त्योंथर रीवा
शिवराज मामा की ये अमेरिका वाली सड़क त्योंथर भाजपा विधायक श्यामलाल द्विवेदी जी के घर से लगभग 10 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत हहोतीपुर्वा के बांस गाँव की है जिसमे आदमी पैदल जाने को मोहताज है अगर कोई बीमार हो जाता है तो उसे खाट में लाद के ले जाना पड़ता है यह सड़क भाजपा सरकार के विकास की पोल खोल रहा है क्योंकि 15 साल से भाजपा की सरकार है और पूर्व विधायक,वर्तमान विधायक इस क्षेत्र के होने पर भी त्योंथर के पूर्वी गावो की हालत दयनीय है इस सड़क के निर्माण में सरपंच सचिव 7 लाख रुपये निकाल लिए लेकिन सड़क में गढ्ढे और कीचड़ के अलावा कुछ नही दिख रहा है।
त्योंथर प्रशासन,त्योंथर विधायक आप सब से निवेदन है कि सड़क को कम से कम चलने लायक तो बना दें।
रिपोर्ट विवेक सिंह त्योंथर रीवा
प्रयाग एक्सप्रेस न्यूज़

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें