की नालियां ऐसे बहती हैं जैसे कोई छोटी नहर बह रही हो लोगों के घर में गंदा पानी जाता है लेकिन वही सरपंच सचिव शांत मूर्ति बने हुए हैं
रिपोर्ट विवेक सिंह पत्रका

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें