सेमरिया। सेमरिया विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी केपी त्रिपाठी ने ग्राम बड़ी डीह नई बस्ती, पुरानी बस्ती, दाहिया बस्ती, पुर्वा, अटरिया, टिकुरा टोला, नई बस्ती, खारा, कुम्हरा, थनवरिया, जरमई, करमई, कंदौहा, दुबहा आदि गांवों में अपने जनसम्पर्क के दौरान घर घर जाकर, सभाएं करके अधिक से अधिक लोगों के बीच पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी की केंद्र व राज्य की डबल इंजन वाली सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं तथा किए गए विकास कार्यों के बारे लोगों के साथ चर्चा करने के साथ ही क्षेत्रीय वरिष्ठजनों का मार्गदर्शन भी ले रहे हैं। अपनी सभाओं में केपी त्रिपाठी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का लक्ष्य अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को विकास की मुख्यधारा से जोड़ना है और उन्हीं पदचिन्हों पर चलते हुए मैंने ककरेड़ी सहित सभी सुदूरवर्ती और जंगल के बीच बसे हुए गांवों को भी विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास किया है और गांव गांव की जनता जनार्दन की सुविधाओं को ध्यान में रखकर मैंने सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत आवश्यकताओं को समूचे सेमरिया विधानसभा तक उपलब्ध करवाया जिससे आप लोग लाभान्वित भी हो रहे हैं। केपी त्रिपाठी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जन जन की आवाज बन चुके हैं और पूरे देश में विकास की गंगा बहा रहे हैं जनकल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के साथ ही धार्मिक स्थलों का भी उन्नयन और सौंदर्यीकरण लगातार करा रहे हैं। इसी प्रकार से मध्यप्रदेश में भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस शासनकाल में बीमारू राज्य कहे जाने वाले मध्यप्रदेश को विकसित राज्य बनाकर देश में अग्रणी स्थान पर ला खड़ा किया है।
केपी त्रिपाठी ने सघन जनसंपर्क करते हुए बताया कि उनके विधायक बनने के बाद पहले तो 15 महीने कांग्रेस की सरकार और फिर उसके बाद वैश्विक बीमारी कोरोना के कारण शुरू के ढाई साल तो काम करने का मौका ही नहीं मिल पाया लेकिन उसके बाद ढाई वर्षों के सीमित समय पर भी सेमरिया विधानसभा क्षेत्र में मैंने लगभग 1600 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों को मंजूरी दिलवाई है जिनमें से अधिकतर काम पूरे हो चुके हैं और कुछ अभी निर्माणाधीन व प्रकिया में हैं। केपी त्रिपाठी ने भारतीय जनता पार्टी तथा खुद के द्वारा कराए गए विकास कार्यों के आधार पर जनता जनार्दन से आगामी 17 नवम्बर को कमल के फूल के सामने वाली बटन को दबाकर अपना भरपूर आशिर्वाद व समर्थन मांगा।
इस दौरान जिला कार्यसमिति सदस्य एवं सेमरिया विधानसभा संयोजक दयानंद तिवारी, जिला कार्यसमिति सदस्य राजेंद्र त्रिपाठी, सेमरिया मण्डल अध्यक्ष अरुणेंद्र तिवारी, मझियार सरपंच संतोष विश्वकर्मा, बवइया सरपंच रामभूषण तिवारी, दुआरी सरपंच भरतलाल सेन, देवगांव सरपंच प्रतिनिधि रामायण साहू, चौरा सरपंच फूलकुमारी वर्मा, बुसौल सरपंच नीलेश त्रिपाठी, कुशवार सरपंच नागेंद्र प्रताप सिंह, बम्हनी गड़ीहा सरपंच अनिल सिंह, कुम्हरा जुड़वानी सरपंच अनिल सिंह, भटिगवां सरपंच शत्रुघ्न पाण्डेय, बड़ी हर्रई सरपंच भुवन द्विवेदी, बधरा सरपंच अनूप पाण्डेय, बरा सरपंच ज्ञानेंद्र सिंह चंदे, हरदुआ सरपंच जय प्रताप सिंह, बरहा मुड़वार सरपंच प्रतिनिधि नाती पाण्डेय, खड्डा सरपंच प्रतिनिधि अरूणांचल शुक्ला, राजेंद्र द्विवेदी, जवाहर कुशवाहा, लाला पयासी, जिवार पूर्व सरपंच सरदार सिंह, बरा पूर्व सरपंच रामप्रकाश साकेत सहित स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें