मध्यप्रेदश
बिछिया थाना प्रभारी की धमाकेदार कार्यवाही, लकड़ी के टाल में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर चोर को पुलिस ने दबोचा,
🔥 रीवा- बिछिया से बडी खबर है
बिछिया थाना अंतर्गत दिनांक 21-22/6/20 की दरमियानी रात्रि अज्ञात चोरों द्वारा लकडी के टाल की दुकान मे घुसकर रखा मशीनरी समान चोरो द्वारा पार कर दिया गया था,
जिस घटना कि रिपोर्ट फरियादी धीरेन्द्र तिवारी/पिता शिव कुमार की सूचना पर
बिछिया थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर जो हमराह स्टाफ आरक्षक तुलसीदास, आर शैलेन्द्र दीपांकर, आर वेद प्रकाश के साथ कार्यवाही करते हुए
आरोपी:- राहुल उर्फ नफीश खान /पिता लतीफ खान उम्र 20 वर्ष निवासी जगन्नाथ मंदिर के पास थाना बिछिया को हास्पिटल चौराहे से चोरी की प्लानिंग करते हुए दबोच लिया गया है, पकडे गए शातिर चोर के कब्जे से 6 नग धारदार ब्लेड भी जप्त किया गया है, वही कड़ी पूछताछ में आरोपी ने लकडी के टाल की दुकान मे चोरी किए समान को बिछिया रोड़ किनारे बने मकान के पास छिपाना बताया, जिसके बाद बिछिया पुलिस द्वारा चोरी का सामान जिसमे- दो कटर मशीन , एक ड्रिल मशीन, मशीन की चेन, एक बण्डल तार, एक जोड़ी कर्मचारियो के कपड़े, हथोडा, कटर एवं अन्य समान (जिसकी कुल कीमत 20000/- रुपए) को बरामद किया गया है, पुलिस आरोपी को गिरफतार कर आगे की कार्यवाही एवं मामले में फरार एक अन्य आरोपी की तलाश मे जुट गई है।
रिपोर्ट--/// विवेक सिंह संवाददाता त्योंथर रीवा
प्रयाग एक्सप्रेस न्यूज़

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें