आज प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने, श्री रमाकांत तिवारी- प्राचार्य ,एस आर पी स्कूल चिल्ला त्योथर के ग्राम कोनिया कला की माता जी के निधन पर तिवारी जी के निज निवास कोनिया कला पहुंच कर शोक सम्वेदना ब्क्त की,और तिवारी जी को ढांढस बंधाया।
शोक सम्वेदना ब्क्त करने वालों में समर जीत सिंह ब्लाक अध्यक्ष त्योथर, मनोज सिंह जिला सचिव, संजीव कुमार पयासी सचिव, शिवाकांत पाण्डेय कार्यकारी अध्यक्ष शिवेन्द्र शुक्ला सह सचिव ,राजीव दुबे, सुरेश वर्मा, अविनाश तिवारी आदि संचालक उपस्थित थे।
रिपोर्ट विवेक सिंह पत्रकार


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें