मंगलवार, 16 जुलाई 2024

प्राचार्य जमुनिहा का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।

 प्राचार्य जमुनिहा का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।




शिक्षा विद, सामाजिक कार्यकर्ता, यूवाओ के चहेते,समर जीत सिंह प्राचार्य इन्टर कॉलेज जमुनिहा का जन्मदिन उनके चाहने वाले, स्नेह जन, स्वजनों, यूवासाथी एवं नन्हे मुन्ने बच्चों के बीच केक काट कर मनाया गया। जन्मोत्सव कार्यक्रम जेनिथ माडल स्कूल रानीगंज शंकरगढ़ में मनाया गया।जिसमें मुख्य रूप से दीवान सिंह पटेल एडवोकेट,जंग बहादुर सिंह पूर्व शिक्षक, विकास कोल सदस्य जिला पंचायत, मनीष सिंह डारेक्टर जेनिथ माडल स्कूल, सोनू सिंह शिक्षक, विनय सिंह सूती, मुकेश सिंह परसिया प्रमोद सिंह कटरा, सचिन सिंह,राम उजागर सिंह सचिव, महेन्द्र सिंह JRS, राधाकृष्णन सिंह संविदाकार,संजय सिंह शिक्षक, प्रदीप सिंह पत्रकार,आदित्य सिंह सूती, रमेश कुमार,राज सिंह, शिवेंद्र सिंह शीबू,गिरीश प्रताप सिंह कमलाकर सिंह, हिमांशू सिंह,रघू भाई, सुनील सिंह शिक्षक,विनोद सिंह शिक्षक, राजेश सिंह शिक्षक, बृजेश सिंह  ,पुष्पेन्द्र सिंह आनंन्द सिंह,संजय सिंह,प्रवीण सिंह, आलोक सिंह,प्रिन्स सिंह ,ललित मान सिंह,सत्यम सिंह,आदि सैकड़ों साथी एवं बच्चे मौजूद रहे 

सभु ने केक खिलाकर प्राचार्य जमुनिहा को जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रदान किया और ईश्वर से कामना किया कि आपका जीवन खुशियों भरा हो,आप स्वस्थ एवं दीर्घायु हों ईश्वर आपकी हर मनोकामना पूरी करे।

शुक्रवार, 5 जुलाई 2024

सिंगल क्लिक से लाड़ली बहना और किसानों के खाते में डाली राशि....

लोकेशन टीकमगढ़


स्लग - छिपरी गांव पहुँचे सीएम डॉ. मोहन यादव....


सिंगल क्लिक से लाड़ली बहना और किसानों के खाते में डाली राशि....


शिव प्रतिमा का किया लोकार्पण....



छिपरी ग्राम का नाम होगा मातृ धाम मुख्यमंत्री ने की घोषणा....



एंकर - मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 5 जुलाई को ग्राम छिपरी में श्री रावतपुरा सरकार महाराज जी के प्राकट्य उत्सव में शामिल हुऐ।  जहां स्थानीय विधायक हरिशंकर खटीक ने बहुत सी मांगे मुख्यमंत्री के सामने रखी थी जिसमें छिपरी ग्राम का नाम बदलकर मातृ धाम करने की मांग की थी मुख्यमंत्री ने मातृ धाम की घोषणा की आने वाले समय में छिपरी का नाम मातृ धाम होगा साथ ही एक सिंगल क्लिक से लाड़ली बहना और किसानों के खाते में डाली राशि,शिव प्रतिमा का किया लोकार्पण....



वीओ - आपको बता दें कि आज मुख्यमंत्री टीकमगढ़ आए थे मुख्यमंत्री ग्राम में स्थित शारदा पहाड़ी पर नवनर्मित लगभग 61 फीट ऊंची सदाशिव प्रतिमा का लोकार्पण किया  मुख्यमंत्री  ग्राम छिपरी के प्रवास के दौरान लाड़ली बहना योजना की माह जुलाई 2024 की राशि, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत वर्ष 2024-25 की प्रथम किश्त, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के एलपीजी गैस कनेक्शन धारी उपभोक्ताओं तथा गैर पीएम उज्जवला योजना श्रेणी में लाड़ली बहना के हितग्राहियों को माह मार्च 2024 के लिये देय गैस रिफिल अनुदान राशि तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राहियों को माह जून की किश्त का सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरण किया....

बीती रात मारपीट में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत ।

 भिंड


बीती रात मारपीट में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत ।


परिजनों ने लगाया जाम।


मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र के गोल मार्केट का है जहां गुरुवार देर रात गोल मार्केट पर किसी बात को लेकर चार आरोपियों ने बेरहमी से सौरभ वाल्मिक नाम के युवक की मारपीट कर दी, घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण ग्वालियर रैफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान सौरभ वाल्मीकि मौत हो गई। जिसके बाद मृतक सौरभ का शव उसके परिजन भिंड लेकर पहुँचे ओर भिंड ग्वालियर रोड सुभाष तिराहे पर चक्का जाम कर दिया।करीब ढेड़ घण्टे तक हाइवे पर जाम की स्थिति बनी रही जिसके बाद पुलिस अधीक्षक डॉ असित यादव दलबल के साथ मौके पर पहुँचे ओर परिजनों को समझाइश देकर निष्पक्ष कार्रबाई का भरोसा दिलाया।जिसके बाद मृतक के परिजनों ने जाम को खोल दिया।


स्कूल बिना शिक्षा हासिल करने के लिए बच्चे भगवान के भरोसे पर, क्या इसी तरह पढ़ेगा गुजरात...?

 नर्मदा

नर्मदा के रूपपुरा गाँव में मंदिर के बहार बैठकर शिक्षा प्राप्त करने के लिए बने मजबूर, क्या इसी तरह पढ़ेगा गुजरात...?


स्कूल बिना शिक्षा हासिल करने के लिए बच्चे भगवान के भरोसे पर, क्या इसी तरह पढ़ेगा गुजरात...?


यहां तक ​​कि गांव में आंगनवाड़ी भी बहुत खराब स्थिति में होने से छोटे छोटे बच्चे भी भगवान भरोसे पर।


जैसा कि हम सभी जानते हैं कि हर बच्चे को शिक्षा मिले और हर बच्चा भविष्य में देश की प्रगति में भाग ले सके, इसके लिए सरकार की ओर से कई योजनाएं लागू की जाती हैं और इन योजनाओं के लिए सरकार द्वारा लाखों रुपये का अनुदान भी आवंटित किया जाता है लेकिन अक्सर कुछ अधिकारियों की लापरवाही के कारण इस अनुदान का लाभ अंतिम छोर तक नहीं पहुंच पाता है. हाल ही में कुछ समय पहले हमारे स्ववाददाता ने तिलकवाड़ा के खरौड गांव  की मुलाकात ली तो वहै स्कूली बच्चे नीम के पेड़ के नीचे बच्चे शिक्षा प्राप्त करते दिखाई दिए थे। ऐसे में दूसरी एक स्कूली बच्चे मंदिर के आंगन में बैठकर शिक्षा प्राप्त करते दिखाई दिए है।


यह घटना नर्मदा के तिलकवाड़ा तहासिल के रूपपुरा गांव की है, इस गांव का प्राइमरी स्कूल जर्जरीत हालत में था इसी वजह से स्कूल को तोड़ दिया गया था. लेकिन आज एक साल से ज्यादा समय बीत जाने के बावजूद भी यह स्कूल बनाया नहीं गया है. यह तक कि यह स्कूल को बनाने का काम भी शुरू नही हुवा है। बारिश हो या गर्मी, बच्चे मंदिर के बरामदे पर बैठकर शिक्षा हासिल कर रहे हैं, क्या गुजरात ऐसे पढ़ेगा गुजरात....?


वहीं दूसरी ओर गांव की आंगनवाड़ी भी अंदर से पूरी तरह से टूटी हुई स्थिति में है, यह तक के जमीन पर बैठने की स्थिति में भी नहीं है, ऐसी स्थिति में छोटे-छोटे बच्चे भगवान भरोसे पर हो ऐसा लग रहा है तो क्या ऐसे ही पढेगा गुजरात.... ?


लेकिन बात यह है कि एक वर्ष से अधिक समय बीत चुका है और ग्रामीणों एवं शिक्षकों द्वारा बार-बार विद्यालय निर्माण के लिए मांग की गई है, लेकिन उच्च अधिकारी इस मामले पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं और विद्यालय का निर्माण नहीं हो रहा है, जिसके कारण काफी समय से स्कूल का निर्माण नहीं हो रहा है। बच्चे मंदिर के बरामदे पर बैठकर शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। तो क्या ऐसे पढेगा गुजरात...? एक तरफ सरकार नारा दे रही है कि सभी पढ़े सब आगे बढ़ें, वहीं दूसरी तरफ अधिकारी बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. तो क्या इसी तरह पढ़ेगा गुजरात...?


जीरापुर गंगा श्री स्वसहायता समूह नाटाराम ने प्रबंधक एवं सहायक कर्मचारी के खिलाफ धोखाधड़ी करने एवं स्व सहायता समूह की 1800 रुपये की राशि करने का आरोप लगाया है।

 जीरापुर गंगा श्री स्वसहायता समूह नाटाराम ने प्रबंधक एवं सहायक कर्मचारी के खिलाफ धोखाधड़ी करने एवं स्व सहायता समूह की 1800 रुपये की राशि करने का आरोप लगाया है। नाटाराम निवासी बैजनाथ दांगी ने पत्रकारों को बताया कि मेरी पत्नी तुलसीबाई सहित गांव की 10 महिलाओं ने एससी एसटी बैंक की शाखा छापीहेडा रोड से गंगा श्री स्व सहायता समूह के नाम से दिनांक 6/12/ 2019 को 35 35000 रुपए का लोन लिया था। जो 18 महीने में बैंक को किस्तों के द्वारा लौटाया गया। बैंक के द्वारा 1550 रुपए की निर्धारित किस्त से 100 रुपये अधिक वसूला गया। इसके हमारा द्वारा विरोध करने पर बैंक के कर्मचारियों ने बताया कि आपका लोन क्लोज होने के बाद आपको 18 सो रुपए वापस मिल जाएंगे। और बताया कि बैंक के द्वारा हमें बताया गया था लोन के दौरान अगर किसी महिला की मृत्यु हो जाती है तो उसे बीमा क्लेम दिया जाएगा। लेकिन मेरी पत्नी तुलसी बाई की करीब 1 साल पहले मौत होने के बाद भी आज तक मुझे क्लेम नहीं दिया जा रहा है। बार-बार बैंक का चक्कर लगाकर परेशान हो गया हो चुका हूं। अब इनकी शिकायत में राजगढ़ कलेक्टर साहब से करूंगा। जब बैंक के कर्मचारियों से ₹100 अधिक वसूल गए उनके बारे में पूछा गया तो कर्मचारियों के द्वारा बताया जाता कि वह प्लेंटी में कट गया अब वह 18 सो रुपए आपको वापस नहीं मिलेंगे।

दो बाईकों पर सवार होकर आए अज्ञात चार बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मचारियों के साथ की मारपीट, मारी गोली।

 भिंड 



भिंड मे अपराधियों के हौसले बुलंद।


रंगदारी को लेकर पेट्रोल पंप पर की फायरिंग।


दो बाईकों पर सवार होकर आए अज्ञात चार बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मचारियों के साथ की मारपीट, मारी गोली।


बेखौफ बदमाशों ने खुलेआम पेट्रोल पंप पर लहराए अवैध हथियार, कर्मचारियों को हथियार की नोंक पर डराया।


गोली लगने से दो व्यक्ति हुए घायल, अन्य कर्मचारियों के साथ की मारपीट।


पेट्रोल पंप के ऑफिस मे घुसकर कर्मचारी पर चलाई गोली, बाल बाल बचा कर्मचारी हुआ घायल।


दो बाईकों पर सवार होकर आए अज्ञात 4 नकाबपोश बदमाशों ने  पेट्रोल कर्मचारियों के साथ की मारपीट, दो लोगों को निशाना बनाकर चलाई गोली।


कर्मचारियों के साथ मारपीट करते समय बदमाश कर्मचारियों द्वारा हर किसी से विवाद किए जाने की कह रहे थे बात।


बदमाशों द्वारा पेट्रोल पंप पर फायरिंग किए जानें के बाद इलाके मे फैली दहशत, घटना के बाद हुआ फरार।


रंगदारी को लेकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट व गोलीबारी पेट्रोल पंप पर लगे CCTV कैमरों मे हुई कैद।


मामला भिंड के देहात थाना क्षेत्र के सावित्री पेट्रोल पंप भिंड-ग्वालियर रोड़ का का है।


घटना के बाद पीड़ित व गोली लगने से घायल हुआ कर्मचारी मामले की शिकायत लेकर पहुंचा थाना देहात।


पेट्रोल पंप कर्मचारियों की शिकायत पर देहात थाना प्रभारी मुकेश ने अज्ञात चार नकाबपोश बदमाशों के खिलाफ BNS 2023 की धारा 109 (1), 3(5) के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया।


घटना के बाद देहात थाना पुलिस अज्ञात बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों की धरपकड़ मे जुटी।