सोमवार, 27 मई 2024

पत्नी को प्रताड़ित करने वाला पति एवं उसके मां-बाप अभी भी सलाखों से है बाहर पिता एवं परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप


पत्नी को प्रताड़ित करने वाला पति एवं उसके मां-बाप अभी भी सलाखों से है बाहर  पिता एवं परिजनों ने लगाया हत्या का  आरोप


लोकेशन     डभौरा रीवा


रिपोर्ट     राकेश दुबे



       प्राप्त समाचार के अनुसार दिनांक 24 मई 2024 को ग्राम पंचायत सोहावल खुर्द मे राजकरण प्रजापति पिता रामविलास प्रजापति  के साथ मायादेवी पिता बुद्धिलाल प्रजापति की शादी 27 फरवरी 2023 को हुआ था, दहेज कम मिलाने के कारण  हमेशा पति एवं ससुर के द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था जबकि लड़के के माता-पिता ने हर तरह से समझने की कोशिश की फिर भी महिला के साथ, प्रतिदिन झगड़ा हुआ करता था, यह जानकारी स्वयं लड़की अपने माता-पिता को फोन से बताती थी वही पिता बुद्धि लाल प्रजापति ने आरोप लगाया है कि,24 मई को हमारी लड़की को जबरदस्ती उसे मार कर फाशी में लटका दिया गया, और जब पास पड़ोस के लोग के द्वारा सुचना मिली तो हम लोगों ने मौके पर पहुंचे लेकिन मद में मदमस्त सेंट उनके परिजनों ने हम लोगों के ऊपर ऊपर पत्थर वाजी की गई, अब सवाल यह उठता है कि यदि लड़की की मृत्यु हुई है तो इसका जिम्मेदार कौन है जबकि मायके पक्ष के लोगों का कहना है कि हमारी लड़की को लगातार प्रताड़ित करके आत्महत्या करने को मजबूर किया गया और तो और पति हमेशा से अपने माता-पिता के साथ कई लोग मिलकर लड़की को मारा पीटा करते थे वहीं परिजनों ने अनबीघागी अधिकारी से  न्यायिक जांच की मांग मायके पक्ष के लोगों ने की है अब देखने वाली बात होगी कि कब तक मिलेगा न्याय आखिर कब जाएंगे ऐसे हत्यारे सलाखों के पीछे





बुधवार, 22 मई 2024

जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग रीवा के नियंत्रण में मंडल संयोजक का पद छेतरीय स्तर पर सृजित किया

त्यौंथर ब्यूरो _ जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग रीवा के नियंत्रण में मंडल संयोजक का पद छेतरीय स्तर पर सृजित किया जाकर तहसील स्तर पर अनुसूचित जाति/ जनजाति वर्ग के छात्र/छात्राओं के शिक्षा स्तर में सुधार हेतु संचालित छत्रवासो/आश्रमों के नियमानुसार संचालन में पदस्थ अधिक्षको एवम् स्टाफ पर नियंत्रण करने हेतु मंडल संयोजक की पदस्थापना की जाती है,किंतु दुर्भाग्य ही माना जायेगा कि विकास खंड त्यौंथर /जवा में संचालित छात्रावासो/आश्रमों में नियंत्रण हेतु मंडल संयोजक पद का प्रभार अनुसूचित जनजाति बालक आश्रम गेदुरहा विकास खंड जवा में पदस्थ अधीक्षक विंधेस्वरी प्रसाद वर्मा को अर्से से सौप दिए जाने की वजह से साथ ही अधीक्षक _ अधीक्षक समकक्ष होने की भी वजह से प्रभारी मंडल संयोजक अपने प्रभार के अधीक्षक पर नियंत्रण करने में सफल नहीं हो पाए, जिसके फलस्वरूप अधीक्षक बेलगाम हो कर छात्रवासीय छात्र छात्राओं का अहित करने में कोई कसर नही छोड़ रहे हैं, जिससे उनका भविष्य अंधकार मय हो रहा है। अतः छात्र छात्राओं का हित साधन करने की दिशा जिला प्रशासन को चाहिए कि अर्से से एक ही स्थान में पदस्थ अधीक्षक को अन्य स्थान में स्थानांतरित करते हुए सक्षम मंडल संयोजक की पदस्थापना आदेश जारी करने की दिशा में गंभीरता पूर्वक विचार कर निर्णय लिया जाना चाहिए।

सोमवार, 20 मई 2024

प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क की होगी जांच करोड़ों रुपए का हुआ भ्रष्टाचार उजागर

 प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क की होगी जांच करोड़ों रुपए का हुआ भ्रष्टाचार उजागर

रीवा / वर्तमान समय में जहां देखो भ्रष्टाचार सर चढ़ कर बोल रहा है कोई भी विभाग हों सब बंदरबांट कर दिया जाता है कुछ इसी तरह का मामला त्योथर तहसील के बघेड़ी से त्योथर तक बनी प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की है जहां करोड़ों रुपए गमन किए गए लम्बे समय से जर्जर हालत में पड़ी इस सड़क में सड़क निर्माण पुलिया,आर सी सी, चौड़ी करण सहित कई कार्यों के लिए करोड़ों रुपए सरकार द्वारा पास किए गए जिसमें आरसीसी सड़क पर घटिया बालू सीमेंट लगाकर आधा अधुरा किया गया पुलिया बनने के स्थान पर ठीकेदारों द्वारा पुरानी पुलिया को ही रंग-रोगन कर दिया गया इतना ही नहीं चौड़ी करण के नाम पर भी जमकर खेल खेला गया एक लाखों रुपए ठीकेदारों द्वारा वसूल किया गया जिन्होंने मोटी रकम ठीकेदार को दी उनके घर के सामने चौड़ीकरण नहीं किया गया एवं गरीब मजदूर का घर तक गिरवाकर पीछे किया गया इस बंदरबांट में ठीकेदार ठीकेदारों के अलावा जिले के अधिकारी भी लिपट है घटिया बालू सीमेंट, गिट्टी सहित अन्य कई सामग्री पूरी तरह से फेल हैं इतना ही नहीं इस निर्माण कार्य में सक्षम अधिकारियों की मिली भगत है अधिकार विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र तिवारी ने इस पूरे मामले को लेकर बड़े स्तर पर बातचीत कर जांच शुरू करवाने की बात कही है जिसको लेकर जल्दी ही जांच टीम सड़क निर्माण में हुएं करोड़ों के भ्रष्टाचार की जांच करेंगे एक ठीकेदार सहित इस मामले में लिप्त व्यक्तियों के खिलाफ दंडात्मक कानूनी कार्रवाई की जाएगी

शुक्रवार, 17 मई 2024

गांव गांव गली गली पहुंच रही पैकार की शराब जोर शोर से ।




गांव गांव गली गली पहुंच रही पैकार की शराब जोर शोर से । 


पुरा मामला जिला रीवा जनेह थाना छेत्र सोहर्वा मोड़ के पास क़ हैँ टू विलर गाड़ी से पैकार कि सराप ले कर जा रहे दो व्यक्ति वहा से बगल से पत्रकार भी निकल रहे थे तभी उसकी नजर बाइक वाले के ऊपर पड़ी संदिग्ध टाइप क़ दिख रहा था तभी पत्रकार ने गाड़ी रुकवाई और पूछने लगे क्या लिए हो उसके बाद पैकार वाला व्यक्ति आग बबूला हो गया और धमकी देने लगा कि तुम कौन हो मेरी हर जगह सेटिंग हैँ और जो करना हैँ कर लो मे तुम्हे देख लूंगा जब पत्रकार मोबाइल से विडिओ बनाने लगा तो मोबाइल भी छिनने कि कोशिश करने लगा हालांकि पत्रकार द्वारा पुलिस को सूचना भी दिया गया लेकिन पुलिस के आते आते ओ भागने मे कामियाब भी हो गए बड़ी बात इतनी बड़ी पैकार कि खेप कैसे और किसके संरक्षण में हो रहा है 

चन्दपुर ,,कंपोजिट मदिरा दुकान के ठिकेदारो को छेत्र के लोगो की इतनी चिंता क्यों ठेका बदलने के बाद भी न कोई भय न कोई असर गांव गांव गली गली शराब पहुंच रही है आख़िर ये खेल किसके संरक्षण से चल रहा है ये दुकान जिसमे ठिकेदार बेझिझक बाइक बोलेरो से शराब पहुंचाते दिखते थे लेकिन पैकरा को किसी का डर नही है अब बोलेरो और बाइक से पैकार की दारू काउंटर तक पहुंच रही है, इन पैकारो को लोगो की इतनी चिंता आखिर क्यों,क्या यहां का प्रशासनिक अमला भी मिला हुआ है जो आज तक एक भी पैकारी का मॉल जप्त नहीं हुआ या किसी के दबाव में है, थाने के बगल चौराहे से शराब लेकर निकल जा रही गाडियां आख़िर क्या मसला है,खैर ये तो जांच के बाद ही पता चलेगा की कौन कौन पैकार का यार है,

अपुष्ट सूत्रों की माने तो 

ठीकेदार के दलालों द्वारा खुल्ला बोला जाता है की हमारा मॉल जाता है तो सबको पता रहता कंटेबल से लेकर एसडीओपी तक के पास लिस्ट रहती हैं पैकार के दुकानों की।