मंगलवार, 30 जून 2020

*#BreakingNews: चीन के खिलाफ भारत सरकार का बड़ा एक्शन, देश में टिक टॉक समेत 59 चाइनीज ऐप बैन।*

*#BreakingNews: चीन के खिलाफ भारत सरकार का बड़ा एक्शन, देश में टिक टॉक समेत 59 चाइनीज ऐप बैन।*

लोकतंत्र की हत्यारी शिवराज,सिंधिया की सरकार के सौ दिन पूरे होने पर कांग्रेसियो ने मनाया काला दिवस

लोकतंत्र की हत्यारी शिवराज,सिंधिया की सरकार के सौ दिन पूरे होने पर कांग्रेसियो ने मनाया काला दिवस
त्योंथर।मध्यप्रदेश में किसानों की कांग्रेस सरकार जो किसानों का कर्ज माफ की,बेटियों के विवाह में 51 हजार रुपये की मदत की,पेंशनधारियों के पेंशन को दोगुना की,माफियाओं की कमर तोड़ने वाली कमलनाथ सरकार को भाजपा ने साजिस रच कर ज्योतिरादित्य सिंधिया को अपना गुलाम बना कर कांग्रेस को धोखा देकर सरकार गिरा दी जिसका 30 जून को सौ दिन पूर्ण होने पर त्योंथर विधानसभा के कांग्रेस जनों ने शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया का पुतला दहन कर काला दिवस के रूप में मनाया।मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री एवं मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ जी के आह्वान पर त्योंथर विधानसभा के पूर्व प्रत्यासी रमाशंकर सिंह पटेल के निर्देश पर त्योंथर के सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ता विश्राम गृह पचामा में एकत्रित हो कर हांथ में काली पट्टी बांध कर काले झंडे के साथ शोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए तहसील प्रांगण पहुच कर शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया का पुतला दहन किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष रामायण सिंह,ब्लॉक अध्यक्ष त्योंथर हिमांशुधर सिंह,लालमणि आदिवासी,पूर्व जनपद अध्यक्ष मधुसूदन सिंह,पताली सिंह,बिंद्रा तिवारी,राजबहादुर सिंह,रणबहादुर सिंह,दुर्गा सिंह,संतोष सिंह,शिवरतन नामदेव,विवेक सिंह दीपू,जशवंत सिंह,आदर्श तिवारी,राहुल सिंह, अटल तिवारी,दिनेश सिंह,नरेंद्र सिंह,दिनेश पाल,रामकुशल द्विवेदी,शिवेंद्र सिंह,राजेन्द्र सिंह,विजय कश्यप,अश्वनी सिंह,बलवीर सिंह,सुग्रीव सिंह,राशिद खान सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

रिपोर्ट--/// विवेक सिंह संवाददाता त्योंथर रीवा
प्रयाग एक्सप्रेस न्यूज़




मारपीट में घायल हुए व्यक्ति ने तोड़ा दम

जवा-ब्रेक

मारपीट में घायल हुए व्यक्ति ने तोड़ा दम

शासकीय जमीन में कब्जे को लेकर दो पक्षो में जमकर चली लाठियां और रॉड

बीती रात्रि जवा थानांतर्गत भनिगवा गांव के लोहारन टोला में शासकीय भूमि पर कब्जे को लेकर दो पक्षो में हुई मारपीट में दो व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हुए थे जबकि अन्य 10 लोगो को मामूली चोटें आई जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जवा लाकर उपचार कराया गया।जबकि गम्भीर रूप से हुए घायल व्यक्तियों को रात्रि में ही जिला चिकित्सालय रीवा रेफर किया गया था।जिसमे से गोकुल प्रसाद विश्वकर्मा पिता छोटेलाल विश्वकर्मा उम्र 45 वर्ष की आज जिला अस्पताल में ही दम तोड़ दिया।घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल व्याप्त है।वही मारपीट करने वाले आरोपियों की तलाश में थाना प्रभारी जवा कन्हैया बघेल जुटे हुए है,जल्द ही मारपीट तथा हत्या करने वाले आरोपियो को पकड़कर जल्द कर सकती है बड़ा खुलासा

रिपोर्ट--/// विवेक सिंह संवाददाता त्योंथर रीवा
प्रयाग एक्सप्रेस न्यूज़




शनिवार, 27 जून 2020

प्रवासी श्रमिकों को प्राथमिकता के साथ रोजगार उपलब्ध करावे। जिसके तहत- 1 हर ग्राम पंचायत में आये प्रवासी श्रमिकों को सचिव/ग्राम रोजगार सहायक सलग्न प्रारूप अनुसार कार्यो व योजना के

प्रवासी श्रमिकों को प्राथमिकता के साथ रोजगार उपलब्ध करावे। जिसके तहत-
1 हर ग्राम पंचायत में आये प्रवासी श्रमिकों को सचिव/ग्राम रोजगार सहायक सलग्न प्रारूप अनुसार कार्यो व योजना के प्रावधानों की जानकारी उपलब्ध कराते हुये पावती संधारित   करेगे (प्रारूप संलग्न है)। उक्त पावती पत्रक दिनांक 29.06.2020 तक जनपद पंचायत स्तर से गूगल सीट मेें अनिवार्य रूप से संधारित किया जावेगा। उक्त प्रक्रिया के दौरान जाबकार्ड नही होने पर नवीन जाबकार्ड जारी कर प्रदाय किया जावेगा/ जाबकार्ड अद्यतन किया जावेगा। पावती में प्रवासी श्रमिक का नाम, क्रियाशील मोबाइल नम्बर, जाबकार्ड नम्बर, होना अनिवार्य है।
काम मांगने वाले प्रवासी श्रमिकों को तत्परता से महात्मा गांधी नरेगा अधिनियम अनुसार समय पर सहज रोजगार की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। दैनिक प्रगति गूगलसीट में प्रत्येक दिवस प्रातः11.30 बजे के पूर्व दर्ज किया जाना अनिवार्य है।
2 ‘‘काम मागों अभियान’’ के तहत जनपद स्तर पर काल सेन्टर स्थापित करे जिसमें 01 कर्मचारी की डियूटी लगाई जाये जो कार्यालयीन दिवसों में प्रातः 10 बजे से शाम 5.30 तक काम मांगने संबंधी जानकारी रजिस्टर में दर्ज/संधारित करेगें तथा तत्काल इसकी सूचना अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा को देगे। दैनिक रोजगार की मांग अनुसार 03 दिवस में संबंधी जन को रोजगार उपलब्ध कराने की सम्पूर्ण जिम्मेदारी कार्यक्रम अधिकारी नरेगा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत की होगी।
‘‘काम मागों अभियान’’ के तहत निर्धारित प्रारूप अनुसार काल सेन्टर में नियोजित कर्मचारी/अधिकारी का नाम व मोबाइल नम्बर ग्राम पंचायत के बाहरी दीवार पर तथा शासकीय भवनों व नरेगा योजनान्तर्गत निर्मित नागरिक सूचना पटल पर 03 दिवस के भीतर अनिवार्य रूप से अंकित कराया जाना सुनिश्चित करें।
‘‘काम मागों अभियान’’ के तहत प्रवासी

रिपोर्ट--/// डॉ विवेक सिंह संवाददाता त्योंथर रीवा
प्रयाग एक्सप्रेस न्यूज़

महात्मा गांधी नरेगा अन्तर्गत ‘‘काम मागों अभियान’’ के संबंध में। सन्दर्भ:- म0प्र0 शासन, श्रम विभाग मंत्रालय भोपाल का पत्र क्र. 46 दिनांक 11.06.2020


मुख्य कार्यपालन अधिकारी                    
  जनपद पंचायत गंगेव,हनुमना,जवा,मऊगंज,
नईगढी,रायपुर कर्चुलियान, रीवा, सिरमौर, त्योथर,
जिला रीवा (म0प्र0)
विषय:- महात्मा गांधी नरेगा अन्तर्गत ‘‘काम मागों अभियान’’ के संबंध में।
सन्दर्भ:- म0प्र0 शासन, श्रम विभाग मंत्रालय भोपाल का पत्र क्र. 46  दिनांक 11.06.2020
     
--00---
  कोविड-19 के दृष्टिगत महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत ‘‘काम मागों अभियान’’ के तहत श्रमिकों को सहज रोजगार की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। प्रवासी श्रमिकों को प्राथमिकता के साथ रोजगार उपलब्ध करावे। जिसके तहत-
1 हर ग्राम पंचायत में आये प्रवासी श्रमिकों को सचिव/ग्राम रोजगार सहायक सलग्न प्रारूप अनुसार कार्यो व योजना के प्रावधानों की जानकारी उपलब्ध कराते हुये पावती संधारित   करेगे (प्रारूप संलग्न है)। उक्त पावती पत्रक दिनांक 29.06.2020 तक जनपद पंचायत स्तर से गूगल सीट मेें अनिवार्य रूप से संधारित किया जावेगा। उक्त प्रक्रिया के दौरान जाबकार्ड नही होने पर नवीन जाबकार्ड जारी कर प्रदाय किया जावेगा/ जाबकार्ड अद्यतन किया जावेगा। पावती में प्रवासी श्रमिक का नाम, क्रियाशील मोबाइल नम्बर, जाबकार्ड नम्बर, होना अनिवार्य है। 
काम मांगने वाले प्रवासी श्रमिकों को तत्परता से महात्मा गांधी नरेगा अधिनियम अनुसार समय पर सहज रोजगार की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। दैनिक प्रगति गूगलसीट में प्रत्येक दिवस प्रातः11.30 बजे के पूर्व दर्ज किया जाना अनिवार्य है।
2 ‘‘काम मागों अभियान’’ के तहत जनपद स्तर पर काल सेन्टर स्थापित करे जिसमें 01 कर्मचारी की डियूटी लगाई जाये जो कार्यालयीन दिवसों में प्रातः 10 बजे से शाम 5.30 तक काम मांगने संबंधी जानकारी रजिस्टर में दर्ज/संधारित करेगें तथा तत्काल इसकी सूचना अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा को देगे। दैनिक रोजगार की मांग अनुसार 03 दिवस में संबंधी जन को रोजगार उपलब्ध कराने की सम्पूर्ण जिम्मेदारी कार्यक्रम अधिकारी नरेगा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत की होगी।
‘‘काम मागों अभियान’’ के तहत निर्धारित प्रारूप अनुसार काल सेन्टर में नियोजित कर्मचारी/अधिकारी का नाम व मोबाइल नम्बर ग्राम पंचायत के बाहरी दीवार पर तथा शासकीय भवनों व नरेगा योजनान्तर्गत निर्मित नागरिक सूचना पटल पर 03 दिवस के भीतर अनिवार्य रूप से अंकित कराया जाना सुनिश्चित करें।
‘‘काम मागों अभियान’’ के तहत प्रवासी श्रमिकों को सहज रोजगार की उपलब्धता/रोजगार हेतु जानकारी का सत्यापन अधोहस्ताक्षरी द्वारा किया जावेगा। लापरवाही पाये जाने पर कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी।
उक्त कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ कराया जाना सुनिश्चित करें।
संलग्नः- उपरोक्तानुसार
स्वप्निल वानखड़े
मुख्य कार्यपालन अधिकारी
जिला पंचायत रीवा (म0प्र0)
रिपोर्ट--/// विवेक सिंह संवाददाता त्योंथर रीवा
प्रयाग एक्सप्रेस न्यूज़


काम मांगो अभियान" : रीवा जिला पंचायत द्वारा एक नई पहल की शुरुआत

"काम मांगो अभियान" : रीवा जिला पंचायत द्वारा एक नई पहल की शुरुआत

बाहर से आए प्रवासी श्रमिक को को ध्यान में रखते हुए उन को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से
हर जनपद पंचायत में एक कॉल सेंटर नंबर उपलब्ध कराया जाएगा।
उत्तर नंबर पर सुबह 10:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक किसी भी समय जिस किसी व्यक्ति को काम चाहिए वह फोन करके काम मांग सकता है।
उस विकास खंड के संबंधित अधिकारी का दायित्व रहेगा की कॉल प्राप्त होने के अगले 3 दिन में वह संबंधित व्यक्ति को मनरेगा में काम दिलवा देंगे।
रिपोर्ट--/// डॉ विवेक सिंह संवाददाता त्योंथर रीवा
प्रयाग एक्सप्रेस न्यूज़

रीवा-: मनगवा ब्रेकिंग न्यूज़ मनगवा पुलिस कई स्थायी वारंटीयो को किया गिरफ्तार



               मध्यप्रदेश
सिर्फ निष्पक्ष खबरो से सरोकार
रीवा-: मनगवा ब्रेकिंग न्यूज़
मनगवा पुलिस कई स्थायी वारंटीयो को किया गिरफ्तार
थाना प्रभारी एसके शुक्ला के नेतृत्व मे की गयी गिरफ्तारी
पुलिस अधिक्षक रीवा  के निर्देशन मे  स्थायी वारंटीयो के खिलाफ धर पकड का अभियान चल रहा है उसी कडी मे अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक मऊगंज एसडीओपी मनगवा के मार्गदर्शन मे मनगवा थाने मे चार स्थायी वारंटी गिरफ्तार किये गये जिनमे 12 वर्ष से फरार स्थायी  जिसमे अपराध क्रमांक 136/14 i/ a 292/324/506/34वारंटी पुष्पेंद पटेल पिता रामवतार पटेल निवासी बसेडा तथा 6 वर्ष से फरार स्थायी वारंटी निर्मला साकेत पति अकाश साकेत निवासी निवासी बसेडा थाना मनगवा 6 वर्ष से फरार स्थायी वारंटी बबलू उर्फ पवन साकेत पिता दद्दी साकेत निवासी बसेडा थाना मनगवा  को गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया गया इस कार्यवाही मे प्रमुख रूप से थाना प्रभारी मनगवा एसके शुक्ला आरक्षक अखिल सिंह आरक्षक अरूणेंद्र सिंह बघेल पवन कुमार साहनी संजीव सिंह राकेश साकेत रश्मी उपाध्याय व पूजा उर्मलिया  का सराहनीय योगदान रहा
रिपोर्ट--/// विवेक सिंह संवाददाता त्योंथर रीवा
प्रयाग एक्सप्रेस न्यूज़

मध्यप्रेदश बिछिया थाना प्रभारी की धमाकेदार कार्यवाही, लकड़ी के टाल में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर चोर को पुलिस ने दबोचा,


                           मध्यप्रेदश

बिछिया थाना प्रभारी की धमाकेदार कार्यवाही, लकड़ी के टाल में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर चोर को  पुलिस ने दबोचा,
🔥 रीवा- बिछिया से बडी खबर है
बिछिया थाना अंतर्गत दिनांक 21-22/6/20 की दरमियानी रात्रि अज्ञात चोरों द्वारा लकडी के टाल की दुकान मे घुसकर रखा मशीनरी समान चोरो द्वारा पार कर दिया गया था,
जिस घटना कि रिपोर्ट फरियादी धीरेन्द्र तिवारी/पिता शिव कुमार की सूचना पर
बिछिया थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर जो हमराह स्टाफ आरक्षक तुलसीदास, आर शैलेन्द्र दीपांकर, आर वेद प्रकाश के साथ कार्यवाही करते हुए
आरोपी:- राहुल उर्फ नफीश खान /पिता लतीफ खान उम्र 20 वर्ष निवासी जगन्नाथ मंदिर के पास थाना बिछिया को  हास्पिटल चौराहे से चोरी की प्लानिंग करते हुए दबोच लिया गया है, पकडे गए शातिर चोर के कब्जे से 6 नग धारदार ब्लेड भी जप्त किया गया है, वही कड़ी पूछताछ में आरोपी ने लकडी के टाल की दुकान मे चोरी किए समान को बिछिया रोड़ किनारे बने मकान के पास छिपाना बताया, जिसके बाद बिछिया पुलिस द्वारा चोरी का सामान जिसमे- दो कटर मशीन , एक ड्रिल मशीन, मशीन की चेन, एक बण्डल तार, एक जोड़ी कर्मचारियो के कपड़े, हथोडा, कटर एवं अन्य समान (जिसकी कुल कीमत 20000/- रुपए) को बरामद किया गया है, पुलिस आरोपी को गिरफतार कर आगे की कार्यवाही एवं मामले में फरार एक अन्य आरोपी की तलाश मे जुट गई है।
रिपोर्ट--/// विवेक सिंह संवाददाता त्योंथर रीवा
प्रयाग एक्सप्रेस न्यूज़ 

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन त्योंथर जिला रीवा की बैठक सेंट मैरी हायर सेकेण्डरी स्कूल चाकघाट में सम्पन्न हुई।

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन त्योंथर जिला रीवा की बैठक सेंट मैरी हायर सेकेण्डरी स्कूल चाकघाट में सम्पन्न हुई।
बैठक के मुख्य अतिथि श्री आर डी शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष
विशिष्ट अतिथि श्री दीपेन्द्र सिंह प्रदेश सचिव
श्री आर के शर्मा जिला अध्यक्ष रीवा
श्री मनोकामना प्रसाद तिवारी जिला कोषाध्यक्ष रीवा
श्री संजय कुमार पटेल जिला सचिव रीवा
अध्यक्षता श्री समर जीत सिंह ब्लाक अध्यक्ष त्योथर
ने किया त्योथर ब्लाक से नवनिर्वाचित जिला पदाधिकारीयों का शपथग्रहण समारोह भी आयोजित किया गया। जिनमें ,श्री बेबी पुल्लन जिला कार्यकारी अध्यक्ष रीवा( प्रभारी त्योथर,जवां,सिरमौर),श्री राजेश तिवारी-,जिला उपाध्यक्ष (प्रभारी त्योथर),श्री सौरभ सिंह -जिला सचिव रीवा,श्री अविनाश तिवारी,-उप सचिव ज़िला रीवा,श्री राम प्रताप गुप्ता- संगठन मंत्री (ग्रामीण) को अतिथियों द्वारा पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
क्रय क्रम का शुभारंभ दीप जलाकर किया गया, अतिथियों का स्वागत बेबी पुल्लन ने गुलदस्ता एव अंग वस्त्र भेंट कर किया गया सौरभ सिंह ने मास्क और राजेश तिवारी ने सेनेटाइजर दे कर सम्मानित किया।
सभी संचालकों नेRTE फीस प्रतिपूर्ति,आधार सत्यापन, संगठन विस्तार पर चर्चा हुई।
इसके बाद मुख्य अतिथि ने सभी को मिलकर काम करने की बात कही, प्रदेश सचिव ने किसी भी संचालक को हर तरह का हर समय सहयोग का आश्वासन दिया, ज़िला अध्यक्ष ने शासन द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करने की बात कही। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन स्कूल के हित के लिए सरल स्तर पर लड़ने की बात कही, अनंत में, श्रीसमर जीत सिंह ब्लाक अध्यक्ष त्योथर ने सभी का स्वागत अभिनन्दन किया और आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन श्री शिवाकांत पाण्डेय उपध्यक्ष ने किया, आभार प्रदर्शन श्री सुरेश प्रसाद वर्मा उपाध्यक्ष ने किया, अतिथियों का स्वागत श्री संजीव कुमार पयासी सचिव ने किया।
कार्यक्रम में श्री शिवेन्द्र शुक्ला,श्री वृजेन्द शुक्ला,श्री विनय यादव,श्री सुनील मिश्रा,श्रीविजय बहरौलीया,श्री मनोज सिंह, श्री राजाराम यादव,श्री ए. एल. सिंह,श्री विमलेश मिश्रा,श्री जे बी सिंह आदि कई संचालक उपस्थित थे।

रिपोर्ट--// डॉ विवेक सिंह संवददाता त्योंथर
प्रयाग एक्सप्रेस न्यूज