रविवार, 23 अगस्त 2020

जवा थाने की बड़ी कार्यवाही में 7 हरे गांजा के पेड साथ गिरफ्तार हुआ आरोपी।

 *रीवा*

जवा थाने की बड़ी कार्यवाही में 7 हरे गांजा के पेड साथ गिरफ्तार हुआ आरोपी।

कार्यवाही कर भेजा गया जेल।


           आज जवा थाना प्रभारी कन्हैया सिंह बघेल के नेतृत्व में बड़ी कार्यवाही करते हुए किरहाई गांव के सुरेश प्रसाद पांडेय पिता स्वर्गीय श्री प्रीतम लाल पांडेय उम्र 58  वर्ष को

घर के बाहर कोलिया में 7 हरे गांजा के पेड़ के साथ पकड़ा गया ।

जिसका बजन 35 किलो है जिसकी कीमत 1 लाख 75 हजार रूपये बताई जा रही ।

जहा पर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए जवा थाने के अपराध क्रमांक 228/20 धारा  8/20 A के एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज  कर न्यायलय में पेश किया जायेगा है 


  रिपोर्ट / विवेक सिंह

  प्रयाग एक्सप्रेस न्यूज़


बाईट: कन्हैया सिंह बघेल

          थाना प्रभारी जवा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें