मंगलवार, 30 जून 2020

मारपीट में घायल हुए व्यक्ति ने तोड़ा दम

जवा-ब्रेक

मारपीट में घायल हुए व्यक्ति ने तोड़ा दम

शासकीय जमीन में कब्जे को लेकर दो पक्षो में जमकर चली लाठियां और रॉड

बीती रात्रि जवा थानांतर्गत भनिगवा गांव के लोहारन टोला में शासकीय भूमि पर कब्जे को लेकर दो पक्षो में हुई मारपीट में दो व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हुए थे जबकि अन्य 10 लोगो को मामूली चोटें आई जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जवा लाकर उपचार कराया गया।जबकि गम्भीर रूप से हुए घायल व्यक्तियों को रात्रि में ही जिला चिकित्सालय रीवा रेफर किया गया था।जिसमे से गोकुल प्रसाद विश्वकर्मा पिता छोटेलाल विश्वकर्मा उम्र 45 वर्ष की आज जिला अस्पताल में ही दम तोड़ दिया।घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल व्याप्त है।वही मारपीट करने वाले आरोपियों की तलाश में थाना प्रभारी जवा कन्हैया बघेल जुटे हुए है,जल्द ही मारपीट तथा हत्या करने वाले आरोपियो को पकड़कर जल्द कर सकती है बड़ा खुलासा

रिपोर्ट--/// विवेक सिंह संवाददाता त्योंथर रीवा
प्रयाग एक्सप्रेस न्यूज़




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें