रतनी गांव के लड़कों ने मादक पदार्थो के खिलाफ छेड़ा अभियान।
शराब बनाये जा रहे स्थान में गांव के कई लड़को ने घेरा बंदी कर जब्त किये शराब, व महुआ।
गांव से दूर सुदरा बाध में कई महीनो से बन रही थी देशी महुआ की शराब।
शिकायत के घंटो बाद भी नही पहुची जवा पुलिस।
ग्रामीणों ने जताया संदेह आखिर क्यों नही पहुच रही घटना स्थल में पुलिस।
आज रतनी गांव के लड़कों ने शराब माफियो से त्रस्त होकर सुदरा बाध में जाकर मड़ई में महुआ बनाने का सामान व 15 लीटर शराब अपने कब्जे में लेकर पुलिस
11करते रहे लेकिन 1:30 बजे तक पुलिस नही पहुची।
जिससे गांव के लोगो संदेह व्यक्त किया कि इस पूरे मामले में कही न कही पुलिस भी मिली हुई है इसी कारण पकड़ने के पहले सूचना देने के बावजूद घटना स्थल में पुलिस क्यों नही पहुच रही है। पुलिस न पहुचने के कारण आरोपी भी भाग खड़ा हुआ।
बताया जाता है कि रतनी गांव के सुदरा बाध में अमरजीत केबट उर्फ़ राजा केवट पिता स्वर्गीय श्री रामसुन्दर केवट द्वारा बाध के बीचों बीच विपिन सिंह पिता रामपाल सिंह बरौली ठकुरान के खेत के मड़ई में कई महीनो से देशी महुआ का शराब बनाया जा रहा था जिसकी शिकायत भी जवा थानां प्रभारी से पहले भी की जा चुकी है लेकिन कोई कार्यवाही नही की गयी।
जहा पर आज गांव के लोगो ने जाकर निरीक्षण किये तो मड़ई के अंदर शराब बनाने का कार्य जारी था जिसे देखते ही राजा द्वारा शराब बनाना बंद कर सभी सामान बाहर कर दिया गया ।
इसके बाद सभी लड़को ने शराब बनाने के सामान महुआ और 15 लीटर शराब जब्त कर पुलिस का इंतज़ार करते रहे लेकिन 1:30 बजे तक जवा पुलिस नही पहुची।
अब यही सवाल उठ रहा है कि आखिर जवा पुलिस किस कारण कई घंटों बाद घटना स्थल पर नही पहुची।
विवेक सिंह
त्योंथर रीवा मध्य प्रदेश


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें