बुधवार, 15 नवंबर 2023

सीओ कांड के मामले में फिलहाल हाई कोर्ट से है जमानत पर, इसके बाद भी कई अपराध हैं दर्ज

 आखिर सिद्धू के खिलाफ क्यों नहीं होती कार्यवाही


सीओ कांड के मामले में फिलहाल हाई कोर्ट से है जमानत पर, इसके बाद भी कई अपराध हैं दर्ज


हाल में दर्ज कराई गई है दो रिपोर्ट नहीं हुई है कोई कार्रवाई, बुधवार को भी की है पूर्व सरपंच से मारपीट



रीवा। सिरमौर जनपद के सीईओ के साथ मारपीट कांड का मुख्य आरोपी रहा मनीष शुक्ला उर्फ सिद्धू अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। राजनीतिक संरक्षण का घमंड इतना ज्यादा है कि उससे न तो आचार संहिता का भय है और न ही किसी प्रकार की कार्यवाही का। 

उल्लेखनीय है कि मनीष शुक्ला उर्फ सिद्धू सिमरिया के भाजपा विधायक के पी त्रिपाठी का कृपा पात्र है। जनपद पंचायत सीईओ सिरमौर के साथ मारपीट का प्रमुख आरोपी रहा है और फिलहाल माननीय उच्च न्यायालय से जमानत पर है। इसके अलावा भी कई अन्य आपराधिक प्रकरण सिद्धू पर दर्ज हैं। उधर बुधवार को पूर्व सरपंच पर हमले किए जाने का नया मामला चोर हटा थाने में दर्ज किया गया है। इसके अलावा भी हाल फिलहाल जिला निर्वाचन अधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक के पास इस आशय की शिकायतें दर्ज कराई गई हैं कि उक्त व्यक्ति द्वारा अपराधिकृत करते हुए चुनाव के दौरान भी भाजपा प्रत्याशी को समर्थन देते हुए आपराधिक कृत्य कर सकता है। सबसे बड़ी बात यह है कि एक और जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा विभिन्न आपराधिक श्रेणी वाले लोगों को जिला परिषद किया जा रहा है वहीं राजनीतिक रशूख होने के कारण प्रशासन द्वारा भी संरक्षण दिया जा रहा है, जिससे प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान खड़े होने लगे हैं।

इस संबंध में कहा जा रहा है कि प्रशासन को अपनी निष्पक्ष एवम पारदर्शी छवि बनाए रखने के लिए इस तरह की आपराधिक छवि वाले लोगों के खिलाफ तत्परता के साथ कड़ी कार्रवाई करना चाहिए तथा उन्हें तत्काल जिला बदर का आदेश प्रसारित करना चाहिए।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें