मंगलवार, 22 अक्टूबर 2024

लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जयन्ती की तैयारी जोरों पर है।

 लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जयन्ती की तैयारी जोरों पर है।

विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी पूरे भारत के साथ ही त्योथर के बार्डर शंकरगढ़ में भारत रत्न सरदार बल्लभ भाई पटेल की 149 वी जयन्ती की तैयारी जोरों पर चल रही है ।

जयन्ती समारोह के आयोजक समर जीत सिंह प्राचार्य जमुनिहा ने बताया कि जयन्ती समारोह के मुख्य अतिथि श्री संदीप पटेल विधायक मेजा प्रयागराज होंगे। अध्यक्ष्ता पूर्व शिक्षक बब्बू प्रसाद कुशवाहा होंगे।

कार्यक्रम संस्कार मैरिज गार्डेन रानीगंज शंकरगढ़ से होंगा।

जिसमें क्षेत्र के समाजसेवी, वरिष्ठ नागरिको को बुलाया जाएगा।

जयन्ती को लेकर क्षेत्र के लोगों में भारी उत्साह है 

कार्यक्रम के संरक्षक दीवान सिंह पटेल एडवोकेट की देखभाल में तैयारी चल रही है।।

कार्यक्रम के सह संयोजक प्रदीप सिंह पत्रकार ने बताया कि कार्यक्रम में पांच -छः सौ लोगों के आने सम्भावना है।  सोनू सिंह ने बताया कि अतिथियों के कार्यक्रम में आने के लिए कार्ड वितरण का काम चल रहा है, मनीष सिंह ने बताया कि कार्यक्रम स्थल संस्कार मैरिज गार्डेन रानीगंज में नारीबारी रोड पर स्थित है। लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है।कार्यक्रम के संयोजक समर बहादुर सिंह प्रधानाचार्य दुबरी स्कूल शंकरगढ़, श्रीमती प्रियंकला सिंह प्राचार्य जेनिथ माडल स्कूल शंकरगढ़, श्रीमती सुनीता सिंह प्रधान करिया खुर्द, सातेन्द्र सिंह लेदा,विनय सिंह सूती, मुकेश सिंह परसिया सचिन सिंह, नारेन्द्र सिंह एड.,अभय सिंह एड.आकाश सिंह, देवेश सिंह,राज सिंह ,अनुराग सिंह, आजाद पटेल, इन्द्र सेन सिंह, अर्जुन सिंह,अर्पित, पंचराज सिह,बदरूद्दीन, राजेश केसरवानी  अशोक सिंह, प्रकाश सिंह, शिवपाल फौजी, प्रवीण, आशीष,सरदार, विकास, सुरेन्द्र सिंह एड.राहुल सिंह एड . अमित सिंह, आलोक सिंह, विवेक सिंह , प्रदीप सिंह,आदि कार्यकर्ताओ में जयन्ती को लेकर भारी उत्साह रहा।






सोमवार, 21 अक्टूबर 2024

समान थाने के पुलिसकर्मी की गुंडागर्दी एक बार फिर उजागर आरक्षक पर लगे मारपीट के गंभीर आरोप FIR से नाम गायब

 समान थाने के पुलिसकर्मी की गुंडागर्दी एक बार फिर उजागर आरक्षक पर लगे मारपीट के गंभीर आरोप FIR से नाम गायब 



बीते कुछ दिन पहले थाने के अंदर मारपीट की घटित हो चुकी है घटना जिसका वीडियो भी हो रहा था वायरल



रीवा शहर के समान थाने में पदस्थ पुलिस कर्मी अमित सिंह चौहान सहित अन्य पर लगा मारपीट करने का गंभीर आरोप पुलिस ने FIR में नही दर्ज किया आरक्षक अमित सिंह का नाम फरियादी पियुष विश्वकर्मा पिता रामकृपाल विश्वकर्मा उम्र 25 वर्ष निवासी रतहरी थाना समान जिला रीवा का रहे बाला है पीड़ित ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया की बीती रात 19/10/24 को रात करीबन 11.30 बजे अपनी बहन के घर बेलहा से अपने घर रतहरी जा रहा था जैसे ही जेएनसिटी कालेज के सामने ओव्हर ब्रिज के नीचे पहुंचा तभी वही पास अमन मिश्रा, मनीष यादव ,मुझे मिले और पुराने विवाद को लेकर मुझे अश्लील गालिया देने लगे तब मै गाली देने से मना किया तो लाठी डंडा लोहे की राड से मेरे साथ मारपीट करने लगे इतने मे समान थाने के आरछक अमित सिंह , अभिषेक पटेल उर्फ लाल बादशाह, अतुल पटेल भी वहा पर आ गये। और मुझसे लपट कर लात घूसो तथा बेल्ट से मारपीट करने लगे तब मै हल्ला गोहार किया तो अंकित साकेत एवं आस पास के लोग आकर बीच बचाव करने लगे तभी सभी लोग घमकी दिये की दुबारा मिलोगे तो जान से खत्म कर देगे और वहा से भाग गये मारपीट से मेरे बाये हाथ के बहुका, पीठ मे, दाये पैर में चोटे आई है। 

मारपीट में घायल पीयूष ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि इस पूरे घटनाक्रम के बाद खुद अमित सिंह मुझे थाने लेकर आया और उस समय जादा मारपीट के चलते मेरी तबियत बिगड़ने लगी तभी थाने में रात्रि में ड्यूटी कर मुंसी ने कहा अमित तुम छुट्टी में इसे कहा लेकर आये हो ये मर जायेगा इसे अस्प्ताल ले जाओ इसके बाद कुछ ही देर में पीड़ित के माता पिता थाने पहुचे और डायल 100 की मद्त से बिछिया अस्प्ताल जहा डाक्टरो ने मारपीट में घायल युवक तत्काल ही संजय गांधी अस्पताल में रेफर कराने की बात कही इस घटना की अगली सुबह पीड़ित शिकायत लेकर सामान थाने जाता है तो थाने में कई घंटों तक उसे बैठाए रखा गया पीड़ित पीयूष का आरोप है की मेरी शिकायत पर बताए गए आरोपियों का नाम सामान पुलिस ने नहीं दर्ज किया जबकि मेरे साथ समान थाने में पदस्थ आरक्षक अमित सिंह और उसके अन्य साथियों ने जमकर मारपीट की है समान थाने के पुलिस ने आरोपी पुलिस कर्मी अमित सिंह का नाम FIR में दर्ज नहीं किया है ।


पीड़ित ने आरोप लगाते हुए बताया कि समान थाने के पुलिस कर्मी अमित सिंह की नशे के कारोबारियों और अपराधियो से है संलिप्तता अगर इनके मोबाइल नंबर की काल डिटेल और टावर लोकेशन निकाली जाए तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा आगे पीड़ित ने बताया कि मैं इस घटना की पुलिस अधीक्षक और रीवा जोन के आईजी से करूंगा जब तक हमें न्याय नहीं मिल जाता है । जब इस घटनाक्रम की जानकारी मीडिया के द्वारा रीवा जिले के पुलिस अधिकारी व सामान थाने के पुलिस अधिकारियो से लेने का प्रयास किया गया तो cm ड्यूटी की व्यस्तता के चलते पुलिस की तरफ से कोई अधिकरिक जानकारी नही मिल पाई है।




रविवार, 20 अक्टूबर 2024

रीवा एयरपोर्ट के निर्माण से विन्ध्य के विकास को मिलेगा नया आयाम

 लोकेशन रीवा 




स्लग- रीवा एयरपोर्ट के निर्माण से विन्ध्य के विकास को मिलेगा नया आयाम


प्रधानमंत्री मोदी आज बनारस से वर्चुअली किया रीवा एयरपोर्ट का लोकार्पण





ऐंकर- रीवा आवागमन के साधनों में हवाई सेवा का महत्व तेजी से बढ़ रहा है। रीवा में अब तक चोरहटा में हवाई पट्टी है जिसमें हेलीकाप्टर तथा छोटे विमान ही उतर सकते हैं। इसके विस्तार और रीवा एयरपोर्ट निर्माण की प्रक्रिया पूरी हो गयी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज 20 अक्टूबर को बनारस से शाम 4 बजे वर्चुअली रीवा एयरपोर्ट का लोकार्पण किया । इसके लिए रीवा में एयरपोर्ट परिसर में भव्य समारोह आयोजित किया गया है। समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला , सांसद जनार्दन मिश्र शामिल हुए रीवा एयरपोर्ट के निर्माण से रीवा ही नहीं पूरे विन्ध्य के विकास को नया आयाम मिला। 

 रीवा की चोरहटा हवाई पट्टी का विस्तार करके रीवा एयरपोर्ट का निर्माण किया गया है। रीवा एयरपोर्ट का शिलान्यास 15 फरवरी 2023 को किया गया था। 


इसके निर्माण के लिए 500 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए। भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण द्वारा लगभग डेढ़ साल के रिकार्ड समय में रीवा एयरपोर्ट का निर्माण का कार्य पूरा कर दिया गया है। एयरपोर्ट में रनवे का विस्तार करके इसे 2300 मीटर का बनाया गया है। साथ ही दोनों ओर 30-30 मीटर की बैकप लेंथ भी है। एयरपोर्ट में हवाई टर्मिनल बिल्डिंग, एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर तथा सुरक्षा के लिए बाउंड्रीबाल का निर्माण पूरा हो गया है। एयरपोर्ट में लोकार्पण के बाद 72 सीटर हवाई जहाजों का आवागमन शुरू हुआ । 



हवाई सेवा शुरू हो जाने से रीवा ही नहीं पूरे विन्ध्य के उद्योग, पर्यटन, शिक्षा, उपचार सुविधा तथा अन्य क्षेत्रों में विकास के नये अवसर मिलेंगे।




बरगवां रेंजर समेत तीन बनकर्मियों पर जानलेवा हमला करने का लगे आरोप।।

 लोकेशन सिंगरौली 



स्लग: बरगवां रेंजर समेत तीन बनकर्मियों पर जानलेवा हमला करने का लगे आरोप


एंकर: सिंगरौली जिले के बरगवां रेंज के अंतर्गत मारपीट का मामला सामने आया है जहां पर 3 वन कर्मियों समेत बरगवा रेंज के रेंजर पर मारपीट करने का युवक ने लगाया आरोप, घायल युवक के परिजन सरई, थाने पहुंचकर बरगवा रेंजर एवं वनकर्मियों के खिलाफ अपराध दर्ज करने मांग की है ।मारपीट से घायल उमेश साहू की ट्रामा सेंटर बैढ़न में चल रहा है इलाज गंभीर रूप से जख्मी है युवक। घायल युवक की हालत अत्यंत गंभीर है जिसे जिला अस्पताल सह ट्रामा सेंटर में इलाज कराया जा रहा है युवक ने बयान दिया है कि बरगवा रेंजर समेत तीन बनकर्मियों ने बालू की चोरी में युवक पर जानलेवा हमला कर वेदम मारपीट कर युवक को जंगल में फेंक कर फरार हो गए। किसी तरह से युवक को राहगीरों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई फिर जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया जहां पर उसका इलाज जारी है परिजनों ने रेंजर समेत तीन बनकर्मियों पर कार्यवाही की मांग की है




टीकमगढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही, दीपावली त्योहार के पहले अवैध पटाखों का जखीरा किया बरामद

 लोकेशन टीकमगढ़ 

रिपोर्टर संतोष कुशवाहा 

मो.9981918616


टीकमगढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही, दीपावली त्योहार के पहले अवैध पटाखों का जखीरा किया बरामद, लिधौरा कस्बे के रहवासी इलाके मे व्यापारी अपने घर पर किये किए था अवैध पटाखों का भंडारण, पकड़े गए पटाखों की कीमत 11 लाख 9 हजार 700 रुपए बताई जा रही है, व्यापारी ने अपने घर में पटाखों का अवैध तरीके से स्टॉक कर रखा था, पुलिस ने आरोपीयों के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम की धाराओं के तहत दर्ज किया मामला, पुसिल को व्यापारी के पास विस्फोटक पटाखे के भंडारण के नहीं मिले दस्तावेज, पुलिस ने मौके से स्वप्निल अग्रवाल और शिवम अग्रवाल को लिया हिरासत में, लिधौरा थाना क्षेत्र के बाजार मोहल्ला का मामला।




थाना प्रभारी जवा एवं खनिज विभाग रीवा के मिलीभगत से बेलगवा टमस नदी घाट में अवैध बालू का उत्खनन जारी।

 थाना प्रभारी जवा एवं खनिज विभाग  रीवा के मिलीभगत से बेलगवा टमस नदी घाट में अवैध बालू का उत्खनन जारी।


खुलेआम रात्रिदिन मशीन के द्वारा निकाला जा रहा अवैध बालू।


शिकायत पर खनिज अधिकारी एवं थाना प्रभारियों ने साधी चुप्पी


  रीवा/ लगातार ख़बर प्रकाशन के बाद भी खनिज माफियाओं पर कार्यवाही नही होने पर उनके हौशले बुलंद होते जा रहे है और खनिज माफियाओं के द्वारा टमस नदी का दोहन किया जा रहा है। जिसकी जानकारी जवा पुलिस, खनिज अधिकारी रीवा, जवा तहसीलदार और जवा एसडीएम को भी है लेकिन कोई कार्यवाही नही की जा रही है।

    इसी तरह का मामला जवा थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलगवा घाट से सामने आया है जहा पर हमेशा की तरह दबंग खनिज माफिया के द्वारा कई दिनों से टमस नदी घाट से अवैध बालू का उत्खनन किया जा रहा है और फर्राटे मारते ट्रैक्टर जवा थाने के सामने से दिन रात्रि निकलते रहते है लेकिन जवा पुलिस की नजर उन पर नही पड़ रही है।

बता दे कि बीते वर्षों इन्ही अवैध बालू का परिवहन कर रहे ट्रैक्टरों के टक्कर से कई दुर्घटनाएं हो चुकी है फिर भी कोई कार्यवाही नही हो रही है।

 जिसकी शिकायत पर खनिज अधिकारी रीवा, जवा थाना प्रभारी और जवा तहसीलदार चुप्पी साधे हुए है जिससे साबित होता है कि अवैध बालू उत्खनन एवं अवैध परिवहन में संबंधित सभी अधिकारियों की मिलीभगत है।

     अब देखना यही होगा कि क्या खनिज विभाग रीवा एवं सम्बंधित अधिकारियों द्वारा कार्यवाही की जाएगी या यूं ही अधिकारियों के मिलीभगत से अवैध बालू का उत्खनन और परिवहन जारी रहेगा।


संवाददाता रिपोर्ट