गुरुवार, 27 अगस्त 2020

ग्राम पंचायत कूडी के कोटेदार से हितग्राही परेसान। अंगूठा लगवाकर नही देते पर्ची और खाद्यान कर जाते है हजम।

 ग्राम पंचायत कूडी के कोटेदार से हितग्राही परेसान।

अंगूठा लगवाकर नही देते पर्ची और खाद्यान कर जाते है हजम।


शिकायतो का नही होता असर,हितग्राहियो को धमकी देकर करा देते है मुह बंद।




मामला त्योंथर तहसील के ग्राम पंचायत के कूड़ी गांव का है है जहाँ पर  अखिलेश प्रताप सिंह कोटेदार पति सरपंच खुशबू सिंह के मिली भगत से खाद्यान्न वितरण में धाधली कर गरीबों के खाद्यान में डाका डाल कर हितग्राहियो को पर्ची नहीं दिखाते/ और  न ही उन्हें देते।

यहा तक की जो कुछ भी खाद्यान दिया जाता है वो भी कम दिया जाता है  ऐसा आरोप हितग्राहियो ने लगाया है।

       बताया जाता है कि कोटेदार की पत्नी खुसबू सिंह कूडी ग्राम पंचायत की सरपंच है इसी बजह से सरपंच और कोटेदार की मिली भगत से खाद्यान्न की कालाबाजारी की जा रही है। वही शासन द्वारा कोरोना के महामारी को देखते हुए केंद्र सरकार की तरफ से pmgky युक्त खाद्यान की घोषणा की गयी है और कहा गया है उचित मूल्य में ही खाद्यान का वितरण किया जाय,लेकिन कोटेदार द्वारा सिर्फ एक माह का ही खाद्यान दिया गया है  जबकि शासन की तरफ से पूरा खाद्यान दुकान को दिया जा चुका है।      

        कई बार हितग्राहियो शिकायत के पश्चात् जब जाच करने रोहित सिंह बघेल पहुचे तो उन्हीं के सामने उनके घर वाले और स्वयं कोटेदार शिकायतकर्ता के साथ बत्तमीजी करते हुए झगड़ने लगे थे।

और जाँच में व्यवधान डालने की कोशिश करते रहे।

जहा पर हितग्राहियो द्वारा जाच दल से निवेदन किये है कि जो जाच हो वो पुलिस बल के सहयोग से शिकायतकर्ता के बयान पूरी वीडियो रिकार्डिंग के साथ दर्ज कराया जाय। ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो जाये नही तो ऐसे ही कोटेदार द्वारा दबंगई के दम पर गरीब हितग्राहियो को दबाते रहेंगे।

जाच दल के सामने ही लोगो ने आरोप लगाया है  कि पिछले कुछ महीनो से पूरा  खाद्यान भी प्राप्त नही हो रहा है।


                जिसकी शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से फोन व लिखित में की गई है जिसे संज्ञान में लेते हुए

कलेक्टर रीवा द्वारा नोटिस भी जारी किया गया था इसके बाद खाद्य आपूर्ति 

के जांच अधिकारी रोहित सिंह बघेल ने खाद्यान की दुकान का निरीक्षक कर मौके पर पहुंच कर लोगों के ब्यान भी दर्ज किये थे, लेकिन अब कोटेदार द्वारा दबाव बनाकर बयान को बदलने की कोशिश की जा रही है  ताकि मामला रफा दफा हो जाय।


वही शिकायतकर्ता का कहना है कि सही जाच कर दुकान को समय पर न खोलने,पर्ची न देने, खाद्यान वितरण में धांधली, खाद्यान का व्योरा न देने के संबंध पर शिकायत दर्ज हो।

और इस मामले को  यथाशीघ्र संज्ञान में लेकर  गरीबो का हक़ दिया जाय

रविवार, 23 अगस्त 2020

सोहागी थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदई गाँव से रहस्यमय ढंग से तीन दिन पूर्व गायब हुए युवक की गांव के खेत में ही पड़ी मिली संदिग्ध परिस्थितियों में लाश,..

 रीवा,


सोहागी थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदई गाँव से रहस्यमय ढंग से तीन दिन पूर्व गायब हुए युवक की गांव के खेत में ही पड़ी मिली संदिग्ध परिस्थितियों में लाश,.. परिजनों ने जताई हत्या की आशंका,.. राष्ट्रीय राजमार्ग को किया जाम,.. परिजनों ने कि दोषियों पर कार्यवाही की माग,..  मौके पर पहुंची एफएसएल की टीम ने शुरू कि मामले की जांच,..

जवा थाने की बड़ी कार्यवाही में 7 हरे गांजा के पेड साथ गिरफ्तार हुआ आरोपी।

 *रीवा*

जवा थाने की बड़ी कार्यवाही में 7 हरे गांजा के पेड साथ गिरफ्तार हुआ आरोपी।

कार्यवाही कर भेजा गया जेल।


           आज जवा थाना प्रभारी कन्हैया सिंह बघेल के नेतृत्व में बड़ी कार्यवाही करते हुए किरहाई गांव के सुरेश प्रसाद पांडेय पिता स्वर्गीय श्री प्रीतम लाल पांडेय उम्र 58  वर्ष को

घर के बाहर कोलिया में 7 हरे गांजा के पेड़ के साथ पकड़ा गया ।

जिसका बजन 35 किलो है जिसकी कीमत 1 लाख 75 हजार रूपये बताई जा रही ।

जहा पर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए जवा थाने के अपराध क्रमांक 228/20 धारा  8/20 A के एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज  कर न्यायलय में पेश किया जायेगा है 


  रिपोर्ट / विवेक सिंह

  प्रयाग एक्सप्रेस न्यूज़


बाईट: कन्हैया सिंह बघेल

          थाना प्रभारी जवा

शनिवार, 22 अगस्त 2020

शिवराज मामा की ये अमेरिका वाली सड़क त्योंथर भाजपा विधायक श्यामलाल द्विवेदी जी के घर से लगभग 10 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत हहोतीपुर्वा के बांस गाँव

 त्योंथर रीवा


शिवराज मामा की ये अमेरिका वाली सड़क त्योंथर भाजपा विधायक श्यामलाल द्विवेदी जी के घर से लगभग 10 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत हहोतीपुर्वा के बांस गाँव की है जिसमे आदमी पैदल जाने को मोहताज है अगर कोई बीमार हो जाता है तो उसे खाट में लाद के ले जाना पड़ता है यह सड़क भाजपा सरकार के विकास की पोल खोल रहा है क्योंकि 15 साल से भाजपा की सरकार है और पूर्व विधायक,वर्तमान विधायक इस क्षेत्र के होने पर भी त्योंथर के पूर्वी गावो की हालत दयनीय है इस सड़क के निर्माण में सरपंच सचिव 7 लाख रुपये निकाल लिए लेकिन सड़क में गढ्ढे और कीचड़ के अलावा कुछ नही दिख रहा है।

त्योंथर प्रशासन,त्योंथर विधायक आप सब से निवेदन है कि सड़क को कम से कम चलने लायक तो बना दें।

   रिपोर्ट विवेक सिंह त्योंथर रीवा

       प्रयाग एक्सप्रेस न्यूज़

शुक्रवार, 21 अगस्त 2020

बांस गांव के विद्यालय में अतिक्रमण देखने पहुचे समाजसेवी त्योंथर विधानसभा के पूर्वी क्षेत्र ग्राम हहोतीपुर्वा के ग्राम बांस में सरकारी विद्यालय में अतिक्रमण

बांस गांव के विद्यालय में अतिक्रमण देखने पहुचे समाजसेवी  




त्योंथर विधानसभा के पूर्वी क्षेत्र ग्राम हहोतीपुर्वा के ग्राम बांस में सरकारी विद्यालय में अतिक्रमण और अन्य समस्याओं की जानकारी स्थानीय ग्राम वासियों के द्वारा दिये जाने के बाद आरटीआई कार्यकर्ता विवेक सिंह दीपू,राजबहादुर सिंह मजनू भाई,वसीम अंसारी अपने साथियों के साथ 20 अगस्त को ग्राम बांस पहुचे जहां पर सैकड़ो ग्राम वासियों के साथ विद्यालय का जायजा लिया गया।विद्यालय परिषर का हाल ऐसा हो चुका है कि वहां पर जाने का रास्ता तक नही बचा और न ही कोई मैदान,वहां के स्थानीय निवासियों के द्वारा बताया गया कि विद्यालय के बगल में ही निवासरत सरकारी शिक्षक ही विद्यालय को पूरी तरह से अतिक्रमण कर लिया है वहा पर पूर्व में बने शौचालय को अपने बाड़े के अंदर कर लिया गया और हैंडपम्प भी पूरी तरह से अतिक्रमण के चपेट में है जिससे विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।शिक्षक के द्वारा ही किये गए इस अतिक्रमण की स्थानीय ग्रामीणों से पहले ही शिकायत करवा दिया गया था जिसके बाद शिक्षक के द्वारा बनाये जा रहे घर को प्रशाशन ने रुकवा दिया था जिससे शिक्षक लगातार स्थानीय ग्रामीणों को फर्जी मुकदमा में फंसाने की धमकी और गाली गलौझ करता रहता है जिसकी सूचना चौकी प्रभारी को भी दी जा चुकी है।बांस गाँव का हाल ऐसा है कि सरपंच द्वारा बनाये पीसीसी में भी पानी और कीचड़ भरा रहता है यहां तक कि वहा के सरपंच सचिव द्वारा उसी सड़क को दो बार बना कर पैसा भी आहरित किया गया है और सबसे दुर्भाग्य की बात तो ये है कि बांस गाँव मे हजारों की आबादी के लिए एकमात्र रास्ता हहोतीपुर्वा से बांस पहुच मार्ग लगभग एक किमी.की है जो पूरी तरह से भारी कीचड़ और बड़े बड़े गढ्ढो में तब्दील है जिसमे गुठने तक कीचड़ भरा रहता है और पैदल चलने लायक भी नही है इस सड़क निर्माण में सरपंच सचिव द्वारा लगभग सात लाभ रुपये पत्थर और मुरुम के नाम पर आहरित कर लिए लेकिन मौके पर एक भी पत्थर नही है और मुरुम का कुछ पता ही नही चल रहा है।समाजसेवी राजबहादुर सिंह,विवेक सिंह दीपू आदि लोगो ने स्थानीय वासियों को ये आश्वाशन दी है की इस जनहित के कार्य को पूर्ण करने के लिए हर सम्भव मदत करेंगे और प्रशाशन से इन मुद्दों पर बात कर समस्याओं से निजात दिलाने के लिए आंदोलन तक करने को तैयार रहेंगे।इस मौके पर वहां के स्थानीय बड़े बुजुर्गों में प्रमोद सिंह,पारस नाथ सिंह,प्रियतम सिंह,रामनुग्र सिहं,राकेश सिंह,तीरथ प्रसाद सिंह,भगवान दीन सिंह,फूलचंद सिंह,रामबरन सिंह,बसंत लाल विश्वकर्मा,यशोदा प्रसाद सिंह सहित रजनीश सिंह पटेल राजू,अनिल सिंह,सुनील आदिवासी,शीतला प्रसाद आदिवासी,रामराज आदिवासी,रावेन्द्र माझी,चेला माझी,संजय सिंह,रमाशंकर सिंह,सत्य देव पाल,रामशिरोमणि पाल,राम जी पाल,हीरामणि माझी,राजेश पाल,अमरीश हरिजन,राजेश्वरी हरिजन,विकास हरिजन,साधू कोल,प्रदीप माझी,रामसागर गौतम,प्रभाकर सिंह,रावेन्द्र सिंह,संदीप सिंह,राजेंद्र सिंह,रमाकांत माझी,विश्वनाथ माझी,मगल दीन माझी,बलीकरन हरिजन,गणेश माझी,लक्ष्मण माझी,रामशिया माझी,बाल्मीक माझी,राजेश माझी,नेब्बू लाल आदिवासी,अनिल आदिवासी सहित सैकड़ो ग्रामीण जन उपस्थित रहें।


रिपोर्ट विवेक सिंह 

गुरुवार, 20 अगस्त 2020

रतनी गांव के लड़कों ने मादक पदार्थो के खिलाफ छेड़ा अभियान। शराब बनाये जा रहे स्थान में गांव के कई लड़को ने घेरा बंदी कर जब्त किये शराब, व महुआ।

 रतनी गांव के लड़कों ने मादक पदार्थो के खिलाफ छेड़ा अभियान।



शराब बनाये जा रहे  स्थान में गांव के कई लड़को ने घेरा बंदी कर जब्त किये शराब, व महुआ।


गांव से दूर सुदरा बाध में  कई महीनो से बन रही थी देशी महुआ की शराब।



शिकायत के घंटो बाद भी नही पहुची जवा पुलिस।


ग्रामीणों ने जताया संदेह आखिर क्यों नही पहुच रही घटना स्थल में पुलिस।



            आज रतनी गांव के लड़कों ने शराब माफियो से त्रस्त होकर सुदरा बाध में जाकर मड़ई में महुआ बनाने का सामान व 15 लीटर शराब अपने कब्जे में लेकर पुलिस


11करते रहे लेकिन 1:30 बजे तक पुलिस नही पहुची।

जिससे गांव के लोगो संदेह व्यक्त किया कि इस पूरे मामले में कही न कही पुलिस भी मिली हुई है इसी कारण पकड़ने के पहले सूचना देने के बावजूद  घटना स्थल में पुलिस क्यों नही पहुच रही है। पुलिस न  पहुचने के कारण आरोपी भी भाग खड़ा हुआ।

बताया जाता है कि रतनी गांव के सुदरा बाध  में अमरजीत केबट उर्फ़ राजा केवट पिता स्वर्गीय श्री रामसुन्दर केवट द्वारा बाध के बीचों बीच  विपिन सिंह पिता रामपाल सिंह बरौली ठकुरान के खेत के मड़ई में कई महीनो से देशी महुआ का  शराब  बनाया जा रहा था जिसकी शिकायत भी जवा थानां प्रभारी से पहले भी की जा चुकी है लेकिन कोई कार्यवाही नही की गयी।

जहा पर आज गांव के लोगो ने जाकर निरीक्षण किये तो मड़ई के अंदर शराब बनाने का कार्य जारी था जिसे देखते ही राजा द्वारा शराब बनाना बंद कर सभी सामान बाहर कर दिया गया ।

इसके बाद सभी लड़को ने शराब बनाने  के सामान महुआ और 15 लीटर शराब जब्त कर पुलिस का इंतज़ार करते  रहे लेकिन 1:30 बजे तक जवा पुलिस नही पहुची।

 अब यही सवाल उठ रहा है कि आखिर जवा पुलिस किस कारण कई घंटों बाद घटना स्थल पर नही पहुची।

 


विवेक सिंह

त्योंथर रीवा मध्य प्रदेश

शुक्रवार, 14 अगस्त 2020

त्योंथर श्री रावेन्द्र सिंह सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जमुनिहा त्योथर जिला रीवा मप्र में स्वतन्तता दिवस समारोह




त्योंथर

 श्री रावेन्द्र सिंह सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जमुनिहा त्योथर जिला रीवा मप्र में स्वतन्तता दिवस समारोह मनाया गया।इस अवसर पर विद्यालय स्टाप उपस्थित रहा ध्वजा रोहण विद्यालय प्राचार्य श्री समर जीत सिंह ने किया।उसके बाद सामुहिक रूप से राष्ट्र गान का वाचन किया गया।


शनिवार, 8 अगस्त 2020

रीवा तहसील त्योंथर अंतर्गत ग्राम पंचायत घटेहा झलरी में आई रोड की समस्या 1साल पहले बनी थी झलरी रोड लेकिन कच्चा मसाला

 रीवा तहसील त्योंथर अंतर्गत ग्राम पंचायत घटेहा झलरी में आई रोड की समस्या 1साल पहले बनी थी झलरी रोड लेकिन कच्चा मसाला सस्ती गिट्टी सस्ती बालू सस्ती सिमिन्ट लाकर  पीसीसी रोड का काम पैसे में और तरीके से करवा दिए  पंचायत सरपंच/ सचिव रोड़ निर्माण



और अब भुक्तभोगी हो रही है झलरी गांव की भोली भाली  जनता बारिश में हो रहा है घर से रोड पे चलना बेहाल

BMO

Sdm 

Sdo 

जल्द करे इस रोड़ की जाँच और दोषियों को दे सज़ा और पुनः रोड़ का करबाइये निर्माण 

रीवा तहसील त्योंथर अंतर्गत ग्राम पंचायत घटेहा में लगा RTI जल्दी देना पड़ेगा काला चिट्ठा का हिसाब पंचायत सरपंच को

 रीवा तहसील त्योंथर अंतर्गत ग्राम पंचायत घटेहा में  लगा RTI जल्दी देना पड़ेगा काला चिट्ठा का हिसाब पंचायत सरपंच को


पंचायत के रक्षक ही बने  भ्रष्टाचारी


अगर जल्द सुनवाई नहीं हुई तो रोज लगेगा आरटीआई


 अपात्र लोगों को मिलता है पंचायत से राशन 


फर्जी तरीके से नाम जोड़कर डाले जाते हैं बैंक अकाउंट में पैसे सबका लेंगे हम जल्दी हिसाब 


हम आप लोगो को बताना चाहता हूँ कि ग्राम पंचायत घटेहा में जो भी विकास के नाम पर कार्य हुआ है सरपंच सचिव के मर्जी से हुआ है  जो भी अभी तक कार्य हुआ है  पूरा पैसा निकाल कर कम पैसों में कार्य करवाते हैं और  उसी  पैसे से भरते हैं अपना बैंक अकाउंट 


अब चोरों कि नहीं गलेगी दाल जो फर्जी तरीके से बनवाते थे पंचायत के हर कार्य का स्लीप


अब जल्द देना पड़ेगा 2015 से 2020 तक का हिसाब