पत्नी को प्रताड़ित करने वाला पति एवं उसके मां-बाप अभी भी सलाखों से है बाहर पिता एवं परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
लोकेशन डभौरा रीवा
रिपोर्ट राकेश दुबे
प्राप्त समाचार के अनुसार दिनांक 24 मई 2024 को ग्राम पंचायत सोहावल खुर्द मे राजकरण प्रजापति पिता रामविलास प्रजापति के साथ मायादेवी पिता बुद्धिलाल प्रजापति की शादी 27 फरवरी 2023 को हुआ था, दहेज कम मिलाने के कारण हमेशा पति एवं ससुर के द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था जबकि लड़के के माता-पिता ने हर तरह से समझने की कोशिश की फिर भी महिला के साथ, प्रतिदिन झगड़ा हुआ करता था, यह जानकारी स्वयं लड़की अपने माता-पिता को फोन से बताती थी वही पिता बुद्धि लाल प्रजापति ने आरोप लगाया है कि,24 मई को हमारी लड़की को जबरदस्ती उसे मार कर फाशी में लटका दिया गया, और जब पास पड़ोस के लोग के द्वारा सुचना मिली तो हम लोगों ने मौके पर पहुंचे लेकिन मद में मदमस्त सेंट उनके परिजनों ने हम लोगों के ऊपर ऊपर पत्थर वाजी की गई, अब सवाल यह उठता है कि यदि लड़की की मृत्यु हुई है तो इसका जिम्मेदार कौन है जबकि मायके पक्ष के लोगों का कहना है कि हमारी लड़की को लगातार प्रताड़ित करके आत्महत्या करने को मजबूर किया गया और तो और पति हमेशा से अपने माता-पिता के साथ कई लोग मिलकर लड़की को मारा पीटा करते थे वहीं परिजनों ने अनबीघागी अधिकारी से न्यायिक जांच की मांग मायके पक्ष के लोगों ने की है अब देखने वाली बात होगी कि कब तक मिलेगा न्याय आखिर कब जाएंगे ऐसे हत्यारे सलाखों के पीछे

